Business Intelligence (BI) Tool एक व्यापक शब्द है जो अपनी कंपनी के लिए एक बेहतर Business Intelligence टूल का चुनाव करना थोड़ा मुश्किल और समय लेने वाली प्रक्रिया हो सकती है | Business Intelligence का मतलब होता है व्यवसायिक डेटा का विश्लेषण करना और उसे एक जगह एकत्रित करना जिससे आपको अपने व्यापार को और भी अधिक उच्च स्तर में बढ़ाने में मदद मिलती है, इसका मुख्य उद्देश्य होता है व्यावसायिक निर्णयों और रणनीतिक योजनाओं (ऐसे योजनाएं जो लंबे समय के लिए बनाई जाती हैं ) को सही दिशा में ले जाना |
आज Business Intelligence Tool का उपयोग काफी बड़े क्षेत्रों में किया जा रहा है और इसमें AI (आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस) एवं ML (मशीन लर्निंग) जैसी टेक्नोलॉजी भी जोड़ी जा रही है | किन्तु बहुत से लोग ऐसे हैं जिन्हें Business Intelligence टूल के बारे में जानकारी नहीं होती है और कौन सा टूल सबसे बेहतर है इसका चुनाव करना बहुत मुश्किल होता है तो हम आपके इसी समस्या का निवारण लेकर आये हैं |
आज मैं आपको इस आर्टिकल में बताऊंगा की Business Intelligence Tool क्या है, इसके उपयोग करने के क्या फायदे हैं, कौन – कौन से बेस्ट टूल हैं और एक बेहतर Business Intelligence Tool का चुनाव कैसे करें इत्यादि, और भी बहुत सी चीजें आपको जानने को मिलेंगी, यह एक काफी महत्वपूर्ण जानकारी है जिसे जानना अतिआवश्यक है तो चलिए शुरू करते हैं |
यह भी पढ़ें – AI यानी Artificial Intelligence क्या होता है?
यह भी पढ़ें – Best Expense Tracking Apps In Hindi 2024
बिजनेस इंटेलिजेंस क्या है What Is Business Intelligence
Business Intelligence एक तकनीक है जो व्यापार की दक्षता को बढ़ाने में मदद करता है यह तकनीक व्यापार में मौजूद विभिन्न डेटा को एकत्रित करता है फिर उसे विश्लेषित करता है जिससे आपको अपने व्यापार के बारे में जानकारियां मिल सके और बेहतर परिणाम देखने को मिले |
सरल शब्दों में कहें तो Business Intelligence जो है वह कई सारे टूल यानी की वेबसाइट प्रदान करता है जिसके उपयोग से आप अपने व्यापार के डेटा जैसे – लेनदेन, ग्राहकों की जानकारी, बिक्री के आंकड़े, मार्केट के परिणाम को देखना इत्यादि और भी बहुत सी चीजें शामिल है |
इस टूल की मदद से आप यह देख सकते हैं की आपका व्यापार कैसा चल रहा है या आप अपने व्यापार को भविष्य में और भी अधिक बढ़ाने के लिए क्या – क्या कर सकते हैं | अतः Business Intelligence को हिंदी में व्यावसायिक बुद्धिमत्ता और छोटे शब्दों में BI कहा जाता है |
तो यह था Business Intelligence का संक्षिप्त में विवरण आइये इसके इतिहास में एक नजर डालें –
- बिजनेस इंटेलिजेंस का इतिहास काफी पुराना है सबसे पहले इसकी शुरुआत सन् 1865 में श्री रिचर्ड मिलर डेवेन्स के द्वारा किया गया था |
- इन्होने अपनी पुस्तक “साइक्लोपीडिया ऑफ कमर्शियल एंड बिजनेस एनीडोट्स” में बिजनेस इंटेलिजेंस के बारे में लिखा था |
- किन्तु 1980 के दशक में मुख्य रूप से बिजनेस इंटेलिजेंस का उपयोग व्यापक रूप से कम्प्यूटर के आगमन के पश्चात् कंपनियों ने डेटा संग्रह और विश्लेषण को संभव बनाया |
- इसके बाद से बिजनेस इंटेलिजेंस तकनीक में लगातार विकास होता गया |
- आज के इस डिजिटल युग में बिजनेस इंटेलिजेंस में AI और ML जैसी तकनीक के गहन विकास से भविष्य में व्यावसायिक डेटा को समझना और बाजारों में बिक्री की नयी क्षमताओं को समझना आसान बना दिया है |
बिजनेस इंटेलिजेंस टूल के प्रकार Types of Business Intelligence Tools
Business Intelligence को और भी गहराई से समझने के लिए इसके प्रकार को समझना बेहद जरुरी है क्योंकि Business Intelligence को कई भागों या विभिन्न प्रकारों में विभक्त किया गया है और सभी के अलग – अलग कार्य हैं |
तो यहां इसके कुछ प्रकार दिए गए हैं जिससे आपको BI के बारे में और भी अच्छे से समझ आ जायेंगे –
1. रिपोर्टिंग –
इसका उपयोग रिपोर्ट बनाने के लिए किया जाता है यानी की यह डेटा का सारांश प्रस्तुत करते हैं इसके अतिरिक्त इसमें डेटा को फ़िल्टर किया जाता है उसके बाद प्रस्तुत किया जाता है |
2. स्प्रेडशीट –
