Computer General knowledge Hindi Quiz -7




  • इसमें आप नि शुल्‍क भाग ले सकते हो
  • प्रश्‍नावली को विषय आधारित दिया जायेगा *New
  • यहॉ प्रतिदिन 10 प्रश्‍न आपके सामने प्रस्‍तुत किये जायेगें
  • जिनके 4 आप्‍शन दिये गये हैं, माउस की क्लिक कर आप उत्‍तरों पर टिक लगाते जाईये
  • जब पूरी प्रश्‍नावली हल हो जाये तो आप अपने उत्‍तरों की जॉच कीजिये बटन पर क्लिक कीजिये 
  • प्रत्‍येक सही उत्‍तर के लिये आपको 10 अंक प्रदान किये जायेगे 
  • गलत के लिये शून्‍य अंक प्रदान किये जायेगें 
  • आप उत्‍तर दिये गये उत्‍तरों को उत्‍तरमाला से भी मिलान कर सकते हो। 
  • 30 अंक पर खराब स्‍कोर, 30 से 60 अंक पर सामान्‍य स्‍कोर, 60 से 90 अंक पर बहुत अच्‍छा और 90 से 100 अंक आने पर श्रेष्‍ठ स्‍कोर माना जायेगा। 
  • आज का प्रश्‍नावली विषय - मोनीटर/एल0ई0डी0 * New
1. LED की फुलफार्म क्‍या है।
लाइट एमिटिंग डिस्‍प्‍ले 
लाइट एमाटिंग डायोड 
ला एमिटिंग डिस्‍प्‍ले 
लाइट एमिटिंग डायोड  2. LED का अविष्‍कार किसने किया था। 
बिलगेस्‍टस
स्‍टीव जॉव
निक होलोजिएक जू
इनमें से कोई नहीं 3. LED का अविष्‍कार किस सन में किया गया था।
1962
1976
2005
2009 4.  LED स्क्रीन में कौन से तीन कलर की लाइट होती हैं, जिसने मिलकर कोई भी चिञ या वीडियो दिखाई देता है
लाल, बैंगनी, पीली
बैंगनी, गुलाबी, हरी
लाल, हरी, नीली
इनमें से कोई नहीं 5. LED को हिन्‍दी में क्‍या कहते हैं। 
प्रकाश उत्‍सर्जक डायोड
लाइट एमाइटिंग डायोड
लाइट एमाइटिंग डिस्‍प्‍ले
प्रकाश एमाइटिंग डायोड 6. LED का जीवन काल कितना होता है।
55 हजार से 80 हजार घण्‍टे तक
85 हजार से 90 हजार घण्‍टे तक
10 हजार से 15 हजार घण्‍टे तक
35 हजार से 50 हजार घण्‍टे तक 7. LED का प्रयोग इनमें से किसमें होता है।
कम्‍प्‍यूटर स्‍क्रीन
कैक्‍यूलेटर
घडी
उपरोक्‍त सभी में 8. कम्‍प्‍यूटर मोनीटर का क्‍या काम होता है।  
कम्‍प्‍यूटर में चल रहे कार्यो को डिस्‍पले दिखाना
डाटा इनपुट करना
डाटा प्रिन्‍ट करना
साउण्‍ड आउटपुट करना 9. मोनीटर या एलईडी से कम्‍प्‍यूटर में सीपीयू में लगाये जाने वाली केबल को क्‍या कहते हैं
साउण्‍ड केबल
डाटा केबल
वीजीए केबल
पावर केबल 10. एलसीडी का पूरा अर्थ क्‍या होता है।
लिक्विड क्रिस्टल डायोड
लिक्विड क्रायोन डिस्प्ले
लीथीयम क्रिस्टल डिस्प्ले
लिक्विड क्रिस्टल डिस्प्ले आपने कुल अंक प्राप्‍त किये=
उत्‍तरमाला से अपने उत्‍तरों का मिलान कीजिये


अपना स्‍कोर सबमिट करें





लिखिये




Leave a Comment

Close Subscribe Card