Free Android Apps :- आज मोबाइल का उपयोग काफी अत्यधिक किया जा रहा है जहां इसके उपयोग से नुकसान हैं तो कई सारे फायदे भी हैं अगर हम मोबाइल का उपयोग सही तरीके से और काम के लिए करें तो यह काफी फायदेमंद साबित हो सकते हैं और हमारे समय की भी बचत होती है |
आज मार्केट में कई सारे मोबाइल ऍप्लिकेशन्स लॉन्च किये गए हैं जिसका उपयोग हम अपने काम को आसान बनाने में कर सकते हैं किन्तु हमें उन ऍप्स के बारे में जानकारी नहीं होती है तो आज मैं आपको ऐसे ही कुछ मुफ्त एंड्रॉइड ऍप्स के बारे में बताऊंगा जो आपके दिनभर के कामों को काफी आसान बना देगा और आपके समय को भी बचाएगा तो आइये उन सभी ऍप्स के बारे में विस्तारपूर्वक समझते हैं |
यह भी पढ़ें – Best Free To-Do List Apps In Hindi 2024
यह भी पढ़ें – Best PDF Readers For Android In Hindi 2024
5 सर्वश्रेष्ठ निःशुल्क एंड्रॉइड ऐप्स की सूची 5 Best Free Android Apps List
यहां नीचे 5 Android Apps की सूची दी गयी है जिसका आप मुफ्त में उपयोग कर सकते हैं और इन सभी ऍप्स का उपयोग भी करना काफी आसान है तो आइये एक – एक करके सभी ऍप्स के Pros और Cons के साथ विस्तारपूर्वक समझते हैं :-
1. Video Summarizer
Video Summarizer को हिंदी में वीडियो सारांश कहा जाता है यह एक मुफ्त Mobile Application है जिसका उपयोग किसी भी YouTube के लम्बे वीडियो को छोटे वीडियो में बदलने के लिए किया जाता है | कई बार जब हम कुछ महत्वपूर्ण जानकारियां YouTube में देखते हैं तो वह वीडियो लम्बे होने की वजह से हमारा काफी समय व्यतीत हो जाता है और हम अपने अन्य कामों को करने में वंचित रह जाते हैं |
यहीं पर यह Application काफी मददगार साबित होती है इस Application के द्वारा उस लम्बे वीडियो के सबसे महत्वपूर्ण भाग को हमें दिखाता है जिससे की हम पुरे वीडियो को न देखकर उसके Key Points को पढ़कर हमें सारी चीजें समझ आ जाये तो इस प्रकार से Video Summarizer एप्लीकेशन काम करता है |
आइये अब इसके Pros (गुण) और Cons (दोष) को समझते हैं :-
Pros (गुण)
✅समय की बचत – इस Application से हमारे समय की बचत होती है क्योंकि हमें पुरे वीडियो को देखने की जरुरत नहीं पड़ती |
✅कई भाषाओं में उपलब्ध – इसमें वीडियो के Summary को आप विभिन्न भाषाओं में बदलकर पढ़ सकते हैं |
✅मुख्य बिंदुओं पर ध्यान केंद्रित – यह Application आपके वीडियो को मुख्य बिंदुओं पर ध्यान केंद्रित करने की सुविधा प्रदान करता है, वीडियो में बहुत सी ऐसी जानकारियां हैं जो महत्वपूर्ण नहीं होती है इसलिए यह Application केवल Key Points को ही दिखाता है जिससे आपको यह समझ आ जाये की पुरे वीडियो में क्या जानकारियां दी गयी है |
✅आसान इंटरफेस – इस Application का उपयोग करना बहुत ही आसान है केवल आपको अपने मोबाइल में इसे डाउनलोड करना है फिर वीडियो के लिंक को पेस्ट करना है उसके बाद आपको वीडियो की Summary चैप्टर में दिखाई पड़ेगी |
✅मुफ्त उपयोग – इस Application का उपयोग करने के लिए आपको कोई पैसे नहीं देने होते हैं आप बिल्कुल मुफ्त में इसे डाउनलोड कर सकते हैं |
