आप जब भी एक नया लैपटॉप या डेस्कटॉप खरीदने जाते हैं तो आपके मन में सबसे बड़ा सवाल यह उठता है की कौन सा प्रोसेसर वाला लैपटॉप लेना चाहिए i3, i5 या i7 किन्तु बहुत से लोगों को यह जानकारी नहीं होती है की i3, i5 या i7 क्या है और इन सभी में क्या अंतर है |
तो आज मैं आपको इस आर्टिकल में बताऊंगा की “i3, i5 और i7 क्या है और इनमें क्या अंतर है What Are i3, i5 And i7 And What Is The Difference Between Them In Hindi” इसके अलावा इससे जुड़ी और भी जानकारियां आपको इस पोस्ट में दी जाएगी ताकि आपको आगे इन सभी के बारे में पूरी जानकारी हो और आप एक बढ़िया प्रोसेसर वाला लैपटॉप ले सके तो i3, i5 या i7 के बारे में पुरे विस्तारपूर्वक जानने के लिए इस आर्टिकल को अंतिम तक अवश्य पढ़ें |
यह भी पढ़ें –
इंटेल प्रोसेसर क्या है What Is Intel Processor
प्रोसेसर का मतलब है किसी भी ऑपरेटिंग सिस्टम में हो रही कार्यों को प्रोसेस करना यह डेक्सटॉप एवं लैपटॉप का एक महत्वपूर्ण हार्डवेयर होता है उदाहरण के लिए आप अपने लैपटॉप में जो भी कार्य करते हैं जैसे गेम खेलना, क्रोम ब्राउजर का उपयोग करना इत्यादि जितनी भी चीजें आप लैपटॉप में करते हैं वह सब प्रोसेसर के द्वारा ही किया जाता है इसलिए एक पावरफुल प्रोसेसर का होना जरुरी है |
अतः जितने भी लैपटॉप एवं डेक्सटॉप हैं सभी में इंटेल एवं Intel एवं AMD प्रोसेसर का इस्तेमाल किया जाता है किन्तु ज्यादातर लैपटॉप में इंटेल प्रोसेसर का ही इस्तेमाल किया जाता है क्योंकि यह दुनिया में लैपटॉप एवं डेस्कटॉप के लिए सबसे लोकप्रिय प्रोसेसर बनाने वाली कंपनी है |
तो सबसे पहले यह जानते हैं की i3, i5 और i7 प्रोसेसर में उपयोग होने वाली तकनीक के बारे में जिससे आपलोगों को इसके अंतर में समझने में कोई परेशानी नहीं होगी |
i3, i5 और i7 में उपयोग होने वाली तकनीक Technology Used In i3, i5 And i7
i3, i5 और i7 में बहुत सी तकनीक का उपयोग किया जाता है जिसके पश्चात् इसके अंतर को भी समझने में आसानी होगी जैसे:-
1. जेनेरेशन (Generation)
2. कोर (Core)
3. हाइपर थेडिंग (Hyper Threading)
4. क्लॉक स्पीड (Clock Speed)
5. कैश मेमोरी (Cache Memory)
1. इंटेल प्रोसेसर में जेनेरेशन क्या होता है What Is Generation In Intel Processor
प्रोसेसर जिसे सीपीयू भी कहा जाता है यह लाखों करोड़ों ट्रांजिस्टर से बना होता है अतः पहले ट्रांजिस्टर का साइज 28 नैनोमीटर फिर 20 नैनोमीटर देखने को मिलता था किन्तु अब 14 नैनोमीटर देखने को मिलता है और उस ट्रांजिस्टर का साइज जितना छोटा होगा आपके लैपटॉप या डेस्कटॉप की बैटरी खपत भी कम होगी तो इंटेल कंपनी हर एक साल या दो साल में ट्रांजिस्टर का साइज छोटा करता है और वह जैसे – जैसे ट्रांजिस्टर को छोटा करता है तो प्रोसेसर को जेनेरेशन का नाम दे देता है जैसे की मान लीजिए i3 प्रोसेसर में 10 जेनेरेशन, 11 जेनेरेशन इत्यादि है |
