क्या आप भी अपने WordPress Websites के लिए एक बेस्ट Hosting की खोज कर रहे हैं? आज लगभग 60% वेबसाइट WordPress में ही बनाये जाते हैं चाहे आप किसी भी तरह की वेबसाइट बनाना चाहते हों | किन्तु WordPress में वेबसाइट बनाने के लिए अपने कंटेंट को होस्ट करने के लिए एक Hosting की जरुरत पड़ती है, लेकिन आज मार्केट में बहुत सारे Hosting मौजूद हैं जो कई सारी विशेषताएं प्रदान करती हैं और सभी के अपने – अपने फायदे और नुकसान हैं |
आज हम आपकी इन समस्याओं के हल लेकर आये हैं इस आर्टिकल में मैं आपको बताऊंगा की सबसे बेस्ट Hosting कौन – कौन से हैं जो आपके WordPress वेबसाइट के लिए बेस्ट है तो चलिए शुरू करते हैं |
यह भी पढ़ें – What Is WordPress In Hindi 2024
Hosting क्या है What Is Hosting
Hosting एक ऐसी जगह होती है जहां पर वेबसाइट के सभी सामग्रीयों को स्टोर करके रखा जाता है, उदहारण के लिए आपके पास एक वेबसाइट है जिसमें कई सारे आर्टिकल्स, वीडियोज, इमेज इत्यादि और भी जितने डेटा होते हैं उन सभी को रखने के लिए और आपके वेबसाइट को इंटरनेट से कनेक्ट करने के लिए एक Hosting की आवश्यकता होती है |
आपके वेबसाइट को 24 घंटे इंटरनेट से जुड़े रहने की जरुरत पड़ती है जिससे उपयोगकर्ता कभी भी आपके सामग्रियों को देख और पढ़ सकते हैं इसलिए एक वेब Hosting को खरीदना पड़ता है | सरल शब्दों में कहा जाये तो Hosting एक ऐसी सेवा होती है जहां पर आपके वेबसाइट को रखने के लिए एक जगह और उसे 24 घंटे इंटरनेट से जोड़े रखने की सुविधा प्रदान करती है, इसे ही Hosting कहा जाता है |
वर्डप्रेस वेबसाइटों के लिए सर्वश्रेष्ठ होस्टिंग की सूची Best Hosting For WordPress Websites List
आज मार्केट में कई सारे Hosting प्रदाता हैं जो WordPress Websites के लिए सहायक होती हैं तो हम ऐसे ही 4 बेस्ट होस्टिंग के बारे में विस्तार पूर्वक समझेंगे और उनके फीचर्स को जानेंगे जिससे आपको समझ आ जाये की कौन सी Hosting लेनी चाहिए तो इन सभी Hosting पर नजर डालते हैं :-
1. Hostinger
Hostinger एक सबसे बेस्ट वेब होस्टिंग प्रदाता है जो पूरी दुनियाभर में होस्टिंग सेवा प्रदान करती है यह एक विश्वसनीय और प्रतिष्ठित कंपनी है जिसकी शरुआत 2004 में की गयी थी अगर आप कम बजट में एक वेब होस्टिंग की खोज कर रहे हैं तो Hostinger एक बेहतर विकल्प है इसके सबसे कम प्लान्स में भी आपको कई सारे लाभ मिलते हैं |
Hostinger का चुनाव क्यों करें
Hostinger कई सारी सुविधाएं प्रदान करती हैं जिसके कारण यह काफी भरोसेमंद है आइये इनकी सुविधाओं के बारे में समझते हैं :-
किफायती (Affordable) :- Hostinger की कीमत आपके बजट के अनुसार है आप अगर बेसिक से शुरुआत करना चाहते हैं तो इसके सबसे कम बजट के प्लान्स का चयन कर सकते हैं और अपने वेबसाइट या फिर फिर ब्लॉग बना सकते हैं |
