जब हम मोबाइल में फोटो Click करने के लिए कैमरे को ओपन करते हैं तब हमें HDR का ऑप्शन देखने को मिलता है किन्तु हमें यह पता नहीं होता है की यह क्या है और हम इसका उपयोग किस प्रकार से कर सकते हैं | उदाहरण के लिए जब हम इंटरनेट में देखते हैं की किसी पेड़ की तस्वीर अधिक रौशनी में भी काफी अच्छी Quality को दर्शाता है जो हमारी आँखों में एक उभरी हुई छवि अंकित हो जाती है | यह HDR से ली गई तस्वीरें होती है |

हमारे मोबाइल कैमरे में ऐसे बहुत सारे Features होते हैं जिनके बारे में हमें पता नहीं होता है, इस आर्टिकल में मैं आपको बताऊंगा की HDR क्या है और यह कितना उपयोगी है What is HDR and How Useful is it?
इसके साथ ही मोबाइल कैमरे में दिए गए सभी Features की जानकारी भी विस्तारपूर्वक इस आर्टिकल में साझा करूँगा एवं फोटो खींचने के लिए कैमरे में HDR का उपयोग कब और कैसे करना है, जिससे की आपके Image की Quality बेहतर हो ये सभी जानकारियां भी आपको इस पोस्ट में प्राप्त होंगी |
HDR क्या है और यह कितना उपयोगी है,What Is HDR And How Useful Is It,hdr,what is hdr?,how hdr works?,hdr sample,hdr working,camera,hdr+,dynamic range,what is dynamic range,best smartphone camera,image quality,sensor,lens,what is hdr? how useful is it? explained hdr+ high dynamic range?,what is hdr,how useful is it,explained hdr+ high dynamic range?,high dynamic range,hdr,hdr image

HDR क्या है और यह कितना उपयोगी है? What Is HDR And How Useful Is It In Hindi?

HDR क्या है (What is HDR?)

HDR का फुल फॉर्म “High Dynamic Range” होता है एवं इसे हिंदी में “उच्च गतिशील रेंज” कहते हैं तो सबसे पहले हम Dynamic Range के बारे में जानते हैं, जब हम किसी मोबाइल कैमरे से तेज रौशनी या धुप में कोई पिक्चर लेते हैं तो उसमें हमें कुछ भाग में अधिक Brightness जिसे हम “Highlight” कहते हैं एवं कुछ भाग में कम Darkness या छाँव जिसे “Shadow” कहते हैं इन दोनों के बीच में जो अंतर हमें देखने को मिलता है उसे “Dynamic Range” कहते हैं |

High Dynamic Range का अर्थ होता है किसी इमेज या पिक्चर को उच्च Quality में प्राप्त करना | यह हमारे कैमरे की ऐसी टेक्नोलॉजी है जो अधिक रौशनी या धूप एवं छाया दोनों में संतुलन बनाकर एक बेहतर Quality की पिक्चर हमें प्रदान करती है जिसमें न ही अधिक चमक होती है और न ही अधिक डार्कनेस |
High Dynamic Range (HDR) तीन प्रकार से इमेज को एक्सपोज(Brightness) करके तस्वीरें लेती है - पहला High एक्सपोजर, दूसरा Low एक्सपोजर और तीसरा Normal एक्सपोजर इन सभी इमेज को जोड़कर हमें एक बेहतर Quality की तस्वीर प्राप्त होती है |

HDR का उपयोग हमारे इमेज की Quality में काफी महत्वपूर्ण स्थान रखता है जिसका उपयोग करना काफी आसान है तो आइये हम जानते हैं कि HDR कितना उपयोगी है |

HDR का उपयोग कब और कैसे करें (When and How to use HDR)

  • हमारे मोबाइल कैमरे के ऊपर HDR mode का ऑप्शन होता है जिसे ऑन करके हम इसका उपयोग कर सकते हैं 
  • अधिक धुप में जब हमें तस्वीरें लेने की आवश्यकता होती है तब चेहरा अधिक चमकने की वजह से हमारी इमेज को खराब कर देता है, इस स्थिति में आप HDR mode का उपयोग कर सकते हैं यह अधिक चमकीली रौशनी को कम करता है जिससे तस्वीरें बेहतरीन आती है |
  • कम रौशनी में भी जब तस्वीरें लेने की आवश्यकता होती है तब हम एक बेहतर तस्वीर नहीं ले पाते हैं क्योंकि हमारे चेहरे को काला कर देता है ऐसी स्थिति में आप HDR mode का उपयोग कर सकते हैं |
  • जब आप लैंडस्कोप की तस्वीरें लेना चाहते हैं तो वहां पर आप HDR mode का उपयोग कर सकते हैं |

HDR का उपयोग कब नहीं करें (When not to use HDR)

