आज सभी कोई चाहे इमेज हो, वीडियो हो या फिर कोई गेम सभी हाई क्वालिटी में देखना पसंद करते हैं जैसे - जैसे टेक्नोलॉजी आगे बढ़ रही हैं कंपनियां भी नए - नए फीचर्स का निर्माण कर रही है जिससे यूजर को एक बेहतर एक्सपीरियंस मिल सके यहीं पर बात आती है 4K टेक्नोलॉजी की | 

इस तकनीक के बारे में लगभग सभी कोई जानते ही होंगे और जहां बात हो बेहतर इमेज या वीडियो की तो सभी अब 4K डिस्प्ले ही लेना पसंद करते हैं इससे पहले SD क्वालिटी, HD क्वालिटी, 3D यह सब देखा करते थे किन्तु कंपनियों ने जब से यह 4K टेक्नोलॉजी मार्केट में लॉन्च की है सभी अब इसे ही खरीदना पसंद करते हैं | 

किन्तु यह टेक्नोलॉजी क्या है और यह क्यों इतनी खास है इसके बारे में जानकारी नहीं होती है तो आज इस आर्टिकल मैं आपको बताऊंगा की "4K टेक्नोलॉजी क्या है What Is 4K Technology In Hindi" और कैसे इसमें इमेज, वीडियो या अन्य चीजों की क्वालिटी इतनी बेहतर देखने को मिलती है तो इस टेक्नोलॉजी के बारे में जानने के लिए इस पोस्ट को अंतिम तक अवश्य पढ़ें तो यहां एक बात समझने वाली यह है की जितनी भी डिस्प्ले की साइज है रेजोल्युशन के द्वारा बताया जाता है तो आइये सबसे पहले यह समझते हैं की रेजोल्युशन क्या है | 

यह भी पढ़ें - क्‍या है रेटिना डिस्‍प्‍ले तकनीक

4K टेक्नोलॉजी क्या है

रेजोल्युशन क्या है What Is Resolution

रेजोल्युशन एक गणितीय संख्या होती है जो किसी भी डिस्प्ले स्क्रीन में दी हुई होती है जिससे किसी भी इमेज की शार्पनेस एवं क्लैरिटी को मापा जाता है इसके अलावा मॉनिटर, डिजिटल इमेज इत्यादि की क्वालिटी का पता लगाने के लिए रेजोल्युशन का ही उपयोग किया जाता है इसके अतिरिक्त मोबाइल, टेलीविजन, लैपटॉप इत्यादि में डिस्प्ले स्क्रीन में इमेज एवं वीडियो की क्वालिटी को रेजोल्युशन के द्वारा ही पता चलता है | 

अतः जितनी भी डिस्प्ले स्क्रीन है वह सभी छोटे - छोटे पिक्सेल्स से मिलकर बनी होती है और किसी भी डिस्प्ले स्क्रीन में पिक्सेल की संख्या कितनी है यह सब रेजोल्युशन के द्वारा मापा जाता है एवं डिस्प्ले में मौजूद पिक्सेल्स की संख्या जितनी अधिक होगी इमेज, वीडियो इत्यादि की क्वालिटी भी उतनी ही बारीकी से दिखाई देगी | 

4K टेक्नोलॉजी क्या है What Is 4K Technology

4K टेक्नोलॉजी एक डिस्प्ले रेजोल्युशन है इसे UHD भी कहा जाता है यह बाकि डिस्प्ले रेजोल्युशन से इसलिए अलग है क्योंकि इसमें पिक्सेल्स की संख्या बहुत अधिक होती है और डिस्प्ले में पिक्सेल्स की संख्या जितनी अधिक होगी इमेज या वीडियो की क्वालिटी उतनी ही बारीकी से दिखाई देगी | 

