Chrome ब्राउजिंग इंटरनेट के अनुभव को बढ़ाने और काफी सहजता से उपयोग करने के लिए बेहतर है वहीं Chrome Extension एक महत्वपूर्ण उपकरण है, यह छोटे – छोटे सॉफ्टवेयर का एक प्रोग्राम है जो उपयोगकर्ताओं के अलग – अलग उपयोग के लिए बेहतर बनाता है |
आपके कई सारे काम ऐसे होंगे जो करने में घंटों का समय चला जाता है, किन्तु क्या ऐसा कोई प्रोग्राम या फिर सॉफ्टवेयर है जिसका उपयोग करके घंटों के काम मिनटों में हो जाएं? तो हाँ ऐसा मुमकिन है Chrome Extension से क्योंकि कई सारे ऐसे छोटे – छोटे Chrome Extension सॉफ्टवेयर हैं जिसका उपयोग करके आप अपने घंटों के कामों को मिनटों में कर सकते हैं |
आज हम इस आर्टिकल में Top chrome Extension के बारे में चर्चा करेंगे की वे क्या हैं, उनका क्या उपयोग है और सभी के क्या फायदे हैं, तो चलिए शुरू करते हैं |
यह भी पढ़ें – Chrome Browser के ये 32 Powerful Shortcuts आपको ज़रूर पता होने चाहिये
क्रोम एक्सटेंशन क्या है What Is Chrome Extension
Chrome Extension छोटे – छोटे सॉफ्टवेयर प्रोग्राम का एक जाल है जो Google के द्वारा बनाया गया Chrome के वेब ब्राउजर में जोड़ा जाता है यह आपके काम को और भी बेहतर बनाने और गोपनीय सुरक्षा एवं कार्यक्षमता को बढ़ाने के लिए बनाया गया है | क्रोम एक्सटेंशन को HTML, CSS और JavaScript जैसी प्रोग्रामिंग भाषा का उपयोग करके बनाया गया है, यह आपके ब्राउजर को अनुकूलित करने और बेहतर अनुभव को बढ़ावा देता है, आइये इसके फायदों के बारे में समझते हैं –
उपयोग करना आसान – Chrome Extension का उपयोग करना काफी सरल है आप बहुत ही आसानी से Chrome Web Store से जाकर अपने काम के Extension को डाउनलोड कर सकते हैं |
समय की बचत – Chrome Extension के उपयोग से आपके समय की काफी बचत होती है क्योंकि इसमें मौजूद Extensions आपके काम को जल्द ही खत्म करने के लिए बेहतर बनाता है |
विशाल संग्रह – Chrome वेब स्टोर में काफी अधिक क्रोम एक्सटेंशन मौजूद हैं जो आप अपने वभिन्न – विभिन्न कामों के लिए उपयोग कर सकते हैं |
सुरक्षा एवं गोपनीयता – बहुत सारे Chrome Extensions ऐसे हैं जो आपको सुरक्षा और गोपनीयता प्रदान करते हैं जिससे आप बिना कोई चिंता और समस्या के अपने डेटा का ऑनलाइन आदान – प्रदान कर सकते हैं |
यह कुछ फायदे थे Chrome Extension के इसके अतिरिक्त भी कई सारी सुविधाएं इसमें मौजूद है जिनमें शामिल है – भाषा अनुवाद, पासवर्ड मैनेजमेंट, विज्ञापनों को ब्लॉक करना इत्यादि | आप सभी Chrome Extension का सही से उपयोग करके अपने ब्राउजिंग को काफी सुविधाजनक और बेहतर बना सकते हैं |
5 बेस्ट क्रोम एक्सटेंशन लिस्ट 5 Best Chrome Extensions List
यहां नीचे 5 सबसे बेस्ट Chrome Extension के बारे में बताया गया है जो आपके काम करने की गति में तेजी लाएगा और जल्द ही आप अपने कामों को समय पर समाप्त कर सकेंगे तो आइये इन सभी Chrome Extension पर एक नजर डालते हैं –
1. YoutubeDigest
