अगर आप एक पावर बैंक खरीदने की सोच रहें हैं तो आपके मन में बहुत सारे प्रश्न आते होंगे की एक अच्छा पावर बैंक कैसे खरीदें क्योंकि जल्दबाजी में और बेहतर जानकारी नहीं होने की वजह से पैसे बर्बाद हो जाते हैं और पावर बैंक भी जल्दी ही खराब हो जाती है |
अतः पावर बैंक का होना सभी के लिए बहुत ही जरुरी है क्योंकि कितनी भी टेक्नोलॉजी या बैटरी की लाइफ बढ़ जाये स्मार्टफोन की बैटरी तुरंत ही खत्म हो जाती है क्योंकि हमारे अधिकतर काम मोबाइल के द्वारा ही किये जाते हैं ऐसे में अगर आप किसी सफर के दौरान या किसी मीटिंग में एवं ऑफिस में हो तो काम करते समय अगर मोबाइल की बैटरी बीच में ही खत्म हो जाये तो यह हमारे लिए काफी समस्या उत्पन्न हो जाती है और हमारे कार्य रुक जाते हैं ऐसे में अगर आपके पास एक बेहतर पावर बैंक है तो आप कहीं भी कभी भी आसानी से चार्ज कर सकते हैं |
आज मैं आपको इस आर्टिकल में बताऊंगा की "एक अच्छा पावर बैंक कैसे खरीदें How To Buy A Good Power Bank Tips In Hindi" एवं पावर बैंक को खरीदते समय किन बातों का ध्यान रखना चाहिए यह सारी चीजें आपको इस पोस्ट में बताई जाएँगी ताकि आप बजट के अनुसार के अच्छा पावर बैंक खरीद सकें और आपके पैसे भी बर्बाद होने से बचेंगे तो इस आर्टिकल को अंतिम तक अवश्य पढ़ें इसमें आपको बहुत सारे टिप्स बताए जायेंगे जिससे आपको एक पावर बैंक खरीदने में मदद मिल सके |
यह भी पढ़ें -
पावर बैंक क्या है What Is Power Bank
पावर बैंक कैसे काम करता है How Does Power Bank Works
पावर बैंक में बैटरी के प्रकार Types Of Batteries In Power Bank
एक अच्छा पावर बैंक कैसे खरीदें How To Buy A Good Power Bank
टॉप 5 पावर बैंक लिस्ट Top 5 Power Bank List
1. Mi पावर बैंक -
- इस पावर बैंक में 10000 mAH और लिथियम पॉलिमर बैटरी उपलब्ध है |
- इसके अलावा इसमें माइक्रो यूएसबी और टाइप C इनपुट पोर्ट और 18W के साथ फास्ट चार्जिंग दी गई है |
- अतः इसमें 6 महीने की वारंटी दी गई है |
- इसकी कीमत लगभग ₹1150 से ₹1500 तक है |
- 20000 mAH वाला पावर बैंक लेते हैं तो इसमें आपको लिथियम पॉलिमर बैटरी |
- 18W का फास्ट चार्जिंग |
- ट्रिपल पोर्ट आउटपुट |
- डुअल इनपुट पोर्ट जैसे माइक्रो-यूएसबीऔर यूएसबी-सी उपलब्ध है |
- स्मार्ट पावर प्रोटेक्शन |
- 6 महीने की घरेलू वारंटी मिलेगी |
- इस पावर बैंक की कीमत लगभग ₹2000 है |
2. Redmi पावर बैंक
- Redmi के 10000 mAh पावर बैंक में आपके 3000mAh फोन की बैटरी को 2.1 बार चार्ज करेगा |
- 4000 mAh फोन की बैटरी को 1.75 बार चार्ज करेगा |
- इसके अलावा इसमें डबल USB आउटपुट और 5.1वोल्टेज(V) x 2.6 एम्पियर(A) = 10 वाट फास्ट चार्जिंग |
- इसके साथ 1 माइक्रो USB केबल |
- चार्जिंग पोर्ट की बात करें तो इसमें माइक्रो यूएसबी और टाइप-सी डुअल इनपुट पोर्ट शामिल है |
- इसमें 6 महीने की घरेलू वारंटी मिलेगी |
- इसकी कीमत लगभग ₹1050 है |
3. URBN पावर बैंक
- इसमें लिथियम-पॉलिमर बैटरी |
- 12 वॉट का फास्ट चार्जिंग |
- यह 3000 mAh फोन की बैटरी को 4.7 गुना तक चार्ज करेगा |
- यह 4000 mAh फोन की बैटरी को 3.5 गुना तक चार्ज करेगा |
