शैटरशील्ड Moto X Force कैसे काम करता है How Does ShatterShield Moto X Force Work In Hindi

आज के दौर में मोबाइल सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण है जब भी हम कोई नया मोबाइल खरीदने जाते हैं तो उसकी डिस्प्ले स्क्रीन जरूर देखते हैं की यह कितना मजबूत है किन्तु कभी – कभी हमारे हाथों से फोन गिरने पर स्क्रीन में बहुत सारे स्क्रैचेस पड़ जाते हैं और इसकी मरम्मत करवाने में अधिक लागत मूल्य लगती है या तो कभी – कभी फोन की स्क्रीन इतनी टूट जाती है की नया मोबाइल पुराना हो जाता है और हमें खरीदने की आवश्यकता पड़ जाती है |






Text Block with Bulb and Link


💡
क्या आप जानते हैं?


अतः ऐसी बहुत सारी मोबाइल कंपनियां हैं जो अधिकतर मजबूत मोबाइल डिस्प्ले की फीचर्स को बेहतर बनाने की ओर ध्यान देती हैं जो यूजर्स के लिए काफी महत्पूर्ण है मोबाइल डिस्प्ले के फीचर्स की बात करें तो अभी कुछ साल पहले मोटोरोला ने शैटरप्रूफ Moto X Force स्मार्टफोन लॉन्च किया है और कंपनी का यह दावा है की यह फोन गिरने पर नहीं टूटेगा तो आइये जानते हैं की मोटोरोला के इस स्मार्टफोन में डिस्प्ले को मजबूत बनाने के लिए कौन से फीचर्स का निर्माण किया गया है |

आज मैं आपको इस आर्टिकल में बताऊंगा की “शैटरशील्ड Moto X Force कैसे काम करता है How Does ShatterShield Moto X Force Work In Hindi”, इसकी क्या खासियत है इत्यादि तो इस पोस्ट को अंतिम तक अवश्य पढ़ें इसमें आपको बहुत सी जानकारियां दी जाएँगी |

यह भी पढ़ें – गोरिल्ला ग्लास क्या है

ShatterShield Moto X Force कैसे काम करता है ?

शैटरशील्ड मोटो एक्स फोर्स  क्या है What Is ShatterShield Moto X Force

मोटोरोला ने मोटो एक्स फाॅर्स स्मार्टफोन को 2015 में जारी किया और इसकी सबसे बड़ी खासियत यह है की यह अपने शैटरशील्ड डिस्प्ले स्क्रीन के रूप में जाना जाता है इसका मतलब यह है की इस स्मार्टफोन की स्क्रीन को बहुत ही अधिक मजबूत बनाया गया है जिससे थोड़ी ऊंचाई पर भी फोन गिरने पर इसकी डिस्प्ले स्क्रीन सुरक्षित रहेगी |

मोबाइल डिस्प्ले स्क्रीन को लेकर यूजर्स हमेशा चिंतित होते थे क्योंकि मोबाइल सबसे अधिक महत्पूर्ण डिवाइस है और इसका उपयोग अधिक किया जाता है जिसके कारण हाथों से छूटने या टकराने की वजह से इसकी स्क्रीन टूट जाती है इन्हीं सब समस्याओं को देखते हुए मोटोरोला ने मोटो एक्स फाॅर्स स्मार्टफोन में शैटरशील्ड नामक टेक्नोलॉजी का उपयोग किया |

अतः शैटरशील्ड स्क्रीन तकनीक को पांच परतों से बनाया गया है जिससे इसकी सुरक्षा बरकरार रहे आइये पुरे विस्तारपूर्वक से समझते हैं की आखिर यह शैटरशील्ड टेक्नोलॉजी कैसे काम करता है |

शैटरशील्ड कैसे काम करता है How ShatterShield Works

जैसा की मैंने आपको ऊपर बताया की शैटरशील्ड टेक्नोलॉजी में पांच तत्वों का उपयोग किया है जिसमें एल्युमीनियम चेसिस, AMOLED डिस्प्ले और कठोर कांच की दो परतें शामिल हैं और यह पाँचों परतें डिस्प्ले को टूटने या बचाने के लिए एक साथ काम करती हैं आइये एक – एक करके सभी परतों के बारे में समझते हैं:-

1. एल्युमीनियम चेसिस परत (Aluminum Chassis Layer) :

शैटरशील्ड टेक्नोलॉजी में सबसे नीचे में एल्युमीनियम चेसिस नामक परत का उपयोग किया गया है जो अत्यधिक कठोर एवं हल्का है जिसे एयरक्राफ्ट-ग्रेड एल्युमीनियम से बनाया गया है एल्युमीनियम चेसिस को पुरे डिवाइस में बल को वितरित करने के लिए डिजाइन किया गया है जिससे डिस्प्ले को नुकसान पहुंचने की सम्भावना कम हो जाती है और डिस्प्ले पूरी तरह से सुरक्षा एवं मजबूती प्रदान करता है |