सुरक्षित (Safe) :- Hostinger काफी भरोसेमंद वेब होस्टिंग कंपनी है जो अपने ग्राहकों को अत्यधिक सुरक्षा प्रदान करती है और उनके डेटा को एन्क्रिप्टेड रखती जिससे कोई हैकर्स आपके डेटा तक न पहुंच पाए | इसके अतिरिक्त आपके वेबसाइट को SSL (Secure Sockets Layer) सर्टिफिकेट से वेबसाइट के ट्रैफिक को एन्क्रिप्ट रखा जाता है |
ऑटोमेटिक बैकअप (Automatic Backup) :- इसमें आपको ऑटोमेटिक बैकअप की सुविधा मिलती है यानी की Hostinger आपके फाइलों को ऑटोमेटिक बैकअप बना लेता है जिससे किसी कारणवश आपके वेबसाइट के खराब होने, हैक हो जाने या फिर आपके किसी एक डेटा के खो जाने पर आप तुरंत ही उन सभी डेटा को पुनर्स्थापित कर सकते हैं |
अपटाइम गारंटी (Uptime Guarantee) :- Hostinger 99.9% अपटाइम की गारंटी देता है इसका मतलब यह है की एक महीने में केवल 0.1% ही आपकी वेबसाइट बंद रह सकती है बाकी 99.9% आपकी वेबसाइट इंटरनेट से कनेक्ट रहेगी |
ग्राहक सेवा (Customer Service) :- Hostinger की टीम 24 घंटे सातों दिन ग्राहकों को सेवा प्रदान करती है यानी कि आप 24 घंटे में कभी भी आपकी वेबसाइट में कुछ भी समस्या होने पर Hostinger की टीम से बात करके अपनी समस्याओं का समाधान पा सकते हैं आप ईमेल के द्वारा अपने सवालों के जवाब पा सकते हैं |
पैसे वापसी की गारंटी (Money Back Guarantee) :- Hostinger में आपको 30 Days Money Back की गारंटी दी जाती है इनकी सेवाओं को खरीदने के 30 दिनों तक इसे अच्छे से उपयोग कर सकते हैं और अगर आप इनके सेवाओं से असंतुष्ट हैं तो आपको पैसे वापस मिल जायेंगे | किन्तु यहां एक बात और ध्यान देने योग्य है की आपको पैसे वापस लेने के लिए इनकी सपोर्ट टीम से अनुरोध करनी होगी और आपको वजह भी बतानी होंगी की आप इनके सेवाओं से क्यों असंतुष्ट हैं |
ये कुछ सुविधाएं हैं जो Hostinger प्रदान करती हैं आइये अब इसके Pros (गुण) और Cons (दोष) के बारे में जानें :
Pros –
✅मुफ्त डोमेन नेम उपस्थित |
✅मुफ्त SSL सर्टिफिकेट उपस्थित |
✅VPS Hosting उपस्थित |
✅Cloud Hosting उपस्थित |
✅सपोर्ट टीम 10 से अधिक भाषाओं में बात करने में समर्थ |
✅Data सेंटर भारत में उपस्थित |
✅उपयोग करने के लिए उपयोगकर्ता के अनुकूल |
✅क्रिएट बिजनेस ईमेल Affordable (किफायती) मूल्य के साथ |
Cons –
❌Single प्लान में डोमेन नेम उपस्थित नहीं है |
❌फोन सपोर्ट उपस्थित नहीं है |
Website Link – Hostinger
2. Bluehost
Bluehost एक लोकप्रिय वेब होस्टिंग कंपनी है जो दुनिया भर में काफी प्रचलित है और लगभग 2 मिलियन से भी अधिक उपयोगकर्ता Bluehost का उपयोग कर रहे हैं इसकी शुरुआत 2003 में की गई थी | Bluehost कम कीमत में वेब होस्टिंग प्रदान करती है जिससे इसका उपयोग कर पाना आसान हो जाता है |
