इस बढ़ते डिजिटल युग के दौर में Video Meeting Software की महत्ता काफी अधिक बढ़ गयी है क्योंकि आज अधिकतर काम ऑनलाइन होते हैं जिससे एक – दूसरे से बात करना, विषयों पर चर्चा करना और सुझाव देना इत्यादि ये सभी चीजें करनी होती है |
अगर Video Meeting Software न हो तो लोग एक – दूसरे से न जुड़ पाएंगे और न हीं जानकारियों का आदान – प्रदान किया जा सकेगा, किन्तु आज मार्केट में कई सारे Video Meeting Software मौजूद हैं लेकिन इन सभी में किसका उपयोग करें और किसका नहीं सभी के मन में यह समस्या अवश्य हीं रहती है तो आज मैं इसी समस्या का निवारण लेकर आया हूँ |
इस आर्टिकल मैं आपको बताऊंगा की Video Meeting Software आखिर होते क्या हैं, इसके उपयोग से क्या – क्या फायदे होने वाले हैं और कौन – कौन से बेस्ट सॉफ्टवेयर हैं जिसका सबसे अधिक उपयोग किया जा रहा है तो यह काफी महत्वपूर्ण और उपयोगी जानकारी है इसलिए इस लेख को अंतिम तक अवश्य पढ़ें तो चलिए शुरू करते हैं |
यह भी पढ़ें – Top Collaboration Tools In Hindi 2024
वीडियो मीटिंग सॉफ्टवेयर का संक्षिप्त विवरण Brief Explanation Of Video Meeting Software
Video Meeting Software एक ऐसा सॉफ्टवेयर है जो वास्तविक समय में उपयोगकर्ताओं को अपने टीमों के साथ एक दूसरे से बातचीत करने, जानकारियों का आदान-प्रदान करने और मीटिंग करने जैसी सुविधाएं प्रदान करता है |
यह सॉफ्टवेयर दूरस्थ स्थानों में रह रहे लोगों को एक साथ जुड़ने और ऑनलाइन व्यापार को उच्च स्तरीय में बढ़ाने में मदद करता है, आज इस टेक्नोलॉजी के दौर में Video Meeting Software का महत्व काफी अधिक बढ़ गया है और लगातार इसे विकसित भी किया जा रहा है जिससे लोगों को वीडियो कॉन्फरेंसिंग के दौरान कोई समस्या उत्पन्न न हो | Video Meeting Software का उपयोग लगभग हर क्षेत्रों में किया जाता है शिक्षा में, ऑनलाइन व्यापार में, स्वास्थ्य क्षेत्रों में, व्यक्तिगत उपयोग में इत्यादि |
Video Meeting Software का इतिहास काफी पुराना है किन्तु पहले टेक्नोलॉजी इतनी अधिक विकसित नहीं होने की वजह से इतनी प्रचलन में नहीं थी, किन्तु आज इसका उपयोग व्यापक रूप से किया जा रहा है और इसके साथ ही आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस जैसी तकनीक भी इसमें जोड़ी जा रही है जिससे वीडियो मीटिंग करना काफी सरल, सटीक, तेज और सुविधाजनक हो सके |
बेस्ट वीडियो मीटिंग सॉफ्टवेयर लिस्ट Best Video Meeting Software List
यहां नीचे कुछ बेस्ट Video Meeting Software की लिस्ट दी गयी है जिसका उपयोग आज सबसे अधिक किया जा रहा है इन सभी सॉफ्टवेयर के बारे में विस्तारपूर्वक बताया गया है और सभी की विशेषताएं भी दी गयी है तो सबसे बेस्ट सॉफ्टवेयर में शामिल है – Google Meet, Zoom, Cisco Webex इत्यादि | आइये सभी के बारे में समझते है –
1. Google Meet

