If you forgot your Mobile number – क्‍या आपको अपना मोबाइल नम्‍बर याद नहीं

If you forgot your Mobile number - क्‍या आपको अपना मोबाइल नम्‍बर याद नहीं

If you forgot your Mobile number क्या आपको अपना मोबाइल नम्बर याद नहीं

आज के आधुनिक दौर में हर कोई स्मार्ट फोन का प्रयोग कर करा है तथा अलग अलग मोबाइल सर्विस प्रोवाइर कम्पनियॉ के लुभावने आफर्स का लाभ उठा रहा है। स्मार्ट फोन के अन्दर दो से तीन सिम तक लगाने की सुविधा दी गयी होती है, अब किसी नेटवर्क पर एस0टी0डी0 सस्ता है, और किसी नेटवर्क पर लोकल में अनलिमिटेड बातें होती हैं तथा किसी नेटवर्क पर इन्टरनेट डाटा प्लान सस्ता है, जिस कारण ज्यादातर यूजर्स सिम को कुछ समय प्रयोग करने के बाद नई सिम खरीद लेते हैं। जिससे सबसे बडी अवसुविधा होती है, मोबाइल नम्बर याद रखने में या तो हम अपने मोबाइल सिम का रैपर अपने साथ रखते हैं, या फिर नम्‍बर को कहीं लिख लेते हैं, लेकिन क्‍या आपको पता है कि अब आप एक सीक्रेट कोड के माध्‍यम से अपने मोबाइल नम्‍बर का पता लगा सकते हैं। यह सर्विस आपके मोबाइल फोन सर्विस प्रोवाइडर के द्वारा ही उपलब्‍ध करायी जा रहीं है। मैंने इस सब सीक्रेट कोड को चैक करके देखा है, यह  सारे कोड 100 प्रतिशत काम कर रहे हैं, आप भी आजमाईये –

*121*9# 
*141*1600#

*131*1#
*789#
*1#

*888#
*1#
*1#
 msg “profile” to 52244 & 164(call)
*#1#

  
*580#
18002660000 tollfree

*1#

*121*0#
*777*0#
अगर इनमें कोई कोड आपके फोन पर काम नहीं करता है, तो क़पया अपने सर्विस प्रोवाइडर को फोन मिलाये, 
Airtel               –   18001022244
BSNL              –   18001801503
Docomo           –   18002660000
VodafoneCare –   9811098110
Idia                   –    12345 
 
अन्‍त में एक अनुरोध अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी है जो जनहित में काम आ सकती है तो कृपया टिप्पणी के माध्यम से हमें उपलब्ध कराने का कष्ट करें, उसे अवश्य प्रकाशित किया जायेगा

Leave a Comment

Close Subscribe Card