इस बढ़ती तकनीक के दौर में हमारे काम को बहुत ही आसान बना दिया गया है AI टेक्नोलॉजी के निर्माण से, इसी में से एक नाम उभर कर सामने आई है Microsoft Copilot ये नाम तो आपलोगों में से लगभग सभी कोई सुने होंगे, ये एक AI चैटबॉट है जहां पर आप अपने सवालों के जवाब जान सकते हैं | यह Chat GPT और गूगल Gemini की तरह ही है किन्तु इन दोनों से Microsoft Copilot थोड़ा भिन्न है आज हम इसी विषय पर चर्चा करेंगे |
मैं आपको इस आर्टिकल में बताऊंगा की आखिर Microsoft Copilot है क्या, यह कैसे काम करता है, इसका उपयोग कैसे करें और भी बहुत कुछ इस लेख में आपको जानने को मिलेंगे तो चलिए शुरू करते हैं |
यह भी पढ़ें – माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस क्या है
माइक्रोसॉफ्ट कोपायलट क्या है What Is Microsoft Copilot
Microsoft Copilot एक AI टूल है या यूँ कहें की एक AI चैटबॉट है जो Microsoft 365 के साथ एकीकृत है यानी की यह Microsoft के सभी प्रोडक्ट जैसे की PowerPoint, Excel, OutLook, Word, OneDrive, OneNote इत्यादि सभी के साथ मिलकर काम करता है | इसमें आप अपने दैनिक कार्यों से सम्बंधित सवालों को पूछ सकते हैं और इसके अतिरिक्त यह आपको कोडिंग में भी काफी मदद करता है |
अगर आप एक डेवलपर हैं और कोडिंग कर रहे हैं या फिर सीख रहे हैं तो Copilot इसमें आपकी मदद करेगा आप इससे किसी भी तरह का कोई भी प्रश्न पूछ सकते हैं | अतः सरल शब्दों में कहें तो Microsoft Copilot, Chat GPT और Google Gemini की तरह है जहां आप अपने प्रश्नों को पूछ सकते हैं और एक व्यक्ति की तरह चैट कर सकते हैं |
- इसकी नींव सबसे पहले GPT3 के भाषा मॉडल के आधार पर रखा गया था |
- उसके बाद इसकी शुरुआत फरवरी 2023 में की गयी थी Microsoft के द्वारा |
- इसे Microsoft बिंग के रूप में लॉन्च किया गया था मतलब की Microsoft Copilot को Microsoft बिंग के साथ जोड़ दिया गया है |
- Microsoft बिंग एक सर्च इंजन है जैसे की गूगल किन्तु यह केवल सर्च करने मात्र तक ही सीमित नहीं है इससे आप बातचीत कर सकते हैं और कुछ भी जानकारी जान सकते हैं |
यह भी पढ़ें – क्या है Chat GPT और यह कैसे काम करता है
माइक्रोसॉफ्ट कोपायलट कैसे काम करता है How Microsoft Copilot Works
Microsoft Copilot, Microsoft 365 के सभी टूल्स के साथ मिलकर काम करता है जैसा हमने आपको पहले ही बताया की यह एक AI चैटबॉट है जो आपके पूछे गए किसी भी प्रश्नों का उत्तर देता है किन्तु कैसे हम इसी के विषय में समझेंगे | यहां पर Copilot को एक बड़े भाषा मॉडल LLM (जिसका फुल फॉर्म है Large Language Model) के आधार पर बनाया गया है |
LLM एक भाषा मॉडल है जिसे सभी भाषाओं और बड़े से टेक्स्ट डेटा पर प्रशिक्षित किया जाता है तो जब कोई उपयोगकर्ता प्रश्न पूछता है तो यह भाषा मॉडल उन टेक्स्ट को समझता है फिर विश्लेषण करता है एवं उसके बाद प्रतिक्रियाएं देता है |
वहीं दूसरी ओर NPU का उपयोग किया जाता है जिसका फुल फॉर्म होता है Neural Processing Unit यह एक प्रकार का प्रोसेसर है जिसे मशीन लर्निंग एल्गोरिदम का उपयोग करके बनाया जाता है इसका काम है सांख्यिकीय या गणितीय भाषा को बदलकर प्रारम्भिक भाषा में अनुवाद करना |