YoutubeDigest एक ऐसा Chrome Extension है जो YouTube वीडियो को छोटे भाग में या उसके महत्वपूर्ण अंश को संक्षेप में प्रस्तुत करता है जिससे आपको पुरे वीडियो को देखने की जरुरत नहीं पड़ती है | YoutubeDigest Chat GPT द्वारा संचालित है यह वीडियो को Summarize करने के लिए Chat GPT इसके पीछे काम करता है, इसलिए इस एक्सटेंशन का उपयोग करने के लिए आपके पास Chat GPT में खाता होना आवश्यक है | इसके कई सारी विशेषताएं हैं जैसे –
एक्सपोर्ट और शेयर करना – आप इस एक्सटेंशन में Summarize किये गए वीडियो को मल्टीप्ल फाइल फोर्मट्स जैसे – PDF, DOCX और Text में एक्सपोर्ट एवं शेयर कर सकते हैं |
कई भाषाओं का समर्थन – यह एक्सटेंशन हिंदी, अंग्रेजी सहित लगभग 25 भाषाओं का समर्थन करता है जिससे आप अपनी भाषा के अनुसार वीडियो को Summarize कर सकते हैं |
मल्टीप्ल फोर्मट्स में वीडियो को Summarize करना – आप इसमें वीडियो को मल्टीप्ल फाइल फोर्मट्स जैसे की Bullet Points, Article, Paragraph इत्यादि में Summarize कर सकते हैं |
समय की बचत – इस एक्सटेंशन के उपयोग से आपके समय की बचत होती है क्योंकि मान लीजिये आपको कोई एक वीडियो देखना है किन्तु आपके पास समय नहीं है तो यहां आप अपने वीडियो को Summarize कर सकते हैं, जो आपको उस वीडियो के छोटे भाग को दिखाता है, जिससे आपको पूरा वीडियो न देखकर उसमें किस बारे में जानकारी है यह पता चल जाता है इससे आपके समय की भी बचत हो जाती है और जानकारियां भी मिल जाती है |
उपयोग के लिए मुफ्त – यह एक्सटेंशन बिल्कुल मुफ्त है, इसका उपयोग करने के लिए आपको किसी भी प्रकार का कोई भुगतान नहीं करना होगा |
अन्य विशेषताएं – इस एक्सटेंशन को लगभग 1 लाख के करीब उपयोगकर्ताओं ने इनस्टॉल किया है और इसकी रेटिंग्स 4.3 है |
YoutubeDigest का उपयोग कैसे करें How To Use YoutubeDigest
YoutubeDigest का उपयोग कैसे करना है विस्तारपूर्वक समझते हैं –
Step 1. मैंने इस Chrome Extension का लिंक नीचे दिया है तो उस पर क्लिक करें |
Step 2. उसके बाद आप सीधे Chrome Web Store के डैशबोर्ड में पहुंच जायेंगे वहां पर “Add to Chrome” का ऑप्शन दिखेगा उस पर क्लिक करें और फिर “Add Extension” पर क्लिक कर दें |
Step 3. उसके बाद यह एक्सटेंशन आपके क्रोम के टूलबार में इनस्टॉल हो जायेगा और जैसे ही यह इनस्टॉल होगा यह एक्सटेंशन सीधे आपके New Tab में ओपन हो जायेगा, उसके बाद वहां पर आपको कुछ Setting करनी पड़ेगी |
Step 4. उसके बाद आप अपने अनुसार जो Setting करना चाहते हैं कर लें और फिर “Save” बटन पर क्लिक कर दें |
Step 5. फिर आपको अपना YouTube ओपन करना है और आप जो भी वीडियो को Summarize करना चाहते हैं उस वीडियो का चयन करें |
Step 6. फिर आपको वहीं डैशबोर्ड पर दायीं ओर Summarize का ऑप्शन दिखेगा उस पर क्लिक करना है और फिर भाषा का चयन करें, जिस फॉर्मेट में आपको वीडियो चाहिए उसका चयन करें जैसे – पैराग्राफ, आर्टिकल, बुलेट पॉइंट इत्यादि किसी एक में क्लिक करें और फिर Summarize बटन पर क्लिक कर दें |
इस तरह से आप YoutubeDigest का उपयोग करके बड़ी ही आसानी से अपने वीडियो को Summarize कर सकते हैं |
Extension Link – YoutubeDigest
2. Remove background
