पेमेंट गेटवे क्‍या है What is Payment Gateway in Hindi

जिस प्रकार आज भारत Digital होता जा रहा है उससे नई-नई प्रकार की सुविधाएं मिलती जा रही है इन्‍हीं सुविधाओं में से एक सुविधा पेमेंट गेटवे (Payment Gateway)  है अगर आप ऑनलाइन शॉपिंग करते हैं या फिर आप अपने घर की बिजली का बिल ऑनलाइन पे करते हैं, या फिर आप ज्‍यादा घूमने के शौकीन है तो आप जरूर ऑनलाइन पेमेंट करते होंगे अगर आप इनमें से कोई भी काम करते हैं तो आपने पेमेंट गेटवे (Payment Gateway) का नाम जरूर सुना होगा, पेमेंट गेटवे (Payment Gateway) के माध्‍यम से किसी भी को भी आसानी से पेमेंट कर सकते हैं






Text Block with Bulb and Link


💡
क्या आप जानते हैं?


जब भी आप किसी वेबसाइट पर जाकर कोई सामान खरीदते हैं और अगर आप उसका पेमेंट ऑनलाइन  करते हैं तो उस पेमेंट को आप पेमेंट गेटवे (Payment Gateway) पर जाकर डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड इत्‍यादि के माध्‍यम से कर सकते हैं, अभी के समय में जैसे-जैसे ऑनलाइन सामान को खरीदने या बेचने की मांग बढ रही है वैसे-वैसे सभी व्‍यवसायों ने ऑनलाइन पेमेंट लेना शुरू कर दिया है, अब आप सोच रहे होंगे कि आखिर ये पेमेंट किस प्रकार लिया जाता है और किस माध्‍यम से लिया जाता है तो मैं आपको बता दूं कि किसी भी वेबसाइट पर पेमेंट पेमेंट गेटवे (Payment Gateway) के माध्‍यम से लिया जाता है

पेमेंट गेटवे क्‍या हैं

पेमेंट गेटवे क्‍या है What is Payment Gateway in Hindi

पेमेंट गेटवे एक सॉफ्टवेयर एप्‍लीकेशन है, ये ऑनलाइन व्‍यापार में Customer या Businessmen द्वारा पेमेंट करने या पेमेंट रिसीव करने का साधन होता है, ये ऐसी तकनीक है जिसके माध्‍यम से Customer के कार्ड से पेमेंट को कलेक्‍ट किया जाता है और बाद में इसे प्रोसेसिंग के लिए Encrypt किया जाता है, अभी के समय में ज्‍यादातर व्‍यापार ऑनलाइन हो गए है जिनको लेनदेन के लिए एक गेटवे की आवश्‍यकता होती है, पेमेंट गेटवे Transaction Data History को Encrypt करके अपने पास बिलकुल सुरक्षित रखता है जिससे किसी भी Customer के साथ कोई धोखाधडी न हो सकें

इसके अलावा Customer और Businessmen के बीच में जो भी Confidential लेनदेन होता है उसे भी ये बिलकुल सुरक्षित रखते हैं पेमेंट गेटवे एक Customer और Businessmen के बीच में काम करता है इसे आप ऐसे भी समझ सकते हैं कि ये Third Party होता है जो Customer से पैसे लेकर Businessmen के अकाउंट में ट्रांसफर कर देता है जैसे अगर आप ऑनलाइन कोई मोबाइल फोन खरीदना चाहते हैं और जब आप उसका पेमेंट करते हैं तो ये गेटवे ही होता है जो आपके और मोबाइल बेचने वाली कंपनी के मध्‍य एक ब्रिज की तरह काम करता है

पेमेंट गेटवे का रोल क्‍या होता है What is the Role of Payment Gateway

ऑनलाइन पेमेंट गेटवे का सबसे मुख्‍य रोल Customer और Merchant के बीच Confidential ट्रांजेक्‍शन कराने का होता है, पेमेंट गेटवे Merchant और Customer के बीच ट्रांजेक्‍शन करते समय बहुत महत्‍वपूर्ण रोल अदा करता है, ये Customer के लिए पेमेंट के तरीके को बिलकुल आसान बना देता है, पेमेंट गेटवे सर्विस या तो बैंक के द्वारा Directly कराई कराते हैं या फिर पेमेंट सर्विस प्रोवाइडर जो बैंक से सीधा कनेक्‍ट होता है उसके जरिए कराते हैं