जब हम किसी चैटबॉट से कोई प्रश्न पूछते हैं तो वह सांख्यिकीय या गणितीय भाषा में समझता है क्योंकि जो कंप्यूटर है वह केवल गणितीय भाषा ही समझता है इसलिए इन भाषा को हमारी भाषा में यानी की जिस भाषा में हमने प्रश्न किया है उस भाषा में जवाब देने के लिए NPU से मदद ली जाती है यह गणितीय भाषा को बदलकर हमें हमारी ही भाषा में अनुवाद करके जवाब प्रदान करता है , तो इस प्रकार से Copilot काम करता है | अब इसे सरल शब्दों में समझते हैं –
- सबसे पहले Copilot को प्रशिक्षित किया जाता है उसमें डेटा इनपुट किया जाता है |
- उसके बाद Copilot उपयोगकर्ताओं के द्वारा इनपुट प्राप्त करता है जैसे हम कोई भी Prompt या Question लिखते हैं
- अब इस इनपुट को अपने डेटा से मिलान करता है की यह Prompt उनके डेटाबेस में शामिल है या नहीं |
- फिर LLM और NPU इन दोनों मॉडलों की सहायता से हमें आउटपुट प्रदान करता है |
यह भी पढ़ें – गूगल जैमिनी क्या है
माइक्रोसॉफ्ट कोपायलट का उपयोग कैसे करें How To Use Microsoft Copilot
Microsoft Copilot आपके लैपटॉप में कई जगह रहते हैं जहां से आप इसका उपयोग कर सकते हैं तो आइये यह समझें की कैसे इसका उपयोग करना है और कहां – कहां यह उपस्थित है –
Web Browser – अगर आप इसका मुफ्त में उपयोग करना चाहते हैं तो इसके Free Version को Try कर सकते हैं इसके लिए आपको अपने ब्राउजर में copilot.microsoft.com सर्च करना है | उसके बाद आप इसका उपयोग कर सकते हैं, आप बिना Sign In के भी उपयोग कर सकते हैं किन्तु समस्या यह है की आप लम्बे समय तक बात या चैट नहीं कर पाएंगे, जैसे कि आपने मान लीजिये आपने कुछ सवाल पूछे और इसका जवाब आपको मिल गया लेकिन फिर आपको New Topics सर्च करने को कहा जायेगा और आपके जितने भी पूछे गए सवाल हैं वह खत्म हो जायेंगे |
इसलिए अगर आप एक लगातार Copilot से अधिक से अधिक सवाल पूछना चाहते हैं तो Sign In बटन पर क्लिक करके वहां से इसमें अकाउंट क्रिएट कर सकते हैं, यह प्रक्रिया बहुत ही आसान है |
Microsoft Edge Browser में – आप Microsoft के Edge ब्राउजर में भी Copilot का उपयोग कर सकते हैं उसके लिए आपको अपने Windows में जाना है और फिर Microsoft Edge पर क्लिक करना है सर्च बार में ही दायीं ओर Copilot का आइकॉन दिखेगा बस क्लिक करें और उपयोग करना शुरू करें |
Windows के अपडेट करने पर – जब आप अपने विंडोज को अपडेट करते हैं तो आपके डेस्कटॉप स्क्रीन के दायीं ओर या नीचे टास्क बार में आपको Copilot का आइकॉन देखने को मिलेगा यहां से क्लिक करते ही साइड में आपका Copilot ओपन हो जायेगा और आप बड़ी ही आसानी से इसका उपयोग कर पाएंगे | वह कौन सी सेटिंग Windows में और कहां Copilot दिखेगा इसके बारे में नीचे दिए गए वीडियो में बताया गया है |
मैंने यहां आपको बेसिक बताया है की आप Copilot को कहां – कहां से एक्सेस कर सकते हैं अगर आप इसका उपयोग Microsoft 365 के टूल्स में जैसे – PowerPoint, Excel, OutLook और Word इत्यादि में कैसे करना है इसके बारे में जानना चाहते हैं तो नीचे दिए गए वीडियो को अंत तक अवश्य देखें |
माइक्रोसॉफ्ट कोपायलट सभी टूल्स के साथ कैसे काम करता है How Microsoft Copilot works with all tools
जैसा की हमने आपको पहले ही बताया की Copilot Microsoft 365 के सभी टूल्स के साथ एकीकृत है किन्तु सभी में Copilot किस प्रकार से काम करता है और कैसे सभी टूल्स के साथ मिलकर हमारे कार्यों को आसान बनाता है इसी के बारे में हम समझेंगे –