जब किसी चलती या भागती हुई चीज की तस्वीरें लेनी हो तब उस दौरान हमें HDR का उपयोग नहीं करना चाहिए क्योंकि जैसा की हमने ऊपर बताया था की यह तीन प्रकार से फोटो को Capture करती है तो जब हम पहली तस्वीर लेंगे और दूसरी लेते समय वह फोटो फ्रेम से बाहर हो जाएगी तब उस समय जब हम HDR mode से तस्वीर लेंगे तो तस्वीरें Blur हो जाएगी |

HDR mode की विषेशताएं (Features of HDR mode)

HDR mode की निम्न विषेशताएं हैं:-

  1. इमेज की Quality - HDR mode को ऑन करके पिक्चर लेने से इमेज की Quality बेहतर आती है |
  1. संतुलन - यह तेज रौशनी एवं डार्कनेस क्षेत्र में दोनों के बीच संतुलन बनाकर इमेज को तैयार करती है जिससे हमें Background और अधिक डार्कनेस में बेहतर तस्वीर देखने को मिलती है |
  1. इंटरनेट में अपलोड करने के लिए - जब हमें इंटरनेट और सोशल मीडिया में चित्र एवं वीडियो अपलोड करनी होती है तब HDR mode का उपयोग करने से एक बेहतर वीडियो और इमेज प्राप्त होती है जिससे इंटरनेट में आसानी से अपलोड कर सकते हैं |

नॉर्मल फोटो और HDR मोड में क्या अंतर है (What is the difference between Normal Photo and HDR Mode)

नॉर्मल कैमरा द्वारा ली गई फोटो एवं HDR मोड द्वारा ली गई फोटो में निम्न अंतर है:-

नॉर्मल कैमरा द्वारा ली गई फोटो

HDR मोड द्वारा ली गई फोटो

1. अधिक धुप में जब नॉर्मल कैमरा से फोटो लिया जाता है तब हमारे चेहरे को काला कर देता है | 

1. जब HDR mode ऑन करके अधिक धुप में फोटो लिया जाता है तब चमकीली रौशनी और डार्कनेस के बीच संतुलन बनाती है जिससे हमारी तस्वीरें एकदम क्लियर आती है | 

2. कम लाइट में नॉर्मल कैमरा द्वारा ली गई फोटो उतनी Clearness देखने को नहीं मिलती |

2. कम लाइट में जब HDR mode द्वारा फोटो ली जाती है तो चित्र एकदम उभरी हुई दिखाई देती है |  

3. जब नॉर्मल फोटो द्वारा हम किसी प्रकृति का चित्र लेते हैं तो उससे छवि उभरी हुई नहीं आती | 

3. जब HDR mode ऑन करके हम किसी प्रकृति का चित्र लेते हैं तो उससे छवि एकदम उभरी हुई आती है | 


HDR क्या है और यह कितना उपयोगी है,What Is HDR And How Useful Is It,hdr,what is hdr?,how hdr works?,hdr sample,hdr working,camera,hdr+,dynamic range,what is dynamic range,best smartphone camera,image quality,sensor,lens,what is hdr? how useful is it? explained hdr+ high dynamic range?,what is hdr,how useful is it,explained hdr+ high dynamic range?,high dynamic range,hdr,hdr image

मोबाइल कैमरा में फोटो लेने के लिए अन्य फीचर्स का उपयोग (Use of other features to take photo in Mobile Camera)

हमने HDR के बारे में जान लिया की यह क्या है और इसका कब उपयोग करना चाहिए इसी प्रकार से हमारे मोबाइल कैमरे में ऐसे बहुत सारे Features होते हैं जिनके बारे हमें नहीं पता होता है तो आइये जानते हैं:-

  • 1. SLO-MO - हमारे मोबाइल कैमरे में SLO-MO mode का ऑप्शन देखने को मिलता है, इसका उपयोग स्लो - मोशन वीडियो बनाने के लिए किया जाता है |
  • 2. TIME-LAPSE - जब हम इंटरनेट या न्यूज में देखते हैं की लोग अधिक फास्ट में चल रहे होते हैं यह TIME-LAPSE mode के द्वारा किया जाता है जो हमारे मोबाइल कैमरे में ही मौजूद होता है |
  • 3. PANO - जब हमें कभी ऐसी पिक्चर लेने की आवश्यकता होती है जिसका Scene बड़ा होता है किन्तु हमारे मोबाइल की स्क्रीन छोटी होती है जिससे हम पूरी पिक्चर को Capture नहीं कर पाते ऐसी स्थिति में हम PANO mode का उपयोग करके पूरी पिक्चर को Capture कर सकते हैं |
  • 4. PORTRAIT - हम सभी मोबाइल कैमरे से फोटो लेते वक्त PORTRAIT का उपयोग जरूर करते हैं यह हमारी इमेज के Background को Blur करती है जिससे हमारी तस्वीरें एकदम उभरी हुई नजर आती हैं |

HDR पर अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न (FAQs on HDR)

Q1. HDR क्या है साधारण शब्दों में?

