ये 7 Skills सीखकर घर बैठे लाखों कमा सकते हैं।

आप भी घर बैठे कमाई करना चाहते हैं तो ये 7 स्किल्‍स जरूर सीखें। 

सोशल मीडिया मार्केटिंग में इंस्‍टाग्राम, फेसबुक, यूट्यूब अन्‍य सोशल मीडिया प्‍लेटफॉर्म के माध्‍यम से प्रोडक्‍ट ओर सर्विस को प्रमोट कर सकते हो। 

Social Media Marketer

यदि आप लेखक है तो न्‍यूज ब्‍लॉग,पत्रिकाओं के लिये कंटेंट लिख सकते हैं क्‍योंकि आज भी अनुभवी लेखकों की कमी है।

Freelace Writer 

अगर आप वेबसाइट डिजाइनिंग में एक्‍सपर्ट है तो आप विभिन्‍न कंपनियों के साथ घर से ही काम कर सकते हैं।

Website Designing

Freelance एडिटर डिजिटल और प्रिंट कंटेंट को रिव्‍यू करता है Freelance Editor को काम तलाशने के लिये एक अच्‍छा पोर्टफोलियो बनाने और अपनी सर्विस का प्रचार करने की अवश्‍यकता है।

Freelance Editor

बहुत सी कंपनी ऐसे व्‍यक्ति की तलाश में होती है जोकि सर्च इंजन में वेबसाइट की रैंक सुधारने में मदद कर सकें। SEO Expert इस काम को आसानी से कर सकते हैं।

SEO Expert 

मेटा पर विज्ञापन चलाना सेल्‍स बढ़ाने का तरीका है लेकिन बहुत सारे व्‍यापारियों के पास इसकी जानकारी नहीं होती है इसलिये इस क्षेत्र के विशेषज्ञों की आवश्‍यकता है।

Meta Ads Expert 

अच्‍छी डिजाइन आकर्षक होती है जोकि फोटोशॉप में बनाई जाती है और अच्‍छे ग्राफिक डिजाइन की वास्‍तव में कमी है अगर आप इस क्षेत्र का अनुभव रखते हैं तो अच्‍छी कमाई कर सकते हैं।

Graphic Designing 

Data Analyst बड़े डेटा को एनालिसिस करते हैं जोकि व्‍यापार में सही निर्णय लेने में मदद करते हैं इस क्षेत्र में नौकरी पाने के लिए Data Analyst सॉफ्टवेयर की जानकारी होना आवश्‍यक है।

Data Analyst

12वीं के बाद करे ये बेस्‍ट कंप्‍यूटर कोर्स 

Thank For Reading