इसका उपयोग डेटा को व्यवस्थित करने और गणना करने के लिए किया जाता है माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल और गूगल डॉक्स सबसे अधिक उपयोग किया जाने वाला BI स्प्रेडशीट के उदहारण हैं |
3. डेटा माइनिंग –
डेटा माइनिंग Business Intelligence का एक उप – क्षेत्र है जिसका उपयोग जटिल से जटिल एवं असंगठित डेटा को विश्लेषण करके प्रस्तुत किया जाता है यह मशीन लर्निंग और आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस तकनीक का उपयोग करके डेटा को खोजते हैं |
4. डेटा विजुअलाइजेशन –
यह डेटा को समझना काफी सरल बना देता है इसका उपयोग डेटासेट को समझने के लिए ग्राफिकल, चार्ट या आंकड़ों के रूप में संदर्भित किया जाता है जिससे डेटा को अन्य लोगों के साथ साझा करना और समझना आसान हो जाता है |
5. ऑनलाइन विश्लेषणात्मक प्रसंस्करण (OLAP) –
इसका उपयोग Business Intelligence में डेटा को गहराइयों से विश्लेषित करना शामिल है यह विभिन्न स्तरों से डेटा को विश्लेषित करते हैं जिससे डेटा में पैटर्न और रुझानों को समझने में मदद करते हैं | इसका उपयोग विभिन्न व्यवसायों में किया जाता है जैसे वित्तीय सेवा, स्वास्थ्य सेवा, खुदरा विक्रेता इत्यादि |
बिजनेस इंटेलिजेंस कैसे काम करता है How Does Business Intelligence Work
बिजनेस इंटेलिजेंस में आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस और मशीन लर्निंग जैसी तकनीक का उपयोग करके काम किया जाता है, यह डेटा को इकट्ठा करते हैं, उसे व्यवस्थित किया जाता है, फिर उसका विश्लेषण किया जाता है और अंत में प्रस्तुत किया जाता है | किन्तु यह सरल शब्दों में समझाने के लिए संक्षिप्त प्रक्रिया है यह कैसे काम करता है इसके बारे में पूर्ण विस्तार से हम समझेंगे नीचे चरण दर चरण |
तो आइये इनके काम करने की प्रक्रियाओं को और भी बेहतर तरीके से समझते हैं –
डेटा एकत्र करना – सबसे पहले विभिन्न स्रोतों से डेटा को एकत्रित किया जाता है जिसमें लेनदेन का डेटा, ग्राहकों का डेटा, बाजार का डेटा इत्यादि सम्मिलित होता है | इसमें डेटा को एकत्र किया जाता है और फिर संग्रहित किया जाता है आमतौर पर डेटा को एक वेयरहाउस में सहेजा जाता है जिसे डेटा इंजीनियर के द्वारा बनाया जाता है |
डेटा वेयरहाउस एक केंद्रीय भण्डार होता है जहां पर सभी डेटा को एकत्र किया जाता है ताकि Business Intelligence विश्लेषण करने के दौरान वेयरहाउस में मौजूद डेटा को एक्सेस को उपयोग किया जा सके |
मॉडल तैयार करना – उसके बाद मशीन लर्निंग तकनीक एल्गोरिदम का उपयोग करके मॉडल तैयार किया जाता है जिसका मतलब है डेटा से पैटर्न और रुझानों को समझने के लिए सांख्यिकीय रूप में प्रदर्शित करना | यह मॉडल भविष्य में होने वाली घटनाओं को दर्शाता है जैसे उदहारण के लिए ग्राहक क्या, कब और कितना खरीदेंगे इत्यादि |
डेटा की सफाई करना – डेटा की सफाई करना यह एक महत्वपूर्ण प्रक्रिया है Business Intelligence तकनीक में इस प्रक्रिया का उपयोग गलत, अवांछित, डुप्लीकेट, अपूर्ण, असंगत इत्यादि डेटा को हटाने या सुधारने के लिए किया जाता है |
डेटा का विश्लेषण करना – उसके बाद फिर Business Intelligence उपकरणों और तकनीक का उपयोग करके डेटा का गहराइयों से विश्लेषण किया जाता है जिसमें महत्वपूर्ण डेटा सम्मिलित होता है और एक बार जब डेटा का विश्लेषण कर लिया जाता है तो व्यापार के रणनीतियों, प्रक्रियाओं और निर्णय लेने में सहायक होता है |
डेटा विज़ुअलाइज़ेशन करना – डेटा को समझने के लिए डेटा का विजुअलाइज किया जाता है यानी की डेटा को ग्राफ, चित्र, आंकड़ों इत्यादि के रूप में दर्शाया जाता है जिससे डेटा को समझना और साझा करना आसान हो जाता है |
रिपोर्ट तैयार करना – उसके बाद फिर डेटा का रिपोर्ट तैयार किया जाता है मतलब ऊपर दिए गए सभी प्रक्रियाओं को एक साथ मिलाकर डेटा का रिपोर्ट तैयार किया जाता है, रिपोर्ट विभिन्न रूपों में होता है जैसे – डैशबोर्ड, चार्ट, ग्राफ, टेबल एवं दस्तावेज इत्यादि |
इस तरह से Business Intelligence तकनीक चरण दर चरण काम करता है और विभिन्न स्रोतों से महत्वपूर्ण एवं मूल्यवान डेटा को एकत्रित करके सहेजा जाता है जिससे व्यापार में ग्राहकों को और बाजारों के रुझानों को समझना बेहतर हो जाता है |
