Top Free AI Websites In Hindi 2024

Top Free AI Websites :- आज लगभग हर क्षेत्रों में AI का उपयोग किया जा रहा है, AI का फुल फॉर्म Artificial Intelligence होता है और इसे हिंदी में बौद्धिक क्षमता कहा जाता है जिसमें इंसानों की तरह सोचने और समझने शक्ति होती है |






Text Block with Bulb and Link


💡
क्या आप जानते हैं?


आज कई नए – नए Artificial Intelligence वेबसाइट्स का लॉन्च किया जा रहा है जो हमारे काम को बहुत ही तेज तरीके और जल्द ही खत्म करने में मददगार साबित हो सकता है | किन्तु कुछ वेबसाइट्स ऐसे हैं जिनका हम अपने रोजमर्रा के कामों में कर सकते हैं लेकिन हमें उन सभी वेबसाइट्स के बारे में जानकारियां नहीं होती है, तो इस लेख में मैं आपको ऐसे की कुछ मुफ्त AI वेबसाइट्स के बारे में बताऊंगा जिसका उपयोग करके आप अपने काम को बहुत तेज और सरल तरीके से कर सकते हैं, तो चलिए शुरू करें |

यह भी पढ़ें – AI यानी Artificial Intelligence क्या होता है?

यह भी पढ़ें – Top 5 Generative AI Websites In Hindi 2024

बेस्ट मुफ्त आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस वेबसाइट्स Best Free AI Websites List

यहां नीचे कुछ प्रमुख Artificial intelligence (AI) Websites की लिस्ट दी गयी है जिसका आप उपयोग कर सकते हैं –

1. Audiobox AI

Audiobox AI एक ऑडियो जनरेटिंग वेबसाइट्स है जिसे Meta ने हाल ही में 2023 के अंत में लॉन्च किया था, इस वेबसाइट के माध्यम से आप ऑडियो जेनेरेट कर सकते हैं और अपने सोशल मीडिया में उपयोग कर सकते हैं | आपको केवल टेक्स्ट लिखना है यानी एक Prompt लिखने की आवश्यकता है उसके बाद यह AI उस टेक्स्ट से ऑडियो में कन्वर्ट कर देगा | किन्तु यहां एक बात और ध्यान देने वाली है की इसे अभी हिंदी भाषा में लॉन्च नहीं किया गया है आप अंग्रेजी में जितने चाहे ऑडियो कन्वर्ट कर सकते हैं | सरल शब्दों में कहें तो Audiobox AI Website आवाज और टेक्स्ट से अलग – अलग ऑडियो बनाने की सुविधा प्रदान करता है |

इसके कई सारे फायदे हैं जो इस प्रकार है :-

कस्टमाइज करना – ये वेबसाइट आपको अपने ऑडियो को अनुकूलित करने और एडिट करने की सुविधा प्रदान करता है |

सरल इंटरफेस – इस वेबसाइट का इंटरफेस काफी सरल है आप बिना कोई तकनीकी ज्ञान के भी इसका उपयोग करके ऑडियो जेनेरेट कर सकते हैं |

उच्च गणवत्ता ऑडियो – इसमें आप उच्च गणवत्ता वाले ऑडियो जेनेरेट कर सकते हैं क्योंकि यह उन्नत तकनीक का उपयोग करके आपके लिए एक उच्च गुणवत्ता की ऑडियो उत्पन्न करते हैं |

कई क्षेत्रों में उपयोग – आप इस वेबसाइट का उपयोग कई कामों के लिए कर सकते हैं जैसे की पॉडकास्ट और ऑडियोबुक जैसे मीडिया में, कार्टून और एनीमेशन Voice के लिए, अपने Voice को Dub (मूल आवाज को दूसरे के आवाज में बदलना) करने के लिए इत्यादि |

Website Link – audiobox.metademolab.com

2. NCS AI

Ncs.io AI एक ऐसी वेबसाइट है जहां पर आप मुफ्त में कॉपीराइट म्यूजिक डाउनलोड कर सकते हैं, लगभग आज बहुत से लोग ऐसे हैं जो एक कंटेंट क्रिएटर्स जैसे यूट्यूबर्स, गेमर्स, स्ट्रीमर्स, वीडियो एडिटर्स इत्यादि हैं जो अपने कंटेंट को सोशल मीडिया में पब्लिश करते हैं और उन्हें बैकग्राउंड में म्यूजिक की जरुरत पड़ती है तो ऐसे में बहुत से लोग हमेशा म्यूजिक लगाने से कॉपीराइट इशू का सामना करना पड़ता है | किन्तु यह AI वेबसाइट आपके इसी समस्या के समाधान का बहुत बढियां विकल्प है जहां आपको बिना कोई कॉपीराइट इशू के म्यूजिक प्रदान करता है | इसके कई सारे फायदे हैं जिनमें शामिल है :-