4K डिस्प्ले में हॉरिजॉन्टल (चौड़ाई) रेजोल्युशन 3840 (या 4096) पिक्सेल्स होता है और वर्टीकल (ऊंचाई) रेजोल्युशन 2160 पिक्सेल्स होता है | जो Full HD की तुलना में 4 गुणा अत्यधिक पिक्सेल्स होते हैं Full HD में हॉरिजॉन्टल में 1920 पिक्सेल्स और वर्टिकल में 1080 पिक्सेल्स होते हैं जो की 4 Full HD को मिलाने पर 4K डिस्प्ले बनाया जाता है | 

Full HD और 4K Technology में क्या अंतर है What Is The Difference Between Full HD And 4K Technology

Full HD और 4K में निम्न अंतर है:- 

Full HD:-
  • Full HD में पिक्सेल्स की संख्या 1920 (चौड़ाई) × 1080 (ऊंचाई) = 2 MP (मिलियन पिक्सेल्स) होती है |   
  • Full HD पर वीडियो या इमेज को जूम करके देखने पर  उतनी बारीकी या क्वालिटी से नहीं दिखाई पड़ती है |
  • Full HD डिस्प्ले की कीमत कम होती है | 
4K:-
  • 4K में पिक्सेल्स की संख्या 3840 (चौड़ाई) × 2160 (ऊंचाई) = 8 MP (मिलियन पिक्सेल्स) होती है जो की Full HD से 4 गुणा अधिक है |  
  • जबकि 4K में वीडियो या इमेज को जूम करने के पश्चात् भी एकदम बारीकी से दिखाई पड़ती है और क्वालिटी भी बहुत अच्छी होती है | 
  • जबकि 4K डिस्प्ले की कीमत Full HD डिस्प्ले की तुलना में अधिक होती है |

डिस्प्ले में रेजोल्युशन कितने प्रकार के होते हैं How Many Types Of Resolution Are There In The Display

आइये अब यह जानते हैं की डिस्प्ले रेजोल्युशन कितने प्रकार के होते हैं:-
  • 720p - इसमें डिस्प्ले में 1280 (चौड़ाई) × 720 (ऊंचाई) रेजोल्युशन होता है और इसे हाई डिफिनिशन (HD) कहते हैं | 
  • 1080p - इसमें डिस्प्ले में 1920 (चौड़ाई) × 1080 (ऊंचाई) रेजोल्युशन होता है और इसे पूर्ण हाई डिफिनिशन (FHD) कहते हैं | 
  • 1440p - इसमें डिस्प्ले में 2560 (चौड़ाई) × 1440 (ऊंचाई) रेजोल्युशन होता है और इसे QHD या QUAD HD कहते हैं | इसमें 720p रेजोल्युशन की तुलना में 4 गुणा रेजोल्युशन मिलता है | 
  • 4K या 2160p - इसमें डिस्प्ले में 3840 (चौड़ाई) × 2160 (ऊंचाई) रेजोल्युशन होता है और इसे 4K, UHD या Ultra HD कहते हैं और Full HD डिस्प्ले की तुलना में 4 गुणा रेजोल्युशन मिलता है और इसे 4K इसलिए कहा जाता है क्योंकि इसकी चौड़ाई 4000 पिक्सेल्स के बराबर होती है और 4K कंटेंट लगभग हर जगह उपलब्ध है जैसे - टेलीविजन, मॉनिटर, सेट टॉप बॉक्स, गेमिंग कंसोल, डिस्क, ब्लू प्लेयर्स, कम रेंज के स्मार्टफोन में भी 4K वीडियो रिकॉर्ड करने के लिए उपलब्ध है इसके अलावा DSLR कैमरा में भी 4K वीडियो रिकॉर्डिंग उपलब्ध है | 
  • 8K या 4320p - इसमें डिस्प्ले में 7680 (चौड़ाई) × 4320 (ऊंचाई) रेजोल्युशन होता है और इसे 8K कहा जाता है यह एक एडवांस टेक्नोलॉजी है और अभी केवल महंगे डिस्प्ले में उपलब्ध है यह 4K रेजोल्युशन पिक्सेल्स (चौड़ाई में) की तुलना में दो गुणा पिक्सेल्स हैं (8 × 1000 = 8000) और 1080p की तुलना में 16 गुणा रेजोल्युशन मिलता है जब 4K रेजोल्युशन में ही इमेज या वीडियो की शार्पनेस एवं क्वालिटी इतनी बेहतर दिखाई पड़ती है तो आप 8K रेजोल्युशन का अंदाजा लगा ही सकते हैं की इसमें वीडियो की क्वालिटी कैसी दिखेगी | 
Note - 4K के बारे में और अत्यधिक जानकारी के लिए navbharattimes न्यूज साइट में जाकर प्राप्त कर सकते हैं | 

