क्या आपको एक रीफर्बिश्ड फोन खरीदना चाहिए Should You Buy A Refurbished Phone In Hindi

आज इंटरनेट का दौर इतना आगे बढ़ चूका है की कुछ भी खरीदनी हो तो हम ऑनलाइन शॉपिंग अवश्य ही करते हैं चाहे वह कपड़े हो, कॉस्मेटिक्स हो या फिर इलेक्ट्रॉनिक सामान जैसे मोबाइल, लैपटॉप इत्यादि किन्तु जब आप ऑनलाइन में कोई स्मार्टफोन देख रहे होते हैं तो कहीं न कहीं आपको रीफर्बिश्ड ये शब्द आपको जरूर देखने को मिले होंगे आज मार्केट में रीफर्बिश्ड स्मार्टफोन का चलन बहुत ही अत्यधिक होता जा रहा है और उपयोगकर्ता एक नया स्मार्टफोन लेने के बजाय कम कीमतों में एक पुराना स्मार्टफोन खरीद रहे हैं |






Text Block with Bulb and Link


💡
क्या आप जानते हैं?


सरल शब्दों में कहें तो रीफर्बिश्ड का मतलब है उपयोगकर्ता के द्वारा सामान पसंद न आने पर विक्रेता को वापस कर देना और कंपनियों द्वारा इसकी मरम्मत कर फिर से मार्केट में बेचना तो यही है रीफर्बिश्ड शब्द का मतलब किन्तु यहां सबसे बड़ा प्रश्न यह उठता है की रीफर्बिश्ड स्मार्टफोन कितना भरोसेमंद है |

आज मैं आपको इस आर्टिकल में बताऊंगा की रीफर्बिश्ड स्मार्टफोन का क्या मतलब है पुरे विस्तारपूर्वक में, “क्या आपको एक रीफर्बिश्ड फोन खरीदना चाहिए Should You Buy A Refurbished Phone In Hindi” और एक रीफर्बिश्ड फोन को खरीदने के लिए किन – किन बातों का ध्यान रखना चाहिए है इत्यादि यह सारी जानकारियां आपको इस पोस्ट में दी जाएँगी |

अतः बहुत से ऐसे लोग हैं जिनको रीफर्बिश्ड का मतलब नहीं पता होता है तो इस लेख के माध्यम से आपको इसके बारे में पूरी जानकारी हो जाएगी ताकि अगली बार आप जब भी एक रीफर्बिश्ड फोन खरीदें तो सारी बातों का ध्यान अवश्य दें तो इस पोस्ट को अंतिम तक अवश्य पढ़ें |

यह भी पढ़ें – गूगल प्रोजेक्ट आरा क्या है

Refurbished  Smartphone क्या है ?

Table of Contents

रीफर्बिश्ड स्मार्टफोन क्या है What Is A Refurbished Smartphone

रिफर्बिश्ड फोन का मतलब होता है कि एक बार फोन खरीदे जाने पर अगर उपयोगकर्ता को पसंद ना आए तो वह विक्रेता को वापस कर देता है फिर उसके बाद विक्रेता उसकी मरम्मत करके मार्केट में बेचता है |

रिफर्बिश्ड को हिंदी में नवीनीकृत कहते हैं, सरल शब्दों में कहें तो इसे सेकंड हैंड स्मार्टफोन कहते हैं, उदाहरण के लिए आपने कोई नया स्मार्टफोन ऑनलाइन मंगवाया उसके बाद अगर वह आपको पसंद ना आया या फिर उसमें कुछ खराबी है जैसे कैमरा, स्पीकर इत्यादि फिर उसे आप वापस कर देते हैं उसके बाद विक्रेता उस स्मार्टफोन की मरम्मत करके उसे फिर से नए जैसा बनाकर मार्केट में बेचता है, किंतु इसमें भी  रिफर्बिश्ड शब्द का टैग लगा देता है |

अतः रिफर्बिश्ड स्मार्टफोन की कीमत नए स्मार्टफोन की तुलना में बहुत ही कम होती है यह स्मार्टफोन उन उपयोगकर्ताओं के लिए है जो एक नए स्मार्टफोन की तलाश कर रहे हैं | यहां एक बात और ध्यान देने योग्य यह है कि रिफर्बिश्ड स्मार्टफोन सभी एक जैसे नहीं होते हैं कुछ बहुत ही ज्यादा नवीनीकृत होते हैं यानी कि बहुत से उपयोगकर्ता ऐसे हैं जो ऑनलाइन मोबाइल मंगवाने के पश्चात केवल बॉक्स ओपन करते हैं और पसंद ना आने पर उसे वापस कर देते हैं |

