Top Filmora Alternatives In Hindi – जैसा की आप सभी जानते ही हैं की इस बढ़ते तकनीक के दौर में अधिकतर लोग ऑनलाइन की दुनिया में कदम रख रहे हैं, जहां डिजिटल मार्केटिंग के दौर में ब्लॉग्गिंग, वीडियो एडिटिंग, इमेज एडिटिंग इत्यादि की मांग काफी अत्यधिक बढ़ती जा रही है |
जिनमें से वीडियो एडिटिंग करना एक बहुत ही बड़ी चुनौतीपूर्ण काम है किन्तु आज इतने सारे सॉफ्टवेयर हैं और उनमें इतने फीचर्स दिए गए हैं की उनको सीखकर आप एक बेहतर और प्रोफेशनल वीडियो एडिटिंग कर सकते हैं |
अब जब बात एक प्रोफेशनल वीडियो एडिटिंग की हो रही है तो यहां पर Filmora एक प्रसिद्ध और लोकप्रिय वीडियो एडटिंग सॉफ्टवेयर है | किन्तु कई ऐसे कारण हैं या कई ऐसी वजहें हैं जिससे लोग Filmora के अलावा इसके अन्य विकल्पों का उपयोग करते हैं, किन्तु एक विकल्प तो मौजूद नहीं है मार्केट में कई सारे Filmora Video Editing सॉफ्टवेयर के विकल्प हैं, अब इनमें से कौन सा बेहतर है या किसका चुनाव करना सही है इसी के बारे में हम इस लेख में समझेंगे |
आज मैं आपको इस आर्टिकल में बताऊंगा की कौन – कौन से बेस्ट Filmora सॉफ्टवेयर के विकल्प हैं, सबसे बेस्ट विकल्प का चुनाव कैसे करें, क्या फायदे हैं एक वीडियो एडटिंग सॉफ्टवेयर के उपयोग करने से इत्यादि और भी बहुत कुछ जानने को मिलेंगे तो चलिए शुरू करते हैं |
यह भी पढ़ें – Top 10 Open Source Video Editor
फिल्मोरा का संक्षिप्त विवरण A Brief Explanation Of Filmora
फिल्मोरा का पूरा नाम Wondershare Filmora है यह एक बहुत ही लोकप्रिय और उपयोगी वीडियो एडिटिंग सॉफ्टवेयर है जो मुख्य रूप से Beginners के लिए जाना जाता है | इसकी शुरुआत सबसे पहले 2003 में की गयी थी और इसका जो इंटरफेस है वह उपयोगकर्ता के अनुकूल है | Filmora सॉफ्टवेयर पुरे देश में फैला हुआ है मतलब की पुरे विश्व के लोग इस सॉफ्टवेयर का उपयोग करते हैं |
अगर आप एक Beginner हैं और आपको अपने वीडियो को एडिट करना है तो Filmora आपके लिए एक बेस्ट ऑप्शन है इससे आप High Quality में वीडियो एडिट कर सकते हैं, इसके अतिरिक्त इसमें कई सारे टेम्पलेट्स दिए गए हैं जो आपके वीडियो को एडिट करने में और आसान बनाता है |
Filmora व्यापक रूप से कई सारे फाइल फॉर्मेट को सपोर्ट करता है जिनमें शामिल है – Apple ProRes, MPEG-2, MPEG-4, AVCHD, और कैनन, Sony RAW जैसे देशी कैमरा प्रारूपों के साथ-साथ क्विकटाइम (MOV) इत्यादि सम्मिलित है | इतने सारे फायदे और उपयोगी होने बाद भी लोग इसके विकल्पों का चयन करते हैं ऐसा क्या कारण है इसके बारे में हम आगे समझेंगे |
फिल्मोरा के विकल्पों का चयन क्यों करें Why Choose Filmora Alternatives
Filmora विकल्प चुनने के 6 कारण –
