Top Google AdSense Alternatives In Hindi 2024

Google AdSense Alternatives In Hindi – आज लगभग बहुत से लोग Blogging में अपना करियर बना रहे हैं और Google Adsense के माध्यम से काफी आय भी अर्जित कर रहे हैं, Google Adsense एक बहुत ही प्रसिद्ध ऑनलाइन विज्ञापन सेवा है जो वेबसाइटों पर विज्ञापन प्रदर्शित करके पैसे कमाने का अवसर प्रदान करती है |






Text Block with Bulb and Link


💡
क्या आप जानते हैं?


किन्तु क्या सिर्फ Google Adsense ही एक मात्र विज्ञापन सेवा है? तो इसका जवाब है नहीं, Google Adsense के और भी कई विकल्प हैं या विज्ञापन नेटवर्क सेवा हैं जिसका उपयोग व्यापक रूप से किया जा रहा है | जैसे – जैसे किसी चीजों का या किसी तकनीक का जब आविष्कार किया जाता है तो उसके प्रतिस्पर्धी भी कई मौजूद हो जाते हैं तो यहां पर भी यही बात लागू होती है |

आज मार्केट में कई सारे विज्ञापन सेवा हैं जो वेबसाइटों में विज्ञापन लगाकर पैसे कमाने का अवसर देती है लेकिन इतने सारे विज्ञापन नेटवर्क सेवा हैं की उनका चुनाव करना बहुत मुश्किल हो जाता है |

इसलिए आज इस आर्टिकल में मैं आपको बताऊंगा की टॉप Google Adsense के कौन – कौन से विकल्प हैं, क्यों Google Adsense के विकल्प का चयन करना चाहिए और सबसे बेस्ट Google Adsense के विकल्प का चयन कैसे करें इत्यादि और भी बहुत कुछ इस लेख में जानने को मिलेंगे तो चलिए शुरू करते हैं |

यह भी पढ़ें – Top Google Drive Alternatives In Hindi 2024

गूगल ऐडसेंस का संक्षिप्त विवरण A Brief Explanation Of Google Adsense

Google Adsense गूगल के द्वारा शुरू की गयी एक विज्ञापन नेटवर्क सेवा है जो आपके Blogs पर विज्ञापन दिखाकर आपको पैसे कमाने का अवसर प्रदान करती है इसकी शुरुआत जून 2003 में की गयी थी | सरल शब्दों में कहें तो आपने देखा होगा की कई सारे वेबसाइट ओपन करने पर उसमें विज्ञापन दिखाए जाते हैं, अगर आपने क्लिक किया तो उस क्लिक के बदले वेबसाइट के मालिकों को Google पैसे देती है |

इसके काम करने का तरीका काफी सरल है आपको सबसे पहले इसमें एक अकाउंट क्रिएट करना होगा और यह प्रक्रिया बिल्कुल मुफ्त है, मतलब की Google Adsense का उपयोग करने के लिए आपको किसी भी प्रकार के कोई पैसे नहीं देने होते हैं | यह Publishers और Advertiser दोनों के लिए उपयोग किये जाते हैं अब Publishers और Advertiser ये दोनों क्या हैं? इसके बारे में समझते हैं तो Publishers वह होते हैं जो अपने वेबसाइट में विज्ञापन लगाते हैं और Advertiser वह होते हैं जो अपने किसी ब्रांडिंग, कंपनी या फिर प्रोडक्ट्स का प्रचार – प्रसार करते हैं |

अब यहां Google कैसे दोनों को पैसे कमाने का अवसर देता है इसके बारे में समझते हैं, जैसे मान लीजिये उदहारण के लिए आपके पास कोई ब्लॉग है Food से सम्बन्धित और उस ब्लॉग में आपके अच्छे विजिटर आ रहे हैं तो जब आपको Google Adsense का अप्रूवल मिल जाता है तो वह आपके ब्लॉग में विज्ञापन दिखाता है, अब ये हुई Publishers की बात |

अब जो Advertiser है जैसे की मान लीजिये उसका कोई बहुत बड़ा रेस्टोरेंट है और उसे अपने रेस्टोरेंट को ऑनलाइन प्रचार करना है तो वह गूगल ADS का उपयोग करेगा और गूगल आपके ब्लॉग में उसके रेस्टोरेंट का विज्ञापन दिखायेगा, इससे आपके ब्लॉग पर जितने विजिटर आएंगे और उन्होंने विज्ञापन को क्लिक किया तो उसके पैसे आपको मिलेंगे | इस तरह से गूगल Publishers और Advertiser के बीच एक पुल की तरह काम करता है |

Google बहुत ही भरोसेमंद और काफी अत्यधिक उपयोग किया जाने वाला एक विज्ञापन नेटवर्क सेवा है किन्तु फिर भी कई ऐसे कारण हैं जिसकी वजह से लोग Google Adsense Alternatives (विकल्पों) का चयन करना पसंद करते हैं |