1. Microsoft Excel –
- इसमें आप Copilot का उपयोग करके डेटा का विश्लेषण करना, उन्हें समझना, सूत्रों के बारे में जानना, डेटा को फ़िल्टर करना इत्यादि कार्यों को कर सकते हैं |
- इसके लिए सबसे पहले आपको अपने Microsoft Excel में जाना होगा फिर साइड में Copilot का आइकॉन दिखेगा उसपर टैब करना है |
- उसके बाद फिर आपको कोई Prompt दर्ज करना है जैसे उदहारण के लिए आप यह कह सकते हैं की “इस डेटा को फ़िल्टर करें” या फिर इस डेटा का एक चार्ट बनाएं इत्यादि |
Note – Microsoft Excel में कैसे Copilot का उपयोग करना है विस्तारपूर्वक जानने के लिए नीचे दिए गए वीडियो को अंत तक अवश्य देखें |
2. Microsoft Word –
- Microsoft Word में आप Copilot का उपयोग करके कई कार्यों को करके आसान बना सकते हैं |
- इसमें आप इमेज को सम्पादित करने को कह सकते हैं, यह आपके टेक्स्ट के विवरण को संक्षेप में लिखने में मदद कर सकता है एवं यह आपके व्याकरण में त्रुटियों को ठीक करने में मदद कर सकता है |
- इन सभी के अतिरिक्त Microsoft Word में जितने भी कार्य होते हैं Copilot की मदद से उसे आसान बना सकते हैं |
Note – Microsoft Word में कैसे Copilot का उपयोग करना है विस्तारपूर्वक जानने के लिए नीचे दिए गए वीडियो को अंत तक अवश्य देखें |
3. PowerPoint –
- PowerPoint में कई कार्य किये जाते हैं जैसे – प्रेजेंटेशन बनाना, स्लाइड्स बनाना, स्लाइड्स में मौजूद टेक्स्ट को एडिट करना, रंग, फॉण्ट, आकार इत्यादि चीजों को बदल सकते हैं |
- Copilot ने इन सभी कामों को करना काफी आसान बना दिया है इसके उपयोग से बस कुछ ही मिनटों में आप एक बेहतरीन प्रेजेंटेशन बना सकते हैं |
Note – PowerPoint में कैसे Copilot का उपयोग करना है विस्तारपूर्वक जानने के लिए नीचे दिए गए वीडियो को अंत तक अवश्य देखें |
माइक्रोसॉफ्ट कोपायलट की विशेषताएं Features Of Microsoft Copilot
Microsoft Copilot की कई सारी विशेषताएं हैं जो इसे बहुत ही उपयोगी और खास बनाती है एवं व्यापक रूप से इसका उपयोग किया जाता है तो आइये इसके कौन – कौन सी विशेषताएं हैं के बारे में समझते हैं –
कार्यक्षमता बढ़ाना – Copilot आपके काम करने के तरीके को पूरी तरह से बदल सकता है इसके उपयोग से आप अपनी कार्यक्षमता को बढ़ा सकते हैं, अपनी उत्पादकता बढ़ा सकते हैं यानी की आप कम समय में कई कार्य कर सकते हैं और समय पर अपने कार्यों को पूरा कर सकते हैं |
कोड जेनेरेट करना – यह आपके लिए कोड जेनेरेट कर सकता है अगर आप एक डेवलपर हैं और आपको कोडिंग में कोई दिक्कत या परेशानी आ रही है तो समस्या के समाधान के लिए आप Copilot से पूछ सकते हैं यह आपको कई सुझाव देगा और आपके कोड को ठीक करने में आपकी मदद भी करेगा | इसके अतिरिक्त यह सभी प्रोग्रामिंग भाषा जैसे – पायथन, जावास्क्रिप्ट, C++, C#, PHP इत्यादि में कोड जेनेरेट कर सकता है |
एकीकरण – यह Microsoft 365 के सभी टूल्स के साथ एकीकृत है, इसके अतिरिक्त यह Chat GPT, DALL-E 3 इत्यादि AI के साथ भी एकीकृत है और मिलकर काम करता है |
