जब आप इंटरनेट पर कहीं ऑनलाइन फार्म भरते हैं तो आपका सामना होता है रेडियो बटन और चैकबॉक्स से, जहॉ कई सारे आप्शन हाेते हैं वहॉ अक्सर कर रेडियो बटन और चैकबॉक्स का यूज किया जाता है। तो क्या होते हैं रेडियो बटन और चैकबॉक्स, आईये जानते हैं –

रेडियो बटन
रेडियो बटन का प्रयोग वहॉ किया जाता है, जहॉ आपको कई सारे ऑप्शन तो दिये गये होते हैं लेकिन आप सलेक्ट केवल एक को ही कर सकते हैं, दूसरे रेडियो बटन को सलेक्ट करते ही पहला वाला अपने अाप ऑफ हो जाता है या निष्क्रिय हो जाता है।
चैकबॉक्स बटन
चैकबॉक्स बटन का प्रयोग वहॉ किया जाता है, जहॉ आपको एक या उससे अधिक ऑप्शन सलेक्ट करने होते हैं। यानि आप एक साथ कई सारे चैकबॉक्स बटन को यूज कर सकते हैं, लेकिन चैकबॉक्स यूज करने से पहले ऑप्शन को ध्यान से देख लें ।