32 बिट और 64 बिट प्रोसेसर क्या होता है What Is 32 Bit And 64 Bit Processors In Hindi

कंप्यूटर और लैपटॉप का इस्तेमाल तो हम सभी करते हैं वह भी अधिक से अधिक समय तक ऐसे में सबसे बड़ा प्रश्न यह उठता है की कितने बिट का प्रोसेसर लेना चाहिए 32 बिट या 64 बिट क्योंकि कंप्यूटर में सारे काम तेजी से करने के लिए ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ – साथ प्रोसेसर की भी महत्वपूर्ण भूमिका होती है |






Text Block with Bulb and Link


💡
क्या आप जानते हैं?


इस आर्टिकल में मैं आपको बताऊंगा की “32 बिट और 64 बिट प्रोसेसर क्या है What Is 32 bit And 64 bit Processors In Hindi” एवं इन दोनों में क्या अंतर है और कौन से प्रोसेसर का कंप्यूटर या लैपटॉप लेना चाहिए आज इन सभी के बारे हम समझेंगे | इन सभी को जानने से पहले यह जानना जरुरी है की आखिर ये बिट क्या होती है |

यह भी पढ़ें – 

32 Bit And 64 Bit Processors क्या है

बिट क्या होती है What Is Bit

बिट डेटा की सबसे छोटी इकाई होती है जिसे कंप्यूटर प्रोसेस और स्टोर करता है इसे बाइनरी डिजिट मान के द्वारा दर्शाया जाता है जिसे केवल दो मानों में से एक को धारण कर सकता है 0 या 1 अतः 8 बिट के बराबर 1 बाइट होती है | कंप्यूटर में जितना भी डेटा है वह 01, 001 इत्यादि से पहचानता है मतलब यह है की कंप्यूटर में हम जितनी भी डेटा या अन्य चीजें स्टोर करते हैं कंप्यूटर उसे 01, 001 से याद रखता है और यही सब बिट कहलाती है |

32 बिट प्रोसेसर क्या है What Is 32 Bit Processor

32 बिट प्रोसेसर एक CPU आर्किटेक्चर का प्रकार है जो 32 बिट डेटा स्थानांतरित करने की क्षमता रखती है यह प्रोसेसर उस डेटा और सुचना को स्टोर करता है जिसे आप सीपीयू को कार्य करने देते हैं और उसे आसानी से प्रोसेस कर सकता है | 1990 के दशक तक 32 बिट प्रोसेसर को सभी कंप्यूटर्स में अत्यधिक इस्तेमाल किया जाता था |

अतः 32 बिट प्रोसेसर में लगभग 4,294,967,296 बाइट्स डेटा स्टोर की जाती है किन्तु यह संख्या बहुत बड़ी है जिसे याद रख पाना सभी के लिए मुश्किल है इसलिए जब इसे गीगाबाइट (GB) में कन्वर्ट किया जाता है तो 4 जीबी रैम होती है यानी की एक 32 बिट प्रोसेसर में 4 जीबी रैम मौजूद होती है |

64 बिट प्रोसेसर क्या है What Is 64 Bit Processor

64 बिट प्रोसेसर एक CPU आर्किटेक्चर का प्रकार है जो 64 बिट डेटा स्थानांतरित करने की क्षमता रखती है यह प्रोसेसर अधिक से अधिक डेटा और सुचना को स्टोर करता है जिसे आप सीपीयू को कार्य करने देते हैं और उसे आसानी से प्रोसेस कर सकता है |

अतः 64 बिट प्रोसेसर में लगभग 18,446,744,073,709,551,616 बाइट्स डेटा स्टोर की जाती है जब इसे गीगाबाइट (GB) में कन्वर्ट किया जाये तो यह 17,179,869,184 जीबी होगी अतः जब ऐसे एक्साबाइट (EB) में कन्वर्ट किया जाये तो इस प्रोसेसर में 16 एक्साबाइट्स रैम संदर्भित होती है यानी की इसमें 4 जीबी से बहुत अधिक रैम की क्षमता होती है |

32 बिट प्रोसेसर और 64 बिट प्रोसेसर में क्या अंतर है What Is The Difference Between 32 Bit Processor And 64 Bit Processor

32 बिट प्रोसेसर और 64 बिट प्रोसेसर में निम्न अंतर है:-

1. डेटा को स्टोर करने की क्षमता में अंतर – जैसा की नाम से पता चलता है की 32 बिट प्रोसेसर 64 बिट प्रोसेसर से कम है तो, 32 बिट प्रोसेसर जो है वह 64 बिट प्रोसेसर की तुलना में कम डेटा को स्टोर कर सकता है |