- इसका वजन केवल 354 ग्राम है |
- माइक्रो यूएसबी इनपुट |
- पावर बैंक को चार्ज करने में 10-12 घंटे तक का समय लगता है
- यह एप्पल के iPhone 13, iPhone 12, iPhone 11 के साथ संगत (compatible) है |
- यह एंड्रॉइड के OnePlus, OPPO, Xiaomi Redmi Note, Samsung Galaxy, Vivo, Realme इत्यादि स्मार्टफोन के साथ संगत है |
- इसकी कीमत लगभग ₹1500 है |
4. Realme पावर बैंक
- इसमें लिथियम-पॉलिमर बैटरी |
- 12 वॉट का फास्ट चार्जिंग |
- यह स्मार्टफोन, इयरफोन और टेबलेट डिवाइस के साथ संगत है |
- इसमें टाइप A, टाइप C और माइक्रो यूएसबी कनेक्टर पोर्ट शामिल है |
- इस पावर बैंक की कीमत लगभग ₹1500 है |
5. Ambrane पावर बैंक
- इसमें लिथियम-पॉलिमर बैटरी |
- 20 वॉट का फास्ट चार्जिंग |
- इसमें दो यूएसबी एवं टाइप C चार्जिंग पोर्ट दिया गया है,जिससे 3 डिवाइस एक साथ चार्ज किया जा सकता है |
- यह Samsung, Ipad और Iphone के साथ संगत (Compatible) है |
- इस पावर बैंक की कीमत लगभग ₹1800 है |
पावर बैंक पर अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न FAQs On Power Bank
आपने क्या सीखा What Have You Learned
Other Computer tips and tricks
- कम्प्यूटर सीखें हिन्दी में - Learn Computer In Hindi
- सीसीसी कंप्यूटर कोर्स क्या है - What is CCC Computer Course Hindi- New *
- सीसीसी कंप्यूटर कोर्स इन हिंदी- CCC Computer Course in Hindi
- 31 फ्री फुल एक्सेल वीडियो ट्यूटोरियल
- कंप्यूटर टिप्स और ट्रिक्स
- प्रमुख तकनीकी आविष्कार और आविष्कारक
- हमें यूट्यूब पर जॉइन करें और पायें फ्री डेली टेक अपडेट
- बेस्ट वेबसाइट सभी के लिये - Best Website For Allदेखना ना भूलें 👈
- A to Z कंप्यूटर टर्म्स, डिक्शनरी और शब्दावली - A to Z Computer Terms, Dictionary
- PDF Tricks and Tips - पीडीएफ ट्रिक्स और टिप्स
- Internet Tips and Tricks - इंटरनेट टिप्स अौर ट्रिक्स
- YouTube Tips and Tricks - यूट्यूब टिप्स और ट्रिक्स
- Printing Tips - प्रिंटिंग टिप्स
- Parental Control Tips - पेरेंटल कंट्रोल टिप्स
- How To Guide In Hindi - हाउ टू गाइड हिन्दी में
- Google Search Tips and Tricks -गूगल सर्च के टिप्स और ट्रिक्स
- Google Now Tips and Tricks गूगल नॉउ टिप्स और ट्रिक्स हिन्दी में
- Google Map Tricks and Tips - गूगल मैप के टिप्स अौर ट्रिक्स
- Google Drive Tips and Tricks- गूगल ड्राइव के टिप्स अौर ट्रिक्स
- Google Chrome Tips and Tricks - गूगल क्रोम के टिप्स और ट्रिक्स
- Gmail Tips and Tricks - जीमेल के टिप्स और ट्रिक्स
- Cloud computing tips and tricks - क्लाउड कंप्यूटिंग के टिप्स और ट्रिक्स
- Facebook Tips and Tricks - फेसबुक के टिप्स और ट्रिक्स
- Android tips and tricks - एड्राइड के टिप्स अौर ट्रिक्स
- Blogger Tips and Tricks - ब्लागर टिप्स और ट्रिक्स
हमें सोशल मीडिया पर फॉलों करें - Facebook, Twitter, Google+, Pinterest, Linkedin, Youtube
हमारा ग्रुप जॉइन करें - फेसबुक ग्रुप, गूगल ग्रुप अन्य FAQ पढें हमारी एड्राइड एप्प डाउनलोड करें
Post a Comment
Blogger Facebook