बेस्‍ट 5 स्‍क्रीन रिकॉर्डिंग सॉफ्टवेयर 

कंप्‍यूटर की स्‍क्रीन रिकॉर्डिंग करने के लिए ये हैं बेस्‍ट 5 स्‍क्रीन रिकॉर्डर।

अगर आप कंटेंट क्रिएटर है तो ये स्‍क्रीन रिकॉर्डर आपके बहुत काम के हो सकते हैं। 

OBS Studio यह एक फ्री स्‍क्रीन रिकॉर्डिंग सॉफ्टवेयर है जिसमें कितनी भी लम्‍बी वीडियो को रिकॉर्ड किया जा सकता है। इसमें स्‍क्रीन पर हाइलाइट करने का ऑप्‍शन दिया होता है। यूट्यूब पर लाइव स्‍ट्रीमिंग के लिये इस टूल का उपयोग बेहतरीन है।

Loom लूम एक फ्री स्‍क्रीन रिकार्डिंग टूल है जोकि वेबकैम व ऑडियो को भी कैप्‍चर करता है। यह कंप्‍यूटर और फोन दोनों डिवाइस पर काम कर सकता है।

AceThinker यह एक वेब बेस्‍ड कंप्‍यूटर स्‍क्रीन रिकॉर्डर है इसमें स्‍क्रीन के एक हिस्‍से या पूरी स्‍क्रीन को रिकॉर्ड करने की सुविधा मिलती है। इसमें रियल टाइम एडिटिंग व ऑडियो कैप्‍चर का ऑप्‍शन दिया जाता है। 

ShareX यह एक ओपन सोर्स वीडियो रिकॉर्डिंग सॉफ्टवयेर है इसमें YouTube पर सीधे वीडियो अपलोड कर सकते हैं। इसमें इन बिल्‍ट फोटो एडिटर दिया गया होता है। 

ScreenPal यह ऑनलाइन वीडियो रिकॉर्डर और वीडियो एडिटर है जोकि वेबकैम को भी सपोर्ट करता है इसमें ऑडियो को वीडियो के साथ सिंक्रोनाइज भी कर सकते हैं।  

How To Change Windows Calculator Mode With Single Shortcuts