2. AMOLED डिस्प्ले (AMOLED Display) :

उसके बाद एमोलेड डिस्प्ले का उपयोग किया गया है किन्तु इसमें जो हम एमोलेड डिस्प्ले अन्य स्मार्टफोन में देखते हैं उसका उपयोग नहीं किया गया है इसमें एक फ्लेक्सिबल एमोलेड डिस्प्ले का उपयोग किया गया है जो Curve नहीं है फ्लैट डिस्प्ले का निर्माण किया है जो प्रभावों से सुरक्षा के लिए महत्वपूर्ण है।

3. दोहरी स्पर्श परत (Dual Touch Layer) :

उसके बाद स्पर्श (Touch) परत का उपयोग किया गया है किन्तु इसमें एक नहीं बल्कि दो स्पर्श परत का इस्तेमाल किया गया है वहीं अन्य स्मार्टफोन की बात की जाये तो उसमें एक ही टच का इस्तेमाल किया जाता है जिससे फोन के गिरने पर टच काम नहीं करती किन्तु मोटोरोला का यह स्मार्टफोन मोटो एक्स फाॅर्स अगर एक टच खराब हो जाये तो दूसरा टच कार्य करने लगता है अतः स्पर्श इनपुट का पता लगाने के लिए परतों को एक साथ काम करने के लिए डिजाइन किया गया है |

4. आंतरिक लेंस (Interior Lens) :

उसके बाद इंटीरियर लेंस का उपयोग किया गया है इसे प्रोटेक्टिव इंटीरियर लेंस का भी नाम दिया गया है इससे हमें एक क्लियर डिस्प्ले मिलती है मतलब इस लेंस के उपयोग से आप बहुत ही क्लियर डिस्प्ले देख सकते हैं इसके अतिरिक्त इसे काफी लचीला और मजबूत दोनों के लिए डिजाइन किया गया है और यह एक पारदर्शी परत है और इसका उपयोग झटके को अवशोषित करने और स्क्रीन पर वितरित करने के लिए किया जाता है |

5. बाहरी लेंस (Exterior Lens) :

सबसे ऊपरी परत में एक्सटीरियर लेंस का उपयोग किया गया है जिसे शैटरशील्ड भी कहते हैं और इसे अत्यधिक कठोर बनाया गया जो खरोंच, प्रभाव, चकनाचूर करने के लिए अत्यधिक प्रतिरोधी होने के लिए डिजाइन किया गया है इस परत को आमतौर पर एक पॉली कार्बोनेट या ऐक्रेलिक से बनाया गया है जो इसे बहुत ही अधिक कठोर और टिकाऊपन बनाता है |

अतः बाहरी लेंस (Exterior Lens) शैटरशील्ड Moto X Force की एक महत्वपूर्ण विशेषता है जो अन्य स्मार्टफोन की तुलना में अधिक टिकाऊ और विश्वसनीय बनाने में मदद करती है |

अतः यह पाँचों परतें  एक साथ मिलकर कार्य करती है जिससे स्मार्टफोन को बहुत ही अधिक शक्तिशाली बनाती है जिसकी वजह से यह एक शैटरप्रूफ फोन कहलाता है, इसके अतिरिक्त यह स्मार्टफोन विशेष रूप से उन लोगों के लिए उपयोगी है जो अपने फोन का उपयोग ऊबड़-खाबड़ वातावरण में करते हैं या जिनके फोन के गिरने की संभावना अधिक रहती है |

शैटरशील्ड मोटो एक्स फोर्स की विशेषताएं Features Of ShatterShield Moto X Force

आएये अब यह जानते हैं की डिस्प्ले के अतिरिक्त मोटो एक्स फोर्स स्मार्टफोन में और क्या खासियत है जो इसे इतना लोकप्रिय बनाती है:-

1. शैटरप्रूफ – इसकी सबसे मख्य विशेषता यह है की इस स्मार्टफोन की डिस्प्ले को शैटरप्रूफ  डिजाइन किया गया है जिसका अर्थ है की यह बिना टूटने और प्रभावों का सामना कर सकता है एवं मोटो एक्स फोर्स को अन्य स्मार्टफोन की तुलना में अधिक टिकाऊ एवं विश्वसनीय बनाता है |