Bluehost का चुनाव क्यों करें
Bluehost कंपनी बहुत सारी सुविधा प्रदान करती है जिससे काफी प्रचलित है आइये इनकी सुविधाओं के बारे में समझते हैं :-
तेज परफॉरमेंस (Fast Performance) :- Bluehost तेज परफॉर्मेंस के लिए जाना जाता है यह वेबसाइटों को तेज गति से लोड करता है जिससे किसी भी उपयोगकर्ता को आपके वेबसाइट को लोड होने में ज्यादा समय नहीं लगता और यूजर एक्सपीरियंस बेहतर होता है |
ग्राहक सेवा (Customer Service) :- आप 24 घंटे सातों दिन Bluehost की टीम से बात कर सकते हैं और अपने वेबसाइट में होने वाली समस्याओं के समाधान पा सकते हैं इसके अतिरिक्त Bluehost आपको चैट के साथ-साथ कॉल की भी सुविधा प्रदान करती हैं |
उपयोग करने में आसानी (Ease Of Use) :- Bluehost डैशबोर्ड का उपयोग करना बहुत ही आसान है यह काफी यूजर फ्रेंडली है आप बहुत ही आसानी से इसका उपयोग कर सकते हैं |
एसएसएल सर्टिफिकेट (SSL Certificate) :- Bluehost मुफ्त एसएसएल सर्टिफिकेट प्रदान करती है जिससे आपकी वेबसाइट का डेटा पूरी तरह से एन्क्रिप्टेड रहे किसी भी अन्य थर्ड पार्टी के द्वारा आपका डेटा चोरी होने से बचाता है |
ऑटोमेटिक बैकअप (Automatic Backup) :- यह कंपनी आपको आपके वेबसाइट का डेली बैकअप प्रदान करती हैं किन्तु इसके थोड़े महंगे प्लान्स में ही यह सुविधा आपको मिलती है |
यह कुछ सुविधा थी जो Bluehost प्रदान करती है अब इसके Pros (गुण) और Cons (दोष) के बारे में समझते हैं जिससे आपको इस वेब होस्टिंग कंपनी के बारे में और भी अत्यधिक समझ आ जाये :-
Pros –
✅स्वचालित रूप से वर्डप्रेस इंस्टॉलेशन की सुविधा मिलती है |
✅इसमें आपको 30 दिनों की Money Back Guarantee मिलती है |
✅Bluehost कंपनी स्वचालित रूप से Malware Scan की सुविधा सभी प्लान्स में देती है जिससे आपके वेबसाइट को नियमित रूप से स्कैन किया जाता है और किसी भी हमलों से बचाया जाता है |
✅इसमें आपको मुफ्त डोमेन नेम मिलता है |
✅इसमें मुफ्त CDN (Content Delivey Network) उपस्थित है |
✅डाटा सेंटर भारत में उपस्थित है जिससे वेबसाइटों को लोड होने में अधिक समय नहीं लगता |
✅यह कई तरह के होस्टिंग प्रदान करती हैं जैसे – शेयर्ड होस्टिंग, डेडीकेटेड होस्टिंग, VPS होस्टिंग इत्यादि |
✅Bluehost 99.99% अपटाइम की गारंटी देता है |
Cons –
❌मुफ्त डोमेन नेम उपस्थित है किंतु एक साल के लिए |
❌डेली बैकअप सभी प्लान्स में उपस्थित नहीं है |
❌Hostinger की तुलना में थोड़ा महंगा |
Website Link – Bluehost
3. Cloudways
Cloudways एक क्लाउड होस्टिंग प्लेटफॉर्म है जो एक बेहतर और विश्वसनीय होस्टिंग है क्लाउड होस्टिंग पारंपरिक होस्टिंग से थोड़ा अलग है क्लाउड होस्टिंग का मतलब है की उपयोगकर्ताओं को एक सर्वर पर निर्भर नहीं होना पड़ता है कई सारे सर्वरों पर आपके डेटा को रखा जाता है जिससे किसी एक सर्वर के खराब होने पर दूसरे सर्वर से आपके डेटा का आदान – प्रदान होता रहे | इसकी शुरुआत 2012 में की गयी थी और इसकी परफॉरमेंस भी काफी बेहतर है |