Google Meet एक वीडियो मीटिंग कॉन्फ्रेंसिंग सॉफ्टवेयर है जिसे गूगल के द्वारा मार्च 2017 में आधिकारिक तौर पर लॉन्च किया था इसमें वीडियो कॉल और वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की सुविधा दी गई है जिससे आप टीमों के साथ मीटिंग करने, व्यक्तिगत उपयोग के लिए वीडियो कॉल करने और ऑनलाइन शिक्षा के लिए Google Meet का इस्तेमाल कर सकते हैं |
इसकी कई सारी विशेषताएं दी गयी हैं –
रिकॉर्डिंग की सुविधा – इसमें आप अपनी टीमों के साथ मीटिंग करने या फिर ऑनलाइन क्लास के दौरान सभी चीजों को आप रिकॉर्ड कर सकते हैं जिससे बाद में आप सुन सकते हैं और अगर ऑनलाइन क्लास लिया जा रहा है तो उसे आप बाद में पढ़ सकते हैं |
मीटिंग को शेड्यूल करना – इसमें आप अपने भविष्य की मीटिंग के लिए शेड्यूल कर सकते हैं यह आपको और आपके टीमों को रिमाइंडर भेजता है जिससे आपके मीटिंग का समय आसानी से याद रहे |
मुफ्त संस्करण उपलब्ध – Google Meet का उपयोग मुफ्त में भी कर सकते हैं, इसके मुफ्त संस्करण में भी कई विशेषताएं दी गई है किंतु यह विशेषताएं सीमित है अगर आपको अधिक फीचर्स की आवश्यकता है तो आपको उसके पेड संस्करण को लेना पड़ेगा |
मीटिंग की अवधि सीमा – इसके मुफ्त संस्करण में एक उपयोगकर्ता से बात करने पर अवधि सीमा 24 घंटे तक होती है वहीं अगर आप 3 या इससे अधिक उपयोगकर्ता के साथ मीटिंग करते हैं तो इसकी अवधि सीमा 1 घंटे तक होती है | बाकि इसके पेड योजनाओं पर अवधि सीमा अलग – अलग है आप जिस प्लान का चुनाव करेंगे उसके अनुसार ही इसकी अवधि सीमा होगी |
मीटिंग में प्रतिभागियों की संख्या – Google Meet के मुफ्त संस्करण में एक बार में 100 प्रतिभागियों को मीटिंग में जोड़ने की सुविधा होती है |
स्क्रीन शेयरिंग – Google Meet में आप मीटिंग के दौरान अपने डेस्कटॉप के स्क्रीन को अन्य उपयोगकर्ताओं के साथ शेयर कर सकते हैं, जिससे की कुछ भी दिखाना और समझाना सरल हो जाता है |
वर्चुअल बैकग्राउंड – इसमें आप वर्चुअल बैकग्राउंड का उपयोग कर सकते हैं वर्चुअल बैकग्राउंड का मतलब होता है की यह आपके बैकग्राउंड में मौजूद अवांछित छवियों को डिजिटल छवि में परिवर्तित कर देता है जिससे आप कहीं भी घर या फिर ऑफिस में आसानी से अपने बैकग्राउंड को बदलकर वीडियो मीटिंग कर सकते हैं |
मीटिंग चैट का उपयोग करना – आप मीटिंग करने के दौरान अपने प्रतिभागियों से चैट या टेक्स्ट भी कर सकते हैं जिससे कुछ प्रश्न पूछना, नोट्स लेना इत्यादि आसान हो जाता है |
उच्च वीडियो क्वालिटी – इसमें आपको 4K की उच्च क्वालिटी वीडियो और ऑडियो मिलती है और अपने बैकग्राउंड के अवांछित Noice को हटा सकते हैं |
एकीकरण – Google Meet गूगल के कई एप्स के साथ एकीकृत है जैसे – गूगल कैलेंडर, गूगल चैट, जीमेल, गूगल ड्राइव, गूगल क्लासरूम इत्यादि इसके अतिरिक्त यह थर्ड पार्टी ऍप्स के साथ भी एकीकृत है जैसे – माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस, ट्रेलो, जूम, स्लैक इत्यादि |