Ans - HDR जिसे हम High Dynamic Range कहते हैं इसका काम Highlight एवं Darkness क्षेत्र में एक बेहतर Quality की इमेज प्रदान करना |

Q2. मोबाइल में HDR10 क्या है?

Ans - मोबाइल में HDR10+, HDR10 एक हाई Quality वाला पिक्चर खींचने का मोड है इसका काम जब हम कोई भी चीज देखते हैं तब यह कलर और Contrast(हल्की एवं तेज रौशनी के बीच अंतर) को बढ़ा देती है जिससे हमें एक बेहतर और क्लियर फोटो प्राप्त होती है |

Q3. मोबाइल कैमरे में HDR के अतिरिक्त और कौन - कौन से फीचर्स होते हैं?

Ans - मोबाइल कैमरे में HDR के अलावा और भी बहुत सारे फीचर्स होते हैं जिनका उपयोग करके हम सभी तरह की इमेज और वीडियो प्राप्त कर सकते हैं जैसे:-
1.PORTRAIT, 2. SLO-MO, 3. TIME-LAPSE, 4. PANO, 5. MACRO, 6. EIS & OIS

आपने क्या सीखा (What have you learned?)

इस आर्टिकल में आपने सीखा की HDR क्या है और इसका उपयोग कब करना चाहिए | आप सभी के लिए यह जानकारी काफी उपयोगी होगी क्योंकि हम सभी चाहते हैं की अपने मोबाइल के कैमरे से एक बेहतर Quality की फोटो खींचना,
किन्तु कुछ जानकारियों के बारे में नहीं पता होने की वजह से हमें इमेज की Quality सही रूप से प्राप्त नहीं होती है और हम अपने मोबाइल के कैमरे में खामियां निकालने लगते हैं, मैं आशा करता हूँ की इस आर्टिकल को पढ़ने के पश्चात् आप इसका उपयोग जरूर करेंगे | अतः आपको यह जानकारी पसंद आई हो तो हमें कमेंट करके अवश्य बताएं धन्यवाद !

Microsoft Excel का कोर्स करें और Free सर्टिफिकेट भी प्राप्‍त करें अभी विजिट करें https://pcskill.in/ पर

Other Computer tips and tricks

  1. कम्प्यूटर सीखें हिन्दी में - Learn Computer In Hindi
  2. सीसीसी कंप्यूटर कोर्स क्या है - What is CCC Computer Course Hindi- New *
  3. सीसीसी कंप्यूटर कोर्स इन हिंदी- CCC Computer Course in Hindi
  4. 31 फ्री फुल एक्सेल वीडियो ट्यूटोरियल
  5. कंप्यूटर टिप्स और ट्रिक्स
  6. प्रमुख तकनीकी आविष्कार और आविष्कारक
  7. हमें यूट्यूब पर जॉइन करें और पायें फ्री डेली टेक अपडेट
  8. बेस्ट वेबसाइट सभी के लिये - Best Website For Allदेखना ना भूलें 👈
  9. A to Z कंप्यूटर टर्म्स, डिक्शनरी और शब्दावली - A to Z Computer Terms, Dictionary
  10. PDF Tricks and Tips - पीडीएफ ट्रिक्स और टिप्स
  11. Internet Tips and Tricks - इंटरनेट टिप्स अौर ट्रिक्स
  12. YouTube Tips and Tricks - यूट्यूब टिप्स और ट्रिक्स
  13. Printing Tips - प्रिंटिंग टिप्स
  14. Parental Control Tips - पेरेंटल कंट्रोल टिप्स
  15. How To Guide In Hindi - हाउ टू गाइड हिन्दी में
  16. Google Search Tips and Tricks -गूगल सर्च के टिप्स और ट्रिक्स
  17. Google Now Tips and Tricks गूगल नॉउ टिप्स और ट्रिक्स हिन्दी में
  18. Google Map Tricks and Tips - गूगल मैप के टिप्स अौर ट्रिक्स
  19. Google Drive Tips and Tricks- गूगल ड्राइव के टिप्स अौर ट्रिक्स
  20. Google Chrome Tips and Tricks - गूगल क्रोम के टिप्स और ट्रिक्स
  21. Gmail Tips and Tricks - जीमेल के टिप्स और ट्रिक्स
  22. Cloud computing tips and tricks - क्लाउड कंप्यूटिंग के टिप्स और ट्रिक्स
  23. Facebook Tips and Tricks - फेसबुक के टिप्स और ट्रिक्स
  24. Android tips and tricks - एड्राइड के टिप्स अौर ट्रिक्स
  25. Blogger Tips and Tricks - ब्लागर टिप्स और ट्रिक्स




हमें सोशल मीडिया पर फॉलों करें - Facebook, Twitter, Google+, Pinterest, Linkedin, Youtube
हमारा ग्रुप जॉइन करें - फेसबुक ग्रुप, गूगल ग्रुप अन्‍य FAQ पढें हमारी एड्राइड एप्‍प डाउनलोड करें

Post a Comment

Blogger