12 Interesting Facts About Windows 95 – 12 महत्‍वपूर्ण तथ्‍य विंडोज 95 के बारे में

आज आप जिस ऑपरेटिंग सिस्‍टम को चला रहे हैं वह पहले एेसा नहीं था, विंडोज 95 (Windows 95) के अाने पहले सब कुछ अलग था, August 24, 1995 को Microsoft ने विंडोज 95 को लांच किया था, आईये जानें विंडोज 95 के बारे में महत्‍वपूर्ण तथ्‍य – Interesting Facts About Windows 95 – 

विंडोज 95 के बारे में रोचक तथ्य और जानकारी – Interesting facts and information about Windows 95

  1. Microsoft ने August 24, 1995 को Windows 95 को लांच किया था। 
  2. इससे पहले Microsoft ने Windows के तीन और वर्शन लांच किये थे, 1992 में Windows 3.1, 1987 में Windows 2.0x और 1985 में Windows 1.0x। 
  3. Windows 95 से पहले इन सभी ऑपरेटिंग सिस्‍टम को ऑपरेट करना बहुत कठिन था, Windows 1.0x में तो विंडो को मिनिमाईज, मैक्समाईज, रिसाईज करने की सुविधा भी नहीं थी। 
  4. विंडोज 95 में विंडोज ऑपरेटिंग सिस्टम Windows 3.x के बाद कई नई सुविधाओं को जोड़ा गया था
  5. Windows 95 ऐसा पहला Windows Operating Systems था, जिसमें “Start” button था। 
  6. तक से लेकर अब तक विंडोज 8 को छोडकर Microsoft द्वारा लांच की गयी सभी विंडोज में “Start” button का इस्‍तेमाल किया जाता रहा है
  7. Windows 95 अपने आप में पूूर्ण ऑपरेटिंग सिस्‍टम नहीं था, यह MS-DOS पर ही अाधारित था। 
  8. Windows 95 से पहला ऐसा ऑपरेटिंग सिस्‍टम था, जिसमें आप फाइलों के लम्‍बे नाम रख सकते थे, 
  9. इससे पहले के विंडोज वर्शन में ऐसा नहीं था। 
  10. फ़ाइल एक्सटेंशन (file extension) का प्रयोग भी पहली बार Windows 95 में हुआ था। 
  11. आपको जानकर आश्‍चर्य होगा कि Windows 95 से पहले कोई विंडोज CD-ROMs को सपोर्ट नहीं करती थी। 
  12. Windows 95 वर्ष 1995 से 1998 तक बहुत लोकप्रिय रही। अगर आप विंडोज 95 का अनुभव लेना चाहते हैं तो आपको Windows 95 इंस्‍टॉल करने की आश्‍यकता नहीं थी, आप Virtual Desktops के माध्‍यम सेे Windows 95 ऑनलाइन अनुभव ले सकते हैं।
windows 95 birthday, windows 95 launch dance, windows 95 release, introduction of windows 95, info about windows 95, windows 95 features

Leave a Comment

Close Subscribe Card