 यह भी पढ़ें - 

4K पर अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न FAQs On 4K

Q1. कौन सा बेहतर है 4K या 1080p?

Ans - अगर दोनों की बात करें तो 4K का टेलीविजन सबसे बेहतर होता है क्योंकि 1080p पूर्ण हाई डिफिनिशन रेजोल्युशन में 2 मिलियन पिक्सेल्स होती है जबकि 4K या अल्ट्रा हाई डिफिनिशन रेजोल्युशन में 8 मिलियन से भी ज्यादा पिक्सेल्स मौजूद होती है जिसके कारण इसमें चित्र या वीडियो क्लियर दिखाई देती है यही कारण है की यह सबसे बेहतर है | 

Q2. इसे 4K क्यों कहा जाता है?

Ans - सरल शब्दों में कहा जाए तो K का मतलब हजार होता है आप सभी तो यह जानते ही होंगे तो 4 × 1000 = 4000 यानी की डिस्प्ले पर कितने हजारों पिक्सेल्स हैं | 4K का नाम ऊँचाई के बजाय चौड़ाई के आधार पर रखा गया है उदाहरण के लिए 1080p, अब तो बहुत सारे मोबाइल में 4K वीडियो देखने को मिलती है यदि आप 4K तकनीक का उपयोग करते हैं तो वीडियो को 2160p के रूप में भी देख एवं सुन सकते हैं जैसे आप 1080p फुल हाई डिफिनिशन में देखते हैं | 

Q3. 4K इतना महत्वपूर्ण क्यों है?

Ans - आजकल सभी अधिक से अधिक बेहतर इमेज या वीडियो की क्वालिटी देखना पसंद करते हैं ऐसे में अगर आपके पास एक 4K टेलीविजन, मॉनिटर या मोबाइल है तो आप अन्य डिस्प्ले जैसे HD, Full HD इत्यादि से बेहतर अनुभव प्राप्त कर सकते हैं क्योंकि इसमें इमेज एकदम शार्प दिखाई पड़ती है और जूम करने पर भी अच्छी क्वालिटी देखने को मिलती है यही कारण है 4K रेजोल्युशन इतना महत्पूर्ण है अन्य रेजोल्युशन की तुलना में | 

Q4. क्या 4K डिस्प्ले में रेजोल्युशन अधिक होने से हमारी आँखों को नुकसान पहुंचती है? 

Ans - नहीं, 4K डिस्प्ले या मॉनिटर से आँखों को ज्यादा नुकसान नहीं होती है इस डिस्प्ले से आपकी आंखों को नुकसान तब होगी जब आप अत्यधिक समय, अत्यधिक ब्राइटनेस पर देखते हैं तो नुकसान होगी न की रेजोल्युशन अधिक होने पर | 

Q5. 4K डिस्प्ले का साइज कितना होता है?