मुफ्त में म्यूजिक डाउनलोड करना – इसका सबसे बड़ा फायदा यह है कि यह आपको बिल्कुल मुफ्त में कई सारे म्यूजिक प्रदान करता है जिससे आप बिना कोई पैसे दिए इस वेबसाइट से म्यूजिक डाउनलोड कर सकते हैं |

ढेरों म्यूजिक ऑप्शन – इसमें आपको 1000+ से भी अधिक म्यूजिक मिलते हैं जिसे आप डाउनलोड करके अपने कंटेंट के बैकग्राउंड में ढेरों म्यूजिक लगा सकते हैं |

अपनी पसंद के अनुसार म्यूजिक चुनना – इसमें एक टॉप बार में Search Genres का ऑप्शन दिया गया है जिसमें आप अपने पसंद के अनुसार कोई भी म्यूजिक डाउनलोड कर सकते हैं |

Mood के अनुसार म्यूजिक चुनना – इस वेबसाइट के टॉप बार में Search Genres के बगल में एक और ऑप्शन दिया गया है Search Mood इसमें आपका मूड जैसा है या फिर आपके कंटेंट जिस तरह के हैं उसके अनुसार म्यूजिक डाउनलोड करके अपने कंटेंट के बैकग्राउंड में लगा सकते हैं |

सरल इंटरफेस – इस वेबसाइट का इंटरफेस काफी सरल है आप बहुत ही आसानी से इसका उपयोग करके म्यूजिक डाउनलोड कर सकते हैं |

Website Link – ncs.io

3. The Noun Project AI

The Noun Project AI एक ऐसी वेबसाइट है जो कई सारे Icons और Photos डाउनलोड करने की सुविधा प्रदान करता है कई सारे वेबसाइट्स ऐसे हैं जहां पर आपको Photos और Icons के लिए सब्सक्रिप्शन लेने पड़ते हैं किन्तु यहां ऐसा नहीं है आपको मुफ्त में Photos डाउनलोड करने की सुविधा मिलती है |

अगर आप एक Graphic Designer हैं या फिर एक एडिटर हैं तो आपको कई Photos की जरुरत पड़ती होगी तो यह वेबसाइट आपके लिए है, इसके कई सारे फायदे हैं जिनमें शामिल है :-

मुफ्त Icons और Photos – इसमें आपको मुफ्त में कई सारे Icons और Photos दिए गए हैं जिसे डाउनलोड करके आप कहीं भी उपयोग कर सकते हैं |

विशाल संग्रह – इसमें मिलियंस में Icons और Photos की विशाल संग्रह सम्मिलित है जिससे आपको जो भी Icons चाहिए आप यहां से डाउनलोड कर सकते हैं |

कोई भी Icons या Photos चुनने में आसानी – इसमें आपको Icons और Photos चुनने में काफी आसानी होती है आपको सर्च बार में जाकर जो भी Photos या फिर Icons चाहिए आप सर्च कर सकते हैं इसके अतिरिक्त आपको वहां पर उससे सम्बंधित कई टॉपिक्स दिए जायेंगे जैसे की मान लीजिये आपने Business सर्च किया तो उससे रिलेटेड आपको कई Photos दिखाए जायेंगे तो Business से सम्बन्धित आपको Male, Female, Office, Age इत्यादि कई टॉपिक्स दिखेंगे जिसे आप बस क्लिक मात्र से Photos ढूंढ सकते हैं |

बिना वॉटरमार्क – इस वेबसाइट से डाउनलोड किये गए Icons या Photos में कोई भी लोगो या वॉटरमार्क देखने को नहीं मिलेंगे |

सरल इंटरफेस – इसका इंटरफेस काफी सरल है आप बहुत आसानी से उपयोग करके इसमें मौजूद Photos एवं Icons डाउनलोड कर सकते हैं |