Cloudways का चुनाव क्यों करें
Cloudways कई सारी सुविधाएं प्रदान करती है जिनमें शामिल है :-
तेज परफॉर्मेंस (Fast Performance) :- अन्य वेब होस्टिंग की तुलना में Cloudways की परफॉर्मेंस काफी तेज है इसमें वेबसाइट तेज गति से लोड होती है |
सुरक्षा (Security) :- Cloudways अपने ग्राहकों के डेटा को सुरक्षित रखने के लिए कई सुरक्षा कारकों का उपयोग करता है जैसे – SSL, Cloudflare (यह वेबसाइट को ऑनलाइन खतरों से बचाता है) और DDoS शमन (DDoS शमन सिस्टम वैध ट्रैफिक और दुर्भावनापूर्ण ट्रैफिक के बीच अंतर कर सकते हैं) इत्यादि |
ग्राहक सेवा (Customer Service) :- Cloudways आपको 24/7 ग्राहक सेवा प्रदान करती हैं जिससे वेबसाइटों में किसी भी समस्या होने पर इसका समाधान पा सकते हैं |
उपयोग करने में आसानी (Ease Of Use) :- Cloudways का उपयोग करना काफी आसान है |
अन्य एप्लीकेशन का उपयोग (Use Of Other Applications) :- Cloudways में आप केवल वर्डप्रेस ही नहीं बल्कि और भी एप्लीकेशन का उपयोग कर सकते हैं जैसे – Laravel, Magento, WooCommerce, PHP इत्यादि |
यह कुछ सुविधाएं थी जो Clodways प्रदान करती हैं आइये अब इसके Pros (गुण) और Cons (दोष) के बारे में समझते हैं :-
Pros –
✅Cloudways लगभग 99.999% की अपटाइम गारंटी देता है |
✅इसके मुफ्त SSL सर्टिफिकेट उपस्थित है |
✅तीन दिनों के मुफ्त ट्रायल की सुविधा उपलब्ध है |
✅यह काफी तेज सर्वर है जिससे आपके वेबसाइट को लोड होने में अधिक समय नहीं लगता है |
Cons –
❌अन्य वेब होस्टिंग की तुलना में क्लाउडवेज महंगा है |
❌इसमें कोई मुक्त डोमेन उपलब्ध नहीं है |
❌इसके बेसिक प्लान में बहुत ही कम स्टोरेज की क्षमता दी गई है |
Website Link – Cloudways
4. A2 Hosting
A2 Hosting एक बेहतर वेब होस्टिंग कंपनी है जो अपने तेज परफॉर्मेंस के लिए जानी जाती है इसकी शुरुआत 2001 में की गयी थी A2 Hosting वेब होस्टिंग के अलावा और भी कई अन्य होस्टिंग की सेवा उपलब्ध करवाती है | अगर आप अपने वेबसाइट के लिए तेज परफॉर्मेंस और बेहतर स्पीड चाहते हैं तो इस वेब होस्टिंग का चुनाव कर सकते हैं |
A2 Hosting का चुनाव क्यों करें
A2 Hosting कई सारी सुविधाएं प्रदान करती हैं जैसे :-
अपटाइम गारंटी :- A2 Hosting 99.9% अपटाइम की गारंटी देता है जिससे कि आपकी वेबसाइट महीने में केवल 0.1% ही बंद रहेगी |
सुरक्षा (Security) :- यह वेब होस्टिंग सभी प्लान्स में सुरक्षा प्रदान करती है जिससे आपकी वेबसाइट का डेटा पूरी तरह से सुरक्षित रहे |