किसी भी उपकरण में उपयोग – Google Meet का उपयोग डेस्कटॉप के अलावा मोबाइल में भी कर सकते हैं यह Apple के App Store और Android के Play Store दोनों में उपलब्ध है इसके साथ ही इसका डेस्कटॉप में उपयोग करने के लिए किसी भी सॉफ्टवेयर को इंस्टॉल करने की जरूरत नहीं है ब्राउजर में ही इसका उपयोग कर सकते हैं |
Website Link – Google Meet
2. Zoom

Zoom एक Video Meeting Software के लिए सबसे बेस्ट प्लेटफॉर्म है Zoom का उपयोग वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग, मीटिंग्स, वेबीनार, लाइव चैट इत्यादि के लिए किया जाता है | इसके अतिरिक्त Zoom का उपयोग फाइल शेयरिंग, स्क्रीन साझा और साथ ही साथ मीटिंग में मौजूद अन्य लोगों के साथ चैट करने की भी सुविधा उपलब्ध है |
Zoom को सबसे पहले 2011 में शुरू किया गया था किन्तु सार्वजनिक रूप से इसका उपयोग 2012 में किया जाने लगा इसके बाद से इसमें उपयोगकर्ताओं की संख्या लगातार बढ़ती गयी | किन्तु Covid 19 के पश्चात् से Zoom को लगभग मिलियन उपयोगकर्ताओं ने डाउनलोड किया क्योंकि इस महामारी के पश्चात् से ऑनलाइन का महत्व काफी अधिक बढ़ गया और लोग अपने घरों से काम अधिक करने लगे |
इसकी कई सारी विशेषताएं दी गयी हैं –
जूम मीटिंग्स – Zoom मीटिंग फीचर्स में आपको उपयोगकर्ताओं के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग करने की सुविधा मिलती है जिससे आप अन्य उपयोगकर्ताओं या फिर अपनी टीम से आमने-सामने बातचीत करके मीटिंग कर सकते हैं और जानकारियों का आदान – प्रदान कर सकते हैं |
इसके अतिरिक्त जूम मीटिंग का उपयोग कई कार्यों के लिए किया जाता है जैसे कि ग्राहकों से जुड़ने के लिए, शिक्षा के क्षेत्र में ऑनलाइन शिक्षा के लिए इत्यादि |
उच्च क्वालिटी वीडियो – Zoom में आपको उच्च गुणवत्ता वाले वीडियो और ऑडियो प्रदान किये जाते हैं जिससे आप आसानी से मीटिंग कर सकें और बेहतर सहयोग करने में मदद मिल सकें |
स्क्रीन शेयरिंग – अपनी टीम या फिर उपयोगकर्ताओं से बातचीत या वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान आप उनके साथ अपने डेस्कटॉप स्क्रीन भी साझा कर सकते हैं इसका सबसे बड़ा फायदा यह है की आपको किसी भी चीज को समझाने में और भी आसानी हो जाती है और कार्यों को कुशलता से संपन्न किया जा सकता है |
वर्चुअल बैकग्राउंड – इसमें भी आप Google Meet की तरह वर्चुअल बैकग्राउंड का उपयोग कर सकते हैं और अपने बैकग्राउंड में मौजूद अवांछित छवियों को हटा सकते हैं और साथ ही बैकग्राउंड को ब्लर भी कर सकते हैं |
मीटिंग को शेड्यूल करना – आप Zoom में अपनी मीटिंग को शेड्यूल कर सकते हैं Google Calendar, Outlook और अन्य कैलेंडर ऍप्स का उपयोग करके |
मुफ्त संस्करण – इसका मुफ्त संस्करण भी उपलब्ध है आप आसानी से बिना कोई भुगतान किये Zoom के बेसिक फीचर्स का लाभ उठा सकते हैं इसके बेसिक फीचर्स में भी कई सारी सुविधाएं दी गयी है |