टॉप बिजनेस इंटेलिजेंस टूल्स लिस्ट Top Business Intelligence Tools List
यहां सबसे टॉप Business Intelligence टूल्स की सूची दी गयी है जिसका उपयोग सबसे अधिक किया जाता है तो आइये इन सभी टूल्स के बारे में विस्तारपूर्वक समझते हैं –
1. Microsoft Power BI

Power BI जिसका पूर्ण रूप है Power Business Intelligence इसे सार्वजानिक रूप से जुलाई 2015 में Microsoft के द्वारा विकसित किया गया था यह एक क्लाउड आधारित सेवा है एवं BI प्लेटफॉर्म है जिसका उपयोग डेटा विज़ुअलाइजेशन और डेटा को एनालाइज करने के लिए किया जाता है | Power BI विभिन्न सॉफ्टवेयर सेवा, ऍप्स और कनेक्टर्स का एक संग्रह है जो डेटा को विश्लेषित करने के लिए एक साथ मिलकर काम करते हैं |
इसके तीन मुख्य घटक हैं जो निम्न है –
Power BI डेस्कटॉप – Power BI का उपयोग आप विंडोज डेस्कटॉप में कर सकते हैं जहां पर आप डेटा को इम्पोर्ट कर सकते हैं और रिपोर्ट एवं डैशबोर्ड इत्यादि बना सकते हैं |
Power BI सर्विस – यह एक ऑनलाइन सॉफ्टवेयर (SaaS – Software as a Service) सेवा है जिसका उपयोग आप Power BI में डेस्कटॉप में बनाये गए रिपोर्ट और डैशबोर्ड को पब्लिश एवं शेयर कर सकते हैं | अतः इसे Power BI सेवा भी कहा जाता है।
Power BI मोबाइल ऍप्स – Power BI का उपयोग मोबाइल एप्लीकेशन जैसे – एंड्रॉइड और आईओएस ऑपरेटिंग सिस्टम में भी कर सकते हैं जिससे आप आसानी से कहीं से भी और कभी भी डेटा को देख एवं एक्सेस कर सकते हैं |
Power BI की कई सारी विशेषताएं हैं जिनमें शामिल है –
उपयोगकर्ता के अनुकूल इंटरफेस –
- Power BI का इंटरफेस उपयोगकर्ता के अनुकूल है यानी की यह थोड़ा कम जटिल है |
- आप आसानी से बिजनेस इंटेलिजेंस के लिए Power BI टूल का उपयोग कर सकते हैं |
कृत्रिम बुद्धिमत्ता –
- Power BI में आर्टफिशल इंटेलिजेंस का उपयोग कर सकते हैं जो आपको छवियों को पहचानना और टेक्स्ट एनालिटिक्स को समझना आसान बना देता है |
- इसके अतिरिक्त इसमें Q&A की सुविधा दी गयी है जिससे उपयोगकर्ता चैटबॉट से विभिन्न प्रश्नों को पूछकर डेटा के बारे में जान सकते हैं और प्रतिक्रियाऐं प्राप्त कर सकते हैं |
- इसके साथ ही आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस Azure मशीन लर्निंग के साथ भी एकीकृत है |
डेटा विश्लेषण और विजुअलाइजेशन –
- यह Power BI का सबसे महत्वपूर्ण और मुख्य विशेषता है इसमें आपको बिना किसी तकनीकी ज्ञान के डेटा का विशलेषण करने की अनुमति देता है |
- बिना कोई जटिल कोड लिखे रिपोर्ट बना सकते हैं और डेटा का विजुअलाइजेशन कर सकते हैं जिसमें चार्ट, ग्राफ इत्यादि सम्मिलित है |
सहयोग और साझाकरण –
- Power BI आपको टीमों के साथ बेहतर सहयोग करने और डेटा को साझा करने में मदद करता है जिससे आप रिपोर्ट और डैशबोर्ड को अपने टीमों के साथ साझा कर सकते हैं |
- सहयोग उपकरण में आपको एनोटेशन जैसी सुविधाएं मिलती है जिससे आप अपनी टीमों को डेटा को चित्र, लेख, आकार इत्यादि से समझा सकते हैं |
मॉडलिंग दृश्य –
- मॉडलिंग दृश्य को डेटा मॉडलिंग दृश्य भी कहते हैं इसमें आपको डेटा मॉडल को देखने और उनके साथ काम करने की अनुमति प्रदान करता है |
- इसमें आप अलग – अलग आरेखों में डेटा को विभाजित कर सकते हैं |
- डेटा मॉडल में शामिल सभी टेबल को एक साथ देख सकते हैं इत्यादि और भी कई सारे कार्य मॉडलिंग दृश्य में कर और देख सकते हैं |
मोबाइल ऐप उपलब्ध –
- यह मोबाइल एप्लीकेशन में भी उपलब्ध है |
- जिससे डेटा को अपने मोबाइल में कभी भी देख सकते हैं और साझा कर सकते हैं |
मुफ्त संस्करण उपलब्ध –
- Power BI का मुफ्त संस्करण भी उपलब्ध है यानी की इसका उपयोग आप बिल्कुल मुफ्त में भी कर सकते हैं |
- इसके अतिरिक्त अगर आपको और भी कई उन्नत फीचर्स एवं सुविधाएं चाहिए तो इसके सशुल्क वर्जन को भी खरीद सकते हैं जो किफायती है |
ग्राहक सहायता –
- Power Bi में ग्राहक सहायता भी उपलब्ध है |
- किसी भी प्रकार का कोई टेक्निकल इशू होने पर आप इनके सहायता टीम से बात कर सकते हैं |
एकीकरण –
- Power BI माइक्रोसॉफ्ट के सभी अनुप्रयोगों एवं प्रोडक्ट्स के साथ एकीकृत है |
- इसके अतिरिक्त कुछ थर्ड पार्टी ऍप्स एवं सेवाओं के साथ भी एकीकृत है |
Power BI सीखना –