पूर्व स्थापित वर्डप्रेस (Pre-Installed WordPress) :- A2 Hosting प्लान खरीदते ही आपको आपके सर्वर पर वर्डप्रेस को इंस्टॉल कर दिया जाएगा जिससे आपको मैन्युअली रूप से वर्डप्रेस को इंस्टॉल नहीं करना पड़ेगा और आपके समय की बचत होगी इसके अतिरिक्त मैन्युअली इंस्टॉल करने पर होने वाली जटिल समस्याओं का सामना भी नहीं करना पड़ेगा |
टर्बोहब डैशबोर्ड (TurboHub Dashboard) :- A2 Hosting में आपको टर्बोहब डैशबोर्ड की सुविधा मिलती है इसका मतलब यह है की आपकी वेबसाइट पर आपका पूरा नियंत्रण होता है और अपनी साइट को प्रबंधित कर सकते हैं |
यह कुछ सुविधाएं इस वेब होस्टिंग में दी गयी है इसके अतिरिक्त इसमें और भी सुविधाएं और फीचर्स उपलब्ध है इसकी वेबसाइट पर जाकर अच्छे से एक्स्प्लोर कर सकते हैं | आइये अब इसके Pros (गुण) और Cons (दोष) के बारे में समझते हैं :-
Pros –
✅वेबसाइट के पेज लोड की गति काफी तेज है |
✅मुफ्त Daily बैकअप उपस्थित है |
✅24/7 चैट, ईमेल और कॉल सपोर्ट उपलब्ध है |
✅मुफ्त SSL सर्टिफिकेट |
✅सुरक्षा के लिए Cloudflare CDN उपस्थित है |
✅कई तरह के होस्टिंग प्लान्स उपलब्ध जैसे – शेयर्ड, VPS, डेडिकेटेड, WordPress होस्टिंग इत्यादि |
✅मुफ्त में वेबसाइट को बेहतर होस्टिंग सेवा में ट्रांसफर करने की अनुमति |
✅उपयोग में आसानी |
Cons –
❌कोई मुफ्त डोमेन नेम उपस्थित नहीं है |
❌Renewal करवाने पर कीमत बढ़ जाती है |
Website Link – A2 Hosting
यह भी पढ़ें – What Is CDN In Hindi 2024
वर्डप्रेस होस्टिंग के लिए अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न FAQ for WordPress Hosting
Q1. क्या वर्डप्रेस के लिए वेब होस्टिंग आवश्यक है?
Ans – हाँ, वर्डप्रेस के लिए वेब होस्टिंग आवश्यक है अगर आप एक वेबसाइट बनाना चाहते हैं या फिर एक ब्लॉक चालू करना चाहते हैं और उसमें अपने बताए गए कंटेंट को इंटरनेट में सभी को दिखाना चाहते हैं तो उसके लिए आपको एक होस्टिंग की जरूरत पड़ेगी क्योंकि आपके सभी कंटेंट को प्रबंधित करने और इंटरनेट से जुड़े रहने के लिए आपको एक वेब होस्टिंग प्रदाता की जरूरत पड़ेगी |
Q2. क्या वर्डप्रेस होस्टिंग सुरक्षित है?
Ans – हाँ, वर्डप्रेस होस्टिंग सुरक्षित है लेकिन यह पूरी तरह से सुरक्षित है या नहीं यह आप पर निर्भर करता है कि आप कौन से वेब होस्टिंग कंपनी का चुनाव कर रहे हैं एक वेब होस्टिंग कंपनी का चुनाव करने के लिए सबसे जरूरी है प्राइवेसी इसलिए आप यह अवश्य देखें कि आप जिस कंपनी का चुनाव कर रहे हैं वह आपके डेटा को सुरक्षित रखने के लिए सुरक्षा कारकों का उपयोग करता है या नहीं जैसे – डेटा का बैकअप, SSL सर्टिफिकेट, मैलवेयर स्कैनिंग और फायरवॉल जैसे प्लगिन्स का उपयोग करना इत्यादि |
Q3. क्या मुझे वर्डप्रेस होस्टिंग के लिए भुगतान करना होगा?