Website Link – thenounproject.com

4. Presentation AI

Presentation AI जैसा की नाम से ही पता चल रहा है कोई Presentation बनाना आपको ऑफिस हो या फिर स्कूल में Presentation बनाने को कहा जाता है किन्तु समय अधिक लगने की वजह से या फिर आपके पास उतना समय न होने की वजह से आप टाइम पर Presentation नहीं बना पाते हो | ऐसे में यह वेबसाइट आपके काफी काम के हैं यहां पर आप बिल्कुल मुफ्त में और गुणवत्ता वाले Presentation बना सकते हैं | इसके कई सारे फायदे हैं जिनमें शामिल है :-

उच्च गुणवत्ता – आप इसमें उच्च गुणवत्ता के साथ प्रेजेंटेशन बना सकते हैं और आप अपनी प्रभावशीलता को बढ़ा सकते हैं |

Prompt के साथ बनाएं – आप बहुत ही आसानी से इसमें प्रेजेंटेशन बना सकते हैं आपको केवल Prompt लिखना होगा आप जिस विषय में बनाना चाहते हैं उसमें एक छोटा सा Prompt यानी की टॉपिक लिखें ये वेबसाइट आपको खुद प्रेजेंटेशन बनाकर देगा |

कई भाषाओं का समर्थन – यह वेबसाइट हिंदी, अंग्रेजी सहित कई भाषाओं का समर्थन करता है जिससे आप जिस भी भाषा में प्रेजेंटेशन बनाना चाहते हैं बना सकते हैं |

तेजी से काम करना – यह आपको बहुत ही तेजी से और कुछ ही समय में एक प्रेजेंटेशन बनाकर दे देता है जिससे आपका समय भी बचता है और आप टाइम पर अपने प्रेजेंटेशन को कहीं भी सबमिट कर सकते हैं |

Website Link – presentations.ai

5. PDF Flex AI

PDF Flex AI एक ऐसा वेबसाइट है जिसमें आप PDF को Summerize करके उसे छोटे भाग में कन्वर्ट कर सकते हैं जिससे आपको पूरा PDF पढ़ने की जरुरत नहीं है बस आपको उस पुरे PDF में किस बारे में जानकारी दी गयी है वह छोटे भाग में ही पता चल जाता है | इसके कई सारे फायदे हैं जैसे :-

मुफ्त में उपयोग – यह वेबसाइट बिल्कुल मुफ्त है इसका उपयोग करने के लिए आपको कोई पैसे नहीं देने होंगे |

समय की बचत – यह वेबसाइट आपका काफी समय बचाता है मान लीजिये आपके पास कोई बहुत बड़ी PDF फाइल है जो आपको पढ़नी है किन्तु आपके पास समय नहीं और आपको जानना है की इस फाइल में क्या लिखा है तो इस AI Website की मदद से आप PDF फाइल को इसमें अपलोड कर सकते हैं जिससे यह AI उसे Summerize करके आपको दिखा देगा |

तेज रूपांतरण – यह वेबसाइट बहुत ही तेज गति से आपके फाइल को Summerize कर देता है |

सवालों के जवाब जानना – यह विद्यार्थियों के लिए मुख्य रूप से बहुत ही काम के लिए है इसमें आप किसी भी विषय के किताब को भी अपलोड कर सकते हैं और उन किताबों में से कोई भी प्रश्न के उत्तर पा सकते हैं |

सरल इंटरफेस – इस वेबसाइट का इंटरफेस काफी सरल है कोई भी बच्चें हों या फिर बड़े इसका उपयोग बहुत ही आसानी से कर सकते हैं |

फाइल साइज – इसमें आप केवल 10 MB तक फाइलों को अपलोड कर सकते हैं |

लॉगिन करने की जरुरत नहीं – इसमें आपको किसी भी प्रकार का कोई लॉगिन नहीं करना होता है केवल वेबसाइट पर जाना है और फिर उपयोग करना शुरू करें |

Website Link – pdfflex.com

6. Deepswapper AI

Deepswapper AI इस Website में आप Face को स्वैप करके अन्य Face का उपयोग कर सकते हैं सरल शब्दों में कहें तो आपके पास कोई एक फोटो है और वो फोटो आपको सोशल मीडिया या फिर थंबनेल के लिए उपयोग करना है किन्तु आप उस Real इमेज को पब्लिश या क्रिएट नहीं करना चाहते हैं तो आप इस वेबसाइट के मदद से उस Real फेस को AI फेस में कन्वर्ट कर या यूँ कहे की स्वैप कर सकते हैं | इसके कई सारे फायदे हैं जिनमें शामिल है :-