1. उन्नत विशेषताएं (Advanced Features) – अन्य विकल्पों को चुनने का सबसे पहला कारण है एडवांस फीचर्स का होना, अगर आप एक एडवांस वीडियो एडिटिंग करना चाहते हैं तो आपको कई फीचर्स की जरुरत होगी, जिसमें Filmora में कुछ उन्नत सुविधाओं का आभाव है जिसकी वजह से उपयोगकर्ता इसके अन्य विकल्पों की तलाश करते हैं |
2. वॉटरमार्क (Watermark) – Filmora के मुफ्त वर्जन में वीडियो को एक्सपोर्ट करने के पश्चात् उसमें Watermark देखने को मिलते हैं अगर आपको Watermark हटाना है तो इसके पेड वर्जन को खरीदने की आवश्यकता है और जो लोग केवल बेसिक एडिट ही करना चाहते हैं उनके लिए पेड वर्जन महंगा पड़ सकता है | इसलिए उपयोगकर्ता इसके विकल्पों की तलाश करते हैं क्योंकि कई सारे वीडियो एडिटिंग सॉफ्टवेयर हैं जिसमें मुफ्त वर्जन में भी वीडियो एक्सपोर्ट करने के पश्चात् Watermark देखने को नहीं मिलते हैं |
3. प्रदर्शन (Performance) – कभी कभी Filmora में उपयोगकर्ताओं को बड़े – बड़े जटिल वीडियो एडिट करने पर इसका जो प्रदर्शन है वह धीमा होने की समस्या देखने को मिलती है इसलिए उपयोगकर्ता इसके विकल्पों की ओर ध्यान देते हैं क्योंकि कई सारे ऐसे विकल्प हैं जो बेहतर प्रदर्शन और उच्च रेजॉल्यूशन के लिए जाने जाते हैं जिससे बड़े से बड़े वीडियो को एडिट करने में कोई समस्या उत्पन्न नहीं होती है |
4. लागत (Cost) – वैसे तो Filmora का उपयोग करना मुफ्त है और यूजर फ्रेंडली भी किन्तु एडवांस स्तर पर वीडियो एडिटिंग के लिए आपको कई एडवांस फीचर्स की भी जरुरत पड़ेगी जिसके लिए इसके पेड वर्जन को खरीदना पड़ेगा और इसकी जो लागत है वह थोड़ी महंगी हो सकती है | वहीं दूसरी ओर अगर इसके विकल्पों की ओर ध्यान दें तो कई सॉफ्टवेयर हैं जिसकी लागत कम होती है और उन्नत फीचर्स एवं बेहतर प्रदर्शन की सुविधा देते हैं इसलिए यह एक कारण भी है की उपयोगकर्ता Filmora के विकल्पों को ढूंढते हैं |
5. गुणवत्ता (Quality) – Filmora में वीडियो की गुणवत्ता की समस्या देखने को मिलती है जैसे Audio का क्लियर न होना, एक्सपोर्ट करने पर वीडियो की जो गुणवत्ता है वह कम हो जाना इत्यादि और भी समस्याएं है जो उपयोगकर्ताओं को देखने को मिलती है इसलिए लोग उच्च गुणवत्ता वाले वीडियो एडिटिंग सॉफ्टवेयर की तलाश करते हैं |
6. समुदाय और समर्थन (Community And Support) – Filmora की तुलना में अन्य वीडियो एडिटिंग सॉफ्टवेयर में व्यापक रूप से ग्राहक सहायता मौजूद है इसके साथ ही सीखने के लिए कई टुटोरिअल्स भी मौजूद हैं जिससे उपयोगकर्ता सीखकर अपने स्किल्स को और भी उच्च स्तरीय तक बढ़ा सकते हैं |
फिल्मोरा के सर्वश्रेष्ठ विकल्पों की सूची List Of Best Alternatives Of Filmora
1. Adobe Premiere Pro