✅डिवाइस संगतता – इस Application का उपयोग आप एंड्रॉइड और आईओएस दोनों मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम में कर सकते हैं |
✅रेटिंग्स – Google Play Store में इसकी रेटिंग 4.5 है और 1 लाख से भी अधिक लोगों ने इस Application को डाउनलोड किया है वहीं Apple App Store में इसकी रेटिंग 4.6 है |
Cons (दोष)
❌सम्पूर्ण जानकारी का प्राप्त न होना – चूँकि यह Application वीडियो को संक्षिप्त में दिखाता है जिससे आपको इसमें पुरे वीडियो की जानकारी नहीं मिलेगी |
❌सही जानकारी प्रदान न करना – इस Application में में शुद्धता की कमी होती है कभी – कभी आपको इसमें सही जानकारियां नहीं दिखाई जाएगी कुछ – कुछ वीडियो के लिए सटीक और विश्वसनीयता मिलना मुश्किल |
इस एप्लीकेशन के नुकसान से ज्यादा फायदे हैं किन्तु अगर सिमित में ही उपयोग किया जाये तो यह एप्लीकेशन हमारे लिए काफी फायदेमंद साबित हो सकती है |
Video Summarizer – Download Now
2. Digi Card
Digi Card एक डिजिटल बिजनेस कार्ड है जो आपको डिजिटली आपकी पर्सनल जानकारियों को एक QR कोड के माध्यम से सहेजने की अनुमति प्रदान करता है इस Application का फायदा यह है की आपको मैन्युअली कार्ड में मौजूद डिटेल्स को अपने मोबाइल में Feed या डालने की जरुरत नहीं है | आपको केवल इस QR कोड को किसी अन्य व्यक्ति को भेजने पर आपकी सभी जानकारियां उनके मोबाइल में सेव हो जाएंगी |
आइये अब इस Application के Pros (गुण) और Cons (दोष) को समझते हैं :-
Pros (गुण)
✅समय की बचत – इस एप्लीकेशन के उपयोग से आपके समय की बचत होती है क्योंकि आपको मैन्युअली रुप से कार्ड में मौजूद जानकारियों को मोबाइल में डालने की जरुरत नहीं पड़ती |
✅कार्ड को खोने की चिंता नहीं – कभी – कभी हमें हमारे कार्ड खो जाते हैं जिससे कई सारी मुश्किलों का भी सामना करना पड़ता है वहीं डिजिटल बिजनेस कार्ड आपके कार्ड खोने की चिंता से मुक्त करता है क्योंकि आपको भौतिक रूप से कार्ड रखने की आवश्यकता नहीं है |
✅आसानी से साझा करना – आप इस डिजिटल बिजनेस कार्ड को बहुत ही आसानी से ईमेल एवं सोशल मीडिया के माध्यम से किसी भी अन्य व्यक्ति को साझा कर सकते हैं |
✅डेटा का बैकअप – यह Application में मौजूद आपकी निजी जानकारियों को Google Drive में सेव कर ली जाती है जिससे आपका डेटा कभी खोयेगा नहीं |
✅मैन्युअली अनुकूलित करना – इस Application को आप मैन्युअली रूप से अनुकूलित कर सकते हैं जैसे – फॉन्ट बदलना, बैकग्राउंड का चयन करना, रंग बदलना, QR कोड के स्टाइल को बदलना, फोटो जोड़ना इत्यादि कार्यों को आप कर सकते हैं |
✅सुरक्षा – यह Application आपके डेटा को सुरक्षा प्रदान करता है और आपके डेटा को एन्क्रिप्ट करके एक जगह से दूसरे जगह भेजा जाता है |
✅डिवाइस संगतता – इस Application का उपयोग आप मोबाइल के एंड्रॉइड और आईओएस दोनों ऑपरेटिंग सिस्टम में कर सकते हैं |
✅रेटिंग्स – Google Play Store में इसकी रेटिंग 4.7 है और 1 लाख से भी अधिक लोगों ने इस एप्लीकेशन को डाउनलोड किया है वहीं Apple App Store में इसकी रेटिंग 4.8 है |
