MS Word में सिंगल कीबोर्ड शार्टकट के साथ SUM कैसे करें। 

MS Word में SUM करने का कोई फॉर्मूला नहीं दिया होता है। 

लेकिन वर्ड में SUM करने का यह बेस्‍ट कीबोर्ड शार्टकट है। 

सबसे पहले वर्ड में जहां SUM करना है उस सेल को सलेक्‍ट करें। 

सेल को सलेक्‍ट करने के बाद कीबोर्ड से ALT+A+O शार्टकट का प्रयोग करें।

ALT+A+O

इसके बाद उस सेल में सभी संख्‍याओं का SUM होकर आ जायेगा। 

इसके अलावा किसी सेल में नंबर बदलने के बाद जिस सेल में SUM किया है उसे सलेक्‍ट करके F9 का प्रयोग करें। 

इसके बाद बदली हुई संख्‍याओं का SUM होकर आ जायेगा।

How To Change Windows Calculator Mode With Keyboard shortcuts?