Adobe Premiere Pro, Adobe का एक प्रोडक्ट है सबसे पहले Adobe कंपनी की शुरुआत 1982 में की गयी थी उसके बाद 2003 में Adobe Premiere Pro नामक प्रोडक्ट को लॉन्च किया गया | यह एक वीडियो एडिटिंग सॉफ्टवेयर और Filmora सॉफ्टवेयर का एक विकल्प है, यह एक बहुत ही लोकप्रिय एडिटिंग सॉफ्टवेयर है जिसमें आप एक प्रोफेशनल वीडियो एडिट कर सकते हैं |
इसमें मुख्य रूप से Film, TV Shows जैसे कंटेंट को एडिट किया जाता है इससे आप अंदाजा लगा सकते हैं की यह सॉफ्टवेयर कितना शक्तिशाली है और आप किस स्तर तक इसमें वीडियो को एडिट कर सकते हैं | यह एक पेड टूल है मतलब की इसका उपयोग करने के लिए आपको इसके कम से कम एक सिंगल प्लान को खरीदना पड़ेगा, वहीं अगर आप मुफ्त में इस सॉफ्टवेयर का उपयोग करना चाहते हैं तो Adobe Express टूल का उपयोग कर सकते हैं |
अभी हाल ही में Adobe Premiere Pro को जून 2024 में अपडेट किया गया जिसमें कई लेटेस्ट अपडेट किये गए हैं जैसे –
1. प्रॉक्सी फाइल्स के लिए कस्टम Watermark बनाना –
जिसका मतलब है आप एक खुद का कस्टम Watermark यानी की खुद का लोगो, टेक्स्ट इत्यादि बना सकते हैं जो आपके ब्रांड को प्रोमोट करने और आपकी प्रोफाइल फाइलों को सुरक्षित रखने में मदद करता है | अब इसमें प्रॉक्सी फाइल्स का मतलब होता है, उच्च रेजॉल्यूशन में वीडियो को तेज तरीके से एडिट करना |
इसकी सहायता से आप बड़े से बड़े वीडियो फाइल को प्रॉक्सी फाइल्स में छोटे – छोटे टुकड़ों में एक कॉपी बना सकते हैं और फिर उसे एडिट करके एक साथ वीडियो को एक्सपोर्ट कर सकते हैं | इससे फायदा यह होता है की आपके वीडियो एडिटिंग की प्रक्रिया तेज होती है और आपके लैपटॉप मेमोरी में दबाव कम पड़ता है |
2. ProRes एक्सपोर्ट में सुधार किया गया –
ProRes एक कोडेक फाइल है जिसका मतलब है की आप उच्च और तेज गुणवत्ता के साथ वीडियो को एक्सपोर्ट कर सकते हैं, यह कोडेक फाइल सभी में मौजूद नहीं होते हैं किन्तु Adobe Premiere Pro में यह मौजूद है जब आप इस सॉफ्टवेयर में वीडियो को एडिट करके उसे एक्सपोर्ट करेंगे तो ProRes का चयन करके इस फॉर्मेट में एक्सपोर्ट कर सकते हैं |
3. AI Voice में सुधार –
इस सॉफ्टवेयर में आपको AI Voice की सुविधा मिलती है जिससे की आपके वीडियो में मौजूद Voice को AI की मदद से सुधारा जा सके और शोर या फिर बैकग्राउंड में मौजूद अवांछित Voice को हटा सके | इसी में अभी हाल में अपडेट किया गया यानी की इसे और अत्यधिक इम्प्रूव किया गया है जिससे की आपको यह लगे की आपने अपनी रकोर्डिंग किसी एक शांत जगह या फिर स्टूडियो में की हो |
4. Canon और RED कैमरा मॉडल सपोर्ट –
अब इसमें Canon EOS C400 और RED V-RAPTOR कैमरा मॉडल के द्वारा बनाई गयी वीडियो फाइल को भी सपोर्ट किया जायेगा |
Software Link – Adobe Premiere Pro
2. Final Cut Pro
