how to use whatsapp without SIM – बिना सिम के कैसे यूज करें व्‍हाट्स एप

अक्‍सर हम व्‍हाट्स एप का यूज अपने एंड्राइड फ़ोन में ही करते हैं, लेकिन अगर अापके पास एक ऐसा एंड्राइड टैब है जिसमें केवल वाई-फाई की सुविधा उपलब्‍ध है, सिम नहीं लगायी जा सकती है, तो भी आप उसमें बडे आराम से व्‍हाट्स एप जैसी सुविधा का लाभ उठा सकते हैं – बिना सिम के कैसे यूज करें व्‍हाट्स एप  – how to use whatsapp without SIM

बिना सिम के कैसे यूज करें व्‍हाट्स एप – Bina SIM ke kese use karin whatsapp

  • सबसे पहले अपने टैब का वाईफाई ऑन कीजिये।
  • गूगल प्‍ले स्‍टोर से व्‍हाट्स एप डाउनलोड कीजिये। 
  • इनस्टॉल होने के बाद सेटपअ शुरू कीजिये। 
  • वेरीफिकेशन के लिये SMS विकल्‍प का चुनिये। 
  • अब जिस नम्‍बर से टैब में व्‍हाट्स एप यूज करना है उसे पहले से किसी मोबाइल में डाल लीजिये। 
  • SMS वेरीफिकेशन में उसी नम्‍बर को दीजिये और SMS का इंतजार कीजिये। 
  • SMS में दिये गये कोड काे यहॉ डाल दीजिये, व्‍हाट्स एप बिना सिम के यूज करने के लिये तैयार है। 

whatsapp different sim card, whatsapp no sim, change whatsapp number blackberry, blocking someone on whatsapp, how much data does whatsapp use, how to deactivate whatsapp account, Use WhatsApp Without SIM Card On Your Phone, How To Install WhatsApp on Devices Without SIM Card, only wifi tablets






Text Block with Bulb and Link


💡
क्या आप जानते हैं?


Leave a Comment

Close Subscribe Card