Independence day – 69 years of independence – स्‍वतंत्रता दिवस – 69 वर्ष आजादी के

भारत का स्वतंत्रता दिवस (Independence Day) हर वर्ष 15 अगस्त को मनाया जाता है। सन् 1947 में इसी दिन भारत के निवासियों ने ब्रिटिश शासन से स्‍वतंत्रता प्राप्त की थी। यह भारत का राष्ट्रीय त्यौहार है, आईये जानें कुछ और तथ्‍य – 

 सभी आदरणीय पाठकों को माइ बिग गाइड की ओर से स्‍वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनायें 
भा INDIA
रिपब्लिक ऑफ इंडिया
28 राज्‍य, 7 केन्‍द्रशासित प्रदेश, 640 जिले 
 राष्‍ट्रीय ध्‍वज – तिरंगा, राष्‍ट्रीय गीत – वंदे मातरम,  राष्‍ट्रीय गान – जन-गण-मन
राष्‍ट्रीय पक्षी – भारतीय मोर, राष्‍ट्रीय पुष्‍प – कमल, राष्‍ट्रीय प्रतीक – अशोक चिन्‍ह, राष्‍ट्रीय भाषा – हिन्‍दी 
राष्‍ट्रीय नदी – गंगा, राष्‍ट्रीय पशु – बाघ 
कुल जनसंख्‍या – 1,210,193,422 भाषायें – 22 से अधिक 
– राष्‍ट्रीय दिवस – 
26 जनवरी गणतन्‍त्र दिवस 
15 अगस्‍त स्‍वतंञता दिवस 
02 अक्‍टूबर गॉधी जयन्‍ती 
उत्‍तर से दक्षिण तक 3214 किमी तथा पूर्व से पश्चिम तक – 2933 किमी 
उत्‍तर में हिमायल पूर्व में बंगाल की खाडी पश्चिम में अरब सागर और दक्षिण में हिन्‍द महासागर 

यह भारत का अति संक्षिप्‍त परिचय है, क्‍योंकि भारत की सांस्कृतिक विरासत, भारत का इतिहास, भारत की विविधता, भारत की विशेषताएँ इतनी विशाल है, कि अगर इन सब पर निबंध लिखा जाये, तो वर्षो का समय लग जायेगा। क्‍योंकि भारत की संस्कृति संसार की प्राचीनतम संस्कृतियों में से है।

ब्रिटिश गर्वमेंट जिसका सूरज कभी नहीं डूबता था, वह शक्तिशाली सरकार भारत के वीर शहीदों के सामने घुटने टेक गयी और उसे भारत छोडकर जाना पडा, आज से 69 साल पहले 15 अगस्‍त, 1947 के दिन भारत ने गुलामी की जंजीरों को तोड दिया और हमने इसी दिन से आजादी की हवा में सॉस ली। आज हम जो कुछ भी हैं वह उन लोगों की वजह से हैं, जिन्‍होने अपना सब कुछ देश पर कुर्बान कर दिया, इतने बडे और शक्तिशाली ब्रिटिश साम्राज्‍य से टक्‍कर लेना आसान काम नहीं था, 1947 की बगावत, जलियांवाला नर संहार, असहयोग आंदोलन, नमक सत्‍याग्रह और इसके अलावा अनेक कुर्बानियॉ देनी पडी इस आजादी के लिये लेकिन फिर भी भारत की पूरी जनता ने एक जुट होकर इस स्थिति का सामना किया। आज हम जहॉ भी हैं और वह उन्‍हीं लोगाें बलिदान और त्याग देन है, इसे संभाल के रखना हमारी जिम्‍मेदारी है






Text Block with Bulb and Link


💡
क्या आप जानते हैं?


15 अगस्‍त का दिन राष्‍ट्रीय पर्व के रूप में मनाया जाता है, यह भारतवर्ष के लिये अत्‍यन्‍त ही मंगलमय दिन है, भारत को स्‍वतंत्रत हुए 69 वर्ष हो गये है, इन 69 वर्षो में भारत स्वतंत्र तो हो गया। लेकिन अभी उसके सामने देश के निर्माण और प्रगति का काम है। कहते हुए गर्व हो रहा है कि कई क्षेञों में भारत का विश्‍व में कोई सानी नहीं है। इसलिये तो कहते हैं ……………. मेरा भारत महान 

Leave a Comment

Close Subscribe Card