2. डिस्प्ले और ऑपरेटिंग सिस्टम – मोटो एक्स फोर्स स्मार्टफोन में 5.4 इंच का QHD (1440×2560 पिक्सल्स) डिस्प्ले लगा है और यह एंड्रॉइड 5.1.1 लॉलिपॉप पर रन करता है इसके अतिरिक्त मोटोरोला कंपनी का यह कहना है की इसके डिस्प्ले पर 4 साल की रिप्लेसमेंट वॉरन्टी मिलती है।

3. प्रोसेसर और मेमोरी –  अब उसके बाद बात आती है इसके प्रोसेसर और मेमोरी की इसमें 2 GHz का क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 810 ऑक्टाकोर प्रोसेसर लगा है, 3 GB LPDDR4 रैम लगी है और इंटरनल मेमोरी की बात करें तो यह 32 GB और 64 GB के वैरियंट्स में आता है इसके अतिरिक्त इस स्मार्टफोन में माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट भी है जिसके जरिये आप इसकी मेमोरी को 2 TB तक बढ़ा सकते हैं |

4. कैमरा – अब बात आती है इस स्मार्टफोन के कैमरे की इसमें रियर कैमरा 21 मेगापिक्सल का है जिसके साथ ड्यूल-एलईडी प्लैश लगी है और इस कैमरे का अपर्चर f/2.0 है, इसके अतिरिक्त इस स्मार्टफोन के फ्रंट कैमरे की बात करें तो यह 5 मेगापिक्सल का है और इसके साथ भी फ्लैश लगी है एवं इस कैमरे का अपर्चर f/2.0 है।

5. बैटरी एवं कनेक्शन – इस स्मार्टफोन में 3760mAh की बैटरी लगी है और इसके कनेक्टिविटी की बात करें तो यह एक सिंगलसिम स्मार्टफोन है जिसमें नैनो-सिम रहता है और यह 4G LTE, वाई-फाई, ब्लूटूथ, GPS और NFC सहित टेक्नोलॉजी को सपॉर्ट करता है |

6. जल विकर्षक – मोटोरोला के मोटो एक्स फोर्स का शैटरशील्ड डिस्प्ले भी जल विकर्षक होने के लिए डिजाइन किया गया है, जल विकर्षक का अर्थ है की यह स्मार्टफोन छलकने, छींटे और बारिश से होने वाले नुकसान का प्रतिरोध कर सकता है किन्तु यहां ध्यान देने वाली एक और बात यह है की यह स्मार्टफोन पूरी तरह से वाटरप्रूफ नहीं है |

शैटरशील्ड मोटो एक्स फोर्स पर अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न FAQs On ShatterShield Moto X Force

Q1.  मोटोरोला के शैटरशील्ड मोटो एक्स फोर्स स्मार्टफोन की नियम एवं शर्तें क्या है?

Ans – मोटोरोला के शैटरशील्ड मोटो एक्स फोर्स स्मार्टफोन की सबसे पहली नियम एवं शर्तें यह है की स्क्रीन के स्क्रैचेस की कोई वारंटी नहीं है, स्क्रीन के क्रैक एवं टूटने की वारंटी है, दूसरी शर्तें यह है की यह पूरी तरह से शॉकप्रूफ नहीं है अधिक ऊंचाई से फोन गिरने पर शायद इसके अंदर के कॉम्पोनेंट्स खराब या डैमेज हो सकते हैं और ऐसा होने पर यह वारंटी में कवर्ड नहीं होगा इत्यादि तो यह सब इस स्मार्टफोन के कुछ नियम एवं शर्ते हैं |

Q2. इस स्मार्टफोन में कौन – कौन से सेंसर मौजूद हैं? 

Ans – इस स्मार्टफोन में Accelerometer, Ambient Light, Gyroscope, Hall Effect, Infrared, Magnetometer और Proximity सेंसर मौजूद हैं |

Q3. शैटरशील्ड मोटो एक्स फोर्स को कब लॉन्च किया गया था?

Ans – शैटरशील्ड मोटो एक्स फोर्स को October 27, 2015 को लॉन्च किया गया था |

आपने क्या सीखा What Have You Learned

इस आर्टिकल में आपने सीखा की शैटरशील्ड मोटो एक्स फोर्स  क्या है, यह कैसे काम करता है और मोटोरोला का यह स्मार्टफोन इतना लोकप्रिय क्यों था इत्यादि, मैं आशा करता हूँ की मेरे द्वारा दी गयी यह जानकारी आपलोगो के लिए काफी महत्वपूर्ण होंगी और आज आपको बहुत कुछ सिखने को मिले होंगे | अतः आपको यह पोस्ट पसंद आयी हो तो अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें ताकि उन सभी को इसके बारे में जानकारी प्राप्त हो सके धन्यवाद |

Leave a Comment

Close Subscribe Card