NFC क्या है और इसका क्या उपयोग है What Is NFC And What Is Its Use In Hindi

आप सभी ने एनएफसी (NFC) के बारे में तो जरूर सुना होगा यहां तक कि बहुत से लोगों ने एनएफसी (NFC) का प्रयोग भी किए होंगे यह एक टेक्नोलॉजी है जिसका पूर्ण रूप “नियर फील्ड कम्युनिकेशन” होता है इसके बहुत सारे उपयोग हैं |






Text Block with Bulb and Link


💡
क्या आप जानते हैं?


यह एक ऐसी टेक्नोलॉजी है जो हमारे काम को आसान बना देती है यह केवल मोबाइल में ही नहीं बल्कि अन्य डिवाइसेज में भी उपयोग की जाती है अगर आप लोगों को एनएफसी (NFC) के बारे में नहीं पता है तो

इस आर्टिकल में मैं आपको बताऊंगा कि “एनएफसी क्या है इसका क्या उपयोग हैWhat Is NFC And What Is Its Use” और कौन-कौन सी डिवाइस में एनएफसी सपोर्टेड है तो चलिए एनएफसी (NFC) के बारे में विस्तार पूर्वक समझते हैं |

NFC क्या है

एनएफसी क्या है What Is NFC

एनएफसी (NFC) एक टेक्नोलॉजी है जिसका पूरा नाम “नियर फील्ड कम्युनिकेशन” है या नजदीक क्षेत्र संचार जैसा की नाम से ही पता चल रहा है किसी चीज को नजदीक रूप से फैलाना इसके द्वारा डेटा एक डिवाइस से दूसरे डिवाइस में ट्रांसफर किया जाता है | इस टेक्नोलॉजी में इलेक्ट्रोमैग्नेटिक रेडियो तरंग है जिसके द्वारा डेटा ट्रांसफर की जाती है एनएफसी (NFC) से डिवाइसेज को एकदम नजदीक से टच करने पर डेटा ट्रांसफर होती है | 

उदाहरण के लिए अगर आपके पास दो मोबाइल फोन है और दोनों में एनएफसी (NFC) टेक्नोलॉजी उपस्थित है और अगर आप एक साथ बहुत सारे कांटेक्ट नंबर एक मोबाइल से दूसरे मोबाइल में ट्रांसफर करना चाहते हैं तब एनएफसी (NFC) टेक्नोलॉजी का उपयोग कर सकते हैं |

किंतु दोनों मोबाइल फोन को एकदम नजदीक में या एक दूसरे से अटैच करना होगा जिससे आप डेटा  एकदम फास्ट तरीके से ट्रांसफर कर सकते हैं अतः एनएफसी (NFC) की रेंज लगभग 4 सेंटीमीटर के बीच होती है यानी कि आपको दोनों डिवाइसेज की दूरी 4 सेंटीमीटर ही रखनी होगी तभी आप डेटा को ट्रांसफर कर सकते हैं | 

एनएफसी में मोड क्या होती है What Is Mode In NFC

एनएफसी मोड को तीन भागों में विभाजित किया गया है:-

1. Peer to Peer मोड – यहां पर दोनों डिवाइस को एक्टिव रहना पड़ता है तभी एक डिवाइस से दूसरे डिवाइस के बीच डेटा ट्रांसफर या रिसीव हो सकता है | 

2. Read / Write मोड – Read / Write मोड का प्रयोग एनएफसी टैग में किया जाता है जो एक One Way Data ट्रांसमिशन है | 

3. Card emulator मोड – Card emulator मोड का मतलब है की आप एनएफसी (NFC) डिवाइस को कार्ड के रूप में इस्तेमाल कर सकते हैं एटीएम कार्ड एवं डेबिट कार्ड के जैसा | 

 

एनएफसी टैग क्या है What Is NFC Tag

एनएफसी (NFC) टैग एक चिप होती है जिसमें आप डेटा को स्टोर करके रख सकते हैं चाहे वह कुछ भी हो जैसे आपका नाम, एड्रेस या कोई लिंक जो आप कमांड देते हैं उसमें आप स्टोर करके रख सकते हैं जिससे अगर कोई एनएफसी (NFC) वाले डिवाइस में आप अपने एनएफसी (NFC) टैग को टच करते हैं तो आप जो कमांड दीये हुए हैं एनएफसी (NFC) टैग को वह डेटा उस डिवाइस में ट्रांसफर हो जाती है | 

इसे एक साधारण शब्दों में समझते हैं उदाहरण के लिए जब आप किसी अन्य व्यक्ति को हॉटस्पॉट के द्वारा नेट देते हैं तो हॉटस्पॉट में लगी पासवर्ड आप कभी-कभी भूल जाते हैं जिसकी वजह से आपको सेटिंग में जाकर यह देखना होता है कि उसका पासवर्ड क्या है और वह व्यक्ति उस पासवर्ड को  इंटर करेगा तभी नेट कनेक्ट कर सकता है | 