Remove Background Chrome Extension इमेज के बैकग्राउंड को हटाने में मदद करता है यह बहुत ही उपयोगी एक्सटेंशन है जो हर किसी के काम को बेहतर ढंग से और जल्द करने की सुविधा देता है, यह एक्सटेंशन आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस का उपयोग करके इमेज के बैकग्राउंड को बहुत ही शुद्धता के साथ हटाने में सक्षम होता है | इसके कई सारी विशेषताएं हैं जिनमें शामिल है –
सरल इंटरफेस – इस एक्सटेंशन का इंटरफेस काफी सरल है आप बिना किसी तकनीकी ज्ञान के इसका उपयोग करके इमेज से बैकग्राउंड रिमूव कर सकते हैं |
उपयोग में आसान – इसका उपयोग करना काफी आसान है आपको बस अपने डेस्कटॉप से इमेज लेना है और फिर इमेज में मौजूद ऑब्जेक्ट को सेलेक्ट करना है उसके बाद यह एक्सटेंशन Analyze करेगा और फिर बैकग्राउंड रिमूव हो जायेगा |
तेज प्रोसेस – यह एक्सटेंशन बहुत ही तेज तरीके से इमेज के बैकग्राउंड को रिमूव कर देता है, क्योंकि यह AI के द्वारा संचालित है, जिससे आपके समय की बचत होती है और काम को भी समय पर पूरा किया जा सकता है |
मुफ्त उपयोग – यह एक्सटेंशन बिल्कुल मुफ्त है इसका उपयोग करने के लिए कोई भुगतान करने की जरुरत नहीं पड़ती |
अन्य विशेषताएं – इस एक्सटेंशन टूल को लगभग 5000 उपयोगकर्ताओं ने इनस्टॉल किया है और इसकी रेटिंग्स भी काफी अच्छी है 5 में से 5 |
Remove Background का उपयोग कैसे करें How To Use Remove Background
इस एक्सटेंशन का उपयोग करना काफी आसान है नीचे दिए गए चरणों का अनुसरण (Follow) करें –
Step 1. इस एक्सटेंशन का लिंक नीचे दिया गया है जिसे क्लिक करते ही आप सीधे chrome Web Store में पहुंच जायेंगे, फिर वहां से इसे इनस्टॉल कर लें |
Step 2. उसके बाद आप इस टूल को ओपन करें और फिर “Choose File” पर क्लिक करें और इमेज को सेलेक्ट करें |
Step 3. यह टूल AI की मदद से इमेज को Analyze करेगा और फिर आपको इमेज में मौजूद ऑब्जेक्ट को सेलेक्ट करना है आप एक से अधिक ऑब्जेक्ट को चुन सकते हैं |
Step 4. उसके बाद “Download’ के ऑप्शन पर क्लिक करे दें | इस तरह से आप बड़ी ही आसानी से इमेज के बैकग्राउंड को इस टूल के मदद से रिमूव कर सकते हैं |
Extension Link – Remove background
3. Writetone
Writetone एक AI टूल है यह एक ऐसा Chrome Extension है जो आपके लिखने की क्रिएटिविटी को बढ़ाता है यह एक्सटेंशन उनलोगों के लिए बहुत ही काम के हैं जो ऑनलाइन की दुनिया में लिखते हैं | यह एक्सटेंशन आपके लिखे गए कंटेंट में गलतियों को बताता है और सुझाव देता है | इसके कई सारी विशेषताएं हैं जैसे –
गलतियों को सुधारना – यह Chrome Extension आपके द्वारा लिखे गए कंटेंट में मौजूद गलतियों को सुधारने में मदद करता है आप इस एक्सटेंशन की मदद से अपने कंटेंट में त्रुटियों को ठीक कर सकते हैं |
विभिन्न टोन में लिखना – यह आपको विभिन्न टोन जैसे की – सरल, औपचारिक(formal), अनौपचारिक(informal), सामान्य(casual), शॉर्ट इत्यादि में लेख को लिखने में मदद करता है | इसका मतलब है की यह आपके लेख को विभिन्न तरीकों से लिखने में सक्षम बनाता है |