- भले ही Power BI का इंटरफेस सरल हो लेकिन इसका उपयोग अपने व्यावसायिक डेटा को समझने और गहन विश्लेषण करने के लिए इसे सिखने की जरुरत है |
- Power BI टूल्स में ही आपको कई सारे विभिन्न कोर्सेज मिलेंगे जहां आप इसे सीख सकते हैं |
- इसके अतिरिक्त अन्य और भी कई प्लेटफॉर्म हैं जहां से आप Power BI सीख सकते हैं |
Website Link – Microsoft Power BI
2. Tableau

Tableau एक शक्तिशाली, सुरक्षित एवं लचीला Business Intelligence टूल है जिसका उपयोग डेटा विजुअलाइज करने एवं रिपोर्ट तैयार करने के लिए किया जाता है | इसकी शुरुआत सबसे पहले 2003 में स्टैनफोर्ड में कंप्यूटर विज्ञान परियोजना के रूप में की गयी थी, Tableau का मुख्य उद्देश्य था डेटा विजुअलाइजेशन के माध्यम से लोगों तक सही एवं सुलभ डेटा पहुंचाना |
यह लोगों के लिए डेटा का पता लगाने और उसे प्रबंधित करना आसान बनाता है और तेज तरीके से डेटा को साझा करना भी काफी आसान बनाता है |
Tableau की कई सारी विशेषताएं हैं जिनमें शामिल है –
ड्रैग-एंड-ड्रॉप इंटरफेस –
- Tableau में आपको ड्रैग-एंड-ड्रॉप इंटरफेस की सुविधा दी गयी है जिससे डेटा का विश्लेषण करना आसान बनाता है |
- इसमें आपको बिना कोई कोडन ज्ञान के एक आकर्षक विजुअलाइजेशन जैसे चार्ट, ग्राफ इत्यादि बनाने की सुविधा देता है |
- इस फीचर्स से आप कई स्रोतों से जुड़ सकते हैं और डेटा को साफ कर सकते हैं |
- इसमें आप डेटा को इधर से उधर खींच कर किसी भी कॉलम में सूचीबद्ध कर सकते हैं |
संशोधन इतिहास –
- इस फीचर का मतलब है की उपयोगकर्ता Tableau के कार्यपुस्तिकाएँ और डेटा स्रोतों में किये गए बदलावों के इतिहास को देख सकते हैं |
- यानी की डैशबोर्ड में पिछले संस्करणों को देख को प्रबंधित कर सकते हैं |
- यह फीचर आपको बहुत ही आसानी से पिछले डेटा में किये गए बदलावों या उसमें की गयी गलतियों को सुधारने की सुविधा देता है और पुनर्स्थापित करने की भी सुविधा देता है |
सहयोग और साझाकरण –
- Tableau केवल डेटा विजुअलाइजेशन एवं विश्लेषण के लिए ही नहीं बल्कि सहयोग और शेयरिंग के लिए भी काफी प्रसिद्ध है |
- आप एक इंटरैक्टिव डैशबोर्ड बना सकते हैं और लोगों के साथ साझा एवं सहयोग भी कर सकते हैं |
- आप डेटा विजुअलाइजेशन यानी की चार्ट, ग्राफ, आंकड़ों इत्यादि को अन्य के साथ साझा कर सकते हैं एवं वास्तविक समय में ही लोगों के साथ सहयोग भी कर सकते हैं |
- जिससे वास्तविक समय में ही डेटा का पता लगाना और सही निर्णय लेना आसान हो जाता है |
डेटा विजुअलाइजेशन –
- Tableau के डेटा विजुअलाइजेशन फीचर में कई तरह के कार्यों को करने की अनुमति होती है, यह डेटा को अधिक प्रभावी और इंटरैक्टिव बनाता है |
- डेटा विजुअलाइजेशन में आप कई तरह के चार्ट और ग्राफ बना सकते हैं जैसे – बार चार्ट, लाइन चार्ट, पाई चार्ट, स्कैटर प्लॉट्स, हीट मैप्स इत्यादि |
- ड्रैग एंड ड्रॉप इंटरफेस सुविधा डेटा विजुअलाइजेशन में आसानी से ग्राफ और चार्ट बनाने के लिए भी किया जाता है |
मोबाइल संस्करण उपलब्ध –
- Tableau का मोबाइल संस्करण भी उपलब्ध है यह एंड्रॉइड एवं आईओएस दोनों ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ संगत है |
- इसमें रिपोर्ट और डैशबोर्ड देख सकते हैं और साथ ही इसका ऑफलाइन भी उपयोग कर सकते हैं बस आपको रिपोर्ट और डैशबोर्ड को अपने डिवाइस में डाउनलोड करना होगा |
- एक बात और बहुत सी ऐसी सुविधाएं हैं जो मोबाइल संस्करण में उपलब्ध नहीं है इसलिए अगर आप अधिक उन्नत सुविधाओं के लिए बिजनेस इंटेलिजेंस टूल का उपयोग करते हैं तो डेस्कटॉप में ही करना उचित रहेगा |
अनुकूलन योग्य दृश्य –
- Tableau के इस फीचर में आपको डेटा को मैन्युअली अनुकूलित करने की सुविधा मिलती है |
- आप इसमें अपने अनुसार डेटा को प्रस्तुत कर सकते हैं, फ़िल्टर कर सकते हैं, विभिन्न प्रकार के चार्ट को चुन सकते हैं और डेटा को डेटा को श्रेणियों में समूहित कर सकते हैं इत्यादि |
मुफ्त उपयोग –
- Tableau उपयोग करने के लिए बिल्कुल मुफ्त सॉफ्टवेयर है |
- इसमें सार्वजानिक रूप से डेटा विजुअलाइजेशन बनाने, डेटा को साझा करने की अनुमति देता है किन्तु मुफ्त संस्करण में आपका डेटा निजी नहीं रहता है |
- अगर आप इसका उन्नत फीचर्स और सुरक्षा के साथ उपयोग करना चाहते हैं तो इसके पेड वर्जन को खरीदना एक बेहतर विकल्प हो सकता है |