किंतु एनएफसी टैग में आप हॉटस्पॉट का पासवर्ड स्टोर करके घर की दीवारों में लगा सकते हैं जिससे अगर कोई अन्य व्यक्ति जिसके पास एनएफसी (NFC) डिवाइस वाला स्मार्टफोन है तो उसे जब नेट की जरूरत होगी तब वह अपने डिवाइस को एनएफसी टैग में केवल टच कर देगा तो वह कनेक्ट हो जाएगी बिना कोई पासवर्ड की | 

एनएफसी कैसे काम करती है How NFC Works

एनएफसी (NFC) टेक्नोलॉजी में इलेक्ट्रोमैग्नेटिक रेडियो तरंग का प्रयोग किया जाता है जिससे अगर आप कोई एनएफसी (NFC) वाले स्मार्टफोन डिवाइस में एनएफसी (NFC) को एक्टिवेट करते हैं तब उसके चारों तरफ इलेक्ट्रोमैग्नेटिक रेडियो तरंग निकलने लगता है जिससे जब आप कोई दूसरे एनएफसी (NFC) वाले डिवाइस को एक दूसरे से टच कर देते हैं तब वह एक्टिवेट हो जाता है जिससे आप एक डिवाइस से दूसरे डिवाइस में डेटा को ट्रांसफर कर सकते हैं यह डेटा कुछ भी हो सकती है जैसे फोटो, वीडियो या कोई डॉक्यूमेंट | 

एनएफसी (NFC) डिवाइस में जो डेटा ट्रांसफर होती है उसकी स्पीड 106 Kbps से 424 Kbps तक होती है | एनएफसी (NFC) आपके मोबाइल की बैटरी में या मोबाइल के पीछे कवर में लगी हुई होती है |  

एनएफसी के कितने उपयोग हैं How Many Uses Of NFC

एनएफसी के बहुत सारे उपयोग हैं आइए इन्हें विस्तार पूर्वक समझते हैं:-

1. डेटा ट्रांसफर के लिए – एनएफसी (NFC) का उपयोग मूल रूप से (Basically) डेटा ट्रांसफर करने के लिए किया जाता है |

2. ऑनलाइन पेमेंट के लिए – एनएफसी का उपयोग आप ऑनलाइन पेमेंट के लिए कर सकते हैं इसमें आपको एटीएम कार्ड, डेबिट कार्ड साथ ले जाने की जरूरत नहीं है आप अपने एनएफसी वाले डिवाइस में एटीएम या डेबिट कार्ड की डेटा को स्टोर कर सकते हैं और जब भी आप कोई शॉपिंग करने जाएं तो आप केवल एनएफसी डिवाइस को पेमेंट मशीन में टच कर देंगे तो आसानी से पेमेंट हो जाएगी इसमें आपको कार्ड स्वाइप करने की जरूरत नहीं पड़ती है | 

3. एनएफसी बिजनेस कार्ड – एनएफसी को आप एक बिजनेस कार्ड के रूप में भी उपयोग कर सकते हैं इस कार्ड में एक छोटी सी चिप लगी हुई होती है इसमें आप अपनी जो भी जानकारी जैसे नाम, पता, ईमेल आईडी स्टोर करना चाहते हैं वह कर सकते हैं | 

उदाहरण के लिए जब आपको किसी अन्य व्यक्ति को आपको अपनी जानकारी देने की आवश्यकता पड़ती है तो आप केवल उस व्यक्ति को बिजनेस कार्ड दे देंगे तब वह अपने एनएफसी वाले मोबाइल फोन से टच करके सारी जानकारियां  प्राप्त कर सकता है | 

4. कैमरे में एनएफसी का प्रयोग – आप एनएफसी का प्रयोग कैमरे में भी कर सकते हैं आजकल बहुत सारे डीएसएलआर कैमरे में एनएफसी होती है जिसकी मदद से आप केवल टच मात्र से ही फोटो एवं वीडियो को अपने एनएफसी वाले स्मार्टफोन डिवाइस में ले सकते हैं | 

एनएफसी के फायदे एवं नुकसान Advantages and Disadvantages Of NFC

एनएफसी के फायदे – 

  • एनएफसी का पहला फायदा यह है कि ऑनलाइन पेमेंट के लिए साथ में कार्ड को लेगने की आवश्यकता नहीं पड़ती है केवल आपके पास एनएफसी (NFC) वाला स्मार्टफोन होना चाहिए |  
  • एनएफसी टैग में आप डेटा को स्टोर कर सकते हैं |
  • एनएफसी एक कांटेक्ट लेस पेमेंट है जिसमें पेमेंट करने के लिए आपको कार्ड स्वाइप करने की जरूरत नहीं पड़ती है | केवल आपके मोबाइल में आपके पेमेंट कार्ड की डिटेल होनी चाहिए | 