Realistic फेस बनाना – इसमें आप बिल्कुल Realistic फेस में स्वैप कर सकते हैं जो आपके सोशल मीडिया, प्रोडक्ट के प्रमोशन को बढ़ावा देता है |

अनलिमिटेड इमेज स्वैप – आप मुफ्त में जितने चाहें उतने इमेज को स्वैप कर सकते हैं |

नो वॉटरमार्क – इस वेबसाइट में स्वैप किये गए इमेज में किसी भी तरह का कोई वॉटरमार्क देखने को नहीं मिलेंगे |

वीडियो स्वैप – इसमें आप इमेज के अतिरिक्त वीडियो भी स्वैप कर सकते हैं किन्तु मुफ्त में यह फीचर मौजूद नहीं है वीडियो स्वैप करने के लिए आपको इसके सब्सक्रिप्शन को लेना पड़ेगा |

App Store में मौजूद – इस वेबसाइट का उपयोग आप वेब ब्राउजर के साथ – साथ Apple App Store में भी कर सकते हैं यह iPhone के App Store में उपस्थित है |

Website Link – deepswapper.com

7. Openart AI

Openart AI एक ऐसी वेबसाइट है जहां पर आप इमेज क्रिएट कर सकते हैं और इमेज एडिट भी कर सकते हैं यह उनलोगों के लिए एक बेहतर विकल्प है जो एक क्रिएटर हैं, सोशल मीडिया में पोस्ट करना चाहते हैं या फिर अपने इमेज को एक बेहतर लुक देना चाहते हैं | इसके कई सारे फायदे हैं जिनमें शामिल है :-

Prompt से इमेज क्रिएट करना – आप Prompt लिखकर इमेज क्रिएट कर सकते हैं इसका मतलब है की आपको जो भी इमेज चाहिए उसके लिए एक छोटा सा टेक्स्ट लिखें फिर उससे सम्बन्धित कई सारे इमेज मिलेंगे |

इमेज एडिट करना – आप इसमें थोड़ी बहुत एडिटिंग कर सकते हैं जैसे की बैकग्राउंड को रिमूव करना, ऑब्जेक्ट को हटाना और भी बहुत सी चीजें करके अपने इमेज को बेहतर बना सकते हैं |

उपयोग में आसान – यह वेबसाइट उपयोग करने में बहुत ही आसान है बस आपको Sign Up करना है और फिर इमेज को एडिट एवं क्रिएट करना है |

Website Link – openart.ai

8. Stylar AI

Stylar AI एक ऐसी वेबसाइट है जहां पर आप अपने फोटो को एक नया लुक दे सकते हैं एवं अलग – अलग AI इमेज में बदल सकते हैं यह वेबसाइट इमेज एडिटिंग के लिए बेहतर है और यहां से आप तरह – तरह के इमेज को AI में बदलकर अन्य सोशल मीडिया में पोस्ट कर सकते हैं | इसके कई सारे फायदे हैं जिनमें शामिल है :-

रिमूव बैकग्राउंड – इसमें आप अपने फोटो के बैकग्राउंड को रिमूव कर सकते हैं और अन्य अपने कोई भी पसंद का बैकग्राउंड लगा सकते हैं |

रिमूव ऑब्जेक्ट एवं जोड़ना – मान लीजिये आपके पास एक इमेज है और आप उसमें मौजूद ऑब्जेक्ट यानी की किसी इंसान को हटाना चाहते हैं तो आप बड़ी ही आसानी से ऑब्जेक्ट को रिमूव कर सकते हैं एवं इसके अतिरिक्त ऑब्जेक्ट को अपने इमेज में जोड़ भी सकते हैं |

AI इमेज का विशाल संग्रह – इसमें बहुत सारे AI इमेजेज मौजूद हैं जैसे – एनीमेशन, कार्टून, मूर्ति, स्केच इत्यादि में अपने फोटो को बदल सकते हैं |

सरल इंटरफेस – इसका इंटरफेस काफी सरल है कोई भी उपयोगकर्ता बड़ी ही आसानी से इसका उपयोग करके फोटो को एडिट या सम्पादित कर सकता है और कई सारे AI इमेज में कन्वर्ट कर सकता है |