Website Link – Tableau
3. Looker

Looker एक Business Intelligence टूल है यह एक अमेरिकी कंपनी है जिसका मुख्यालय सांता क्रूज़, कैलिफ़ोर्निया में स्थित है इसे 2019 में Google के द्वारा अधिग्रहित किया गया था एवं अब यह Google Cloud प्लेटफॉर्म का हिस्सा बन गया है | इस कंपनी की शुरुआत 2012 में की गयी थी | इसका उपयोग मुख्य रूप से डेटा विजुअलाइजेशन, डेटा विश्लेषण और रिपोर्टिंग के लिए किया जाता है |
Looker की कई सारी विशेषताएं हैं जिनमें शामिल है –
डेटा विजुअलाइजेशन –
- Looker में विभिन्न प्रकार के चार्ट्स और ग्राफ्स बनाने की सुविधा प्रदान करता है |
- इससे उपयोगकर्ता को महत्वपूर्ण और ट्रेंडिंग डेटा तक पहुंचने में मदद मिलती है |
BigQuery मूल एकीकरण –
- यह फीचर Looker स्टूडियो में नया है और जो बहुत ही शक्तिशाली है |
- यह BigQuery से जुड़कर बड़े पैमाने पर डेटा का विश्लेषण किया जाता है एवं इसका जल्द ही और आसानी से उपयोग किया जा सकता है |
- इसमें प्रश्नों की सुविधा दी गयी है जिससे आप कई सारे प्रश्न पूछ सकते हैं |
उपयोग में आसान –
- इसका वेब इंटरफेस काफी सरल है इसे उपयोगकर्ता के अनुकूल डिजाइन किया गया है |
- इसका उपयोग बिना किसी तकनीकी ज्ञान के भी किया जा सकता है |
- इसमें स्नैप-टू-ग्रिड कैनवास के साथ सरल ड्रैग-एंड-ड्रॉप ऑब्जेक्ट शामिल है |
- जो आपको बड़ी ही आसानी से डेटा को खींचकर कहीं भी सेट करने की अनुमति प्रदान करता है |
सहयोग और साझाकरण –
- Looker में बनाये गए रिपोर्ट और डेटा विजुअलाइजेशन को आसानी से साझा करें |
- इसके साथ ही आने टीमों से साथ सहयोग भी करें जिससे मिलकर काम किया जा सके और नयी – नयी विचारों के बारे में भी विचार विमर्श किया जा सके |
रिपोर्ट टेम्पलेट्स –
- रिपोर्ट टेम्पलेट्स फीचर में आपको पहले से ही कई सारे टेम्पलेट्स मिलते हैं |
- जिससे आप आसानी किसी भी टेम्पलेट्स का उपयोग करके अपने डेटा को डिजाइन कर सकते हैं |
- इसमें आप मिनटों में अपना डेटा बनाकर देख सकते हैं और डेटा को विभिन्न स्रोतों से कनेक्ट करके अनुकूलित भी कर सकते हैं |
- रिपोर्ट टेम्पलेट्स में कई टेम्पलेट्स शामिल हैं जैसे – चार्ट, टेबल, फ़िल्टर, लेआउट इत्यादि |
डेटा मॉडलिंग –
- Looker के इस फीचर में डेटा को व्यवस्थित और परिभाषित किया जाता है |
- यानी की इसमें जटिल से जटिल डेटा को समझना और सीखना आसान हो जाता है |
मुफ्त संस्करण –
- इसके मुफ्त संस्करण भी उपलब्ध हैं, आप इस टूल का उपयोग मुफ्त में कर सकते हैं |
- किन्तु इसके मुफ्त संस्करण बेसिक फीचर ही दिए गए हैं |
- अगर आपको अधिक सुविधाएं एवं उन्नत फीचर्स की जरुरत है तो इसके पेड वर्जन को खरीदना पड़ेगा |
- मुफ्त फीचर्स में आपको डेटा को पढ़ने, साझा करने, अनुकूलित करने और डैशबोर्ड एवं रिपोर्ट में बदलने में अनुमति प्रदान करता है |
एकीकरण –
- Looker कई सारे ऍप्स के साथ एकीकृत है सबसे पहले तो यह गूगल के प्रोडक्ट्स जैसे – Google Sheets, Google Data Studio (इसमें Looker डैशबोर्ड और रिपोर्ट को एम्बेड किया जा सकता है जिसका सबसे बड़ा फायदा यह है की डेटा विजुअलाइजेशन की क्षमता अधिक बढ़ जाती है), Google Analytics, BigQuery, Cloud SQL इत्यादि के साथ एकीकृत है |
- इसके अतिरिक्त यह अन्य ऍप्स जैसे Slack, Tableau, Power BI, Microsoft Azure इत्यादि के साथ एकीकृत है |
मोबाइल संस्करण उपलब्ध –
- Looker मोबाइल एप्लीकेशन में भी उपलब्ध है |
- इसे एंड्रॉइड और आईओएस दोनों ऑपरेटिंग सिस्टम में उपयोग कर सकते हैं |
- इसका मोबाइल एप्लीकेशन डाउनलोड करके रिपोर्ट और डैशबोर्ड देख सकते हैं, देता को अन्य के साथ साझा कर सकते हैं इत्यादि |
- इसके अतिरकित और भी बहुत सी चीजें आप इसके मोबाइल एप्लीकेशन में कर सकते हैं |
Website Link – Looker
4. Domo

Domo एक क्लाउड आधारित एवं Business Intelligence सॉफ्टवेयर है, यह एक अमेरिकन कंपनी है जिसकी स्थापना 2010 में की गयी थी एवं इसका मुख्यालय अमेरिकन फोर्क, यूटा, संयुक्त राज्य अमेरिका में स्थित है |