एनएफसी के नुकसान – 

  • यह बहुत ही कम डेटा को स्टोर करती है और इसकी स्पीड क्षमता बहुत कम होती है | 
  • दो एनएफसी डिवाइस को एकदम पास या टच करने पर ही डेटा ट्रांसफर किया जा सकता है क्योंकि इसकी रेंज केवल 4 सेंटीमीटर ही होती है | 
  • एनएफसी टेक्नोलॉजी का उपयोग महंगे फोन में ही किया जाता है | 

एनएफसी की जरूरत क्यों पड़ी Why Was NFC Needed

मेट्रो ट्रेनों में सफर करते वक्त आपको एक मेट्रो कार्ड दिया जाता है जिसमें एनएफसी टेक्नोलॉजी का प्रयोग किया जाता है जो केवल गेट के पास टच कर देने से गेट अपने आप खुल जाता है एनएफसी की जरूरत पेमेंट करने के लिए, डेटा को ट्रांसफर करने के लिए सुरक्षित रूप से पड़ी |

जितने भी एटीएम कार्ड, डेबिट कार्ड, विजा कार्ड हैं सभी में एनएफसी चिप का प्रयोग किया जाता है जिससे आप सुरक्षा पूर्वक पैसे निकाल सकते हैं यह टेक्नोलॉजी बहुत ही आगे बढ़ चुकी है इसका प्रयोग स्मार्ट वॉच में भी किया जाने लगा है जो केवल स्मार्टवॉच के द्वारा ही आप टच करके पेमेंट कर सकते हैं | 

एनएफसी का भविष्य क्या है What Is The Future Of NFC

एनएफसी टेक्नोलॉजी भविष्य में आने वाली जितने भी इलेक्ट्रॉनिक डिवाइसेज हैं उसमें अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा जिससे आप सुरक्षा पूर्वक पेमेंट कर सकते हैं और अपनी डेटा को स्टोर करके रख सकते हैं यह आपके काम को भी आसान बना देगा पेमेंट करते वक्त कोई पिन की आवश्यकता नहीं पड़ेगी केवल टच करना पड़ेगा आपके डिवाइस को | आने वाले समय में आरबीआई एनएफसी तकनीक से अधिक से अधिक पैसे ट्रांजक्शन करने की अनुमति दे सकता है अभी 5000₹ तक है | 

एनएफसी पर अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न FAQs On NFC

Q1. कौन-कौन सी मोबाइल में एनएफसी सपोर्ट होती है?

Ans – एनएफसी  जितने भी महंगे फोन्स हैं उसमें सपोर्ट होती है जैसे Google Pixel 2, Google Pixel 6 Pro, Google Pixel 7 Pro, Asus, Samsung, Nokia, Huawei, Sony, LG, BlackBerry, Apple इत्यादि | 

Q2. एनएफसी का आविष्कार किसने किया था?

Ans – रेडियो फ्रेक्वेंसी आइडेंटिफिकेशन (RFID) जिसके द्वारा एनएफसी आधारित है 1983 में चार्ल्स वाल्टेन ने एनएफसी का आविष्कार किया था और रेडियो फ्रेक्वेंसी आइडेंटिफिकेशन से पेटेंट (का मतलब एक विशेष अधिकार या किसी समस्या का एक नया तकनीक समाधान प्रदान करना) का दायरा लिया और 2002 में एनएफसी अधिक विकसित होती गई |

आपने क्या सीखाWhat Have You Learned

इस आर्टिकल में आपने सीखा की एनएफसी टेक्नोलॉजी क्या है, इसके कितने उपयोग हैं और एनएफसी का भविष्य क्या है एनएफसी टेक्नोलॉजी हर कोई उपयोग में करते हैं किन्तु इसके बारे में वास्तविक जानकारी न होने की वजह से बहुत लोगों के मन डाउट था एवं इस पोस्ट में मैंने एनएफसी से जुड़ी सारी जानकारियां आपके साथ साझा किया ताकि आपके मन में किसी भी प्रकार का कोई डाउट न हो |

अतः इस आर्टिकल को मैंने सरल भाषा में समझाने का प्रयास किया है मैं आशा करता हूँ की मेरे द्वारा दी गई यह जानकारी आपलोगों के लिए काफी महत्वपूर्ण होगी अगर आपको यह पोस्ट पसंद आई हो या इससे जुड़े आपके पास कोई प्रश्न हो तो हमें कमेंट करके अवश्य बताएं धन्यवाद |

Leave a Comment

Close Subscribe Card