एक अच्छा पावर बैंक कैसे खरीदें How To Buy A Good Power Bank Tips In Hindi

अगर आप एक पावर बैंक खरीदने की सोच रहें हैं तो आपके मन में बहुत सारे प्रश्न आते होंगे की एक अच्छा पावर बैंक कैसे खरीदें क्योंकि जल्दबाजी में और बेहतर जानकारी नहीं होने की वजह से पैसे बर्बाद हो जाते हैं और पावर बैंक भी जल्दी ही खराब हो जाती है |






Text Block with Bulb and Link


💡
क्या आप जानते हैं?


अतः पावर बैंक का होना सभी के लिए बहुत ही जरुरी है क्योंकि कितनी भी टेक्नोलॉजी या बैटरी की लाइफ बढ़ जाये स्मार्टफोन की बैटरी तुरंत ही खत्म हो जाती है क्योंकि हमारे अधिकतर काम मोबाइल के द्वारा ही किये जाते हैं ऐसे में अगर आप किसी सफर के दौरान या किसी मीटिंग में एवं ऑफिस में हो तो काम करते समय अगर  मोबाइल की बैटरी बीच में ही खत्म हो जाये तो यह हमारे लिए काफी समस्या उत्पन्न हो जाती है और हमारे कार्य रुक जाते हैं ऐसे में अगर आपके पास एक बेहतर पावर बैंक है तो आप कहीं भी कभी भी आसानी से चार्ज कर सकते हैं |

आज मैं आपको इस आर्टिकल में बताऊंगा की “एक अच्छा पावर बैंक कैसे खरीदें How To Buy A Good Power Bank Tips In Hindi” एवं पावर बैंक को खरीदते समय किन बातों का ध्यान रखना चाहिए यह सारी चीजें आपको इस पोस्ट में बताई जाएँगी ताकि आप बजट के अनुसार के अच्छा पावर बैंक खरीद सकें और आपके पैसे भी बर्बाद होने से बचेंगे तो इस आर्टिकल को अंतिम तक अवश्य पढ़ें इसमें आपको बहुत सारे टिप्स बताए जायेंगे जिससे आपको एक पावर बैंक खरीदने में मदद मिल सके |

एक अच्छा पावर बैंक कैसे खरीदें

यह भी पढ़ें –

पावर बैंक क्या है What Is Power Bank

पावर बैंक एक पोर्टेबल चार्जर है यानी की एक ऐसा चार्जर जिसे आप अपने साथ कहीं भी ले जा सकते हैं और अपने डिवाइस को आसानी से बिना इलेक्ट्रॉनिक सर्किट के चार्ज कर सकते हैं | सबसे पहला पावर बैंक 2001 में पिसेन नामक एक चीनी कंपनी के द्वारा बनाया गया था इसके डिजाईन की बात करें तो दो एए बैटरी और एक सर्किट द्वारा एक साथ पाई गई थी और इसकी पहली शुरुआत लास वेगास इंटरनेशनल कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो में की गई थी |

पावर बैंक कैसे काम करता है How Does Power Bank Works

पावर बैंक के अंदर लगी बैटरी को बाहरी बिजली सर्किट के माध्यम से चार्ज किया जाता है और इसमें बहुत सारे इलेक्ट्रॉनिकल पार्ट्स मौजूद होते हैं जो ऊर्जा को संग्रहित करती है और जरुरत पड़ने पर जब केबल के द्वारा डिवाइस को कनेक्ट किया जाता है तो वह चार्ज होने लगती है इसकी क्षमता इस बात पर निर्भर करता है की आप कितनी mAh (milliampere-hour) की पावर बैंक लेते हैं अपने स्मार्टफोन की बैटरी के अनुसार |

इसे और साधारण शब्दों में समझते हैं इसकी तुलना एक वित्तीय बैंक से की गई है पावर बैंक का नाम एक बैंकिंग क्षेत्र से लिया गया है, जिस प्रकार आप एक बैंक में पैसा रखते हैं, जमा करते हैं और जरुरत पड़ने पर निकालते हैं ठीक उसी प्रकार पावर बैंक की भी यही भूमिका होती है एक पावर बैंक को बिजली के द्वारा चार्ज किया जाता है, फिर उस ऊर्जा को संग्रहित किया जाता है उसके बाद जरुरत पड़ने पर आप यूएसबी केबल के माध्यम से डिवाइस को चार्ज कर सकते हैं |

