3D टच क्या है और यह कैसे काम करती है What Is 3D Touch And How Does It Work In Hindi

आप सभी टच स्क्रीन के बारे में तो जानते ही हैं यहां तक की अधिक से अधिक इस्तेमाल आप टच स्क्रीन का ही करते हैं किन्तु अब टच स्क्रीन की टेक्नोलॉजी इतनी आगे बढ़ गई है की 3D टच देखने को मिल रही है अभी यह टेक्नोलॉजी केवल एप्पल के मोबाइल में ही उपलब्ध है |






Text Block with Bulb and Link


💡
क्या आप जानते हैं?


आज हम इस आर्टिकल में जानेंगे की आखिर यह “3d टच क्या है और यह कैसे काम करती है What Is 3D Touch And How Does It Work In Hindi” इसकी क्या – क्या विषेशताएं हैं इन सभी के बारे में आज हम समझेंगे तो 3D टच टेक्नोलॉजी के बारे में जानने के लिए इस पोस्ट को अंतिम तक अवश्य पढ़ें | तो सबसे पहले हम यह जानते हैं की टच स्क्रीन क्या है और कितने प्रकार की होती है |

3D टच क्या है और यह कैसे काम करती है

टच स्क्रीन क्या है और कितने प्रकार की होती है What Is Touch Screen And How Many Types Are There

टच स्क्रीन एक इलेक्ट्रॉनिक डिस्प्ले स्क्रीन है जो केवल उँगलियों के टच मात्र से आपके डिवाइस लैपटॉप, कंप्यूटर मोबाइल इत्यादि में टैप करके सारा कार्य किया जाता है ऐसे तो इसके बहुत सारे प्रकार हैं किन्तु मुख्य रूप से दो है Resistive टच स्क्रीन और Capacitive टच स्क्रीन | हम जितने भी मोबाइल का प्रयोग करते हैं उसमें Capacitive टच स्क्रीन लगी होती है और Resistive टच स्क्रीन पहले वाले मोबाइल में देखने को मिलती थी जिसका ऊपरी हिस्सा प्लास्टिक की परत का होता है यह स्क्रीन आपको एटीएम मशीन इत्यादि डिवाइस में देखने को मिलती है |

मल्टी टच स्क्रीन क्या है What Is Multi Touch Screen

टच स्क्रीन के बाद मल्टी टच स्क्रीन आया जिसे एप्पल ने लॉन्च किया था यह स्क्रीन आपके दो उँगलियों को डिटेक्ट करती है और आउटपुट प्रदान करती है इसकी सहायता से फोटो को जूम, स्वाइप इत्यादि सब कार्य कर सकते हैं |

3D टच क्या है What Is 3d Touch

3D टच एक हार्डवेयर आधारित तकनीक सुविधा है जिसे Apple ने iOS 9 वाले मोबाइल जैसे iPhone 6s और 6s Plus मोबाइल डिवाइस में 2015 में लॉन्च किया था यह एक एडवांस टेक्नोलॉजी है जिसकी मदद से आपके बहुत से कार्य मिनटों में हो जायेंगे मतलब जहां आपको पहले वाले केवल टच  स्क्रीन में किसी भी एप्लीकेशन के पॉइंट में तीन या चार बार क्लिक करना होता था वहीं अब 3D टच में ऐसा नहीं है |

3D टच में आपके दबाव के सेंस के अनुसार किसी भी एप्लीकेशन को खोलने में सक्षम है और अलग – अलग दबाव के हिसाब से फंक्शनालिटी को ओपन करती है यह एक अलग तरह का जेस्चर (जेस्चर का मतलब शारीरिक क्रियाओं द्वारा दिए गए दबाव के रूप में काम करना) है | आइये अब समझते हैं की 3D टच कैसे काम करती है |

3D टच कैसे काम करती है How Does 3D Touch Works

3D टच आपके हाथों की उँगलियों के दबाव के अनुसार कार्य करती है इस स्क्रीन के नीचे छोटे – छोटे बहुत सारे सेंसर्स लगे हुए हैं जो आपके दबाव के तौर पर निम्न फीचर के साथ कार्य करती है, यह 3 पॉइंट्स पर काम करती है एक नॉर्मल फाॅर्स टच, दूसरा हल्का फाॅर्स टच और तीसरा अधिक फाॅर्स टच इसके अलावा 3D टच में कंपनी ने पीक और पॉप यह दो मुख्य फीचर को लॉन्च किया है और इसी के अनुसार 3D टच टेक्नोलॉजी को आकर्षक बनाती है तो आइये यह समझते हैं की पीक और पॉप यह दोनों फीचर किस प्रकार से 3D टच में काम करती है |

जैसा की मैंने आपको पहले ही बताया की 3D टच उँगलियों के दबाव के अनुसार कार्य करती है जब आप किसी एप्लीकेशन में हल्के दबाव से टच करते हैं तो उसे पीक कहा जाता है और जब थोड़े अधिक और लम्बे समय तक टच करते हैं तो पॉप फीचर का उपयोग किया जाता है या इसे पॉप कहा जाता है |