Domo Business Intelligence एवं डेटा विजुअलाइजेशन में सबसे अधिक प्रसिद्द है यह टूल कृत्रिम बुद्धिमत्ता का उपयोग करके डेटा को अधिक गहराइयों से व्यवस्थित करने और विश्लेषण करने में मदद करता है | इसका उपयोग करके आप डेटा से अंतर्दृष्टि (गहन समझ या स्पष्ट ज्ञान) प्राप्त करने और व्यवसायों को आगे बढ़ाने में कर सकते हैं |
Domo की कई सारी विशेषताएं हैं जिनमें शामिल है –
डेटा एकीकरण –
- Domo में डेटा एकीकरण फीचर बहुत ही महत्वपूर्ण और उपयोगी है |
- इसमें 1000 से भी अधिक सिस्टम और ऍप्स के साथ डेटा को कनेक्ट कर सकते हैं |
- इसका फायदा यह है की यह आपके वभिन्न स्रोतों से इकठ्ठा किये गए डेटा को एक जगह एकत्रित करता है जिसे डेटा वेयरहाउस कहते हैं |
- डेटा एकीकरण का सरल शब्दों में अर्थ यह होता है की कई स्रोतों से इकठ्ठा किया गया एक ही स्थानों में संग्रहित या स्टोर किया जाता है |
विजुअलाइजेशन और डैशबोर्ड –
- जैसा की हम पहले ही जान चुके हैं डेटा विजुअलाइजेशन का मतलब है डेटा को चार्ट, ग्राफ, आंकड़ों इत्यादि के रूप में प्रदर्शित करना |
- डैशबोर्ड का मतलब होता है एक ही स्थान में कई डेटा विजुअलाइजेशन को दिखाना |
- अतः Domo के इस फीचर में 150 से भी अधिक चार्ट टाइप्स और 7000 से भी अधिक कस्टम ऍप्स दिए गए हैं जिसका उपयोग करके डेटा को अनुकूलित कर सकते हैं |
रिपोर्टिंग और स्व-सेवा विश्लेषण –
- Domo के इस फीचर में तेजी से रिपोर्ट बनाने और बिना किसी डेटा वैज्ञानिकों एवं तकनीकी ज्ञान के वास्तविक समय में इंटरैक्टिव डैशबोर्ड बना सकते हैं |
- यह फीचर डेटा को विश्लेषित करने में काफी आसान और सुलभ बनाती है |
संवर्धित विश्लेषण –
- इस फीचर में आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस और मशीन लर्निंग तकनीक का उपयोग करके स्वचालित रूप से डेटा का विश्लेषण करना शामिल है और डेटा का अंतर्दृष्टि प्राप्त करने में सहायता प्रदान करता है |
- इसके अतिरिक्त इसमें प्राकृतिक भाषा में टेक्स्ट बोट्स से प्रश्नों को पूछ सकते हैं और उनसे तुरंत प्रतिक्रियाएं प्राप्त कर सकते हैं |
डोमो.एआई –
- Domo आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस तकनीक प्रदान करता है जिससे डेटा का विश्लेषण करना आसान हो जाता है |
- यह आपके लिए सबसे महत्वपूर्ण डेटा की खोज करता है जो आपके लिए जरुरी होती है |
- इस फीचर से आपके समय की भी बचत होती है यह आपको मैन्युअली डेटा बनाने के जगह जेनेरिक एआई का उपयोग करके डेटा बनाने, साझा करने और उपभोग करके के तरीके में मदद करता है |
उपयोग में आसान –
- Domo ने अपने उपयोगकर्ता के अनुकूल डैशबोर्ड बनाया है |
- जिससे उपयोगकर्ता सरलतापूर्वक इसमें काम कर सकें और इसका उपयोग कर सके |
- यह आपको इंटरैक्टिव डैशबोर्ड बनाने, मैन्युअली अनुकूलित करने और वास्तविक समय में डेटा बनाने की सुविधा प्रदान करता है |
मुफ्त उपयोग –
- Domo टूल को 30 दिनों के लिए Trial कर सकते हैं और अच्छे से फूल फीचर्स के साथ डैशबोर्ड को एक्स्प्लोर कर सकते हैं |
- इसके साथ ही इसमें आपको Domo को सीखने के लिए मुफ्त में स्व सेवा शिक्षा प्रदान की जाएगी जिसमें कई वीडियोज, आर्टिकल्स इत्यादि सम्मिलित हैं |
- इसके अतिरिक्त Domo एक्सपर्ट टीम से सहायता भी मिलेगी आप उनसे मदद ले सकते हैं और 45 मिनट के लिए Domo एक्सपर्ट से परामर्श भी ले सकते हैं |
- यानी की इसके मुफ्त संस्करण में आपको Domo Business Intelligence सॉफ्टवेयर के बारे में सीखने को मिलेंगे |
ग्राहक सहायता –
- Domo ग्राहक सहायता भी प्रदान करता है जिससे आप उनके सहयता टीम से बात करके समस्याओं का निवारण पा सकते हैं कोई भी टेक्निकल इशू होने पर |
- आप Domo के टॉल फ्री नंबर पर कॉल करके सहायता ले सकते हैं |
- इसके अतिरिक्त एक बात और Domo सहायता में अंग्रेजी भाषा समर्थित है किन्तु हिंदी भाषा सीमित समर्थित है |
Website Link – Domo
क्या बिजनेस इंटेलिजेंस में करियर है Is There A Career In Business Intelligence
इस तकनीकी युग एवं डिजिटल युग में डेटा संचालित अंतर्दृष्टि की मांग काफी अधिक बढ़ गयी और बड़ी – बड़ी कंपनियां अपने व्यापार को आगे बढ़ाने में Business Intelligence तकनीक का उपयोग व्यापक रूप से कर रही है |