Ans - 4K मॉनिटर डिस्प्ले कई प्रकार के आते हैं और साइज 24” और 43” के बीच (या इससे अधिक) होती है |  

आपने क्या सीखा What Have You Learned 

इस आर्टिकल में आपने सीखा की 4K क्या है, रेजोल्युशन क्या है और Full HD एवं 4K में क्या अंतर है | इस पोस्ट को पढ़ने के पश्चात् आप यह समझ गए होंगे की 4K में इमेज या वीडियो की क्वालिटी क्यों इतनी बेहतर दिखाई पड़ती है और अगर आप कोई टेलीविजन, मॉनिटर इत्यादि लेना चाहते हैं तो 4K ले सकते हैं चूँकि अब तो यह बजट रेंज में भी उपलब्ध है तो अब इसे आसानी से खरीदा जा सकता है और बेहतर अनुभव का आनंद ले सकते हैं | 

मैं आशा करता हूँ की मेरे द्वारा दी गई यह जानकारी आपलोगों के लिए काफी महत्वपूर्ण होगी और इस लेख से आपको कुछ सीखने को मिली होगी | 

अगर आपको यह पोस्ट पसंद आई हो या इससे जुड़े आपके पास कोई भी प्रश्न हो तो हमें कमेंट करके अवश्य बताएं इसके अलावा इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें ताकि सभी को 4K टेक्नोलॉजी के बारे में जानकारी प्राप्त हो सके, धन्यवाद | 
Microsoft Excel का कोर्स करें और Free सर्टिफिकेट भी प्राप्‍त करें अभी विजिट करें https://pcskill.in/ पर

Other Computer tips and tricks

  1. कम्प्यूटर सीखें हिन्दी में - Learn Computer In Hindi
  2. सीसीसी कंप्यूटर कोर्स क्या है - What is CCC Computer Course Hindi- New *
  3. सीसीसी कंप्यूटर कोर्स इन हिंदी- CCC Computer Course in Hindi
  4. 31 फ्री फुल एक्सेल वीडियो ट्यूटोरियल
  5. कंप्यूटर टिप्स और ट्रिक्स
  6. प्रमुख तकनीकी आविष्कार और आविष्कारक
  7. हमें यूट्यूब पर जॉइन करें और पायें फ्री डेली टेक अपडेट
  8. बेस्ट वेबसाइट सभी के लिये - Best Website For Allदेखना ना भूलें 👈
  9. A to Z कंप्यूटर टर्म्स, डिक्शनरी और शब्दावली - A to Z Computer Terms, Dictionary
  10. PDF Tricks and Tips - पीडीएफ ट्रिक्स और टिप्स
  11. Internet Tips and Tricks - इंटरनेट टिप्स अौर ट्रिक्स
  12. YouTube Tips and Tricks - यूट्यूब टिप्स और ट्रिक्स
  13. Printing Tips - प्रिंटिंग टिप्स
  14. Parental Control Tips - पेरेंटल कंट्रोल टिप्स
  15. How To Guide In Hindi - हाउ टू गाइड हिन्दी में
  16. Google Search Tips and Tricks -गूगल सर्च के टिप्स और ट्रिक्स
  17. Google Now Tips and Tricks गूगल नॉउ टिप्स और ट्रिक्स हिन्दी में
  18. Google Map Tricks and Tips - गूगल मैप के टिप्स अौर ट्रिक्स
  19. Google Drive Tips and Tricks- गूगल ड्राइव के टिप्स अौर ट्रिक्स
  20. Google Chrome Tips and Tricks - गूगल क्रोम के टिप्स और ट्रिक्स
  21. Gmail Tips and Tricks - जीमेल के टिप्स और ट्रिक्स
  22. Cloud computing tips and tricks - क्लाउड कंप्यूटिंग के टिप्स और ट्रिक्स
  23. Facebook Tips and Tricks - फेसबुक के टिप्स और ट्रिक्स
  24. Android tips and tricks - एड्राइड के टिप्स अौर ट्रिक्स
  25. Blogger Tips and Tricks - ब्लागर टिप्स और ट्रिक्स




हमें सोशल मीडिया पर फॉलों करें - Facebook, Twitter, Google+, Pinterest, Linkedin, Youtube
हमारा ग्रुप जॉइन करें - फेसबुक ग्रुप, गूगल ग्रुप अन्‍य FAQ पढें हमारी एड्राइड एप्‍प डाउनलोड करें

Post a Comment

Blogger