मीटिंग की अवधि सीमा – इसमें मीटिंग की अवधि सीमा 1:1 उपयोगकर्ताओं के लिए असीमित है वहीं 3 से अधिक उपयोगकर्ताओं के लिए इसकी अवधि सीमा 40 मिनट है यह इसे मुफ्त संस्करण में उपलब्ध है | अगर आप इसके पेड वर्जन को खरीदते हैं अलग – अलग योजनाओं के लिए इसकी मीटिंग की अवधि सीमा भी भिन्न है |
मीटिंग में प्रतिभागियों की संख्या – इसके मुफ्त योजना में 100 प्रतिभागियों को मीटिंग में जोड़ने की सुविधा है इसके अतिरिक्त इसकी अलग – अलग योजनाओं पर प्रतिभागियों की संख्या निर्भर करती है |
जूम अवतार – जूम अवतार एक डिजिटल अवतार है जो आपके पहचान को छुपाने में मदद करता है सरल शब्दों में कहें तो वीडियो मीटिंग के दौरान अगर आप अपने वास्तविक चेहरे को सभी के सामने नहीं दिखाना चाहते हैं तो आप अवतार का उपयोग कर सकते हैं | यह आपके वास्तविक चेहरे को छुपाने में मदद करता है और एक एनिमेटेड कैरेक्टर दिखाता है |
ब्रेकआउट रूम – जूम में ब्रेकआउट रूम की सुविधा दी गयी है इसका मतलब यह है की आप बड़े से मीटिंग समूहों को छोटे भागों में विभाजित कर सकते हैं इससे फायदा यह होता है की छोटे भागों में मीटिंग करने से अधिक सुविधाजनक और सभी लोगों को अपनी राय या बात रखने का मौका भी मिलता है |
एकीकरण – Zoom कई सारे ऍप्स के साथ एकीकृत है जिनमें शामिल है – Google Drive, Google Calendar, Microsoft Outlook, OneDrive, Dropbox, HubSpot, Canvas इत्यादि इसके अतिरिक्त भी कई ऍप्स एकीकृत हैं | ये सभी ऍप्स के एकीकृत होने की वजह से मीटिंग शेड्यूल करना, रिकॉर्डिंग को ड्राइव में सेव करना इत्यादि कार्यों को करना आसान हो जाता है |
डिवाइस संगतता – Zoom डेस्कटॉप के विंडोज, लिनक्स, मैक ओएस और मोबाइल के एंड्रॉइड, आईओएस, आईपैड इत्यादि सभी ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ संगत है |
Website Link – Zoom
3. Cisco Webex

Cisco एक अमेरिकी बहुराष्ट्रीय कंपनी है जिसकी स्थापना 1995 में की गयी थी वहीं Webex Cisco कंपनी का एक उत्पाद है जो Video Meeting Software के लिए जाना जाता है, इसका उपयोग मुख्य रूप से बड़ी कंपनियों और संगठनों के लिए किया जाता है |
इसमें आप मैसेज, चैट, वीडियो कॉन्फरेंसिंग, ऑनलाइन मीटिंग और बेहतर सहयोग कर सकते हैं, इसमें उच्च सुरक्षा दी गयी है जिससे उपयोगकर्ताओं के मीटिंग के दौरान हुए बातचीत को एन्क्रिप्टेड रखा जाये |
किन्तु इसका उपयोग करना थोड़ा जटिल है और इसके जो प्लान्स हैं वह अन्य Video Meeting Software की तुलना में अधिक है | इसके साथ इसके कई सारी उन्नत फीचर्स भी दिए गए हैं जो मीटिंग को और भी सुचारु रूप से करने में सुविधा हो सके |
इसकी कई सारी विशेषताएं दी गयी है जिनमें शामिल है –
मुफ्त संस्करण – Cisco Webex का मुफ्त में भी उपयोग कर सकते हैं इसके मुफ्त में भी कई फीचर्स दिए गए हैं |
मीटिंग की अवधि सीमा – मुफ्त योजना में 3 या 3 से अधिक उपयोगकर्ता होने पर 40 मिनट मीटिंग की अवधि सीमा है वहीं 1:1 उपयोगकर्ताओं के लिए असीमित है इसके अतिरिक्त इसके सशुल्क में अधिकतम 24 घंटे की अवधि सीमा दी गयी है |