एआई लेखक – Writetone एक्सटेंशन के एआई लेखक में आपको विभिन्न कार्यों को करने की सुविधा मिलती है जैसे – शीर्षकों की खोज मतलब आप अपने ब्लॉग या सोशल मीडिया में बेहतर शीर्षक लिखना चाहते हैं तो आपको यह एक्सटेंशन इसमें आपकी मदद कर सकता है | इसके अतिरिक्त इसका उपयोग आप ब्लॉग पोस्ट लिखने, सोशल मीडिया पोस्ट लिखने, ईमेल लिखने इत्यादि में कर सकते हैं |
संक्षिप्त में लिखना – यह Chrome Extension आपके कंटेंट को संक्षिप्त में यानी की छोटे पैराग्राफ में लिखने में मदद करता है जिसे आप आसानी से कहीं अपने सोशल मीडिया में पोस्ट कर सकते हैं |
अन्य विशेषताएं – इसे लगभग कई उपयोगकर्ताओं ने उपयोग किया है और इसकी रेटिंग्स भी काफी अच्छी है 5 में से 5 |
Extension Link – Writetone
4. Listly
Listly जैसा की नाम से ही पता चल रहा है किसी भी डेटा को या जानकारियों को लिस्ट करना या एक जगह इकठ्ठा करना, यह Chrome extension आपको वेब पेजों से जानकारियों को आपके Excel Sheet या फिर Google Sheet में लिस्ट करने की सुविधा प्रदान करता है | किन्तु एक बात ध्यान देने वाली और है की Listly एक्सटेंशन जटिल वेबसाइटों से डेटा को एकत्र करने में असमर्थ होता है, लेकिन फिर भी यह आपके बड़े काम के एक्सटेंशन हैं जो उत्पाद बेचने, मूल्य निर्धारण करने, सामाजिक मीडिया जैसे कामों के लिए डेटा को स्प्रेडशीट में एकत्रित करने की अनुमति देता है | इसके कई सारी विशेषताएं हैं जैसे –
उपयोग में आसान – इस Chrome Extension का उपयोग करना आसान है आप जिस वेब पेज से जानकारी एकत्रित करना चाहते हैं वहां जाएं और टूल पर क्लिक कर दें, एक्सटेंशन बड़ी ही आसानी से डेटा को स्प्रेडशीट में एकत्रित कर देगा |
तुरंत डेटा लिस्ट करना – यह आपके द्वारा सेलेक्ट किये गए डेटा को तुरंत और तेज तरीके से लिस्ट कर देता है जिससे आपके समय की भी बचत होती है |
शेड्यूल करना – यह डेटा को शेड्यूल करने की भी सुविधा देता है जिससे यह डेटा को आपके द्वारा शेड्यूल किये गए टाइम पर खुद ब खुद संग्रहित कर देगा |
पार्ट्स एक्सट्रैक्शन – इस फीचर में आपको वही डेटा स्यावस्थित करने देता है जिसकी आपको आवश्यकता है उदहारण के लिए अगर आप कई सारे डेटा में आप अपने पसंद के डेटा को चुन कर एकत्रित करना चाहते हैं तो कर सकते हैं |
उपयोग के लिए मुफ्त – Listly Chrome Extension का उपयोग करना मुफ्त है |
अन्य विशेषताएं – इसे लगभग 1 लाख उपयोगकर्ताओं ने उपयोग किया है और इसकी रेटिंग्स 4.7 है |
Extension Link – Listly
5. Notion Web Clipper
Notion Web Clipper बहुत ही उपयोगी टूल है यह एक ऐसा Chrome Extension है जो वेब पेजों में जानकरियों को सेव करने की अनुमति प्रदान करता है सरल शब्दों में कहें तो मान लीजिये आप कोई ब्लॉग पढ़ रहे हैं और वह आपके बहुत काम के हैं और आप उसे बाद में देखना या पढ़ना चाहते हैं | किन्तु उसमें कॉपी करने की सुविधा नहीं दी गयी है तो यह Chrome Extension यहीं पर काम आते हैं आप बस एक्सटेंशन पर क्लिक करें और उस ब्लॉग को सेव कर लें | इस तरह से यह टूल वेब पेजों से जानकारियों को Notion करने की सुविधा प्रदान करता है | इसके कई सारे फायदे हैं जैसे –