2. रैम सपोर्ट में अंतर – चूँकि 32 बिट प्रोसेसर में 3 से 4 जीबी तक रैम मौजूद होती है, जबकि 64 बिट प्रोसेसर में 16 एक्साबाइट्स रैम (जो बहुत ही अधिक है) मौजूद होती है जिससे  64 बिट प्रोसेसर में कंप्यूटर अधिक गणना करने की क्षमता रखता है |

3. सिस्टम की अनुकूलता में अंतर – एक 32 बिट प्रोसेसर में 32 बिट ऑपरेटिंग सिस्टम को चलाने की क्षमता होती है लेकिन वह उसमें 64 बिट के ऑपरेटिंग सिस्टम को नहीं चला सकता है क्योंकि 64 बिट 32 बिट से अधिक है,

वहीं दूसरी ओर एक 64 बिट प्रोसेसर में 64 बिट ऑपरेटिंग सिस्टम को चलाने की क्षमता होती है इसके साथ ही 64 बिट के प्रोसेसर में 64 बिट और 32 बिट दोनों ही ऑपरेटिंग सिस्टम को अच्छे से चला सकता है |

4. प्रति सेकंड गणना करने की क्षमता में अंतर – 32 बिट प्रोसेसर में कोर ड्यूल कोर (प्रोसेसर के दो भाग )और क्वॉड कोर (प्रोसेसर के चार भाग) तक वर्जन आता है , जबकि 64 बिट प्रोसेसर में ड्यूल कोर, क्वॉड कोर, सिक्स कोर (प्रोसेसर के छः भाग) और आठ कोर (का मतलब प्रोसेसर के आठ भाग) तक वर्जन आता है जिससे इसकी गणना प्रति सेकंड बहुत ही अधिक होती है |

5. सिस्टम उपलब्ध में अंतर – 32 बिट का  प्रोसेसर विंडोज 7, विंडोज एक्सपी, विंडोज विस्टा, विंडोज 8 और लिनक्स सिस्टम को सपोर्ट करती है,

वहीं दूसरी ओर 64  बिट का प्रोसेसर विंडोज एक्सपी प्रोफेशनल, विंडोज 7, विंडोज 8, विंडोज 10, विंडोज विस्टा, लिनक्स और मैक ओएस एक्स को सपोर्ट करती है इसके अलावा विंडोज 13 भी आने वाली है जिसमें  64 बिट का प्रोसेसर मौजूद होगा |

6. मल्टीटास्किंग कार्य करने में अंतर – एक 32 बिट प्रोसेसर में मल्टीटास्किंग कार्य करने पर आपका कार्य बहुत ही धीरे होगा मतलब आप एक साथ बहुत सारे क्रोम को अगर ओपन करके अपना कार्य करते हैं तो आपका लैपटॉप या कंप्यूटर बहुत ही धीरे काम करेगा,

जबकि 64 बिट प्रोसेसर में आप मल्टीटास्किंग कार्य आराम से कर सकते हैं क्रोम के साथ-साथ और भी कई सारे एप्लीकेशन को ओपन करके आसानी से चला सकते हैं और यह बहुत ही तेज कार्य करने की क्षमता रखता है |

32 बिट प्रोसेसर एवं 64 बिट प्रोसेसर कौन सा लेना चाहिए Which One Should Be Taken 32 Bit Processor And 64 Bit Processor

64 बिट का प्रोसेसर 32 बिट के प्रोसेसर से अधिक पावरफुल होता है अगर आपके पास एक 32 बिट का प्रोसेसर है तो उसमें केवल 4GB रैम होगी इसके अलावा आपको 32 बिट के एप्लीकेशन एवं 32 बिट का ऑपरेटिंग सिस्टम ही उसमें चलाना होगा |

किंतु अगर आप एक 64 बिट प्रोसेसर कंप्यूटर या लैपटॉप लेते हैं तो उसमें आप 64 बिट का ऑपरेटिंग सिस्टम एवं एप्लीकेशन तो चला ही सकते हैं और 32 बिट ऑपरेटिंग सिस्टम और एप्लीकेशन भी चला सकते हैं | इसके अलावा कंपनियां बहुत बड़े-बड़े एप्लीकेशन का भी निर्माण कर रही है जो केवल एक 64 बिट प्रोसेसर कंप्यूटर और लैपटॉप में सपोर्ट करेगी |