रिफर्बिश्ड स्मार्टफोन खरीदने के फायदे Benefits Of Buying A Refurbished Smartphone

बहुत से उपयोगकर्ता ऐसे हैं जो यह सोचते हैं की क्या रिफर्बिश्ड स्मार्टफोन के  फायदे हैं तो हाँ इसके बहुत सारे फायदे हैं जो इस प्रकार है:-

1. कीमत में गिरावट (Fall In Price) :

एक रिफर्बिश्ड स्मार्टफोन की कीमत एक नए स्मार्टफोन की तुलना में बहुत ही कम होती है जिससे आप आसानी से अपने बजट के अनुसार एक स्मार्टफोन को खरीद सकते हैं और आसानी से इसका उपयोग कर सकते हैं |

2. पर्यावरण के अनुकूल (Environment Friendly) :

एक रिफर्बिश्ड स्मार्टफोन को खरीदने के पश्चात इलेक्ट्रॉनिक कचरा कम किया जा सकता है और नए स्मार्टफोन उत्पादन में पर्यावरण के प्रभाव को भी कम करने में मदद करता है इसलिए यह पर्यावरण के अनुकूल है |

3. कंपनियों द्वारा पूर्ण निरीक्षण (Full Inspection By Companies) :

रिफर्बिश्ड स्मार्टफोन को बेचने से पहले विक्रेता उसे अच्छी तरह से  परीक्षण एवं निरीक्षण करते हैं और यह भी देखते हैं कि क्या यह उपयोगकर्ताओं के लिए उपयोगी है या नहीं उसके बाद ही वह बेचने के लिए मार्केट में लाते हैं |

4. वारंटी एवं सपोर्ट मिलना (Getting Warranty And Support) :

बहुत सारे रिफर्बिश्ड स्मार्टफोन विक्रेता ऐसे हैं जो वारंटी और कस्टमर सपोर्ट उपस्थित करवाते हैं जिससे उपयोगकर्ता के स्मार्टफोन में कुछ भी खराबी या गलत होने पर तुरंत उसे वापस कर सकें या फिर कस्टमर केयर से बात करके समस्याओं का समाधान पा सकते हैं |

रिफर्बिश्ड स्मार्टफोन खरीदने के नुकसान Disadvantages Of Buying A Refurbished Smartphone

रिफर्बिश्ड स्मार्टफोन के जहां फायदे हैं वहीं इसके कुछ नुकसान भी हैं जो जानना अति आवश्यक है तो आइये इसके नुकसान के बारे में जानते हैं:-

  • रिफर्बिश्ड स्मार्टफोन सीमित मात्रा में उपलब्ध होते हैं इसलिए उपयोगकर्ताओं को अपने अनुसार मॉडल खोजने में परेशानी हो सकती है |
  • रिफर्बिश्ड स्मार्टफोन का संपूर्ण इतिहास जानना मुश्किल है कि यह कब मरम्मत किया गया है या इसका परीक्षण कितना किया गया है |
  • बहुत सारे रिफर्बिश्ड स्मार्टफोन ऐसे हैं जो वारंटी के साथ आते हैं किंतु इसकी वारंटी एक नए डिवाइस की तुलना में कम होती है |
  • बहुत सारे रिफर्बिश्ड स्मार्टफोन विक्रेता के द्वारा साथ में एक्सेसरीज नहीं देती हैं जैसे चार्जर इसलिए आपको उस स्मार्टफोन के लिए अलग से चार्जर लेने की आवश्यकता हो सकती है |
  • बहुत सारे रिफर्बिश्ड स्मार्टफोन ऐसे हैं जो अत्यधिक मात्रा में डैमेज होते हैं |
  • एक नए स्मार्टफोन डिवाइस की तुलना में रिफर्बिश्ड स्मार्टफोन का जीवनकाल सीमित जा कम होता है क्योंकि वह पहले से ही खराब एवं टूटे-फूटे होते हैं |

रिफर्बिश्ड फोन को खरीदने के लिए किन बातों का ध्यान रखें Things To Keep In Mind While Buying A Refurbished Phone

अगर आप एक रिफर्बिश्ड स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं तो इसके लिए निम्न बातों का ध्यान रखना अत्यधिक आवश्यक है यहां हम नीचे आपको कुछ जानकारियां दे रहे हैं जिसे जानने के पश्चात आप एक रिफर्बिश्ड स्मार्टफोन खरीदने से पहले अवश्य देखें:-

1. वारंटी चेक करना :