यह भी पढ़ें – गूगल एडसेंस क्‍या है कैसे काम करता है

    टॉप गूगल ऐडसेंस विकल्पों की सूची List Of Top Google Adsense Alternatives

    आज कई सारे विज्ञापन नेटवर्क सेवा मौजूद हैं जिनमें से यहां मैंने नीचे कुछ बहुत ही उपयोगी एडसेंस के विकल्पों की सूची दी है और उनके बारे में विस्तारपूर्वक बताया है जिससे आप उनका चुनाव आसानी से कर सकें तो आइये देखें वह कौन – कौन से महत्वपूर्ण विकल्प हैं –

    1. Media.net

    Media.net एक बहुत ही प्रसिद्ध और विश्व में पांचवां सबसे बड़ा विज्ञापन नेटवर्क कंपनी है जिसका उपयोग कई उपयोगकर्ता करते हैं | इसकी शुरुआत 2010 में की गयी थी और इसमें लगभग 1300 से भी कर्मचारी काम करते हैं एवं इसका मुख्यालय अमेरिका के न्यूयोर्क एवं वैश्विक स्तर पर बात करें इसका मुख्यालय दुबई में स्थित है |

    Media.net 5 लाख से भी अधिक उपयोगकर्ता के वेबसाइटों में उच्च गुणवत्ता वाले विज्ञापन दिखाता है | इसका उपयोग Publishers और Advertisers दोनों कर सकते हैं | इसमें अगर AD के प्रकार की बात करें तो इसमें कई तरह के विज्ञापन दिखाए जाते हैं जैसे – खोज विज्ञापन (Search Ads), मूल विज्ञापन (Native Ads), प्रदर्शन विज्ञापन (Display Ads), मोबाइल विज्ञापन (Mobile Ads), स्थानीय विज्ञापन (Local Ads), उत्पाद विज्ञापन (Product Ads), वीडियो विज्ञापन (Video Ads) इत्यादि |

    यह वेबसाइट के मालिकों को सफलतापूर्वक व्यापक रूप से लोगों तक पहुंचने के लिए कई तकनीकों का प्रयोग करता है जैसे – मशीन लर्निंग एल्गोरिदम, डेटा प्रोसेसिंग, विश्लेषण क्षमता इत्यादि |

    Website Link – Media.net

    2. Adsterra

    Adsterra यह भी एक बहुत ही लोकप्रिय और अधिक उपयोग होने वाला विज्ञापन नेटवर्क कंपनी है, इसकी शुरुआत 2013 में की गयी थी, इसका उपयोग Advertisers और Publishers दोनों कर सकते हैं, इसका सबसे मुख्य काम है उच्च रूपांतरण वाले विज्ञापन और ट्रैफिक प्रदान करना, जिससे Advertisers और Publishers दोनों ही व्यापक रूप से लोगों तक जुड़ सकें |

    इसके अतिरिक्त इसमें आप एक प्रकाशक के रूप में कितना कमा सकते हैं इसकी कोई सीमा नहीं है क्योंकि Adsterra $50 मिलियन प्रत्येक साल भुगतान करता है जिससे आप अपने वेबसाइट के ट्रैफिक के आधार एक अच्छी खासी आय अर्जित कर सकते हैं |

    इसमें भी अगर विज्ञापन के प्रारूपों की बात करें तो कई तरह के विज्ञापन दिखाए जाते हैं जिनमें शामिल है – पॉपअंडर विज्ञापन (Popunder Ads), इन-पेज पुश विज्ञापन (In-Page Push Ads), बैनर विज्ञापन (Banner Ads), मूल विज्ञापन (Native Advertising), सोशल बार (Social Bar) इत्यादि |

    Website Link – Adsterra

    3. Adversal

    Adversal एक सेल्फ सर्व (इसका मतलब होता है की विज्ञापनदाताओं को अपने विज्ञापन अभियानों को बनाने, प्रबंधित करने, और नियंत्रित करने की स्वतंत्रता होती है) विज्ञापन नेटवर्क प्लेटफॉर्म है, इसकी शुरुआत 2003 में की गयी थी | इसका भी उपयोग Advertisers और Publishers दोनों के लिए किया जाता है, इसका इंटरफेस काफी सरल है जिससे इसका सेटअप करना आसान हो जाता है |

    इसके अतिरिक्त यह स्वचालित रूप से विज्ञापनों को ऑप्टिमाइज करता है जिससे की आप अधिक से अधिक आय अर्जित कर सकें | इसके भी अगर विज्ञापन प्रारूपों की बात करें तो यह कई तरह के विज्ञापन दिखाता है जैसे – वाइड स्काईस्क्रेपर (Wide Skyscraper), पॉपअंडर (Popunder), स्काईस्क्रेपर (Skyscraper), मिनिस्टीरियल (Ministerial), मीडियम रेक्टेंगल (Medium Rectangle), मूल विज्ञापन (Native Ads) इत्यादि |

    Website Link – Adversal

    गूगल एडसेंस विकल्प पर अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न FAQs On Google Adsense Alternatives

    Q1. क्या मैं Google Adsense के साथ अन्य AD Network का उपयोग कर सकता/सकती हूँ?