इमेज जेनेरेट करना – यह आपके लिए इमेज भी जेनेरेट कर सकता है आपको अगर कोई इमेज की जरुरत है तो आपको बस Copilot के Prompt में लिखना होगा जैसे की मान लीजिए आपको प्रकृति से जुड़ी कोई तस्वीर चाहिए तो आपको बस लिखना है “एक पहाड़ की तस्वीर दिखाएं” तो इससे सम्बंधित आपको कई इमेज दिखाए जायेंगे | मैंने आपको समझाने के लिए इस उदहारण का प्रयोग किया आप कोई भी इमेज लिखकर जेनेरेट करने को कह सकते हैं |
आसान उपलब्धता – Copilot को एक्सेस करना काफी आसान है और यह Android एवं iOS दोनों ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ सांगत है जिससे इसका उपयोग करना और भी आसान हो जाता है, आप चलते – फिरते अपने मोबाइल डिवाइस से इससे कुछ भी पूछ या जान सकते हैं |
मुफ्त वर्जन उपस्थित – Copilot के पेड वर्जन के अतिरिक्त मुफ्त वर्जन भी उपलब्ध है जिससे आपको अगर बेसिक उपयोग करना है तो इसके मुफ्त वर्जन का उपयोग कर सकते हैं |
मल्टीपल भाषा समर्थन – Copilot कई भाषाओं का समर्थन करता है यह हिंदी, अंग्रेजी, फ्रेंच, जापानी, बांग्ला इत्यादि और भी कई भाषाएं हैं जिसमें आप इसमें सवाल पूछ सकते हैं |
माइक्रोसॉफ्ट कोपायलट की कमियां Drawbacks of Microsoft Copilot
जहां एक ओर Copilot के कई सारी विशेषताएं और फायदे हैं तो इसकी कुछ कमियां भी हैं जिसके बारे में हम समझेंगे –
मुफ्त वर्जन में सीमित फीचर – चूँकि आप जानते हैं की कोई भी सॉफ्टवेयर या एप्लीकेशन हो अगर वह मुफ्त में भी उपलब्ध है तो उसमें फीचर के अभाव देखने को मिलेंगे | यहां भी यही बात आती है की Copilot के मुफ्त वर्जन तो उपलब्ध हैं किन्तु सीमित फीचर्स के साथ अगर आप अधिक उन्नत सुविधाओं का उपयोग करना चाहते हैं तो इसके पेड वर्जन को खरीदना पड़ेगा |
एआई पर निर्भरता – AI आज भले ही हमारे काम को आसान बना रहा है किन्तु इसके उपयोग से सबसे बड़ी समस्या यह होती है की हम पूरी तरह से इसी के ऊपर निर्भर हो जाते हैं यहां भी Copilot AI में यही कमियां देखने को मिली है की पूरी तरह से हम इस पर ही निर्भर हो सकते हैं, इसलिए किसी भी AI सॉफ्टवेयर को अगर सीमित में उपयोग किया जाये तो वह हमारे लिए काफी फायदेमंद हो सकता है |
प्राइवेसी कंसर्न – इसमें सुरक्षा सम्बन्धी चिंताओं को लेकर कमियां देखी गई है, क्योंकि यह आपके द्वारा इनपुट किये गए डेटा को संग्रहित करता है जिससे आपके डेटा के किसी थर्ड पार्टी तक पहुंचने की संभावनाएं बढ़ सकती है |
सीखने की अवस्था – भले ही Copilot का उपयोग करना आसान हो लेकिन अगर आप काफी उच्च स्तरीय में इसका उपयोग करना चाहते हैं और Microsoft के सभी टूल्स के साथ एडवांस में उपयोग करना चाहते हैं तो इसे आपको सीखने की आवश्यकता होगी | किन्तु यह बहुत बड़ी समस्या नहीं है कई सारे Videos उपलब्ध हैं YouTube में जिसमें आप Copilot को मुफ्त में सीख सकते हैं |
कीमत – Copilot की कीमत कुछ उपयोगकर्ताओं के लिए अधिक हो सकती है |
Note – अभी हाल ही में एक News सामने आई है की Microsoft Copilot का नाम बदलकर Microsoft 365 Copilot कर दिया जायेगा अब इस पूरी खबर को जानने के लिए हिंदी के न्यूज साइट Jagran.com (यहां क्लिक करें) में जाकर प्राप्त कर सकते हैं | |
यह भी पढ़ें – माइक्रोसॉफ्ट एज के 9 बेहतरीन टिप्स और ट्रिक्स
माइक्रोसॉफ्ट कोपायलट पर अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न FAQs On Microsoft Copilot
Q1. क्या Microsoft Copilot AI मुफ्त है?