Cons (दोष)
❌अनधिकृत पहुंच – भले ही यह ऐप आपके डेटा को एन्क्रिप्ट करता है किन्तु फिर भी डिजिटली होने की वजह से आपके डेटा तक अनधिकृत व्यक्तियों की पहुंच हो सकती है |
❌इंटरनेट कनेक्शन – डिजिटल बिजनेस कार्ड का उपयोग करने और उसे अन्य व्यक्तियों तक साझा करने के लिए आपके पास इंटरनेट कनेक्शन का होना बहुत ही जरुरी है |
इस ऐप के कुछ फायदे तो कुछ नुकसान भी हैं किन्तु इस डिजिटल के दौर में सारी चीजें हम ऑनलाइन ही उपयोग करते हैं अगर सही तरीके से उपयोग किया जाये तो यह एक आसान और साधारण तरीका है अपने निजी जानकारियों को अन्य व्यक्तियों के साथ साझा करना | कुल मिलाकर, यह एक आसान और आधुनिक तरीका है नेटवर्किंग का और पर्यावरण के अनुकूल भी है |
Digi Card – Download Now (For Android)
3. Who Touch My Phone
Who Touch My Phone को छोटे शब्दों में WTMP कहते हैं यह एक ऐसा एप्लीकेशन है जो आपके फोन को अन्य व्यक्ति के अनलॉक करने पर आपको जानकारी देता है जैसा की इस एप्लीकेशन के नाम से ही पता चल रहा है Who Touch My Phone की “मेरा फोन किसने छुआ” |
इस एप्लीकेशन के एक्टिवेट करने पर यह बैकग्राउंड में चलता रहता है और जब कोई अन्य व्यक्ति आपके फोन को अनलॉक करने की कोशिश करता है तो मोबाइल के फ्रंट कैमरा के द्वारा उस व्यक्ति की तस्वीर खींच ली जाती है, जिससे आप ऐप में जाने के बाद यह देख सकते हैं की आपके फोन को किसने अनलॉक करने की कोशिश की |
आइये अब इसके Pros (गुण) और Cons (दोष) को समझते हैं :-
Pros (गुण)
✅निजी जानकारियों को गोपनीय रखने में मदद – बहुत से व्यक्ति ऐसे होते हैं जो अपने मोबाइल को किसी भी अन्य व्यक्ति को छूने नहीं देते और अपनी निजी जानकारियों को गोपनीय रखना चाहते हैं ऐसे में जब कोई मोबाइल अनलॉक करने की कोशिश करता है तो उस व्यक्ति को पता चल जाता है |
✅चोरी पकड़ने में सहायक – जब आप अपने फोन को रखकर कहीं जाते हो तो आपको यह चिंता अवश्य ही रहती होगी की आपकी गैर मौजूदगी में आपका फोन कोई छू तो नहीं रहा तो ऐसे में यह एप्लीकेशन उस चोरी को पकड़ने में सहायता प्रदान करता है |
✅डिवाइस संगतता – इस एप्लीकेशन को आप अभी केवल Google Play Store में ही कर सकते हैं |
✅रेटिंग्स – Google Play Store में इसकी रेटिंग 4.6 है और 1 करोड़ से भी ज्यादा इस ऐप को डाउनलोड किया जा चूका है |
Cons (दोष)
❌प्राइवेसी की चिंता – इस एप्लीकेशन से प्राइवेसी की चिंता हमेशा बनी रहती है क्योंकि यह किसी की भी तस्वीरें ले लेता है |
❌गलतफहमी को बढ़ावा देना – यह एप्लीकेशन गलतफहमी को बढ़ावा दे सकता है क्योंकि आपका फोन आपके किसी सदस्य के पास हो और गलती से उससे मोबाइल का पासवर्ड दब जाये तो यह एप्लीकेशन उस व्यक्ति की तस्वीर खिंच लेगा और आपको लगेगा की किसी ने आपके फोन को अनलॉक करने की कोशिश की है |
कुल मिलाकर इस एप्लीकेशन के कुछ फायदे हैं तो कुछ नुकसान भी हैं किन्तु आप इस ऐप का उपयोग वहां करें जहां आपको लगता हो की आपके मोबाइल का गलत इस्तेमाल किया जा सकता है |
Who Touch My Phone – Download Now
4. Tooly