अब बात आती है की जेनेरेशन की पहचान कैसे करें की किसी लैपटॉप के प्रोसेसर में कौन सा जेनेरेशन है तो इसकी पहचान करना बहुत ही आसान है आप प्रोसेसर के मॉडल नंबर की पहली संख्या के अनुसार आप इसकी पहचान कर सकते हैं उदाहरण के लिए मान लीजिए आपके पास “i7 6700K” का मॉडल संख्या का प्रोसेसर है तो यह 6th जेनेरेशन होगा क्योंकि पहली संख्या इसकी 6 है |
इस प्रकार से आप बड़ी ही आसानी से यह पता लगा सकते हैं की कौन सी मॉडल का कितना जेनेरेशन है |
2. इंटेल प्रोसेसर में कोर का क्या मतलब है What Does Core Mean In Intel Processor
कोर एक यूनिट है जो प्रोसेसर का एक महत्वपूर्ण भाग है एक प्रोसेसर में कोर की संख्या जितनी होगी लैपटॉप या डेस्कटॉप में कार्य करने क्षमता उतनी ही तेज होगी उदाहरण के लिए आपको अपने लैपटॉप में मल्टीटास्किंग कार्य करना है इसका मतलब एक साथ बहुत सारे कार्य करना है तो उसके लिए कोर की संख्या भी अधिक होनी चाहिए जिससे प्रोसेसर उस कार्य को अधिक तेजी से प्रोसेस कर सकता है |
अगर किसी प्रोसेसर में ड्यूल कोर है तो इसका मतलब है की इसमें दो कोर है जिससे आपका प्रोसेसर एक साथ दो काम करने की क्षमता रखता है ठीक इसी प्रकार अगर किसी प्रोसेसर में क्वॉड कोर है तो इसका मतलब है की इसमें चार कोर है जिससे की प्रोसेसर आपके द्वारा दिए गए चार कार्य को एक साथ करने की क्षमता रखता है |
ठीक इसी प्रकार किसी प्रोसेसर में हेक्सा कोर (6 कोर), ओक्टा कोर (8 कोर), डेका कोर (10 कोर) सम्मिलित होती है |
3. इंटेल प्रोसेसर में हाइपर थ्रेडिंग का क्या मतलब है What Does Hyper Threading Mean In Intel Processors
हाइपर थ्रेडिंग टेक्नोलॉजी एक हार्डवेयर है जो किसी भी प्रोसेसर में मौजूद कोर को एक से अधिक कार्य करने की अनुमति देती है उदाहरण के लिए अगर किसी प्रोसेसर में ड्यूल कोर है और उसमें हाइपर थ्रेडिंग टेक्नोलॉजी है तो उस कोर को चार कोर के आधार पर काम करने की अनुमति देती है जिससे आप अपने लैपटॉप या डेस्कटॉप में एक साथ कई कार्य को आसानी से कर सकते हैं |
4. इंटेल में क्लॉक स्पीड का क्या मतलब है What Does Clock Speed Mean In Intel
क्लॉक स्पीड वह दर है जो सीपीयू या प्रोसेसर की गति प्रति सेकंड कार्य की गयी चक्र की संख्या को मापती है इसे आमतौर पर मेगाहर्ट्ज एवं गीगाहर्टज में मापा जाता है | एक मेगाहर्ट्ज एक मिलियन प्रति सेकंड चक्र के बराबर होता है वहीं एक गीगाहर्टज एक अरब मिलियन प्रति सेकंड चक्र के बराबर होता है |
5. इंटेल में कैश मेमोरी का क्या मतलब है What Does Cache Memory Mean In Intel
कैश मेमोरी एक चिप है जिसमें अस्थायी डेटा संग्रहित होती है अतः इसमें कंप्यूटर मेमोरी से डेटा पुनःप्राप्त करने के लिए कुशल माना जाता है एवं इसे सीपीयू एवं रैम के बीच लगाया जाता है यह एक अस्थायी स्टोरेज क्षमता के रूप में कार्य करती है जिससे कंप्यूटर प्रोसेसर को आसानी से डेटा प्राप्त हो सके यह बिल्कुल रैम की तरह ही अस्थायी मेमोरी है जिसमें डेटा केवल प्रोसेसिंग के समय ही लोड किया जाता है डिवाइस के ऑफ होने या किसी प्रोग्राम एवं फाइल के बंद होने के पश्चात् कैश मेमोरी में स्टोर डेटा भी खाली हो जाती है इसके साथ ही कैश मेमोरी होने से प्रोसेसर द्वारा किसी भी डेटा को बहुत ही जल्दी एक्सेस किया जाता है |
