बिना इन्‍टरनेट के चैट करने की ट्रिक

अब तक आपने किसी चैंटिग प्रोग्राम जैसे फेसबुक, व्हाट्सप्प या लाइन से अपने दोस्‍तों से चैट की होगी लेकिन आप जानते हैं कि बिना इन्‍टरनेट के भी चैटिंग (Chating) की जा सकती है और वह भी बिना किसी Softwere के भी केवल command prompt की मदद से जी हॉ ऐसा हो सकता है, लेकिन एक नेटवर्क (Network) के अन्‍दर। इसके लिये आपको कुछ स्‍टैप फॉलो करने होगें –

सबसे पहले आपको Notped खोलकर यह कोड पेस्‍ट करना होगा






Text Block with Bulb and Link


💡
क्या आप जानते हैं?


@echo off
:A
Cls
echo MYMESSENGER
set /p n=UserIP:
set /p m=Message:
net send %n% %m%
Pause
Goto A

अब इस फाइल को सेव करें, लेकिन ध्‍यान रखें जब इस फाइल को सेव करें, जो फाइल का जो भी नाम दें उसके पीछे .bat अवश्‍य लगा दें। उदाहरण के लिये MYMESSENGER.bat के नाम से सेव करें।
अब इस फाइल को ओपन कीजिये, जहॉ  UserIP लिखा आयेगा, वहॉ अपने दोस्‍त का IP लिख दीजिये, और एन्‍टर कर दीजिये, अब Message में अपना मैसेज टाइप कर एन्‍टर कर दीजिये आपका मैसेज आपके दोस्‍त के पास पहॅुच जायेगा।
लेकिन ………………………… यहॉ एक परेशानी है, जिन लोगों को अपना  IP Address नहीं पता वह इसे कैसे पता करें, बहुत आसान है, विण्‍डोज XP में रन कमाण्‍ड खोलिये और विण्‍डोज 7 में स्‍टार्ट बटन की सर्च कमाण्‍ड में CMD टाइप कर दीजिये या सीधे सीधे command prompt खोलकर वहॉ ipconfig टाइप कर एन्‍टर कर दीजिये। इससे आपका IP Address यानी इन्‍टरनेट प्रोटोकॉल एड्रेस पता चल जायेगा।
लेकिन……………………….. अगर आपको यह पता करना है कि आपके नेटवर्क से कौन कौन से  IP Address जुडे हुए हैं तो ……………………… यह भी बहुत आसान है बस command prompt खोलिये और arp -a टाइप कर एन्‍टर कर दीजिये, तो इससे आपको यह पता चल जायेगा कि आपके नेटवर्क से कितने सिस्‍टम जुडे हुए हैं, और उनका IP Address पता चल आयेगा। जिससे आप उनसे आसानी से चैक कर सकते हैं।

chat without internet connection, lan video chat without internet, local network chat without internet, Chat Without Internet, CHAT WITHOUT INTERNET

Leave a Comment

Close Subscribe Card