    Ans – हाँ, आप Google Adsense के साथ अन्य विज्ञापन नेटवर्क का उपयोग कर सकते हैं किन्तु यहां पर आपको Google के नीतियों का भी पालन करना होगा जिनमें से एक नियम में शामिल है की आप अपने पेज पर कंटेंट से अधिक विज्ञापन नहीं लगा सकते, बस आपको इन सब चीजों का ध्यान रखने की आवश्यकता है |

    Q2. छोटे प्रकाशकों के लिए सर्वोत्तम Google AdSense विकल्प क्या हैं?

    Ans – छोटे प्रकाशकों के लिए कुछ Google AdSense के विकल्पों में शामिल है – Media.net, Adsterra, Ezoic, Bidvertiser, PushGround, AdThrive, Adversal इत्यादि और भी कई सारे विकल्प हैं जो छोटे प्रकाशकों के लिए उपयुक्त है |

    Q3. विज्ञापन नेटवर्क की आवश्यकता क्यों है?

    Ans – विज्ञापन नेटवर्क एक ऐसी जगह है या यूं कहें की एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जहां पर विज्ञापनदाताओं और प्रकाशकों को एक साथ एक ही जगह पर मिलकर काम करना होता है | यह प्लेटफार्म विज्ञापनदाताओं को अपने ब्रांड का प्रचार करने और प्रकाशकों को अपने ब्लॉग से आय अर्जित करने में मदद करता है | चूँकि इस ऑनलाइन डिजिटल की दुनिया में बहुत से उपयोगकर्ता ऑनलाइन ही काम करते हैं ऐसे में व्यापक लोगों तक पहुंचना और आय को बढ़ाना जरुरी होता है जिससे विज्ञापन नेटवर्क की आवश्यकता होती है |

    Q4. क्या Google AdSense से दूसरे विज्ञापन नेटवर्क पर स्विच करना मुश्किल है?

    Ans – अगर आप पहले से ही एडसेंस का उपयोग कर रहे हैं और आपको किसी दूसरे विज्ञापन नेटवर्क प्लेटफॉर्म का उपयोग करना है या उसमें स्विच करना है तो थोड़ा मुश्किल हो सकता है | ऐसा इसलिए क्योंकि सभी विज्ञापन नेटवर्क प्लेटफॉर्म की विशेषताएं और उपयोग करने के तरीके भिन्न हैं इसलिए इसमें थोड़ा समय लग सकता है और मुश्किलों का सामना भी करना पड़ सकता है | किन्तु यह उतना भी मुश्किल नहीं है आप ऐसा करने से पहले उस प्लेटफॉर्म के बारे में सीख और जान अवश्य लें |

    Q5. कौन से ऐडसेंस विकल्प अधिक भुगतान करते हैं?

    Ans – कई सारे ऐडसेंस के विकल्प हैं जो अधिक भुगतान करते हैं जिनमें से कुछ में शामिल है – Media.net, Ezoic, PropellerAds, AdThrive, Outbrain, Mediavine इत्यादि और भी हैं जो सबसे अधिक भुगतान करते हैं |

    आपने क्या सीखा What Have You Learned

    इस आर्टिकल में आपने सीखा की Google Adsense क्या है, इसके कौन – कौन से विकल्प हैं इत्यादि, तो एडसेंस एक बहुत ही शक्तिशाली और लोकप्रिय विज्ञापन नेटवर्क है किन्तु इसके कुछ Eligibility Criteria की वजह से लोग इसके विकल्पों का उपयोग करना पसंद करते हैं |

    विज्ञापन नेटवर्क आज के समय में काफी अत्यधिक उपयोग किया जाता है क्योंकि लोग ऑनलाइन की दुनिया में अपना कदम रख रहे हैं और अपने उत्पादों एवं वेबसाइटों को अधिक से अधिक लोगों को पहुंचाना चाहते हैं | ऊपर बताये गए Google Adsense Alternatives के अलावा और भी कई विज्ञापन नेटवर्क प्लेटफॉर्म हैं जिसका आप उपयोग कर सकते हैं जिनमें कुछ में शामिल है – Bidvertiser, Mediavine, PropellerAds, Ezoic, AdThrive इत्यादि |

    मैं आशा करता हूं कि मेरे द्वारा दी गई यह जानकारी आपलोगों के लिए काफी महत्वपूर्ण होगी और आज आपको बहुत कुछ सीखने को मिले होंगे | मैंने पूरी रिसर्च के साथ आप तक ये जानकारी पहुंचाई है ताकि आपलोगों तक सही और एकदम सटीक जानकारी मिल सके |

    अगर आपको यह पोस्ट पसंद आई हो या इससे संबंधित आपके पास कोई भी प्रश्न हो तो हमें कमेंट करके अवश्य बताएं | अतः इस आर्टिकल को अपने दोस्तों एवं रिश्तेदारों के साथ जरूर साझा करें ताकि उन्हें भी Top Google AdSense Alternatives के बारे में जानकारी प्राप्त हो सके, इसके अलावा टेक्नोलॉजी से जुड़ी एवं लेटेस्ट जानकारियों को जानने के लिए हमारी वेबसाइट को अवश्य ही विजिट करें धन्यवाद !

    Leave a Comment

    Close Subscribe Card