एक रिफर्बिश्ड स्मार्टफोन या कोई इलेक्ट्रॉनिक उपकरण को खरीदने से पहले उसकी वारंटी को जरूर देखें क्योंकि यदि वह उपकरण खराब हो जाए तो आप अगर वारंटी के अंदर हैं तो उसे आसानी से वापस कर सकते हैं किंतु हां यह भी जरूर देखें की वारंटी कितने दिनों का है क्योंकि 1 महीने की वारंटी अगर हो तो स्मार्टफोन ना खरीदें कम से कम 6 महीने की वारंटी को देखकर ही आप एक रिफर्बिश्ड स्मार्टफोन या कोई रिफर्बिश्ड इलेक्ट्रॉनिक उपकरण खरीदें |

2. ट्रस्टेड विक्रेता से खरीदें :

रिफर्बिश्ड स्मार्टफोन खरीदने के लिए एक भरोसेमंद कंपनी से ही खरीदें जैसे अमेजन और फ्लिपकार्ट जैसे विक्रेता क्योंकि इन भरोसेमंद कंपनी से एक रिफर्बिश्ड स्मार्टफोन खरीदने पर आपको पूरी गुणवत्ता और विश्वसनीयता मिलती है इसके अतिरिक्त आप ग्राहक के रेटिंग्स और उनकी समीक्षा भी अवश्य करें |

3. रिटर्न पॉलिसी :

रिफर्बिश्ड स्मार्टफोन खरीदने के लिए रिटर्न पॉलिसी अवश्य चेक करें क्योंकि एक नया स्मार्टफोन हो या फिर रिफर्बिश्ड स्मार्टफोन रिटर्न पॉलिसी अवश्य ही रहती है यह चेक करना इसलिए अति आवश्यक है क्योंकि रिफर्बिश्ड फोन पहले से खराब था और लेने के पश्चात भी हो सकता है कि वह खराब हो जाए इसलिए रिटर्न पॉलिसी  को जांचना आवश्यक है |

4. रिफर्बिश्ड किसके द्वारा किया गया है :

रिफर्बिश्ड स्मार्टफोन को खरीदने से पहले यह अवश्य देखें कि आखिर स्मार्टफोन को रिफर्बिश्ड किया किसने है यानी कि उसका परीक्षण किसने किया है अगर किसी  थर्ड पार्टी के द्वारा इसका परीक्षण किया गया है तो यह एक चिंता का विषय हो सकता है किंतु अगर इसे ओरिजिनल मैन्युफैक्चरर के द्वारा परीक्षण किया गया है तो चिंता करने की कोई बात नहीं है प्रोडक्ट की डिटेल्स में आपको सर्टिफाइड कंपनी जैसी कुछ जानकारियां दिए गए होंगे जिसे पढ़ने के पश्चात आप यह जान सकते हैं कि यह किसके द्वारा रिफर्बिश्ड किया गया है |

Note – रिफर्बिश्ड स्मार्टफोन के बारे में और अधिक जानकारी के लिए आप नवभारत टाइम्स के न्यूज साइट में जाकर प्राप्त कर सकते हैं यहां पर आपको इससे संबंधित और भी जानकारियां मिलेंगी | 

रिफर्बिश्ड स्मार्टफोन पर अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न FAQs On Refurbished Smartphones

Q1. क्या रिफर्बिश्ड फोन खरीदना उचित है?

 

Ans – अगर आप एक प्रतिष्ठित एवं भरोसेमंद कंपनी से रिपोर्ट स्मार्टफोन खरीदते हैं तो यह उचित रूप से सुरक्षित इसके अतिरिक्त बहुत सारे रिफर्बिश्ड स्मार्टफोंस वारंटी के साथ आते हैं अगर कुछ खराबी भी आ जाए तो आप उसे वारंटी के अंदर आसानी से वापस कर सकते हैं और आपको कस्टमर सपोर्ट भी मिलते हैं जिससे आप ग्राहक सेवा का लाभ भी उठा सकते हैं | 

Q2. लोग रिफर्बिश्ड फोन क्यों खरीदते हैं?

 

Ans – लोगों द्वारा रिफर्बिश्ड स्मार्टफोन खरीदने के पीछे दो कारण हो सकते हैं पहला की एक रिफर्बिश्ड फोन आपको बहुत सारे फीचर्स एवं नए डिवाइस की तरह पेशकश करते हैं वहीं दूसरी और बहुत सारे उपयोगकर्ता महंगे स्मार्टफोन खरीदने में असमर्थ होते हैं जिससे वह रिफर्बिश्ड स्माटफोन कम बजट में भी खरीद सकते हैं यही कारण है कि लोग रिफर्बिश्ड फोन खरीदते हैं इसके अतिरिक्त और भी कुछ कारण हो सकते हैं | 

Q3. एक रीफर्बिश्ड स्मार्टफोन खरीदकर मैं कितनी बचत कर सकता/सकती हूं?