Final Cut Pro Apple के द्वारा विकसित किया गया एक वीडियो एडिटिंग सॉफ्टवेयर है जिसकी शुरुआत 1999 में की गयी थी, उसके बाद से इसमें लगातार अपडेट किये जा रहे हैं | इसमें आपको उच्च गुणवत्ता के साथ और एक प्रोफेशनल वीडियो एडिट करने की सुविधा मिलती है, इसमें भी Film, TV Shows इत्यादि के वीडियो एडिट किये जाते हैं | यह एक पेड टूल है इसका कोई मुफ्त संस्करण उपलब्ध नहीं है इसका उपयोग करने के लिए आपको इसमें एक बार पैसे देने होंगे जितनी इसकी कीमत होगी, उसके पश्चात् इसका उपयोग कर सकते हैं |
इसके अतिरिक्त यह 90 दिनों के मुफ्त Trials के साथ आता है यानी की आप इसका 90 दिनों तक प्रशिक्षण कर सकते हैं जिसमें कई सारे फीचर्स और इफेक्ट्स सीख सकते हैं | इस एडिटिंग सॉफ्टवेयर का उपयोग केवल Apple के ही डिवाइस में किया जा सकता है, जैसे – mac, iPad, iPhone इत्यादि इसे आप अपने Windows या फिर Linux जैसे ऑपरेटिंग सिस्टम में उपयोग नहीं कर सकते हैं |
अगर आप Advance लेवल पर वीडियो एडिटिंग करने की सोच रहे हैं तो Final Cut Pro एक बढ़िया विकल्प हो सकता है किन्तु इसकी कीमत थोड़ी महंगी हो सकती है | अगर इसमें फाइल फॉर्मेट के समर्थन की बात करें तो यह व्यापक रूप से कई फाइल फॉर्मेट का समर्थन करता है जैसे –
- Video Format के लिए – Apple Intermediate codec, HEVC, Canon Cinema RAW Light, iFrame, MPEG IMX (D-10), XF-AVC, XF-HEVC, Apple ProRes RAW and Apple ProRes RAW HQ इत्यादि और भी कई सारे फाइल फॉर्मेट को सपोर्ट करता है |
- Image Format के लिए – JPEG, PNG, GIF, TIFF, HEIF, TGA इत्यादि और भी फाइल फॉर्मेट को सपोर्ट करता है |
- Audio Format के लिए – MP3, MP4, WAV, BWF, AIFF इत्यादि इतने सारे फाइल फॉर्मेट को यह सॉफ्टवेयर सपोर्ट करता है |
Software Link – Final Cut Pro
3. Blender
Blender एक ओपन सोर्स और मुफ्त सॉफ्टवेयर है, जिसकी शुरुआत 1994 में की गयी थी, इसके कोई पेड वर्जन उपलब्ध नहीं है यह पूरी तरह से मुफ्त है और तो और इसमें वीडियो एक्सपोर्ट करने पर किसी भी प्रकार कोई Watermark भी नहीं देखने को मिलता है | यह एक 3D सॉफ्टवेयर है मतलब की इसमें आप 3D इमेज डिजाइन कर सकते हैं और भी चीजें इसमें बना और एडिट कर सकते हैं जैसे 3D मॉडलिंग, एनीमेशन, वीडियो एडिटिंग इत्यादि कई सारी चीजें आप इसमें एडिट कर सकते हैं |
अगर आप Filmora जैसे जटिल सॉफ्टवेयर का उपयोग नहीं करना चाहते हैं और एक मुफ्त में बेस्ट वीडियो एडिटिंग सॉफ्टवेयर की तलाश कर रहे हैं तो आप Blender का उपयोग कर सकते हैं | इसमें आप बेसिक से थोड़े बहुत एडवांस स्तर तक वीडियो एडिट कर सकते हैं और इसमें विज़ुअल इफेक्ट्स भी शामिल है एवं इसका जो इंटरफेस है वह सरल है, किन्तु इसमें कुछ दुष्परिणाम हैं जो जानना अतिआवश्यक है जैसे –