Ans – हाँ, Microsoft Copilot उपयोग के लिए मुफ्त है इसके फ्री वर्जन उपस्थित हैं किन्तु मुफ्त में आपको सीमित सुविधाएं ही मिलेंगी, अधिक उन्नत सुविधाओं के लिए इसके पेड वर्जन को खरीदना पड़ेगा | किन्तु एक बात और यहां ध्यान देने वाली है की Microsoft Copilot का उपयोग करने के लिए आपके पास Microsoft 365 के किसी एक प्रोडक्ट का सब्सक्रिप्शन जरूर होना चाहिए |
Q2. Microsoft Copilot क्या कर सकता है?
Ans – Microsoft Copilot आपके बहुत से कार्यों को कर सकता है जिसमें शामिल है – दस्तावेजों को लिखना एवं उसे एडिट करना, ईमेल लिखना, किसी प्रकार का कोई डिजाइन बनाना, कोडिंग लिखना, स्प्रेडशीट बनाना, आपके द्वारा किये गए मीटिंग को शेड्यूल करना इत्यादि और भी ऐसे कार्य हैं जो Copilot कर सकता है इसकी मदद से आपके रोजमर्रा के कामों में काफी आसानी होती है |
Q3. कौन से अनुप्रयोग Microsoft Copilot का समर्थन करते हैं?
Ans – Microsoft 365 के जितने भी प्रोडक्ट्स हैं सभी के साथ Copilot समर्थित है जैसे – Word, PowerPoint, Excel, OutLook, OneDrive, OneNote, Teams इत्यादि ये सभी टूल्स के साथ Copilot एकीकृत है जिससे काम बहुत ही जल्दी और आसानी से हो जाता है |
Q4. क्या Microsoft Copilot सभी उपयोगकर्ताओं के लिए उपलब्ध है?
Ans – हाँ, Microsoft Copilot का उपयोग सभी उपयोगकर्ता कर सकते हैं यह Microsoft के Bing, Edge Browser एवं Windows में उपलब्ध है | इसके उपयोग से आप अपने कार्यों को सुदृढ़ और आसान बना सकते हैं |
Q5. क्या Copilot GPT-4 का उपयोग कर रहा है?
Ans – हाँ, Copilot GPT-4 का उपयोग कर रहा है, GPT-4 OpenAI का एक टूल है जिसमें Microsoft ने भी बड़ी ही मात्रा में निवेश किया था इसके अतिरिक्त अगर आपके पास Copilot Pro का सब्सक्रिप्शन है तो आप GPT-4 और GPT-Turbo में आसानी से स्विच कर सकते हैं इसमें आपको और भी अधिक सटीकता से जानकारी मिलेगी |
आपने क्या सीखा What Have You Learned
इस आर्टिकल में आपने सीखा की Microsoft Copilot क्या है, यह कैसे काम करता है इत्यादि तो आज के इस डिजिटल युग में हर तरफ AI का उपयोग हो रहा है जिससे लोग अपने रोजमर्रा के कामों को और भी आसान बना सकते हैं और टेक्नोलॉजी की मदद से नयी – नयी जानकरियों को सीख रहे हैं | Copilot भी एक बहुत ही बढ़िया टूल है जिससे हम Microsoft के सभी प्रोडक्ट के साथ उपयोग करके अपनी Productivity को बढ़ा सकते हैं |
अभी यह विकास के अधीन है और इसे लगातार अपडेट भी किया जा रहा है इसके अतिरिक्त Microsoft ने यह भी कहा है की वह आने वाले Laptop में कीबोर्ड में ही Copilot नामक Key मिलेंगी जिससे उपयोगकर्ता बड़ी ही आसानी से इस टूल का उपयोग कर सकेंगे | मैं आशा करता हूं कि मेरे द्वारा दी गई यह जानकारी आपलोगों के लिए काफी महत्वपूर्ण होगी और आज आपको बहुत कुछ सीखने को मिले होंगे | मैंने पूरी रिसर्च के साथ आप तक ये जानकारी पहुंचाई है ताकि आपलोगों तक सही और एकदम सटीक जानकारी मिल सके |
अगर आपको यह पोस्ट पसंद आई हो या इससे संबंधित आपके पास कोई भी प्रश्न हो तो हमें कमेंट करके अवश्य बताएं | अतः इस आर्टिकल को अपने दोस्तों एवं रिश्तेदारों के साथ जरूर साझा करें ताकि उन्हें भी Microsoft Copilot के बारे में जानकारी प्राप्त हो सके, इसके अलावा टेक्नोलॉजी से जुड़ी एवं लेटेस्ट जानकारियों को जानने के लिए हमारी वेबसाइट को अवश्य ही विजिट करें धन्यवाद !