MS Word में दो फाइलों को Compare कैसे करें।

आपके पास वर्ड की दो फाइल है जिसमें किसी एक फाइल में बदलाव किया है। तो उन दोनों फाइलों को कैसे Compare कर सकते हैं। 

वर्ड में दिये गये दो फाइलों को Compare करने के लिये दिये गये निर्देश फॉलो करें। 

सबसे पहले वर्ड में न्‍यू डॉक्‍यूमेंट सलेक्‍ट करना है।

इसके बाद वर्ड के Review टैब में Compare ऑप्‍शन पर क्लिक करना है। 

जिसके बाद एक डायलॉग बॉक्‍स ओपन होगा जिसमें  Original और Revised डॉक्‍यूमेंट को सलेक्‍ट कर लेना है।  

इसकी बाद मेन डॉक्‍यूमेंट की तुलना में Revised डॉक्‍यूमेंट किये गये बदलाव हाइलाइट होकर आ जायेंगे। 

तो इस साधारण ट्रिक्‍स के साथ में वर्ड में दो फाइलों को आपस में Compare किया जा सकता है।

Thanks For Reading

Top 7 Free Google Chrome Extension To Boost Your Productivity