- यह उपयोग में तो बिल्कुल मुफ्त है किन्तु इसमें एक पेड सॉफ्टवेयर की तुलना में उच्च क्वालिटी वाले वीडियो एडिट नहीं किये जा सकते हैं |
- कभी – कभी इसमें Bugs की समस्याएं देखने को मिलती हैं |
- आप केवल बेसिक वीडियो एडिट करना चाहते हैं तो इस सॉफ्टवेयर का उपयोग कर सकते हैं, किन्तु अगर आप एक प्रोफेशनल वीडियो एडिट करना चाहते हैं तो आपको पेड वर्जन ही लेने पड़ेंगे क्योंकि उसमें कई सारे एडवांस फीचर्स और इफेक्ट्स दिए होते हैं |
Blender का उपयोग आप Windows, mac और Linux ऑपरेटिंग सिस्टम में कर सकते हैं किन्तु इसके अभी कोई मोबाइल संस्करण उपलब्ध नहीं हैं इसका उपयोग केवल लैपटॉप या डेस्कटॉप में ही किया जा सकता है |
यह कई सारे फाइल फॉर्मेट को सपोर्ट करता है जैसे –
- 3D मॉडलिंग के लिए – 3D Studio (3DS), STL, PLY, Lightwave (LWO), X3D, OBJ, VRML, FBX इत्यादि और भी फाइल फॉर्मेट हैं जो सपोर्ट करता है |
- Video के लिए – AVI, MP4, MPEG, MOV, MKV इत्यादि और भी फाइल फॉर्मेट हैं जो सपोर्ट करता है |
- Image के लिए – PNG, JPEG, TIFF, EXR, TGA इत्यादि | इसके अतिरिक्त और भी अन्य फाइल फॉर्मेट हैं जैसे – SVG, HDR, PDF जो यह सॉफ्टवेयर सपोर्ट करता है |
Software Link – Blender
4. Canva
Canva एक लोकप्रिय और बहुत ही उपयोगी सॉफ्टवेयर है जिसकी शुरुआत 2003 में की गयी थी, आज इस सॉफ्टवेयर का उपयोग व्यापक रूप से पुरे विश्व में किया जाता है | यह एक मुफ्त और पेड दोनों रूप से उपलब्ध है, आपको 5GB का मुफ्त स्टोरेज भी मिलता है, अगर आप अत्यधिक उन्नत फीचर्स चाहते हैं तो पेड वर्जन को खरीद सकते हैं अन्यथा इसमें मुफ्त में भी कई टेम्पलेट्स उपलब्ध हैं |
इसका इंटरफेस काफी सरल है और इसमें इनबिल्ट कई टेम्पलेट्स का भंडार है बस अपने अनुसार टेम्पलेट का चयन करें और एडिटिंग करना शुरू करें, इसमें बेसिक से लेकर एडवांस स्तर तक वीडियो एडिटिंग की जा सकती है किन्तु एडवांस एडिटिंग के लिए आपको Canva को सीखने की जरुरत है |
Canva केवल वीडियो एडिटिंग तक ही सीमित नहीं है इसमें आप और भी कई सारी चीजें बना सकते हैं जैसे –
- इमेज एडिट कर सकते हैं, सोशल मीडिया के लिए |
- अपने ब्रांड के लिए एक प्रोफेशनल लोगो भी बना सकते हैं |
- अपने स्कूल, कॉलेज, ऑफिस इत्यादि के लिए प्रेजेंटेशन बना सकते हैं |
- YouTube के लिए थंबनेल और Blog या Website के लिए Featured इमेज बना सकते हैं |
- अपने इंस्टाग्राम के लिए रील्स बना सकते हैं इत्यादि |
ये तो बस एक छोटा सा नमूना था जो मैंने आपको बताया इसमें आप और भी बहुत सी चीजें कर सकते हैं |