ऑल-इन-वन वर्कस्पेस – Notion टूल ऑल-इन-वन वर्कस्पेस जहां आपको वेब पेजों को एडिट करने, सहेजने और टीमों के साथ साझा करने की अनुमति प्रदान करता है |
ऑफलाइन उपयोग – एक बार जब आप Notion में अपनी जानकरियों को सेव कर लेते हैं तो आप उन्हें ऑफलाइन भी एक्सेस करके पढ़ या देख सकते हैं |
तुरंत सेव करें – एक क्लिक मात्र से ही Notion बड़ी ही जल्दी वेब पेजों को सेव करता है जिससे आपको अधिक समय नहीं लगता और काम समय पर समाप्त हो जाता है |
मुफ्त उपयोग – यह एक मुफ्त टूल है जिसका उपयोग करने के लिए आपको किसी भी प्रकार का कोई भुगतान नहीं करना होता है |
अन्य विशेषताएं – इसे लगभग 10 लाख उपयोगकर्ताओं ने इनस्टॉल किया है और इसकी रेटिंग्स 3.4 है |
Extension Link – Notion Web Clipper
क्रोम एक्सटेंशन कैसे स्थापित करें How To Install Chrome Extensions
क्रोम एक्सटेंशन को स्थापित करना बहुत ही आसान है नीचे चरण दर चरण बताया गया है –
Step1. सबसे पहले आप अपने “Chrome Browser” पर जाएं |
Step 2. उसके बाद सर्च बार में “Google Web Store” (यहां क्लिक करें) सर्च करें |
Step 3. उसके बाद आपको सबसे पहले वाले लिंक पर “क्लिक” करना है |
Step 4. फिर आपको डैशबोर्ड पर सर्च का ऑप्शन दिखाई पड़ेगा, आपको जो भी एक्सटेंशन इनस्टॉल करना है वहां सर्च करें |
Step 5. उसके बाद फिर आपको आपके द्वारा सर्च किये गए एक्सटेंशन से सम्बंधित कई सारे एक्सटेंशन दिखेंगे सभी की समीक्षाएं एवं रेटिंग्स देखें उसके बाद उस पर क्लिक कर दें |
Step 6. उसके बाद फिर आपको “Add To Chrome” ऑप्शन पर क्लिक करना है, फिर “Add Extension” पर क्लिक करना है |
इस तरह से आप आसानी से जितने चाहें उतने एक्सटेंशन्स को इनस्टॉल कर सकते हैं, आपके द्वारा डाउनलोड किये एक्सटेंशन ब्राउजर के सबसे ऊपर दायीं ओर एक Icons है जहां कर्सर ले जाने पर आपको Extension लिखे दिखाई देंगे |
आपके सभी एक्सटेंशन वहीं मौजूद हैं अगर आप चाहते हैं की सभी एक्सटेंशन वहीं पर दिखाई दें तो आपको जो भी एक्सटेंशन सामने दिखाना है आपके एक्सटेंशन के बगल में Pin करने का ऑप्शन दिखाई पड़ेगा उस पर क्लिक कर दें, और अगर आप नहीं दिखाना चाहते हैं तो डबल क्लिक करें और Unpin के ऑप्शन पर क्लिक कर दें |
Note – ऊपर बताये गए सभी Chrome Extension के बारे में विस्तारपूर्वक और कैसे उपयोग करना है के बारे में जानने के लिए नीचे दिए गए वीडियो को अंत तक अवश्य देखें | |
यह भी पढ़ें – What Is Chromebook In Hindi
क्रोम एक्सटेंशन पर अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न FAQs on Chrome Extensions
Q1. क्रोम एक्सटेंशन को कैसे अनइंस्टॉल करें?
Ans – आप जितने भी क्रोम एक्सटेंशन क्रोम वेब स्टोर से डाउनलोड करते हैं वह आपके क्रोम ब्राउजर डैशबोर्ड के सबसे टॉप में दायीं तरफ Icons के रूप में दिखाई पड़ता है | आप जिस भी एक्सटेंशन को हटाना चाहते हैं उस पर राइट क्लिक करें फिर आपको कई सारे ऑप्शंस दिखेंगे जिनमें से एक ऑप्शन Remove From Chrome दिखाई पड़ेगा बस उस पर क्लिक कर देना है | इस तरह से आप क्रोम एक्सटेंशन को अनइंस्टॉल कर सकते हैं |
Q2. क्या क्रोम एक्सटेंशन का उपयोग करना सुरक्षित है?