पीक और पॉप फीचर – उदाहरण के लिए यदि आपके पास कोई फेसबुक या ट्विटर का लिंक आता है तो आप हल्के टच यानी पीक करेंगे तो आप वहीं पर उसे देख सकते हैं बिना उस ऍप को खोले वहीं दूसरी ओर यदि आप उस लिंक में थोड़ा अधिक दबाव के साथ टच करेंगे तो वह पॉप अप के माध्यम से आपके अलग विंडो में वो लिंक ओपन हो जायेगा |

3D टच के फायदे Benefits Of 3D Touch

इसके निम्न फायदे हैं:-

  • इसका सबसे बड़ा फायदा यह है की यह मल्टीटास्किंग को आसान बनाने के लिए किया गया है जिससे आप अपने काम को तेजी से खत्म कर सकते हैं |
  • इसके अलावा अगर आप वीडियो या स्लोमोशन वीडियो रिकॉर्ड, फोटो या सेल्फी लेना चाहते हैं तो उसके लिए आपको कैमरा एप्लीकेशन को ओपन करने की कोई आवश्यकता नहीं है आप होम स्क्रीन में ही कैमरा में हल्का टच करने के पश्चात् आपको सारे ऑप्शन वहीं मिल जायेंगे और आप जो चाहते हैं वह कर सकते हैं |
  • 3D टच का एक और फायदा यह है की यह तुरंत कार्य करती है और उपयोगकर्ता को होम स्क्रीन में ही ऍप के विशिष्ट कार्यों को करने में सक्षम बनाती है |

3D टच का भविष्य Future Of 3D Touch

3D टच टेक्नोलॉजी आपको आने वाले समय में यह काफी विकसित हो जाएगी और जितने भी स्मार्टफोन हैं उसमें कंपनियां इस टेक्नोलॉजी को निर्माण कर सकती है इसके अलावा 3D टच टेक्नोलॉजी को एप्पल ने बंद कर दिया था किन्तु अब यह दावा है की एप्पल ने फिर से इस टेक्नोलॉजी को केवल एप्पल के मोबाइल में ही नहीं बल्कि मैकबुक, एप्पल स्मार्टवॉच और आईपैड में भी इस्तेमाल करेगी और अन्य मोबाइल बनाने वाली कंपनियां भी | इससे पहले फाॅर्स टच टेक्नोलॉजी उपयोग किया गया जिसे एप्पल ने स्मार्टवॉच में लॉन्च किया था जो केवल दो स्तर पर काम करती है |

Note – 3D टच के विषय में और अत्यधिक जानकारी के लिए दैनिक भास्कर न्यूज की साइट पर जाकर प्राप्त कर सकते हैं | 

यह भी पढ़ें – अपने फोन स्‍क्रीन को दूसरे फोन पर शेयर करें

3D टच पर अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न FAQs On 3D Touch

Q1. कौन से फोन 3डी टच हैं?

 

Ans – एप्पल के मोबाइल में 3D टच सपोर्ट होती है जैसे iPhone 6s, iPhone 6s Plus, iPhone 7, iPhone 7 Plus, iPhone 8, iPhone 8 Plus, iPhone X, iPhone XS, and iPhone XS Max इत्यादि |

Q2. Apple ने 3D टच क्यों बंद किया?

 

Ans – कई लोगों को यह नहीं पता था की इसका इस्तेमाल कैसे किया जाये एवं डेवेलपर्स 3D टच का समर्थन करने में कम रुचि लेने लगे और इसके साथ ही एप्पल ने भी इस फीचर के बारे में परवाह करना बंद कर दिया यही कारण है की 3D बंद कर दिया गया किन्तु अब फिर से इस तकनीक को देखने मिलेगी इसके अलावा IOS के अतिरिक्त Android फोन में भी इस तकनीक का इस्तेमाल किया जा रहा है |

Q3. iPhone पर 3D टच की जगह किसने ली?

 

Ans – 3D टच को हैप्टिक टच में बदल दिया गया iPhone SE, iPhone 11 सीरीज और iPhone XR में हैप्टिक टच का इस्तेमाल किया जाता है।

Q4. हैप्टिक टच क्या है?

 

Ans – हैप्टिक तकनीक ऐसी तकनीक है जो उपयोगकर्ता को दबाव, कंपन या गतियों को लागू करके स्पर्श का अनुभव देती है।

आपने क्या सीखा What Have You Learned

इस आर्टिकल में आपने सीखा की 3D टच क्या है या कैसे काम करती है और इसके क्या फायदे हैं एवं इसका क्या भविष्य है | मैं आशा करता हूँ की मेरे द्वारा दी गई यह जानकारी आपलोगों के लिए काफी महत्वपूर्ण होगी अतः आपको यह पोस्ट पसंद आई हो या इससे जुड़े आपके पास कोई भी प्रश्न हो तो हमें कमेंट करके अवश्य बताएं धन्यवाद |

Leave a Comment

Close Subscribe Card