Canva एक ऑनलाइन एडिटिंग सॉफ्टवेयर है आप इसका उपयोग Windows, mac और मोबाइल डिवाइस में भी कर सकते हैं इसके मोबाइल ऐप उपलब्ध हैं जो आपको कहीं से भी और कभी भी एडिटिंग करना आसान बनाता है |
यह कई तरह के फाइल फॉर्मेट को सपोर्ट करता है जैसे –
- Image के लिए – JPG, PNG, SVG इत्यादि |
- Document के लिए – PDF Standard, PDF Print इत्यादि |
- Video के लिए – GIF, MP4 इत्यादि |
Software Link – Canva
5. Storykit
Storykit एक लोकप्रिय और Beginner फ्रेंडली वीडियो एडिटिंग सॉफ्टवेयर है, इसके साथ ही यह एक AI वीडियो जेनेरेटर टूल है, जिसकी स्थापना 2018 में की गयी थी | इसका उपयोग मुख्य रूप से कंटेंट क्रिएटर्स और मार्केटर्स के लिए किया जाता है जो बिना अधिक समय के अपने कंटेंट को तेज तरीके से एडिट करके पोस्ट कर सकें | Storykit सॉफ्टवेयर का उपयोग ज्यादातर सोशल मीडिया में किया जाता है, इसमें आपको बिना कोई तकनीकी ज्ञान के साधारण तरीके से या जटिल एडिटिंग सॉफ्टवेयर से दूर एक बेहतर वीडियो एडिटिंग करने की सुविधा देता है |
इसकी कई सारी विशेषताएं हैं जो एक नए उपयोगकर्ताओं के लिए बेहतर बनाती है तो आइये जानते हैं इसके कुछ निम्न विशेषताओं के बारे में –
- सबसे पहले तो यह उपयोग में आसान है मतलब की इस सॉफ्टवेयर का उपयोग आप बहुत ही आसानी से कर सकते हैं अगर आपको एडिटिंग की दुनिया में थोड़ा बहुत भी ज्ञान है | किन्तु हाँ यह उन लोगों के लिए थोड़ा जटिल हो सकता है जो बिल्कुल नए हैं लेकिन इसके कई टुटोरिअल्स मौजूद हैं जिससे आप सीख सकते हैं और उपयोग कर सकते हैं |
- इसमें आपको टेक्स्ट टू वीडियो की सुविधा मिलती है मतलब की आप टेक्स्ट के द्वारा वीडियो क्रिएट कर सकते हैं, इसमें आपको केवल अपना कंटेंट लिखना होता है और Storykit सॉफ्टवेयर आपके द्वारा लिखे गए कंटेंट को वीडियो में कन्वर्ट कर देता है | इसके साथ ही कन्वर्ट किये गए वीडियो को आप अपने अनुसार कस्टमाइज भी कर सकते हैं |
- इसमें आपको अनलिमिटेड वीडियो और इमेज को स्टोर करने की सुविधा मिलती है |
- इसमें कई सारे इनबिल्ट टेम्पलेट्स मौजूद हैं जिससे आप अपने पसंद और जरुरत के अनुसार किसी भी टेम्पलेट्स का चयन कर सकते हैं |
- टीम्स के साथ बेहतर सहयोग करने की भी सुविधा उपलब्ध है |
- इसमें 14 दिनों का Free Trial उपलब्ध है जिससे आप 14 दिनों तक बिल्कुल मुफ्त में इसका उपयोग कर सकते हैं और आपको सभी फीचर्स को उपयोग करने सुविधा मिलती है, इससे सबसे बड़ा फायदा यह होता है की आप अच्छे से सॉफ्टवेयर को एक्सप्लोर कर पाएंगे |
- अगर आप एक बेसिक वीडियो एडिट करना चाहता हैं तो इस सॉफ्टवेयर का उपयोग कर सकते हैं, इसमें बिना अधिक समय लगाए एक बेहतर वीडियो एडिट किया जा सकता है |
वैसे तो इसके कई सारे फायदे हैं किन्तु फायदों के साथ कुछ नुकसान भी हैं जैसे –