पावर बैंक से आप कैमरा,  पोर्टेबल स्पीकर, GPS सिस्टम, MP3 प्लेयर, स्मार्टफोन और कुछ टैबलेट को भी चार्ज कर सकते हैं तो इस प्रकार से एक पावर बैंक काम करता है और हम अपने डिवाइस को आसानी से चार्ज कर सकते हैं |

पावर बैंक में बैटरी के प्रकार Types Of Batteries In Power Bank

सभी पावर बैंक में दो प्रकार की बैटरी का उपयोग किया जाता है पहला लिथियम आयन और दूसरा लिथियम पॉलिमर तो आइए समझते हैं की इन दोनों बैटरी में क्या खासियत और क्या खामियां हैं :-

1. लिथियम आयन (ली-आयन):- लिथियम-आयन बैटरी बहुत अधिक पुरानी है और अभी भी सभी गैजेट्स के लिए इस बैटरी का उपयोग किया जाता है यह लम्बे समय तक चलती है और उच्च ऊर्जा घनत्व रखती हैं एवं इस बैटरी को बनाने में अत्यधिक खर्च नहीं करना पड़ता है यह बैटरी तीन तत्वों के संयोग से बनी है नेगेटिव इलेक्ट्रोड, पॉजिटिव इलेक्ट्रोड और इलेक्ट्रोलाइट |

 

2. लिथियम पॉलिमर (ली-पो):- लिथियम पॉलिमर बैटरी में लिथियम-आयन के समान ही तकनीक का उपयोग किया जाता है इसमें ठोस इलेक्ट्रोलाइट का उपयोग किया जाता है जबकि ली-आयन बैटरी में तरल इलेक्ट्रोलाइट का उपयोग किया जाता है | लिथियम पॉलिमर बैटरी उपयोग के लिए अधिक कुशल और सुरक्षित है इसे विभिन्न आकारों में बनाया जा सकता है और यह बैटरी वजन में हल्की होती है |

एक अच्छा पावर बैंक कैसे खरीदें How To Buy A Good Power Bank

एक अच्छा पावर बैंक खरीदने के लिए निम्न बातों का ध्यान रखना चाहिए जैसा कि मैंने नीचे आपको कुछ टिप्स बताया है जिससे आपको पावर बैंक खरीदने में मदद मिलेगी |

1. डबल बैटरी की कैपेसिटी चुनें – एक पावर बैंक को खरीदने के लिए उसकी बैटरी क्षमता अत्यधिक महत्वपूर्ण है पावर बैंक का mAh जितना अधिक होगा आपके डिवाइस की चार्जिंग क्षमता उतनी ही अधिक होगी आप अपने डिवाइस की बैटरी क्षमता से दोगुणा पावर बैंक की बैटरी को ही चुनें उदाहरण के लिए अगर आपके स्मार्टफोन की बैटरी क्षमता 3000 mAh है तो आपको कम से कम 10000 mAh का पावर बैंक लेना चाहिए क्योंकि पावर बैंक में मौजूद जितनी बैटरी क्षमता होती है वह उससे कम ऊर्जा सप्लाई करती है |

2. ब्रांडेड पावर बैंक का चयन करें – आप जब भी एक पावर बैंक को खरीदें तो कंपनी वाला या ब्रांडेड ही खरीदें क्योंकि उसमें आपको गारंटी या वारंटी दी जाती है जिससे पावर बैंक के खराब होने  पर उसे आसानी से रिप्लेस एवं रिपेयर करवा सकते हैं |

3. LED Indicator वाले पावर बैंक का चयन करें – पावर बैंक को खरीदने के लिए उसमें एलईडी इंडिकेटर का होना जरूरी है जिससे आपको उसके चार्जिंग के बारे में पता चल सके अगर उसमें एलईडी नहीं होगी तो आपको पता ही नहीं चलेगा कि आपका पावर बैंक कब डिस्चार्ज हो गया है यही कारण है कि एक पावर बैंक में एलईडी इंडिकेटर का होना जरूरी है जिससे आपको यह पता चलता है की पावर बैंक डिस्चार्ज हो गया है और चार्जिंग करने की आवश्यकता है |

