डार्क वेब : इंटरनेट के भीतर की दुनिया

डार्क वेब इंटरनेट का ही एक भाग होता है।

डार्क वेब को सामान्‍य ब्राउजर से एक्‍सेस नहीं कर सकते हैं।

डार्क वेब को टोर ब्राउजर के माध्‍यम से एक्‍सेस किया जा  सकता है।

डार्क वेब पर कानूनी और गैर कानूनी दोनों प्रकार की चीजें मिल सकती है।

डार्क वेब का इस्‍तेमाल ड्रग्‍स हाथियार व गैर कानूनी सामान की खरीद बेच के लिए किया जाता है।

डार्क वेब पर फ्रॉड होने का खतरा रहता है इसलिये वहां पर निजी जानकारी शेयर न करें।

डार्क वेब पर गैर कानूनी गतिविधियों में शामिल होना कानूनी तौर पर अपराध की श्रेणी में आता है।

डार्क वेब यूजर्स को ट्रैकिंग और सर्विलेंस से बचाता है और प्राइवेसी को रखने में मदद करता है।

MS Word की 10 फाइल का डेटा एक फाइल पर कैसे लायें।