- इसमें आपको सीमित फीचर्स मिलेंगे अगर आप वक एडवांस स्तर को वीडियो एडिट करना चाहता हैं तो दूसरे सॉफ्टवेयर का उपयोग करने की आवश्यकता है |
- यह पूरी तरह से मुफ्त नहीं है 14 दिनों के ट्रायल के पश्चात् अगर इसका उपयोग करना चाहते हैं तो इसके पेड संस्करण को खरीदना पड़ेगा |
- कुछ उपयोगकर्ताओं को कई तरह की समस्याएं देखने को मिली है जैसे – पूरी एडिटिंग के पश्चात् Preview करने में समस्याएं, फॉन्ट के आकार में समस्या होना, सीमित अनुकूलन का होना मतलब आप अत्यधिक अनुकूलित डिजाइन चाहते हैं तो इसमें विकल्प की कमी देखने को मिल सकती है |
इसमें कई तरह के फाइल सपोर्ट होते हैं जैसे –
- Image के लिए – इमेज के लिए इसमें JPEG, PNG और GIF जैसे फाइल का उपयोग कर सकते हैं |
- Video के लिए – वीडियो को एडिट करने के लिए mov और mp4 फाइल का उपयोग कर सकते हैं |
- Audio के लिए – ऑडियो के लिए MP3 और WAV फाइल फॉर्मेट का उपयोग कर सकते हैं |
Software Link – Storykit
फिल्मोरा विकल्प पर अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न FAQs On Filmora Alternatives
Q1. फिल्मोरा का सबसे अच्छा मुफ्त विकल्प क्या है?
Ans – कई सारे Filmora Alternatives सॉफ्टवेयर हैं जो मुफ्त में उपस्थित है जैसे – HitFilm Express, VSDC Free Video Editor, CapCut, DaVinci Resolve, OpenShot, Shotcut, Kdenlive इत्यादि |
Q2. क्या फिल्मोरा वॉटरमार्क मुफ्त है?
Ans – हाँ, Filmora Watermark मुफ्त है किन्तु पेड वर्जन में अगर आप Filmora का मुफ्त में उपयोग कर रहे हैं तो वीडियो एडिट करने के पश्चात् आपको Watermark देखने को मिलेंगे | आप इसके पेड वर्जन को खरीद लेते हैं तो कोई भी Watermark देखने को नहीं मिलेंगे | इसलिए अगर आपको अपने वीडियो में कोई भी Watermark नहीं चाहिए तो Filmora के पेड वर्जन को खरीदें अन्यथा इसके विकल्पों की ओर ध्यान दे सकते हैं, कई सारे वीडियो एडिटिंग सॉफ्टवेयर हैं जो मुफ्त में भी Watermark नहीं लगाते हैं |
Q3. फिल्मोरा विकल्प चुनते समय मुझे किन कारकों पर विचार करना चाहिए?
Ans – Filmora Alternatives (विकल्प) चुनते समय कई सारे कारक हैं जिन पर विचार करना चाहिए जैसे – 1. सबसे पहले तो आप यह देखें की आप जिस सॉफ्टवेयर का चुनाव कर रहे हैं उसका इंटरफेस सरल है या नहीं, 2. दूसरा यह देखें की वह सॉफ्टवेयर मुफ्त में उपलब्ध है या नहीं जिससे आप पहले मुफ्त में अच्छे से प्रशिक्षण कर सकें फिर बाद में पेड वर्जन को खरीद सकते हैं, 3. तीसरा यह देखें की आपको जो फीचर्स की जरुरत है उस सॉफ्टवेयर में मौजूद है या नहीं इत्यादि | इसके अतिरिक्त और भी कारक हैं आप अपने जरूरतों और उपयोग के अनुसार विकल्पों का चयन करें |
Q4. शुरुआती लोगों के लिए कौन सा Filmora विकल्प सर्वोत्तम है?
