बैंकिग परीक्षाओं में आने वाले कंप्‍यूटर संबधी प्रश्‍न – Computer Awareness Online Test in Hindi Series-13


बढाईये अपने कंप्‍यूटर ज्ञान को हमारे साथ, जो आजकल हर प्रतियोगी परीक्षा के लिए जरुरी है। जाॅचिये अपनी अपनी कंप्‍यूटर योग्‍यता हमारे साथ, कंप्यूटर सामान्य ज्ञान Useful for CSAT, State CSAT/PCS/PSC, SSC, RRB, NDA, CDS, B.Ed., LIC, GIC, Police, Force, Teacher Exams etc परीक्षाओं के लिए -

Computer Awareness Quiz in Hindi

1. प्रिन्‍टर किस प्रकार की डिवाइस है  

इनपुट
 आउटपुट
वर्ड प्रोसेसिंग
इसमें से कोई नहीं 2. LAN का पूरा नाम क्‍या हैै  

Local Access Network
Local Area Network
 Local Area Node
 इसमें से कोई नहीं 3. HTML Coding को लिखने के लिए निम्‍नलिखित में से कौन से application का प्रयोग किया जाता हैै   

 Notepad
Word pad
MS-word
Wordicon 4. ISP का पूरा नाम क्‍या है

 International Spy Project
India Social Planning
Initial Service Provider
 Intrenet Service Provider 5. Ctrl+Home की key के प्रयोग से Cursor डॉक्‍यूमेंट के कहाॅॅ पहुच जाता हैै   

मध्‍य में
 ऊपर
आरंभ में
 अंत में 6. कंप्‍यूटर का ब्रेन किसेे कहत‍ेे हैं 

मॉनीटर
हॉर्डवेयर
सीपीयू
इसमें से कोई नहीं 7. पहले से चल रहे कंप्‍यूटर को दुवारा से शुरू करने के लिए क्‍या कहतेे हैं 

शट डाउन
कोल्‍ड बूूटिंग
वार्म बूूटिंग
लॉगिंग ऑफ 8. डॉक्‍यूमेंट की हॉर्ड कापी 

प्रिंटर पर प्रिंट की जाती है
 CD पर स्‍टोर की जाती हैै
 हार्ड डिस्‍क में स्‍टोर की जाती है
 इसमें से कोई नहीं 9. यूजर डॉक्‍यूमेंट को जाेे नाम देता है उसे क्‍या कहते हैं

डॉक्‍यूमेंट नेम
फाइल नेम
 नेम-गीवन
इनमें से कोई नहीं 10. की बोर्ड किस प्रकार की डिवाइस है 

 इनपुट
आउटपुुट
ब्‍लैैक
वर्ड प्रोसेसिंग आपने कुल अंक प्राप्‍त किये=
उत्‍तरमाला से अपने उत्‍तरों का मिलान कीजिये

Leave a Comment

Close Subscribe Card