MS Excel में Blank रॉ और कॉलम को कैसे Delete करें।

Excel शीट में डेटा के बीच में दिये गये Blank रॉ और कॉलम को कैसे डिलीट करें।

जब आप एक्‍सेल में डेटा फिल करते होंगे तो उसमें कुछ रॉ या कॉलम Blank रह जाते होंगे।

तो आइये जानते है कि एक्‍सेल में Blank रॉ और कॉलम कैसे डिलीट करते हैं।

इन्‍हें डिलीट करने के लिये कीबोर्ड से Ctrl+G का यूज करें उसके बाद Special पर क्लिक करें। 

Special पर क्लिक करने के बाद Blanks पर क्लिक करें। जिसके बाद शीट में दिये गये Blank रॉ और कॉलम सलेक्‍ट हो जायेंगे।

इसके बाद कीबोर्ड से Ctrl+- शार्टकट का यूज करना है। 

जिसके बाद रॉ या कॉलम में से जो भी डिलीट करना चाहते हैं उसको सलेक्‍ट करके ओके करें। 

इसके बाद शीट में से  Blank रॉ या कॉलम डिलीट हो जायेंगे। 

Thanks For Reading

Top 7 Free Google Chrome Extension