कैश मेमोरी के बारे में विस्तारपूर्वक जानने के लिए क्या होती है कैश मेमोरी इसे पढ़ें |
i3, i5 और i7 के बीच अंतर Difference Between i3, i5 And i7
i3, i5 और i7 के बीच अंतर निम्न अंतर है आइये एक – एक करके पुरे विस्तारपूर्वक इन सभी प्रोसेसर के बारे में समझते हैं की यह क्या है और इन सभी की क्या खासियत है:-
i3 प्रोसेसर क्या है What Is i3 Processor
i3 इंटेल कंपनी का एक प्रोसेसर है जिसमें “i” का मतलब होता है इंटेल, इसे साल 2010 में लॉन्च किया गया था इसकी क्या खासियत है इसके बारे में जानते हैं:-
- कोर – i3 प्रोसेसर में कोर की बात करें तो लैपटॉप एवं डेस्कटॉप दोनों में ही ड्यूल कोर यानी की 2 कोर मौजूद होते हैं |
- हाइपर थ्रेडिंग – इस प्रोसेसर में आपको हाइपर थ्रेडिंग इनेबल मिलती है यानी की अगर आप ऑपरेटिंग सिस्टम इनस्टॉल करते हैं तो किसी भी लैपटॉप या डेस्कटॉप में तो अगर प्रोसेसर में दो कोर है तो हाइपर थ्रेडिंग इनेबल होने की वजह से ऑपरेटिंग सिस्टम दो कोर को चार कोर समझने लगता है जिससे आपके काम करने की गति भी तेज हो जाती है |
- कैश मेमोरी – इस प्रोसेसर के साथ में कैश मेमोरी लगी होती है और यह काफी छोटी होती है लगभग 3 MB से 4 MB या 8 MB तक भी होती है जैसे – जैसे मॉडल नंबर बढ़ता है और इसके वर्जन्स आते हैं तो कैश मेमोरी भी बढ़ती जाती है और यह जितनी अधिक होगी उतनी ही आपके लिए बेस्ट है |
- क्लॉक स्पीड – इस प्रोसेसर में क्लॉक स्पीड लगभग 1.30 GHz (गीगाहर्टज) से 3.50 GHz तक होती है |
- काम करने की क्षमता – अगर i3 प्रोसेसर की बात करें की इसमें क्या – क्या काम कर सकते हैं तो यह आपके हल्के कामों के लिए है जैसे अगर आप कोई बेसिक गेम खेलना चाहते हैं, क्रोम ब्राउजर चलाना चाहते हैं या आप डेस्कटॉप में भी कोई साधारण काम करना चाहते हैं तो यह प्रोसेसर बढियां है |
- कीमत – इसकी कीमत अधिक नहीं होती है यह बजट रेंज में भी उपलब्ध है |
i5 प्रोसेसर क्या है What Is i5 Processor
इंटेल ने i5 को 2009 में लॉन्च किया था और यह i3 प्रोसेसर से थोड़ा अपग्रेड है अब जानते हैं की इसकी क्या खासियत है:-
- कोर – अगर इसके कोर की बात करें तो यह लैपटॉप एवं डेस्कटॉप दोनों के लिए अलग – अलग आता है लैपटॉप में ड्यूल कोर यानी की दो कोर देखने को मिलेंगे और जो बड़े डेस्कटॉप या कंप्यूटर हैं उसमें क्वॉड कोर यानी की चार कोर देखने को मिलते हैं |
- हाइपर थ्रेडिंग – डेस्कटॉप में हाइपर थ्रेडिंग इनेबल नहीं होती है किन्तु लैपटॉप में हाइपर थ्रेडिंग इनेबल होती है जिससे लैपटॉप में दो कोर का प्रोसेसर चार कोर का बन जाता है जिसके कारण i5 प्रोसेसर में डेस्कटॉप और लैपटॉप दोनों बराबर काम करते हैं |
- काम करने की क्षमता – अगर आप हैवी वर्क करना चाहते हैं, मल्टीटास्किंग कार्य करते हैं या फोटो एडिटिंग, वीडियो एडिटिंग यह सब काम करते हैं या इससे भी कोई बड़े – बड़े सॉफ्टवेयर का उपयोग करना चाहते हैं एवं हैवी गेम भी खेलना चाहते हैं तो i5 प्रोसेसर बढियां है |