Tooly Application एक बहुउपयोगी ऐप है जो आपको एक ही ऐप में कई सारे टूल्स मिलेंगे जिसका उपयोग आप अपने कार्यों में कर सकते हैं, इस एप्लीकेशन मौजूद कुछ टूल्स का उपयोग आप ऑफलाइन भी कर सकते हैं और यह उन लोगों के लिए काफी मददगार साबित हो सकता है जो एक शिक्षक, छात्र, डेवलपर और ऑफिस में काम करते हैं | सबसे पहले इसमें मौजूद टूल्स के बारे में जानते हैं :-
Text Tools – इस टूल्स में आप Text को कई अलग – अलग तरीकों से लिख सकते हैं जैसे – इमोजी से टेक्स्ट लिखना, टेक्स्ट काउंट करना, स्टाइलिस्ट फॉन्ट लिखना, टेक्स्ट को डेकोरेशन करना, जापानीज टेक्स्ट लिखना इत्यादि और भी बहुत सी चीजें आप इसमें कर सकते हैं |
Image Tools – इस टूल्स में आप इमेज को बेसिक एडिट कर सकते हैं जैसे – आकार बदलना, क्रॉप करना, गोल आकार में इमेज बनाना और यहां तक की आप अपने फोन के लिए विभिन्न रंगों के Wallpaper क्रिएट कर सकते हैं |
Calculation Tools – इस टूल्स में आप कैलकुलेशन कर सकते हैं जैसे – Percentage निकालना, Ratio का पता करना इत्यादि ये सब बेसिक कैलकुलेशन कर सकते हैं किन्तु इसके अलावा आप Finance से जुड़े कैलकुलेशन कर सकते हैं जैसे – लोन कैलकुलेट करना, कमीशन कैलकुलेट करना, इन्वेस्टमेंट कैलकुलेट करना, Products पर कितना डिस्काउंट रखना है उसके लिए Percentage कैलकुलेट कर सकते हैं |
इसके अतिरकित भी आप Age, Time को भी कैलकुलेट कर सकते हैं | यह टूल्स छात्रों के लिए गणितीय विषय के Solution में काफी मददगार है |
Unit Converter – यह टूल्स आपको इकाई को Measure करने, Weight का पता लगाने, Temperature मापने जैसे Common कार्यों को करने के अलावा आयामों को नापने, बिजली में उपयोग होने वाली चीजों को नापने में किया जा सकता है |
अन्य टूल्स – इसके अलावा इसमें और भी टूल्स दिए गए हैं जैसे – Development Tools, Colors Tools, Randomizer Tools, Generator Tools, General Tools इत्यादि जिसका आप अपने कामों के लिए उपयोग कर सकते हैं |
आइये अब इसके Pros (गुण) और Cons (दोष) को समझते हैं :-
Pros (गुण)
✅समय की बचत – इस एप्लीकेशन के उपयोग से आपके समय की बचत काफी बचत होती है क्योंकि आपको एक ऐप में कई सारे आपके काम के टूल्स मिल जाते हैं |
✅ऑफलाइन उपयोग – इस एप्लीकेशन में मौजूद कुछ टूल्स का उपयोग आप ऑफलाइन में भी कर सकते हैं जिससे ऐसे स्थान जहां इंटरनेट की कमी है वहां पर भी ऐप का उपयोग किया जा सकता है |
✅उपयोग में आसान – इस ऐप का इंटरफेस काफी सरल है बिना कोई टेक्निकल ज्ञान के आप इसका आसानी से उपयोग कर सकते हैं बस एप्लीकेशन डाउनलोड करते ही इसका उपयोग करना शुरू करें |
✅डिवाइस संगतता – इस एप्लीकेशन का उपयोग आप Google Play Store में और थर्ड पार्टी के द्वार APK फाइल में डाउनलोड कर सकते हैं किन्तु थर्ड पार्टी द्वारा डाउनलोड करने पर सुरक्षा जोखिम की समस्या उत्पन्न हो सकती है |
✅रेटिंग्स – Google Play Store में इसकी रेटिंग 4.8 है और 1 लाख से भी ज्यादा इस ऐप को डाउनलोड किया जा चूका है |
Cons (दोष)
❌सभी टूल्स का उपयोग ऑफलाइन में नहीं किया जा सकता है |