Ans – हाँ, वर्डप्रेस होस्टिंग के लिए आपको भुगतान करना होगा अगर आप केवल एक वेबसाइट को मैनेज करना चाहते हैं तो सिंगल या फिर बेसिक प्लान का चुनाव कर सकते हैं और अत्यधिक वेबसाइट को मैनेज करने के लिए प्रीमियम प्लान्स का चुनाव करें | किन्तु कुछ वेब होस्टिंग कंपनियों के प्लान्स काफी Affordable होते हैं तो आप अपने बजट के अनुसार और उपयोग के अनुसार एक वेब होस्टिंग खरीदें |
Q4. शेयर्ड होस्टिंग क्या है?
Ans – शेयर्ड होस्टिंग एक प्रकार की वेब होस्टिंग ही होती है किन्तु इसमें एक सर्वर पर कई वेबसाइटों को होस्ट किया जाता है जिसकी वजह से इसकी कीमत काफी कम होती है यह उन उपयोगकर्ताओं के लिए है जो अभी नए हैं और एक छोटी वेबसाइट या ब्लॉग शुरू करना चाहते हैं |
Q5. VPS होस्टिंग क्या है?
Ans – VPS होस्टिंग भी एक वेब होस्टिंग है इसका फुल फॉर्म Vartual Private Server होता है किन्तु यह शेयर्ड होस्टिंग से महंगा होता है सरल शब्दों में कहें तो VPS होस्टिंग में उपयोगकर्ताओं को एक निजी सर्वर प्रदान की जाती है जिसमें आप अपने सभी डेटा को स्टोर कर सकते हैं और इसमें पूरी तरह से आपका नियंत्रण रहेगा आपको किसी अन्य उपयोगकर्ता से साझा करने की जरुरत नहीं है |
Q6. SSL क्या है?
Ans – SSL का फुल फॉर्म है Security Socket Layer जैसा की नाम से ही पता चल रहा है सुरक्षा का एक परत उपयोग करना इसके द्वारा आपके वेबसाइट के डेटा को सुरक्षित रखा जाता है यह एक सुरक्षित प्रोटोकॉल है जो इंटरनेट में डेटा को एन्क्रिप्टेड रखता है इसका उपयोग वेबसाइटों में, ईमेल में और ऑनलाइन के सभी कार्यों में किया जाता है | अगर आपके या फिर अन्य किसी भी वेबसाइटों में https का उपयोग किया गया है तो वह वेबसाइट SSL के द्वारा बिल्कुल सुरक्षित है वहीं अगर किसी वेबसाइट में सिर्फ http का उपयोग किया गया है तो वह वेबसाइट असुरक्षित है |
आपने क्या सीखा What Have You Learned
इस आर्टिकल में आपने सीखा की होस्टिंग क्या है और वर्डप्रेस के लिए कौन-कौन से होस्टिंग सबसे बेहतर हैं तो आज इस ऑनलाइन की दुनिया में बहुत से लोग ब्लॉग और वेबसाइट बना रहे हैं जिसमें से 60% से भी अधिक वेबसाइट वर्डप्रेस में ही बनाए जाते हैं क्योंकि वर्डप्रेस का उपयोग करना बहुत ही आसान है और यह एक ओपन सोर्स प्लेटफॉर्म है |
मैं आशा करता हूं कि मेरे द्वारा दी गई यह जानकारी आपलोगों के लिए काफी महत्वपूर्ण होगी और आज आपको बहुत कुछ सीखने को मिले होंगे | मैंने पूरी रिसर्च के साथ आप तक ये जानकारी पहुंचाई है ताकि आपलोगों तक सही और एकदम सटीक जानकारी मिल सके |
अगर आपको यह पोस्ट पसंद आई हो या इससे संबंधित आपके पास कोई भी प्रश्न हो तो हमें कमेंट करके अवश्य बताएं | अतः इस आर्टिकल को अपने दोस्तों एवं रिश्तेदारों के साथ जरूर साझा करें ताकि उन्हें भी वर्डप्रेस के लिए बेस्ट होस्टिंग के बारे में जानकारी प्राप्त हो सके, इसके अलावा टेक्नोलॉजी से जुड़ी एवं लेटेस्ट जानकारियों को जानने के लिए हमारी वेबसाइट को अवश्य ही विजिट करें धन्यवाद !