अतः इसमें क्लॉक स्पीड एवं कैश मेमोरी i3 की तुलना में अधिक देखने को मिलती है, और इसकी कीमत भी अधिक होती है |
i7 प्रोसेसर क्या है What Is i7 Processor
इंटेल ने i7 को 2008 में लॉन्च किया था और यह प्रोसेसर i3 एवं i5 की तुलना में काफी अधिक अपग्रेड है अब जानते हैं की इसकी क्या खासियत है:-
- कोर – i7 प्रोसेसर में कोर लैपटॉप एवं डेस्कटॉप दोनों में अलग – अलग होते हैं कुछ लैपटॉप जो हल्के पतले होते हैं उसमें ड्यूल कोड मिलते हैं वही कुछ हैवी लैपटॉप जिसकी कीमत अधिक है उनमें क्वॉड कोर देखने को मिलते हैं और इसकी थिकनेस थोड़ी मोटी होती है | वहीं डेस्कटॉप में क्वाड कोर और ओक्टा कोर दोनों ही देखने को मिलते हैं |
- हाइपर थ्रेडिंग – लैपटॉप के ड्यूल कोर और क्वॉड कोर दोनों में हाइपर थ्रेडिंग इनेबल देखने को मिलती है जिससे काम करने की क्षमता दोगुना हो जाती है वहीं डेस्कटॉप में भी हाइपर थ्रेडिंग इनेबल देखने को मिलती है और इसमें बहुत ही बड़े – बड़े कार्य किये जा सकते हैं |
- काम करने की क्षमता – अगर आप बहुत ही बड़े – बड़े कार्य, अल्ट्रा गेमिंग खेलना, 3D वीडियो एडिट करना इत्यादि इसके अलावा और भी हैवी वर्क करना चाहते हैं तो i7 प्रोसेसर को ले सकते हैं |
अतः इसमें क्लॉक स्पीड, कैश मेमोरी और कीमत i5 की तुलना में अधिक देखने को मिलती है |
i3, i5 और i7 पर अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न FAQs On i3, i5 And i7
Q1. ओवर क्लॉकिंग क्या है?
Ans – ओवर क्लॉकिंग का मतलब है की आप इंटेल के प्रोसेसर की स्पीड को बढ़ा सकते हैं किन्तु आप सभी प्रोसेसर में ऐसा नहीं कर सकते उदाहरण के लिए अगर किसी प्रोसेसर का मॉडल नंबर i7-8086K है तो जिसमें अंतिम K होगा आप उसी की स्पीड को बढ़ा सकते हैं किन्तु उतनी अधिक भी नहीं बढ़ा सकते कुछ पॉइंट्स में आप बढ़ा सकते हैं |
Q2. i3 की कौन सी जेनेरेशन लेटेस्ट है?
Ans – i3 का 13th जेनेरेशन लेटेस्ट है इसमें आपको 8 कोर एवं हाइपर थ्रेडिंग इनेबल देखने को मिलती है जिससे कोर की संख्या 16 हो जाती है |
आपने क्या सीखा What Have You Learned
इस आर्टिकल में आपने सीखा की i3, i5 और i7 क्या है और इनमें क्या अंतर है अतः आपको इसमें विस्तारपूर्वक बताया गया है की इन तीनों प्रोसेसर में क्या अंतर है अब आप जब भी कोई लैपटॉप या डेस्कटॉप लेने जायेंगे तो आप आसानी से एक बढियां प्रोसेसर वाला लैपटॉप खरीद सकते हैं इसके अलावा आप इसके जेनेरेशन को भी देख सकते हैं और जो लेटेस्ट जेनेरेशन है उसे खरीद सकते हैं |
इसके साथ ही किसी भी लैपटॉप या डेस्कटॉप को खरीदने के लिए केवल प्रोसेसर ही नहीं बल्कि और भी चीजें महत्वपूर्ण है तो इसका भी ध्यान रखें |
मैं आशा करता हूँ की मेरे द्वारा दी गयी यह जानकरी आपलोगों के लिए काफी महत्वपूर्ण होगी और अगर फिर भी आपके मन में कोई भी प्रश्न हो तो हमें कमेंट करने अवश्य बताएं और इसके साथ ही इस आर्टिकल को अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें ताकि सभी को इसके बारे में जानकारी प्राप्त हो सके धन्यवाद |