❌जटिल कार्यों को करने के लिए यह एप्लीकेशन उपयुक्त नहीं है |
Tooly – Download Now
5. LocalSend
LocalSend एक बहुत ही उपयोगी Application है जो आपको फाइलों को शेयर करने की अनुमति प्रदान करता है इस एप्लीकेशन के माध्यम से आप आईफोन से एंड्रॉइड, एंड्रॉइड से कंप्यूटर, कंप्यूटर से आईफोन के बीच फाइलों को शेयर कर सकते हैं |
आइये अब इसके Pros (गुण) और Cons (दोष) को समझते हैं :-
Pros (गुण)
✅तेज गति से फाइलों को शेयर करना – इस Application के माध्यम से आप तेज गति से डिवाइस के बीच फाइलों को शेयर कर सकते हैं |
✅बिना इंटरनेट फाइल शेयर – इस Application में आपको बिना इंटरनेट के भी फाइल शेयर करने की सहायता प्रदान करता है |
✅प्रयोग करने में आसान – आप बहुत ही आसानी से इस ऐप का उपयोग करके फाइलों को साझा कर सकते हैं |
✅कई प्रकार के फाइलों को शेयर करना – इस Application की मदद से आप विभिन्न प्रकार के फाइलों को शेयर कर सकते हैं जैसे – चित्र, वीडियो, म्यूजिक, डॉक्युमेंट्स इत्यादि और भी अन्य प्रकार के फाइलों को साझा करने की अनुमति |
✅डिवाइस संगतता – इस Application का उपयोग आप Android, Windows, macOS, Linux और iOS सभी डिवाइसों में कर सकते हैं |
Cons (दोष)
❌बड़ी फाइलों को शेयर करने पर इसकी गति काफी धीमी हो सकती है |
❌इसकी रेंज सीमित होती है |
LocalSend – Download Now
Note – ऊपर बताए गए सभी ऐप्स के बारे में और इसका उपयोग कैसे करना है इन सभी के बारे में जानने के लिए नीचे दिए गए वीडियो को अंतिम तक देखें जहां पर आपको सभी ऍप्स के उपयोग के बारे में जानकारियां मिलेंगी |
यह भी पढ़ें – अपने एंड्रॉयड फोन को बनायें और भी स्मार्ट इस बेहतरीन एंड्रॉयड एप्लीकेशन को फ्री डाउनलोड कर
यह भी पढ़ें – एंड्रॉयड फोन के लिये बेस्ट फ्री वॉलपेपर एप्लीकेशन
आपने क्या सीखा What Have You Learned
इस आर्टिकल में आपने सीखा की बेस्ट एंड्रॉइड ऍप्स कौन – कौन से हैं जिसका मुफ्त में उपयोग किया जा सकता है तो ऊपर बताये गए सभी ऍप्स का उपयोग आप अपने कामों को आसान बनाने में कर सकते हैं जिससे आपके समय की भी बचत होगी | ये सभी ऍप्स बहुत ही उपयोगी हैं एवं इन सभी का इंटरफेस भी काफी सरल है आप बिना किसी ज्ञान के इन सभी ऍप्स का उपयोग बहुत ही आसानी से कर सकते हैं और ये सभी एप्लीकेशन उपयोग करने के लिए बिल्कुल मुफ्त है |
मैं आशा करता हूं कि मेरे द्वारा दी गई यह जानकारी आपलोगों के लिए काफी महत्वपूर्ण होगी और आज आपको बहुत कुछ सीखने को मिले होंगे | मैंने पूरी रिसर्च के साथ आप तक ये जानकारी पहुंचाई है ताकि आपलोगों तक सही और एकदम सटीक जानकारी मिल सके |
अगर आपको यह पोस्ट पसंद आई हो या इससे संबंधित आपके पास कोई भी प्रश्न हो तो हमें कमेंट करके अवश्य बताएं | अतः इस आर्टिकल को अपने दोस्तों एवं रिश्तेदारों के साथ जरूर साझा करें ताकि उन्हें भी एंड्रॉइड में मौजूद इन शानदार ऍप्स के बारे में जानकारी प्राप्त हो सके, इसके अलावा टेक्नोलॉजी से जुड़ी एवं लेटेस्ट जानकारियों को जानने के लिए हमारी वेबसाइट को अवश्य ही विजिट करें धन्यवाद !