मीटिंग में प्रतिभागियों की संख्या – मुफ्त योजना में 100 प्रतिभागियों को मीटिंग में जोड़ने की सुविधा दी गयी है वहीं इसके सशुल्क योजना के Webex Enterprise प्लान्स में 1000 प्रतिभागियों को मीटिंग में जोड़ने की सुविधा दी गयी है |
स्क्रीन शेयरिंग – इसमें भी आप मीटिंग के दौरान अपनी स्क्रीन को शेयर कर सकते हैं जिससे आपको प्रस्तुतीकरण करने, दस्तावेजों को साझा करने या दिखाने एवं अपनी टीमों को समझाने के लिए आसान हो जाता है |
रिकॉर्डिंग की सुविधा – इसके मुफ्त योजना में स्थानीय रिकॉर्डिंग की सुविधा है जिसका मतलब है की मीटिंग के दौरान हुए बातचीत को अपने डेस्कटॉप में रिकॉर्ड कर सकते हैं किन्तु मुफ्त में कुछ सीमाएं दी गयी है जैसे की 25 मिनट तक ही रिकॉर्डिंग कर सकते हैं, रिकॉर्ड किये गए वीडियो को एडिट एवं ट्रांसक्रिप्ट (ट्रांसक्रिप्ट का मतलब किसी बोली जाने वाली बातचीत या भाषण को लिखित रूप में बदलना है) नहीं किया जा सकता है |
AI सहायक – इसके सशुल्क योजना में AI सहायक की सुविधा दी गयी है जिसमें आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस का उपयोग करके आप मैसेज को ड्राफ्ट में सेव कर सकते हैं, मीटिंग में बातचीत किये गए भाषा को ट्रांसलेट कर सकते हैं और उसे Summarize भी कर सकते हैं |
असीमित व्हाइटबोर्ड – इसके मुफ्त योजना में असीमित व्हाइटबोर्ड की सुविधा दी गयी है जिसका मतलब है की आप जितने चाहें उतने व्हाइटबोर्ड का उपयोग करके उसमें कुछ भी लिख या ड्रॉ कर सकते हैं |
उच्च वॉइस एवं वीडियो गुणवत्ता – इसमें आपको HD क्वालिटी में वीडियो और ऑडियो मिलेंगे जिससे मीटिंग के दौरान कोई भी समस्या उत्पन्न न हो |
एनोटेशन टूल – Cisco Webex में एनोटेशन टूल उपलब्ध है जिसका मतलब है की किसी दस्तवेजों में चित्र या निशान लगाने, हाईलाइट करने, टिप्पणियां जोड़ने इत्यादि कार्यों को किया जा सकता है इस टूल का मुख्य काम उपयोगकर्ताओं को प्रस्तुति देना और विचारों को साझा करने में किया जा सकता है |
वर्चुअल बैकग्राउंड और ब्लर – इसमें भी वर्चुअल बैकग्राउंड की सुविधा दी गयी जिससे मीटिंग के दौरान अपने बैकग्राउंड को हटा सकते हैं और ब्लर इफेक्ट का उपयोग कर सकते हैं |
ब्रेकआउट रूम – इसमें भी ब्रेकआउट रूम की सुविधा दी गयी है जिससे आप बड़े मीटिंग को छोटे समूहों में विभाजित कर सकते हैं |
एकीकरण – Cisco Webex सभी कामों को करने के लिए कई ऍप्स के साथ एकीकृत है जैसे मीटिंग को शेड्यूल करने के लिए Google Calendar, Microsoft Outlook के साथ एकीकृत, फाइलों को साझा करने एवं सेव करने के लिए Dropbox, Google Drive के साथ एकीकृत, प्रोजेक्ट को प्रबंधित करने के लिए Jira एवं Trello जैसे ऍप्स के साथ एकीकृत वहीं इसके अतिरिक्त Microsoft Team, Slack, Zapier इत्यादि के साथ भी एकीकृत है |
