SAR वैल्यू क्या है और इसे कैसे चेक करें What Is SAR Value And How To Check It In Hindi

आप सभी जब एक मोबाइल खरीदने जाते हैं तब उस मोबाइल को खरीदने के लिए सबसे पहले आप कैमरा, मोबाइल प्रोसेसर, दमदार बैटरी, बेहतर डिजाइनिंग, रैम इत्यादि अन्य चीजें देखते हैं किंतु जो सबसे महत्वपूर्ण है आपकी सेहत के लिए उसे नहीं देखते हैं जो है मोबाइल की “SAR वैल्यू” |






Text Block with Bulb and Link


💡
क्या आप जानते हैं?


यह सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है हमारी सेहत के लिए क्योंकि आज सभी अधिक से अधिक मोबाइल का उपयोग करते हैं घंटों बातें करना, लगातार सॉन्ग सुनना इत्यादि इन सभी के बीच में हम यह ध्यान नहीं देते हैं की इससे शरीर को कितना नुकसान हो सकता है इसीलिए किसी भी मोबाइल के लिए “SAR वैल्यू” सबसे आवश्यक चीज है |

चूँकि मोबाइल द्वारा निकलने वाली विकिरण हमारे शरीर के लिए बहुत ही खतरनाक है और इसी विकिरण को “SAR वैल्यू” के द्वारा ही मापा जाता है | इस आर्टिकल में मैं आपको बताऊंगा की “SAR वैल्यू क्या है और इसे कैसे चेक करें What Is SAR Value And How To Check It In Hindi” ताकि आपलोगों को पता चल सके की यह मोबाइल में कितनी जरुरी है जिससे मोबाइल खरीदते वक्त आप “SAR वैल्यू” को भी जरूर देखें |

SAR वैल्यू क्या है

SAR वैल्यू क्या है What Is SAR Value

SAR वैल्यू का पूरा नाम “Specific Absorption Rate” होता है जो मोबाइल से निकलने वाली रेडिएशन को मापती है उदाहरण के लिए जैसा की आप सभी जानते हैं जो हमारे शरीर में खून की टिशू है वह रेडिएशन को सोखती है कैसे जब आपके मोबाइल पर कॉल आता है या आप किसी व्यक्ति से जब बात करते हैं एवं इंटरनेट का प्रयोग करते हैं तब डेटा सेंड एवं रिसीव किया जाता है जो इलेक्ट्रोमेग्नेटिक तरंग के जरिये होता है जिसे रेडिएशन कहते हैं |

अतः जब सिग्नल के द्वारा डेटा आदान – प्रदान किया जाता है तब रेडिएशन का कुछ प्रतिशत हिस्सा वातावरण में मिल जाता है जिसके कारण हमारे शरीर में खून की टिशू है वह रेडिएशन को सोख लेती है जिससे तरह – तरह की बीमारियां भी उत्पन्न हो सकती है और इसी रेडिएशन की सीमा को मापने के लिए SAR वैल्यू का उपयोग किया जाता है |

SAR वैल्यू कितना होना चाहिए What Should Be The SAR Value

SAR लेवल को वाट प्रति किलोग्राम से मापी जाती है यानी की SAR वैल्यू 1.6W/Kg होना चाहिए यदि आपके मोबाइल की SAR वैल्यू इससे अधिक होगी तब आपके मोबाइल से अधिक रेडिएशन निकलेगा और आपके शरीर को अधिक हानि पहुँच सकती है हमारे मोबाइल का सबसे महत्वपूर्ण चीज SAR वैल्यू का होना है जिससे मोबाइल की रेडिएशन कितनी होनी चाहिए उसका पता चल सके |

जितने भी स्मार्टफोन होते हैं सभी की SAR वैल्यू अलग-अलग होती है किंतु SAR वैल्यू की लास्ट लिमिटेशंस 1.6W/Kg ही होती है इससे अधिक किसी भी मोबाइल का SAR वैल्यू नहीं होना चाहिए अगर आपके स्मार्टफोन में SAR वैल्यू बहुत कम है तो मोबाइल से  उत्पन्न रेडिएशन भी कम होगी जिससे आपके शरीर को किसी भी प्रकार की कोई हानि नहीं होगी |