टेक्स्ट टू इमेज – इस वेबसाइट में आप टेक्स्ट से इमेज जेनेरेट कर सकते हैं यानी की आपको जो भी इमेज चाहिए टेक्स्ट में लिखें और आपको यह AI उससे सम्बन्धित इमेज दिखायेगा |

वॉटरमार्क – मुफ्त में उपयोग करने पर आपको इमेज में वॉटरमार्क देखने को मिलते हैं अगर आप चाहते हैं की कोई वॉटरमार्क न रहे तो इसके सब्सक्रिप्शन को खरीदना पड़ेगा |

Website Link – stylar.ai

Note – ऊपर बताये गए सभी AI Websites के बारे में विस्तारपूर्वक और कैसे उपयोग करना है जानने के लिए निचे दिए गए वीडियो को अंतिम तक अवश्य देखें ताकि आपको इन सभी Websites के बारे पूर्ण जानकारी मिल सके |

आपने क्या सीखा What Have You Learned

इस आर्टिकल में आपने सीखा की मुफ्त में कौन-कौन से आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस वेबसाइट हैं जो जिसका उपयोग करके आप अपने काम को और भी तेजी से और गुणवत्ता के साथ कर सकते हैं | ये सभी वेबसाइट उपयोग में बिल्कुल मुफ्त और इंटरफेस काफी सरल है जिससे कोई भी आसानी से उपयोग कर सकता है, तो Artificial Intelligence इस डिजिटल युग का एक क्रांतिकारी टेक्नोलॉजी है जहां हमेशा कुछ न कुछ ऐसे – ऐसे AI Websites लॉन्च होते रहते हैं जो हमारे रोजमर्रा के कामों को काफी आसान बना देता है |

मैं आशा करता हूं कि मेरे द्वारा दी गई यह जानकारी आपलोगों के लिए काफी महत्वपूर्ण होगी और आज आपको बहुत कुछ सीखने को मिले होंगे | मैंने पूरी रिसर्च के साथ आप तक ये जानकारी पहुंचाई है ताकि आपलोगों तक सही और एकदम सटीक जानकारी मिल सके |

अगर आपको यह पोस्ट पसंद आई हो या इससे संबंधित आपके पास कोई भी प्रश्न हो तो हमें कमेंट करके अवश्य बताएं | अतः इस आर्टिकल को अपने दोस्तों एवं रिश्तेदारों के साथ जरूर साझा करें ताकि उन्हें भी Top Free AI Websites के बारे में जानकारी प्राप्त हो सके, इसके अलावा टेक्नोलॉजी से जुड़ी एवं लेटेस्ट जानकारियों को जानने के लिए हमारी वेबसाइट को अवश्य ही विजिट करें धन्यवाद !

Leave a Comment

Close Subscribe Card

Subscribe Newsletter

Subscriber On YouTube

My Big Guide
3.13M subscribers

My Mobile Guide
471K subscribers

Abhimanyu Bhardwaj
145K subscribers

My Computer Course
340K subscribers

My Buying Guide
13.1K subscribers

Graphic Gyan
8.81K subscribers

Only Excel
19.9K subscribers

CCC Guide
5.95K subscribers

PC Skill
5.66K subscribers

Follow On Other Social Media

On Facebook
42k followers

On Instagram
86k followers

On Twitter
1.5k followers

Start Learning Here

Learn Tips & Tricks

Learn Internet --->

Facebook Tips

-->

Google Now Tips

-->

Google Map Tips

-->

Google Drive Tips

-->

Google Chrome Tips

-->

Google Gmail Tips

-->

YouTube Tips

-->

Cloud Tips

-->

Blogger Tips

-->

PDFs Tips

-->

Printer Tips

-->

Parental Tips

-->

Hey! Search Any Questions Related to Internet, computer, & technology

Popular Tags

Main Menu

Learn Internet --->

Facebook Tips

-->

Google Now Tips

-->

Google Map Tips

-->

Google Drive Tips

-->

Google Chrome Tips

-->

Google Gmail Tips

-->

YouTube Tips

-->

Cloud Tips

-->

Blogger Tips

-->

PDFs Tips

-->

Printer Tips

-->

Parental Tips

-->

Hey! Search Any Questions Related to Internet, computer, & technology