Ans – अगर आप बिल्कुल नए सिरे से वीडियो एडिटिंग कर रहे हैं और आपको इस क्षेत्र में थोड़ा बहुत ज्ञान है की कैसे एक वीडियो एडिट किया जाता है तो इसके लिए कई सारे सॉफ्टवेयर हैं जो Beginners के लिए हैं जिनमें कुछ में शामिल है – iMovie (Mac उपयोगकर्ताओं के लिए), Synthesia, Shotcut, Animaker, OpenShot इत्यादि और भी कई सॉफ्टवेयर हैं जिसका आप उपयोग कर सकते हैं |
Q5. दृश्य प्रभाव (Visual Effects) बनाने के लिए कौन सा विकल्प सर्वोत्तम है?
Ans – दृश्य प्रभाव (Visual Effects) बनाने के लिए कई सारे विकल्प सर्वोत्तम हैं किन्तु इससे पहले Visual Effects के बारे में थोड़ा समझ लेते हैं ये वह इफ़ेक्ट है जिससे वास्तविक दुनिया जैसा दिखने वाला इफ़ेक्ट बनाना जैसे Green Screen का उपयोग करके बैकग्राउंड को हटाना, उड़ने वाली चीजें बनाना इत्यादि | कई सारे सॉफ्टवेयर मौजूद हैं जैसे – Adobe After Effects , DaVinci Resolve, Cinema 4D, Submagic, Adobe Premiere Rush इत्यादि |
आपने क्या सीखा What Have You Learned
इस आर्टिकल में आपने सीखा की Filmora क्या है और इसके कौन – कौन से विकल्प हैं इत्यादि, तो वीडियो एडिटिंग का महत्त्व आज काफी अत्यधिक बढ़ गया है और आज मार्केट में कई सारे सॉफ्टवेयर भी उपलब्ध हैं जिससे उपयोगकर्ता अपने अनुसार बेस्ट से बेस्ट सॉफ्टवेयर का चयन कर सकते हैं | वैसे तो Filmora भी एक बहुत ही लोकप्रिय और शक्तिशाली सॉफ्टवेयर है किन्तु इसके मुफ्त वर्जन का उपयोग करने पर वीडियो में Watermark देखने को मिलते हैं जिससे उन लोगों के लिए एक निराशा बन सकती है जो अपने वीडियो को बेसिक में एडिट करना चाहते हैं बिना कोई पैसे खर्च किये |
मैंने ऊपर आपको मुफ्त और पेड दोनों तरह के सॉफ्टवेयर बताये हैं जिससे आप अपनी आवश्यकताओं के अनुसार किसी भी एक सॉफ्टवेयर का चयन कर सकते हैं |
मैं आशा करता हूं कि मेरे द्वारा दी गई यह जानकारी आपलोगों के लिए काफी महत्वपूर्ण होगी और आज आपको बहुत कुछ सीखने को मिले होंगे | मैंने पूरी रिसर्च के साथ आप तक ये जानकारी पहुंचाई है ताकि आपलोगों तक सही और एकदम सटीक जानकारी मिल सके |
अगर आपको यह पोस्ट पसंद आई हो या इससे संबंधित आपके पास कोई भी प्रश्न हो तो हमें कमेंट करके अवश्य बताएं | अतः इस आर्टिकल को अपने दोस्तों एवं रिश्तेदारों के साथ जरूर साझा करें ताकि उन्हें भी Top Filmora Alternatives के बारे में जानकारी प्राप्त हो सके, इसके अलावा टेक्नोलॉजी से जुड़ी एवं लेटेस्ट जानकारियों को जानने के लिए हमारी वेबसाइट को अवश्य ही विजिट करें धन्यवाद !