 

Ans – यह कहना थोड़ा कठिन है कि आप एक रीफर्बिश्ड स्मार्टफोन को खरीदने के लिए  कितना बचत कर सकते हैं क्योंकि यह आपके स्मार्टफोन के विभिन्न कारकों पर निर्भर करता है किंतु एक अनुमान के तौर पर कहा जाए तो आप एक नए डिवाइस की तुलना में लगभग 10 से 20 प्रतिशत तक या इससे अधिक तक की भी बचत कर सकते हैं | 

Q4. रिफर्बिश्ड सामान क्या नहीं लेना चाहिए?

 

Ans – रिफर्बिश्ड क्या नहीं लेना चाहिए यह भी जाना अति आवश्यक है तो इसके लिए आपको सबसे पहले ईयर फोन, हेडफोन, कीबोर्ड, सॉलिड स्टेट ड्राइव, हार्ड ड्राइव डिस्क इत्यादि यह सब लेने से बचना चाहिए क्योंकि इंसान में यह जानकारी नहीं होती है कि यह कितना उपयोग किया गया है या यह पूरी तरह से उपयोग करने के लायक है या नहीं | 

Q5. रिफर्बिश्ड फोन कितने समय तक चलते हैं?

 

Ans – रिफर्बिश्ड फोन एप्पल कंपनी का भी आपको मिलता है तो अगर एक एप्पल कंपनी के स्मार्टफोन की बात करें तो लगभग 2 से 3 साल तक एक एप्पल या एंड्रॉइड दोनों स्मार्टफोन चलता है उसके बाद ही उसके प्रदर्शन में आपको गिरावट देखने को मिलेंगे | 

Q6. रिफर्बिश्ड मोबाइल नकली है या असली?

 

Ans – हां, रिफर्बिश्ड मार्केट में नकली मोबाइल भी शामिल होते हैं इसलिए आप जब भी एक रिफर्बिश्ड स्मार्टफोन या लैपटॉप खरीदने जाएं तो उसके नाम, स्टोर एवं अन्य सारी चीजें जो फोन से संबंधित है उसके बारे में परीक्षण करें और इसके अतिरिक्त फोन के असली बॉक्स को भी अवश्य मांगे।

आपने क्या सीखा What Have You Learned

इस आर्टिकल में आपने सीखा कि रिफर्बिश्ड स्मार्टफोन क्या है इसके क्या फायदे एवं नुकसान हैं और एक रिफर्बिश्ड स्मार्टफोन खरीदने के लिए किन बातों का ध्यान रखना चाहिए इत्यादि एक बात यहां और ध्यान देने योग्य यह है कि अगर आपको एक रिफर्बिश्ड स्मार्टफोन, नए स्मार्टफोन की तुलना में केवल दो या तीन हजार ही कम है तो आप एक नए डिवाइस की तरफ ही जाएं लेकिन अगर रिफर्बिश्ड स्मार्टफोन की कीमत नए स्मार्टफोन की तुलना में बहुत ही ज्यादा कम है तो आप इसे अच्छे से परीक्षण करने के पश्चात ले सकते हैं जो आपको बजट रेंज में मिल जायेंगे और आप आसानी से लगभग 2 से 3 साल तक उपयोग कर सकते हैं |

मैं आशा करता हूं कि मेरे द्वारा दी गई है जानकारी आप लोगों के लिए काफी महत्वपूर्ण होंगी और आज आपको बहुत कुछ सीखने को मिले होंगे क्योंकि ऐसे बहुत सारे लोग हैं जिन्हें यह रिफर्बिश्ड शब्द का मतलब नहीं पता होता है और जिन्हें पता होता है वह बिना कोई जानकारी के स्मार्टफोन खरीद लेते हैं और उन्हें बाद में पछताना पड़ता है, अगर इससे संबंधित आपके पास कोई भी प्रश्न हो तो हमें कमेंट करके अवश्य बताएं |

अतः आपको यह पोस्ट पसंद आई हो तो अपने दोस्तों के साथ भी जरूर शेयर करें ताकि उन्हें भी एक रिफर्बिश्ड फोन के बारे में पता चल सके या उसे खरीदना चाहिए या नहीं यह भी जानकारी प्राप्त हो सके धन्यवाद |

Leave a Comment

Close Subscribe Card