डिवाइस संगतता – Cisco Webex Desktop, Mac, iOS, Android इत्यादि सभी डिवाइस के साथ संगत है इसके अतिरिक्त Cisco में कई तरह के Webex डिवाइस उपलब्ध हैं जो सॉफ्टवेयर के साथ एकीकृत हैं आप उनका उपयोग कर सकते हैं |
Website Link – Cisco Webex
एक बेस्ट वीडियो मीटिंग सॉफ्टवेयर का चुनाव कैसे करें How To Choose The Best Video Meeting Software
एक बेस्ट Video Meeting Software का चुनाव करने के लिए आपको कई बातों का ध्यान रखने की जरुरत है यहां नीचे कुछ सुझाव दिए गए हैं जिससे आपको बेस्ट सॉफ्टवेयर चुनने में मदद मिलेगी –
विशेषताएं – सबसे पहले यह देखें की आपको जो – जो फीचर्स जैसे – स्क्रीन शेयरिंग, रिकॉर्डिंग, चैट इत्यादि चाहिए वह उस सॉफ्टवेयर में उपलब्ध है या नहीं |
एकीकरण – दूसरा यह देखें की Video Meeting Software अन्य ऍप्स के साथ एकीकृत है या नहीं क्योंकि अन्य ऍप्स के साथ एकीकृत होने पर काम करना या मीटिंग करना आसान हो जाता है |
ग्राहक समीक्षा – ग्राहक की समीक्षा करना यह एक महत्वपूर्ण बात है तो किसी भी सॉफ्टवेयर जिसका आप चुनाव करना चाहते हैं उनके ग्राहकों की समीक्षा अवश्य करें जिससे आपको यह पता चलेगा की ये सॉफ्टवेयर कितने सही हैं |
पेड वर्जन का चुनाव करें – ऐसे तो कई Video Meeting Software हैं जिनके मुफ्त संस्करण और सशुल्क संस्करण दोनों उपलब्ध हैं किन्तु आप कोशिश करें की पेड वर्जन सॉफ्टवेयर खरीदें इससे फायदा यह होता है की आपको मुफ्त की तुलना में कई अधिक फीचर्स मिलेंगे और सुरक्षा और प्राइवेसी भी पूरी मिलेगी | किन्तु कई सॉफ्टवेयर थोड़े महंगे होते हैं तो आप अपने बजट के अनुसार ही सॉफ्टवेयर का चयन करें |
प्लेटफॉर्म संगतता – इसके बाद बात आती है प्लेटफॉर्म संगतता की मतलब सॉफ्टवेयर सभी डिवाइस और ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ संगत है या नहीं क्योंकि अगर यह सभी प्लेटफॉर्म के संगत नहीं हुई तो मीटिंग करने में समस्या होगी |
वीडियो और ऑडियो की गुणवत्ता – सॉफ्टवेयर के वीडियो और ऑडियो की गुणवत्ता उच्च है या नहीं यह जरूर देखें क्योंकि अगर ये गुणवत्ता अच्छी नहीं होगी तो टीमों के साथ मीटिंग करना या बातचीत करना संभव नहीं हो सकता |
ग्राहक सहायता – यह भी एक मुख्य बात है की सभी सॉफ्टवेयर ग्राहक सहायता प्रदान करते हैं या नहीं क्योंकि अगर किसी कारणवश आपके सॉफ्टवेयर में कोई टेक्निकल इशू होता है तो आप उनके टीम सपोर्ट से बात करके समस्या का निवारण पा सकते हैं | इसलिए सॉफ्टवेयर का चुनाव करते समय ग्राहक सहायता उपलब्ध है या नहीं अवश्य देखें |
यह कुछ बातें हैं जो आपको एक बेस्ट Video Meeting Software का चुनाव करने में मदद करेंगे इसके अतिरिक्त भी बहुत सी बातें हैं जो आपको ध्यान में रखकर या समीक्षा करके ही सॉफ्टवेयर का चुनाव करें |
वीडियो मीटिंग सॉफ्टवेयर पर अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न FAQs On Video Meeting Software
Q1. क्या वीडियो मीटिंग सॉफ्टवेयर सुरक्षित है?