ऐसे में इसमें करियर के कई अवसर हैं और बड़ी – बड़ी कंपनियों को एक डेटा विश्लेषक की जरुरत काफी अधिक है आप इस क्षेत्र में करियर बनाकर एक अच्छी खासी जॉब पा सकते हैं और अपने स्किल्स को भी बढ़ा सकते हैं किन्तु इस क्षेत्र में करियर बनाना इतना आसान नहीं है | इसके लिए आपको कड़ी मेहनत, लग्न और संचार कौशल (Communication Skills) की काफी अत्यधिक जरुरत है |
इसके साथ ही आपको इस क्षेत्र में करियर पाने के लिए चरण दर चरण प्रक्रियाओं को पहले समझना जरुरी है जैसे – किन क्षेत्रों में अवसर है, कौन से कोर्स करने की जरुरत है एवं सीखने के लिए कौन – कौन से प्लेटफॉर्म या संस्थान हैं इत्यादि |
नीचे हम इन्हीं सब बातों पर विस्तारपूर्वक जानेंगे तो आइये इस क्षेत्र में करियर पाने के लिए क्या – क्या चाहिए वह जानते हैं –
1. किन – किन क्षेत्रों में है अवसर:
सबसे पहले हम जानेंगे की Business Intelligence के किन – किन क्षेत्रों में अवसर है तो इस तकनीक में कई क्षेत्रों में अवसर है जिनमें शामिल है –
- Business Intelligence Consultant (बिजनेस इंटेलिजेंस सलाहकार – व्यवसायों को उनकी समस्याओं को सुलझाने में मदद करता है) |
- Data Analyst (डेटा विश्लेषक – इनका काम है विभिन्न स्रोतों से डेटा इकट्ठा करना, व्यवस्थित करना और उनका विश्लेषण करना | यह डेटा की ताकत का उपयोग करके कंपनियों को बेहतर निर्णय लेने में मदद करते हैं) |
- Business Intelligence Developer (बिजनेस इंटेलिजेंस डेवलपर – BI डेवलपर डेटा एनालिटिक्स प्लेटफॉर्म और रिपोर्टिंग टूल बनाते और देखरेख करते हैं) |
- Data And Information Visualization (डेटा और सूचना विजुअलाइजेशन – डेटा विजुअलाइजेशन डेटा को दृश्य स्वरूपों जैसे कि चार्ट, ग्राफ और मानचित्रों में प्रस्तुत करने की प्रक्रिया है) |
- Data Architect (डेटा आर्किटेक्ट – यह सुनिश्चित करने के लिए जिम्मेदार होते हैं कि कंपनी का सारा डेटा व्यवस्थित, संगठित और उपयोग में आसान हो) |
- Business Analyst (व्यापार विश्लेषक – डेटा विश्लेषण का उपयोग करके कंपनियों को उनके व्यावसायिक प्रक्रियाओं, उत्पादों, सेवाओं और सॉफ्टवेयर को बेहतर बनाने में मदद करता है) |
- Management Analyst (प्रबंधन विश्लेषक – ये पेशेवर डेटा विश्लेषण का उपयोग करके कंपनियों को बेहतर निर्णय लेने में मदद करते हैं) |
- Data Mining (डेटा खनन – डेटा माइनिंग विभिन्न तकनीकों और एल्गोरिदम का उपयोग करके छिपी हुई जानकारी को ढूंढ निकालना है) |
- Data Security (डेटा सुरक्षा – इसमें कंपनियों के डेटा में कई गोपनीय जानकारियां शामिल होती है, जैसे वित्तीय रिकॉर्ड, ग्राहक विवरण और कर्मचारी डेटा इत्यादि) |
- SQL Server Business Intelligence (एसक्यूएल सर्वर बिजनेस इंटेलिजेंस – यह आपको संगठनात्मक डेटा को इकट्ठा करने, एकीकृत करने, विश्लेषण करने और रिपोर्ट करने में मदद करता है) |
2. प्रमुख संस्थान:
यहां कुछ प्रमुख संस्थानों की सूचि दी गयी जिससे आप Business Intelligence के क्षेत्र में शिक्षा प्राप्त कर सकते हैं तो भारत के प्रमुख संस्थानों की सूचि में शामिल है –
- भारतीय प्रबंधन संस्थान, कलकत्ता |
- चंडीगढ़ विश्वविद्यालय, मोहाली चंडीगढ़ |
- राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान तिरुचिरापल्ली, तमिलबंडु |
- जयपुरिया इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट, नोएडा |
- एमिटी यूनिवर्सिटी, नोएडा |
- भारतीय विदेश व्यापार संस्थान, दिल्ली |
- प्रबंधन विकास संस्थान, गुड़गांव |
- एनालिटिक्सलैब्स – गुड़गांव में डेटा साइंस, एनालिटिक्स, एआई और एमएल पाठ्यक्रम |
- बिरला इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड साइंस, पिलानी (राजस्थान) |
- क्राइस्ट यूनिवर्सिटी, बैंगलोर |
ऊपर बताये गए सभी प्रमुख संसथान हैं जो की भारत में उपस्थित है आप यहां से Business Intelligence के क्षेत्र में करियर बनाने के लिए शिक्षा प्राप्त कर सकते यहीं इसके अतिरिक्त भी और कई संस्थान हैं जिसका आप एक्स्प्लोर करके शिक्षा ग्रहण कर सकते हैं |
यह भी पढ़ें – माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस क्या है?
बिजनेस इंटेलिजेंस पर अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न FAQs On Business Intelligence
Q1. बिजनेस इंटेलिजेंस टूल का उपयोग कौन कर सकता है?
