एज  (Edge) का मतलब किनारा होता है और कंप्‍यूटिंग (Computing) का मतलब संगठन होता है अगर देखा जाएं तो एज कंप्‍यूटिंग (Edge Computing) क्‍लाउड कंप्‍यूटिंग (Cloud Computing) से बिलकुल उल्‍टा होता है क्‍योंकि इसका उपयोग डेटा को स्‍टोर करने के लिए नहीं बल्कि डेटा को इकठ्ठा करने के लिए किया जाता है, एज कंप्‍यूटिंग (Edge Computing) का उपयोग Internet of Things (IOT) के लिए किया जाता है

अब आप सोच रहे होंगे कि आखिर क्‍लाउंड कंप्‍यूटिंग क्‍या है तो मैं आपको बता दूं कि क्‍लाउड कंप्‍यूटिंग कंप्यूटर की सर्विसिज की डिलीवरी होती है जिसमें सर्वर, सॉफ्टवेयर, इंटेलिजेंस, स्टोरेज,डाटा बेस, नेटवर्किंग, और एनालिटिकल शामिल है, ये सारी सर्विस इंटरनेट के जरिए ही मिल पाती है तो यहां पर क्लाउड का मतलब इंटरनेट से है

एज कंप्‍यूटिंग क्‍या है What is Edge Computing in Hindi

क्‍लाउड कंप्‍यूटिंग को एक ऐसे स्‍टोरेज के रूप में समझा जा सकता है जिसे हम कहीं भी और कभी भी इस्तेमाल कर सकते हैं, इसमें आप अपनी फाइलों को ऑनलाइन एडिट कर सकते हैं किसी भी साइज की फाइल को ऑनलाइन शेयर कर सकते हैं, गूगल ड्राइव जैसे प्रोवाइडर इन सर्विस को फ्री में भी देते हैं, यानी क्‍लाउड कंप्‍यूटिंग का इस्तेमाल करना बहुत ही सरल और विश्वसनीय होता है आइए अब जान लेते हैं कि आखिर एज कंप्‍यूटिंग (Edge Computing) क्‍या है

एज कंप्‍यूटिंग क्‍या है What is Edge Computing

Edge Computing का पूरा नाम ( Enhance Data Rates for GSM Architecture) है जो दो शब्‍दों एज और कंप्‍यूटिंग से मिलकर बना है जहां ऐज का मतलब किनारे से होता है और कंप्‍यूटिंग का मतलब कंप्‍यूटर से होता है

एज कंप्‍यूटिंग (Edge Computing) एक Distributed कंप्‍यूटिंग Paradigm है जो गणना और डेटा स्‍टोरेज को डेटा Source के पास लाने का काम करता है, इससे Response समय Improve होता है और Bandwidth की भी बचत होती है बहुत सारे लोग यह सोचते हैं कि ऐज और IOT एक दूसरे के समान होते हैं, एज कंप्‍यूटिंग (Edge Computing) एक Topology और Distributed Computing का Location Sensitive फॉर्म है जबकि IOT एज  कंप्‍यूटिंग को इस्‍तेमाल करने का Case Instantiation है

एज कंप्‍यूटिंग (Edge Computing)की उत्‍पत्ति Distributed Networks में हुई हैं जिसको सन् 1990 के दशक के अंत में यूजर्स के करीब तैनात किए गए एज सर्वर के वेब और वीडियो के लिए बनाया गया था सन् 2000 की शुरूआत में ये नेटवर्क वेब सर्वर पर एप्‍लीकेशन और एप्‍लीकेशन Components को होस्‍ट करने के लिए इसका विकास किया गया था

एज कंप्‍यूटिंग कें लाभ Advantages of Edge Computing

  1. कई कंपनियों के लिए क्‍लाउंड कंप्‍यूटिग बहुत महंगा साबित होता है इसलिए एज कंप्‍यूटिंग (Edge Computing) इस मामले में एक अच्‍छा ऑप्‍शन हो सकता है
  2.  एज कंप्‍यूटिंग (Edge Computing) का सबसे अच्‍छा लाभ यह है कि य‍ह डेटा की प्रोसेसिंग और उसको बहुत जल्‍दी से इकठ्ठा कर सकता है जिससे यूजर के लिए जरूरी रियल टाइम एप्‍लीकेशन की दक्षता को बढाया जा सकता है
  3.  एज कंप्‍यूटिंग (Edge Computing) के उपयोग से Self Driving Cars, Smart City इत्‍यादि परियोजनाओं में मदद मिलती है
  4.  एज कंप्‍यूटिंग (Edge Computing) के इस्‍तेमाल को बढावा देने के लिए बहुत सारी कंपनियां Artificial Intelligence की बढती मांग को देखते हुए छोटे साइज के एज डिवाइसेस को बना रही है
  5.  एज कंप्‍यूटिंग (Edge Computing) के आने के बाद मशीनों को डेटा प्रोसेसिंग के लिए क्‍लाउड की जरूरत नहीं होगी