Ans – हाँ, कुछ Video Meeting Software ऐसे हैं जो कई सुरक्षा उपायों के साथ आते हैं और आपके वीडियो कॉल और चैट को एन्क्रिप्टेड रखते हैं किंतु पूरी तरह से कोई भी ऑनलाइन सॉफ्टवेयर सुरक्षित नहीं होते हैं इसलिए आपको यह ध्यान देने की आवश्यकता है की जब भी कोई सॉफ्टवेयर का चुनाव करें जो एक प्रतिष्ठित प्रदाता से लिया गया हो, मजबूत पासवर्ड का चयन करें, मीटिंग लिंक साझा करते समय ध्यान दें इत्यादि |
Q2. क्या वीडियो मीटिंग सॉफ्टवेयर मोबाइल डिवाइस पर काम करता है?
Ans – हाँ, लगभग सभी Video Meeting Software मोबाइल डिवाइस के लिए उपलब्ध है जिससे आप कहीं भी और कभी भी मीटिंग ज्वाइन कर सकते हैं और देख सकते हैं |
Q3. क्या वीडियो मीटिंग सॉफ्टवेयर में ब्रेकआउट रूम्स की सुविधा है?
Ans – हाँ, लगभग सभी Video Meeting Software ब्रेकआउट की सुविधा दी गयी है जो बड़ी मीटिंग को छोटे समूहों में विभाजित कर देता है जिससे सभी प्रतिभागियों को मीटिंग में जुड़ने और समझने में आसानी हो सके | कुछ लोकप्रिय ब्रेकआउट सॉफ्टवेयर मौजूद हैं जिनमें शामिल है – Zoom, Google Meet, GoToMeeting, Microsoft Teams इत्यादि |
Q4. क्या वीडियो मीटिंग सॉफ्टवेयर का उपयोग करने के लिए सॉफ्टवेयर डाउनलोड करने की आवश्यकता है?
Ans – ऐसे तो कई सॉफ्टवेयर हैं जिसमें Video Meeting Software को डाउनलोड करने की आवश्यकता नहीं होती है वेब ब्राउजर से ही मीटिंग की जा सकती है किन्तु कुछ – कुछ सुविधाओं के लिए आपको सॉफ्टवेयर डाउनलोड करना होगा |
आपने क्या सीखा What Have You Learned
इस आर्टिकल में आपने सीखा की Video Meeting Software क्या है, कौन – कौन से बेस्ट Video Meeting Software हैं और सभी की क्या विशेषताएं हैं एवं एक बेस्ट Video Meeting Software का चुनाव कैसे करें इत्यादि, तो Video Meeting Software का महत्व आज काफी बढ़ गया है और यह काफी जरुरी भी है क्योंकि घरों में बैठकर काम कर रहे लोगों या दूरस्थ स्थानों से काम कर रहे लोगों के लिए एक दूसरे से जुड़ना और जानकारियों को साझा करना काफी जरुरी होता है |
भविष्य में Video Meeting Software में आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस और मशीन लर्निंग तकनीक का उपयोग किया जा सकता है और कुछ में किया भी जा रहा है जिससे वीडियो और ऑडियो की गुणवत्ता और भी बेहतर देखने को मिलेंगी और साथ ही भाषाओं को ट्रांसलेट एवं ऑटोमेटिक ट्रांसक्रिप्शन की भी सुविधा मिलेगी जिससे मीटिंग करने में कोई भी परेशानी न हो |
मैं आशा करता हूं कि मेरे द्वारा दी गई यह जानकारी आपलोगों के लिए काफी महत्वपूर्ण होगी और आज आपको बहुत कुछ सीखने को मिले होंगे | मैंने पूरी रिसर्च के साथ आप तक ये जानकारी पहुंचाई है ताकि आपलोगों तक सही और एकदम सटीक जानकारी मिल सके |
अगर आपको यह पोस्ट पसंद आई हो या इससे संबंधित आपके पास कोई भी प्रश्न हो तो हमें कमेंट करके अवश्य बताएं | अतः इस आर्टिकल को अपने दोस्तों एवं रिश्तेदारों के साथ जरूर साझा करें ताकि उन्हें भी Best Video Meeting Software के बारे में जानकारी प्राप्त हो सके, इसके अलावा टेक्नोलॉजी से जुड़ी एवं लेटेस्ट जानकारियों को जानने के लिए हमारी वेबसाइट को अवश्य ही विजिट करें धन्यवाद !