SAR वैल्यू को कैसे चेक करें How To Check SAR Value

SAR वैल्यू को निम्न तरीकों से चेक कर सकते हैं:-

  • पहला तरीका – जब आप मोबाइल खरीदने जाते हैं तब मोबाइल बॉक्स के पीछे कंपनियों द्वारा SAR वैल्यू दी हुई होती है जिसके द्वारा आप अपने मोबाइल की SAR वैल्यू देख सकते हैं की आपके मोबाइल का SAR वैल्यू 1.6W/Kg से कम है या नहीं |
  • दूसरा  तरीका – अपने मोबाइल में “*#07#” डायल करें यह नंबर डायल करने के पश्चात् आपकी मोबाइल स्क्रीन में SAR वैल्यू आ जाएगी जिससे आपको तुरंत ही पता चल जायेगा की आपके मोबाइल की SAR वैल्यू कितनी है |
  •  तीसरा  तरीका – गूगल के  सर्च बार में अपने मोबाइल की कंपनी और SAR वैल्यू लिखकर सर्च करने पर आपको आपके मोबाइल की SAR वैल्यू कितनी है वह पता चल जाएगी |
  • चौथा तरीका – आपका मोबाइल जिस कंपनी का है उसकी ऑफिसियल साइट पर जाकर आप प्राप्त कर सकते हैं की आपके मोबाइल की SAR वैल्यू कितनी है |

तो यहां मैंने आपको कुछ तरीके बताएं जिससे आप अपने मोबाइल की SAR वैल्यू को चेक कर सकते हैं इसके अलावा मैं आपको यहां बता दूँ की SAR वैल्यू को दो भागों में विभाजित किया गया है Head SAR लेवल और Body SAR लेवल अतः दोनों की वैल्यू 1.6W/Kg से कम होनी चाहिए |

जब आप किसी से अधिक समय तक फोन पर बात करते हैं तो आपका मोबाइल आपके सिर से एकदम टच में रहता है जो आपके दिमाग को अत्यधिक हानि पहुँचा सकती है मान लीजिए आपके सिर की SAR वैल्यू 1.03W/Kg है तो यह आपके लिए ठीक है जिसे हम Head SAR लेवल कहते हैं |

Head SAR लेवल की तुलना में Body की जो सार लेवल होती है वह बहुत कम होती है ऐसा इसलिए क्योंकि हम अपने मोबाइल को अधिक से अधिक अपने हाथों में या पैकेट में रखते हैं जो हमारे शरीर से टच में रहती है जिससे अधिक रेडिएशन उत्पन्न होने से शरीर को हानिकारक पहुँचती है यही कारण है की Body की जो SAR लेवल है वह बहुत  कम होती है |

यह भी पढ़ें – 7 उपाय मोबाइल फोन रेडिएशन से बचने के

मोबाइल रेडिएशन से कैसे बचें How To Avoid Mobile Radiation

मोबाइल रेडिएशन से बचने के निम्न उपाय हैं:-

  • जब भी आप किसी से बात कर रहे हैं तो वायर्ड हेडफोन का प्रयोग करें वो इसलिए क्योंकि आपका जो फोन है वह आपके शरीर से कुछ दुरी में रहेगा जिससे मोबाइल रेडिएशन से बचा जा सकता है अगर 2 से 3 मिनट के लिए ही बात करनी हो तो आप मोबाइल से कर सकते हैं |
  • सोते वक्त आप अपने मोबाइल को पास में रखकर न सोयें हो सके तो अपने से अलग जगह पर मोबाइल को रखें इस प्रकार भी मोबाइल रेडिएशन से बचा जा सकता है |