4. फास्ट चार्जिंग पावर बैंक – अब स्मार्टफोन एवं पावर बैंक में फास्ट चार्जिंग का ऑप्शन दिया जाता है अगर आप अपने डिवाइस को बहुत ही जल्दी चार्ज करना चाहते हैं तो एक फास्ट चार्जिंग वाले पावर बैंक का ही चयन करें |

5. मल्टीपल चार्जिंग पोर्ट – आप एक ही समय में एक से ज्यादा डिवाइस चार्ज करना चाहते हैं तो दो यूएसबी कनेक्टर वाला पावर बैंक का ही चयन करें इसके साथ ही आप पावर बैंक के साथ दिए गए यूएसबी केबल में टाइप C लें इससे आपका पावर बैंक बहुत ही फास्ट चार्ज होगा क्योंकि टाइप C केबल को फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी के लिए ही बनाया गया है |

6. आउटपुट वोल्टेज पर ध्यान दें – पावर बैंक को खरीदने के लिए उसका आउटपुट वोल्टेज पर ध्यान देना अत्यधिक महत्वपूर्ण है आपके स्मार्टफोन के चार्जर का जितना आउटपुट वोल्टेज है उसी के बराबर पावर बैंक का आउटपुट वोल्टेज ही लें तभी आपका फोन चार्ज होगा एवं यह दोनों बराबर होना चाहिए नहीं तो आप अपने फोन के चार्जर से पावर बैंक को चार्ज नहीं कर पाएंगे |

टॉप 5 पावर बैंक लिस्ट Top 5 Power Bank List

यहां मैं आपको टॉप 5 पावर बैंक के बारे में बता रहा हूँ जिसे आप खरीद सकते हैं:-

1. Mi पावर बैंक –

10000 mAH का पावर बैंक लेने पर:-

  • इस पावर बैंक में 10000 mAH और लिथियम पॉलिमर बैटरी उपलब्ध है |
  • इसके अलावा इसमें माइक्रो यूएसबी और टाइप C इनपुट पोर्ट और 18W के साथ फास्ट चार्जिंग दी गई है |
  • अतः इसमें 6 महीने की वारंटी दी गई है |
  • इसकी कीमत लगभग ₹1150 से ₹1500 तक है |

20000 mAH का पावर बैंक लेने पर:-

  • 20000 mAH वाला पावर बैंक लेते हैं तो इसमें आपको लिथियम पॉलिमर बैटरी |
  • 18W का फास्ट चार्जिंग |
  • ट्रिपल पोर्ट आउटपुट |
  • डुअल इनपुट पोर्ट जैसे माइक्रो-यूएसबीऔर यूएसबी-सी उपलब्ध है |
  • स्मार्ट पावर प्रोटेक्शन |
  • 6 महीने की घरेलू वारंटी मिलेगी |
  • इस पावर बैंक की कीमत लगभग ₹2000 है |

2. Redmi पावर बैंक

Redmi 10000 mAH का पावर बैंक लेने पर:-

  • Redmi के 10000 mAh पावर बैंक में आपके 3000mAh फोन की बैटरी को 2.1 बार चार्ज करेगा |
  • 4000 mAh फोन की बैटरी को 1.75 बार चार्ज करेगा |
  • इसके अलावा इसमें डबल USB आउटपुट और 5.1वोल्टेज(V) x 2.6 एम्पियर(A) = 10 वाट फास्ट चार्जिंग |
  • इसके साथ 1 माइक्रो USB केबल |
  • चार्जिंग पोर्ट की बात करें तो इसमें माइक्रो यूएसबी और टाइप-सी डुअल इनपुट पोर्ट शामिल है |
  • इसमें 6 महीने की घरेलू वारंटी मिलेगी |
  • इसकी कीमत लगभग ₹1050 है |

3. URBN पावर बैंक

URBN 20000 mAH का पावर बैंक लेने पर:-

  • इसमें लिथियम-पॉलिमर बैटरी |
  •  12 वॉट का फास्ट चार्जिंग |
  • यह 3000 mAh फोन की बैटरी को 4.7 गुना तक चार्ज करेगा |
  • यह 4000 mAh फोन की बैटरी को 3.5 गुना तक चार्ज करेगा |
  • इसका वजन केवल 354 ग्राम है |
  • माइक्रो यूएसबी इनपुट |
  • पावर बैंक को चार्ज करने में 10-12 घंटे तक का समय लगता है
  • यह एप्पल के iPhone 13, iPhone 12, iPhone 11 के साथ संगत (compatible) है |
  • यह एंड्रॉइड के OnePlus, OPPO, Xiaomi Redmi Note, Samsung Galaxy, Vivo, Realme इत्यादि स्मार्टफोन के साथ संगत है |
  • इसकी कीमत लगभग ₹1500 है |