अगर आप अपने लैपटॉप एवं कंप्यूटर में बहुत बड़े-बड़े कार्य जैसे ग्राफिक डिजाइनिंग का कार्य, ऐप बनाना इत्यादि एवं मल्टीटास्किंग कार्य करते हैं तो आपके लिए एक 64 बिट का प्रोसेसर सबसे बढियां होगा क्योंकि इससे आपके काम में तेजी होगी और ना ही आपका डिवाइस हैंग होगा और इसमें अधिक से अधिक डेटा को भी स्टोर किया जा सकता है |

आने वाले समय में 32 बिट का प्रोसेसर बंद भी हो सकता है इसलिए अगर आप लैपटॉप एवं कंप्यूटर का चुनाव करते हैं या लेना चाहते हैं तो आपके लिए सबसे बेहतर है की 64 बिट प्रोसेसर का ही चुनाव करें अगर भविष्य में  और भी कोई बड़े – बड़े एप्लीकेशन या गेमिंग का निर्माण किया जायेगा तो आप आसानी से अपने 64 बिट प्रोसेसर वाले कंप्यूटर या लैपटॉप में चला सकते हैं |

Note – अगर आप 32 बिट ओर 64 बिट प्रोसेसर के बारे में और अत्यधिक जानकारी चाहते हैं तो आप जागरण न्यूज साइट को आप विजिट कर सकते हैं | 

 

यह भी पढ़ें – 

32 बिट और 64 बिट प्रोसेसर पर अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न FAQs On 32 Bit And 64 Bit Processors

Q1. ऑपरेटिंग सिस्टम क्या है?

 

Ans – ऑपरेटिंग सिस्टम सॉफ्टवेयर का एक समूह है कंप्यूटर एवं लैपटॉप में जितने भी एप्लीकेशन लोड किये जाते हैं वह ऑपरेटिंग सिस्टम के द्वारा ही कार्य करता है यह हार्डवेयर एवं साफ्टवेयर के बीच सेतु का कार्य करता है एवं इसी की सहायता से कंप्यूटर एवं लैपटॉप में स्थापित प्रोग्राम चलते हैं आप अपने लैपटॉप में जितने भी कार्य करते हैं सब ऑपरेटिंग सिस्टम के द्वारा ही किया जाता है इसे शॉर्ट फॉर्म में OS कहते हैं ऑपरेटिंग सिस्टम के उदाहरण हैं – विंडोज, लिनक्स, बॉस और Mac ऑपरेटिंग सिस्टम इत्यादि |

Q2. क्या 32 बिट सॉफ्टवेयर 64 बिट पर चल सकता है?

 

Ans – हाँ, 32 बिट सॉफ्टवेयर 64 बिट के सॉफ्टवेयर पर चल सकता है क्योंकि 64 बिट ऑपरेटिंग सिस्टम 32 बिट के साथ संगत है तो अगर आप 64 बिट कंप्यूटर या लैपटॉप पर 32 बिट के ऐप इंस्टॉल करना चाहते हैं तो कर सकते हैं |

ठीक इसके विपरीत अगर आप 32 बिट सॉफ्टवेयर पर 64 बिट के सॉफ्टवेयर चलाना चाहते हैं तो यह असंभव है ऐसा नहीं किया जा सकता | उदाहरण के लिए मान लीजिए आपके पास एक रूम है और उस रूम में उतना ही सामान आएगा जितने कि उस रूम को आवश्यकता होगी आप उसमें अधिक सामान तो नहीं ना रख सकते हैं तो कुछ इस प्रकार से यहां भी ऐसे ही लागू होती है आप 32 बिट के सॉफ्टवेयर में 64 बिट का सॉफ्टवेयर नहीं चला सकते |

आपने क्या सीखा What Have You Learned

इस आर्टिकल में आपने सीखा की  32 बिट प्रोसेसर और 64 बिट प्रोसेसर क्या है एवं इन दोनों में क्या अंतर है इस पोस्ट को पूरा पढ़ने के पश्चात आप यह समझ ही गए होंगे कि आपको कौन सा प्रोसेसर वाला कंप्यूटर या लैपटॉप लेना चाहिए जिससे आप मल्टीटास्किंग कार्य एवं और भी बड़े-बड़े कार्य कर सकते हैं |

मैंने एकदम सरल भाषा में इस आर्टिकल को समझाने का प्रयास किया है जिससे आप लोगों को एक लैपटॉप और कंप्यूटर का चुनाव करने में कोई परेशानी नहीं होगी |

मैं आशा करता हूं कि मेरे द्वारा दी गई यह जानकारी आप लोगों के लिए काफी महत्वपूर्ण होगी अतः आपको यह पोस्ट पसंद आई हो या इससे जुड़े आपके पास कोई भी प्रश्न हो तो हमें कमेंट करके अवश्य बताएं धन्यवाद |

Leave a Comment

Close Subscribe Card