Best Computer Course After 12th

12वीं के बाद चाहते हैं अच्‍छी सैलरी तो करें ये 7 कंप्‍यूटर कोर्स

इन कंप्‍यूटर कोर्स को करने के बाद लाख रूपये महीने तक कमा सकते हैं।

Digital Marketing

इस कोर्स को सीखकर किसी प्रोडक्‍ट या बिजनेस को प्रमोट कर सकते हो। इसमें SEO,SEM, कंटेंट मार्केटिंग आदि सिखाया जाता है। 

Graphic Designing

यह काफी क्रिएटिव कोर्स है जिसमें डिजाइनिंग के बारें में बेहतर तरीके से बताया जाता है। इसमें डिजाइनिंग टूल्‍स Photoshop, CorelDraw का उपयोग सिखाया जाता है। 

Web Designing 

इस कोर्स में वेबसाइट को डिजाइन और उसे ऑपरेट करने के बारें में बताया जाता है। इस कोर्स की डिमांड भी अधिक है।

VFX & Animation

इस कोर्स की डिमांड काफी है क्‍योंकि कार्टून वीडियो बच्‍चों को काफी पसंद आती है और VFX का यूज मूवीज में किया जाता है।

Office Automation

इसमें ऑफिस में होने वाले कामों के बारें में जानकारी प्रोवाइड करायी जाती है जिसमें Excel,Word,PowerPoint आदि शामिल होते हैं।

Prompt Engineer

इसमें AI टूल्‍स के साथ काम कराने के बारें में बताया जाता है और कोर्स की काफी डिमांड है। इसमें AI टेक्‍नोलॉजी से संबंधित जानकारी मिलती है।

Video Editing 

आज के समय में वीडियो एडिटर की डिमांड अधिक है क्‍योंक‍ि आज के समय में वीडियो कंटेंट अधिक कंज्‍यूम किया जाता है और यूट्यूब पर अधिक कंटेंट अपलोड किया जाता है।

Thanks For Reading

डार्क वेब:इंटरनेट के भीतर की दुनिया