4. Realme पावर बैंक

Realme 10000 mAH का पावर बैंक लेने पर:-

  • इसमें लिथियम-पॉलिमर बैटरी |
  • 12 वॉट का फास्ट चार्जिंग |
  • यह स्मार्टफोन, इयरफोन और टेबलेट डिवाइस के साथ संगत है |
  • इसमें टाइप A, टाइप C और माइक्रो यूएसबी कनेक्टर पोर्ट शामिल है |
  • इस पावर बैंक की कीमत लगभग ₹1500 है |

5. Ambrane पावर बैंक

Ambrane 20000 mAH का पावर बैंक लेने पर:-

  • इसमें लिथियम-पॉलिमर बैटरी |
  • 20 वॉट का फास्ट चार्जिंग |
  • इसमें दो यूएसबी एवं टाइप C चार्जिंग पोर्ट दिया गया है,जिससे 3 डिवाइस एक साथ चार्ज किया जा सकता है |
  • यह Samsung, Ipad और Iphone के साथ संगत (Compatible) है |
  • इस पावर बैंक की कीमत लगभग ₹1800 है |

Note – और अत्यधिक जानकारी के लिए आप hindinews18 की वेबसाइट पर प्राप्त कर सकते हैं | 

पावर बैंक पर अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न FAQs On Power Bank

Q1. क्या 20000 mAh का पावर बैंक काफी है?

 

Ans – 20,000 mAh का पावर बैंक आपकी जेब या बैग के लिए बहुत बड़ा हो सकता है अगर आप किसी सफर में, पिकनिक या आप कोई ऐसी जगह गयें हों जहां आपको केवल एक दिन के लिए ही फोन चार्ज करना है तो आपको कम से कम 6000-10,000 mAh वाले पॉकेट-साइज का पावर बैंक खरीदना चाहिए | इसके अलावा यदि आप घर या ऑफिस में रखने के लिए पावर बैंक लेना चाहते हैं तो 20,000 mAh का मॉडल ले सकते हैं यह काफी है आपके डिवाइस को चार्ज करने के लिए |

Q2. कौन सा बेहतर है 20,000 mAh या 10,000 mAh?

 

Ans – यह दोनों ही मॉडल बेहतर है 20,000mAh से आप अपने टैबलेट या लैपटॉप को एक या दो बार चार्ज कर सकते हैं और 10,000 mAh से आप अपने स्मार्टफोन को एक या दो बार चार्ज कर सकते हैं |

Q3. mAh  क्या होता है

 

Ans – mAh का फुल फॉर्म milliampere-hour होता है जिसमें A का मतलब एम्पियर और H का मतलब Hour और m का मतलब मिली होता है यह मैथ्स का एक बेसिक फॉर्मूला है जिससे बैटरी की क्षमता को मापा जाता है एम्पियर करंट की इकाई है और Hour समय की इकाई है |

आपने क्या सीखा What Have You Learned

इस आर्टिकल में आपने सीखा के पावर बैंक क्या है कैसे काम करता है, एक पावर बैंक को खरीदने के लिए किन बातों का ध्यान रखना चाहिए और इसके अलावा मैंने आपको टॉप 5 पावर बैंक के बारे में विस्तारपूर्वक बताया ताकि आपको पावर बैंक को खरीदने में काफी मदद मिलेगी |

मैं आशा करता हूँ की मेरे द्वारा दी गई यह जानकारी काफी महत्वपूर्ण होगी और आज आपको इस पोस्ट के द्वारा पावर बैंक को खरीदने के लिए मन में उठ रहे सवालों के जवाब भी मिल गए होंगे अगर आपको यह पोस्ट पसंद आई हो या इससे जुड़े आपके पास कोई भी प्रश्न हो तो हमें कमेंट करके अवश्य बताएं धन्यवाद |

Leave a Comment

Close Subscribe Card