Ans – हाँ, क्रोम एक्सटेंशन का उपयोग करना सुरक्षित है किन्तु यह आप पर निर्भर करता है की आप कहां से एक्सटेंशन को डाउनलोड या इनस्टॉल करते हैं क्योंकि कई सारे एक्सटेंशन थर्ड पार्टी के द्वारा भी बनाया गया है जहां से इनस्टॉल करना सुरक्षित नहीं माना जाता है | इसलिए आप जब भी कोई क्रोम एक्सटेंशन को इनस्टॉल करें तो Chrome Web Store से ही करें इसके साथ ही उस एक्सटेंशन की समीक्षाएं एवं रेटिंग्स को भी अवश्य देखें | अगर आप इन सभी नियमों का पालन करके और अच्छे से जाँच कर इनस्टॉल करते हैं तो क्रोम एक्सटेंशन का उपयोग करना बिल्कुल सुरक्षित है |
Q3. क्या क्रोम एक्सटेंशन उपयोग के लिए मुफ्त है?
Ans – हाँ, कुछ क्रोम एक्सटेंशन्स ऐसे हैं जो उपयोग के लिए बिल्कुल मुफ्त है किन्तु कुछ ऐसे हैं जो पेड हैं, कई मुफ्त एक्सटेंशन में बेसिक फीचर उपलब्ध होते हैं अतः उन्नत सुविधाओं के लिए आपको भुगतान करने की आवश्यकता हो सकती है |
Q4. क्या मैं मोबाइल पर Chrome एक्सटेंशन का उपयोग कर सकता/सकती हूँ?
Ans – नहीं, क्रोम एक्सटेंशन केवल डेस्कटॉप के लिए ही बनाये गए हैं इसलिए उपयोगकर्ताओं को मोबाइल ब्राउजर में Chrome एक्सटेंशन का उपयोग करने की अनुमति नहीं है |
Q5. क्या क्रोम एक्सटेंशन मेरे ब्राउजर को धीमा कर सकते हैं?
Ans – हाँ, क्रोम एक्सटेंशन ब्राउजर को धीमा कर सकते हैं खासकर तब जब आप कई सारे क्रोम एक्सटेंशन्स को इनस्टॉल किये हुए हैं इसलिए आपके लिए जो सबसे महत्वपूर्ण और काम के उपयोग के लिए हैं वही एक्सटेंशन का उपयोग करें |
Q6. क्रोम ब्राउजर कितने ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ संगत है?
Ans – क्रोम ब्राउजर Windows, Linux, macOS, Android, iOS, Microsoft Edge, Brave, Opera इत्यादि सभी ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ संगत है | किन्तु क्रोम एक्सटेंशन का उपयोग आप मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम के अलावा सभी में कर सकते हैं |
आपने क्या सीखा What Have You Learned
इस आर्टिकल में आपने सीखा की Chrome Extension क्या होता है और कौन – कौन से टॉप फ्री Chrome Extension हैं जिसका उपयोग करके हम अपने काम में तेजी ला सकें तो ये सभी Chrome Extension काफी उपयोगी हैं और हर कोई बड़ी ही आसानी से इसका उपयोग कर सकते हैं | ये एक्सटेंशन आपके काम करने की क्षमता को बढ़ाता है और उन्हें समय पर समाप्त करने में मदद करता है | ऊपर दिए गए एक्सटेंशन में आपको कौन से सबसे ज्यादा अच्छे और उपयोगी लगे हमें कमेंट करके अवश्य बताएं |
मैं आशा करता हूं कि मेरे द्वारा दी गई यह जानकारी आपलोगों के लिए काफी महत्वपूर्ण होगी और आज आपको बहुत कुछ सीखने को मिले होंगे | मैंने पूरी रिसर्च के साथ आप तक ये जानकारी पहुंचाई है ताकि आपलोगों तक सही और एकदम सटीक जानकारी मिल सके |
अगर आपको यह पोस्ट पसंद आई हो या इससे संबंधित आपके पास कोई भी प्रश्न हो तो हमें कमेंट करके अवश्य बताएं | अतः इस आर्टिकल को अपने दोस्तों एवं रिश्तेदारों के साथ जरूर साझा करें ताकि उन्हें भी Chrome Extension के बारे में जानकारी प्राप्त हो सके, इसके अलावा टेक्नोलॉजी से जुड़ी एवं लेटेस्ट जानकारियों को जानने के लिए हमारी वेबसाइट को अवश्य ही विजिट करें धन्यवाद !