एज कंप्‍यूटिंग के नुकसान Disadvantages of Edge Computing

  1.  डेटा प्रोसेसिंग के लिए ज्‍यादा डिवाइस जुडे होने के कारण इसमें ज्‍यादा Electricity और Energy की जरूरत होती है
  2.  एज कंप्‍यूटिंग (Edge Computing) में डेटा का पूरा कंट्रोल ऐज डिवाइस के पास होता है
  3. एज कंप्‍यूटिंग (Edge Computing) में डेटा की सिक्‍योरिटी क्‍लाउंड कंप्‍यूटिंग से थोडी कम होती है
आशा है मेरे द्वारा जो आपको एज कंप्‍यूटिंग (Edge Computing) के बारे में जानकारी दी गई हैं वो आपको जरूर पसंद आई होगी अगर हां तो कमेंट करके जरूर बताएं हमें आपके कमेंट का इंतजार रहेगा
Microsoft Excel का कोर्स करें और Free सर्टिफिकेट भी प्राप्‍त करें अभी विजिट करें https://pcskill.in/ पर

Other Computer tips and tricks

  1. कम्प्यूटर सीखें हिन्दी में - Learn Computer In Hindi
  2. सीसीसी कंप्यूटर कोर्स क्या है - What is CCC Computer Course Hindi- New *
  3. सीसीसी कंप्यूटर कोर्स इन हिंदी- CCC Computer Course in Hindi
  4. 31 फ्री फुल एक्सेल वीडियो ट्यूटोरियल
  5. कंप्यूटर टिप्स और ट्रिक्स
  6. प्रमुख तकनीकी आविष्कार और आविष्कारक
  7. हमें यूट्यूब पर जॉइन करें और पायें फ्री डेली टेक अपडेट
  8. बेस्ट वेबसाइट सभी के लिये - Best Website For Allदेखना ना भूलें 👈
  9. A to Z कंप्यूटर टर्म्स, डिक्शनरी और शब्दावली - A to Z Computer Terms, Dictionary
  10. PDF Tricks and Tips - पीडीएफ ट्रिक्स और टिप्स
  11. Internet Tips and Tricks - इंटरनेट टिप्स अौर ट्रिक्स
  12. YouTube Tips and Tricks - यूट्यूब टिप्स और ट्रिक्स
  13. Printing Tips - प्रिंटिंग टिप्स
  14. Parental Control Tips - पेरेंटल कंट्रोल टिप्स
  15. How To Guide In Hindi - हाउ टू गाइड हिन्दी में
  16. Google Search Tips and Tricks -गूगल सर्च के टिप्स और ट्रिक्स
  17. Google Now Tips and Tricks गूगल नॉउ टिप्स और ट्रिक्स हिन्दी में
  18. Google Map Tricks and Tips - गूगल मैप के टिप्स अौर ट्रिक्स
  19. Google Drive Tips and Tricks- गूगल ड्राइव के टिप्स अौर ट्रिक्स
  20. Google Chrome Tips and Tricks - गूगल क्रोम के टिप्स और ट्रिक्स
  21. Gmail Tips and Tricks - जीमेल के टिप्स और ट्रिक्स
  22. Cloud computing tips and tricks - क्लाउड कंप्यूटिंग के टिप्स और ट्रिक्स
  23. Facebook Tips and Tricks - फेसबुक के टिप्स और ट्रिक्स
  24. Android tips and tricks - एड्राइड के टिप्स अौर ट्रिक्स
  25. Blogger Tips and Tricks - ब्लागर टिप्स और ट्रिक्स




हमें सोशल मीडिया पर फॉलों करें - Facebook, Twitter, Google+, Pinterest, Linkedin, Youtube
हमारा ग्रुप जॉइन करें - फेसबुक ग्रुप, गूगल ग्रुप अन्‍य FAQ पढें हमारी एड्राइड एप्‍प डाउनलोड करें

Post a Comment

Blogger