क्या मोबाइल से कैंसर हो सकता है Can Mobiles Cause Cancer

मोबाइल से कैंसर होने की सम्भावना बहुत ही कम है वैज्ञानिक तौर पर इसे साबित नहीं किया गया है आपलोगों ने बहुत बार सुना होगा की इलेक्ट्रोमेग्नेटिक तरंग एवं इलेक्ट्रोमेग्नेटिक रेडिएशन मोबाइल के लिए हानिकारक है तो हाँ है |

किन्तु मोबाइल से जो रेडिएशन ट्रांसमिट एवं रिसीव होता है उसकी ऊर्जा बहुत कमजोर होती है जो खून टिशू को हानिकारक पहुंचाने के लिए पर्याप्त ऊर्जा नहीं होती है जिससे शरीर में इसका प्रभाव दशकों समय भी लग सकता है इसलिए मोबाइल से कैंसर होने की सम्भावना बहुत ही कम है या यूँ कहें की कैंसर नहीं हो सकता है |

लेकिन घंटों तक बात करने पर या मोबाइल का अधिक मात्रा में उपयोग करने से उससे निकलने वाली रेडिएशन भी अधिक होगी जिससे हमारे शरीर को ही नहीं, इसके साथ – साथ हमारे आस – पास के वातावरण और पक्षियों को भी हानिकारक पहुँचती है |

Note – SAR वैल्यू के बारे में और अधिक जानकारी के लिए आप 91mobiles.com की साइट पर जाकर  प्राप्त कर सकते हैं | 

 

यह भी पढ़ें – क्या है मोबाइल रेडिएशन

SAR वैल्यू पर अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न FAQs On SAR Value

Q1. अगर SAR वैल्यू ज्यादा है तो क्या होगा?

 

Ans – अगर SAR वैल्यू ज्यादा है तो आपके शरीर को संभावित रूप से हानि पहुंचा सकती है खासकर  तब जब आप अपने मोबाइल को कान से लगाकर रखते हैं बात करने के दौरान |

Q2. SAR वैल्यू का क्या महत्व है?

 

Ans – SAR लेवल रेडियो फ्रीक्वेंसी (RF) ऊर्जा की अवशोषण दर का एक उपाय है यह मोबाइल द्वारा निकल रही असीमित रेडिएशन को मापने के लिए एक सीमा प्रदान करता है जो संघीय संचार आयोग (FCC) द्वारा निर्धारित सुरक्षा दिशानिर्देशों के भीतर है |

Q3. मैं अपने फोन के विकिरण को कैसे कम कर सकता/सकती हूँ?

 

Ans – आप अपने फोन के विकिरण को कम करने के लिए अपने सिर और फोन के बीच अधिक दूरी रखने के लिए स्पीकर मोड, हेड फोन या ईयर बड्स का उपयोग करें। इसके अलावा अधिक से अधिक टेक्स्ट करें, फोन पर अत्यधिक बात करने से बचें अतः जब सिग्नल कमजोर हो तो कॉल पर बात न करें क्योंकि इससे फोन रेडियो फ्रीक्वेंसी ट्रांसमिशन पावर को बढ़ावा देते हैं।

आपने क्या सीखा What Have You Learned

इस आर्टिकल में आपने सीखा की SAR वैल्यू क्या है, आप अपने मोबाइल की SAR वैल्यू कैसे चेक कर सकते हैं और मोबाइल रेडिएशन से कैसे बचें इस पोस्ट को पढ़ने के पश्चात् आपलोगों को यह समझ आ गया होगा की SAR वैल्यू कितना महत्वपूर्ण है अब आप जब भी मोबाइल खरीदने जाएं तो SAR लेवल को भी अवश्य देखें जो सेहत के लिए अधिक जरुरी है |

अतः इस आर्टिकल को मैंने सरल भाषा में समझाने का प्रयास किया है मैं आशा करता हूँ की मेरे द्वारा दी गई यह जानकारी आपलोगों के लिए काफी महत्वपूर्ण होगी अगर आपको यह पोस्ट पसंद आई हो या इससे जुड़े आपके पास कोई प्रश्न हो आप तो हमें कमेंट करके अवश्य बताएं धन्यवाद |

Leave a Comment

Close Subscribe Card