Ans – Business Intelligence टूल का उपयोग कंपनी के लगभग सभी टीमों के द्वारा किया जा सकता है, डेटा विश्लेषक, आईटी विभाग, ग्राहक सेवा विभाग, वित्तीय विभाग, व्यवसाय के मालिक, डेटा इंजीनियर, स्वास्थ्य विभाग इत्यादि हर कोई बिजनेस इंटेलिजेंस का उपयोग अपने व्यापार के लिए कर सकते हैं |
Q2. बिजनेस इंटेलिजेंस टूल का मुख्य काम क्या है?
Ans – Business Intelligence टूल का मुख्य काम है विभिन्न स्रोतों से डेटा को इकठ्ठा करना और फिर उसका विश्लेषण करना जिससे आपको व्यापार के बारे में अधिक से अधिक जानकारी मिल सके और मार्केट स्ट्रैटजी को भी समझा जा सके | इसके साथ ही इसका काम है डेटा को विजुअलाइज करना यानी की डेटा को ग्राफ, चार्ट और आंकड़े के रूप में दिखाना |
Q3. बिजनेस इंटेलिजेंस क्यों उपयोगी है?
Ans – Business Intelligence उपयोगी है क्योंकि यह व्यापार में निर्णय लेने में मदद करते हैं, भविष्य में व्यापार को विकसित करने के लिए महत्वपूर्ण है, ग्राहकों को समझना की उन्हें क्या चाहिए, व्यवसाय प्रदर्शन में वृद्धि करना, नए राजस्व स्रोत को खोजना जिसका मतलब है व्यवसाय के लिए अतिरिक्त आय उत्पन्न करने के नए तरीकों की तलाश करना, स्वास्थ्य क्षेत्रों में मौजूद रोगियों को पहचानना और अपने संभावित समस्याओं को जानना इत्यादि |
Q4. बिजनेस इंटेलिजेंस में किस प्रकार के डेटा का उपयोग किया जाता है?
Ans – Business Intelligence में विभिन्न प्रकार के डेटा का उपयोग किया जाता है जिनमें शामिल है – सोशल मीडिया डेटा, मार्केटिंग डेटा, विक्रय डेटा, उद्योग डेटा, उत्पाद प्रदर्शन, आंतरिक व्यावसायिक प्रक्रियाएँ, ग्राहक डेटा, लेनदेन डेटा, वेबसाइट डेटा, ग्राहक समीक्षाएं, बाजार अनुसंधान डेटा, आईटी और सिस्टम डेटा इत्यादि, और भी कई तरह के डेटा का उपयोग किया जाता है |
Q5. क्या बिजनेस इंटेलिजेंस सॉफ्टवेयर महंगा है?
Ans – Business Intelligence सॉफ्टवेयर क्लाउड आधारित बिजनेस इंटेलिजेंस (इसमें कई तरह की योजना एवं सदस्यता होती है यह ऑन-प्रिमाइज की तुलना में कम खर्चीला होता है इसमें डेटा क्लाउड पर संग्रहित होते हैं) और ऑन-प्रिमाइज बिजनेस इंटेलिजेंस (यह एक सर्वर है जो आपका डेटा किसी सर्वर पर होस्ट होता है इसलिए यह महंगे होते हैं) | बिजनेस इंटेलिजेंस सॉफ्टवेयर आपके द्वारा चुने गए योजनाओं पर और आपकी सुविधाओं पर निर्भर करता है की यह कितने महंगे एवं सस्ते हैं |
आपने क्या सीखा What Have You Learned
इस आर्टिकल में आपने सीखा की Business Intelligence क्या है, यह कैसे काम करता है, Business Intelligence के प्रकार और बेस्ट Business Intelligence टूल्स कौन – कौन से हैं इत्यादि | ऊपर बताए गए टूल्स के अतिरिक्त और भी कई सारे Business Intelligence टूल हैं जिसका आप अपने व्यसायिक उद्देश्यों के लिए उपयोग कर सकते हैं |
Business Intelligence टूल आपके डेटा को सही तरीके से प्रबंधित करने और उसका विश्लेषण करने में बहुत ही बड़ी भूमिका निभाता है जिससे आप अपने ग्राहकों के बारे में और बाजारों में बढ़ती बिक्रियों के बारे में जानकर व्यापार को और भी अधिक उच्च स्तरीय में ले जा सकते हैं | भविष्य में Business Intelligence तकनीक को और भी विकसित किया जा सकता है जिससे बड़े से बड़े डेटा को इकठ्ठा करना, विश्लेषण, डेटा विजुअलाइजेशन करना और प्रबंधित करना आसान हो सकता है |
मैं आशा करता हूं कि मेरे द्वारा दी गई यह जानकारी आपलोगों के लिए काफी महत्वपूर्ण होगी और आज आपको बहुत कुछ सीखने को मिले होंगे | मैंने पूरी रिसर्च के साथ आप तक ये जानकारी पहुंचाई है ताकि आपलोगों तक सही और एकदम सटीक जानकारी मिल सके |
अगर आपको यह पोस्ट पसंद आई हो या इससे संबंधित आपके पास कोई भी प्रश्न हो तो हमें कमेंट करके अवश्य बताएं | अतः इस आर्टिकल को अपने दोस्तों एवं रिश्तेदारों के साथ जरूर साझा करें ताकि उन्हें भी Best Business Intelligence Tool के बारे में जानकारी प्राप्त हो सके, इसके अलावा टेक्नोलॉजी से जुड़ी एवं लेटेस्ट जानकारियों को जानने के लिए हमारी वेबसाइट को अवश्य ही विजिट करें धन्यवाद !