पेमेंट गेटवे कैसे काम करता है How Payment Gateway Works

अब आप सोच रहे होंगे कि आखिर पेमेंट गेटवे किस तरह से काम करता है तो मैं आपको बता दूं कि इसका काम आपके हर तरह के पेमेंट को Settle करने का होता है, जैसे अगर कोई Customer किसी ऑर्डर को Place करता है और इसके बाद वो जैसे ही पेमेंट के गेटवे पर जाता है तो उसकी पेमेंट आसानी से हो जाती है इसके लिए उसे कुछ स्‍टेप Follow करने होते हैं

  1. जब Customer ऑर्डर को Place कर देता है तो उसे कुछ डिटेल्‍स Fill करनी होती है जैसे अगर Customer अपने Credit Card से पेमेंट करना चाहता है तो सबसे पहले उसे अपने कार्ड की डिटेल्‍स फील करनी होगी
  2. अगर ऑर्डर एक वेबसाइट के माध्‍यम से हो रहा है तो Customer का Web Browser कंपनी के Web Browser पर भेजी जाने वाली कार्ड डिटेल्‍स को सिक्‍योर Way में Encrypted करता है जिससे आसानी से Merchant के वेब सर्वर के साथ जुडा जा सकें
  3. इसके बाद Merchant पेमेंट डिटेल्‍स को पेमेंट गेटवे को भेजता है ये डिटेल्‍स भी पूरी तरह से Encrypted होती है
  4. पेमेंट गेटवे XML के मैसेज को ISO 8583 या Variant मैसेज Forward में बदल देता है और इसके बाद ट्राजेक्‍शन Information को प्रोसेस करके Merchant बैंक तक भेज दिया जाता है
  5. इसके बाद पेमेंट प्रोसेस के ट्राजेक्‍शन को आगे Card Association को Forward किया जाता है
  6. इसके बाद Card Association बैंक को यह बताती है कि यह कार्ड पूरी तरह से ठीक है और प्रोसेसर को वापस एक Request भेजी जाती है
  7. इसके बाद प्रोसेसर को पेमेंट गेटवे में Authorized Access मिलता है और पेमेंट गेटवे Response को रिसीव करता है और पेमेंट के लिए प्रोसेस कर देता है इस पूरी प्रक्रिया को पूरा होने में 2 से 3 Second का समय लगता है
  8. इसके बाद Merchant ऑर्डर को Fulfill कर देता है
  9. Merchant को सभी रिसीव पेमेंट दूसरे दिन तक प्राप्‍त हो जाते है

पेमेंट गेटवे कितने प्रकार के होते हैं Types of Payment Gateways

वैसे तो आज मार्केट में कई प्रकार के पेमेंट गेटवे मौजूद है उनमें से कुछ के बारे में हम  अभी जानने वाले हैं

CC Avenue Payment Gateway

CC Avenue एक कॉर्मेस सर्विस प्रोवाइडर है जिसकी शुरूआत सन् 2001 में हुई थीं, इस समय इसे भारत का सबसे पुराना और सबसे विश्‍वसनीय पेमेंट गेटवे (Payment Gateway) माना जाता है ये हर तरह के बैंक को पैसे भेज सकता है और ले सकता है, दुनिया की बहुत बडी कंपनी Snapdeal भी CC Avenue के माध्‍यम से पेमेंट रिसीव करती है

PayPal Payment Gateway

अभी के समय में PayPal दुनिया की बहुत बडी कंपनी है जिसके यूजर्स लगभग 200 मिलियन से भी अधिक है, ये एक अमेरिकन Multinational Company है जिसकी शुरूआत सन् 1998 में हुई थी इसके माध्‍यम से आसानी से पूरी दुनिया में कहीं भी पेमेंट की जा सकती है ये हर तरह के पेमेंट को रिसीव कर सकती है और सेड भी कर सकती है इसका उपयोग दुनिया के हर कोने में किया जाता है

Instamojo Payment Gateway

Instamojo एक ऑनलाइन पेमेंट गेटवे है जिसके जरिए ऑनलाइन पैसे को भेजा जा सकता है और रिसीव किया जा सकता है Instamojo की सबसे बडी खासियत यह है कि इसकी ट्राजिक्‍शन फीस कुछ नहीं होती है यानी ये बिलकुल फ्री है इससे कोई भी व्‍यक्ति आसानी से शॉपिंग भी कर सकता है Instamojo एक भारतीय कंपनी है और अभी यह International Debit/ Credit Card को सपोर्ट नहीं करती है

Paytm Payment Gateway

आज Paytm को कौन नहीं जानता  ये आज हर रोज बहुत सारा पेमेंट लेने वाली कंपनी बन चुकी है इस कंपनी पर यूजर का ट्रस्‍ट बहुत ज्‍यादा हो गया है Paytm गेटवे के माध्‍यम से आप बहुत ज्‍यादा मात्रा में पेमेंट कर सकते हैं और रिसीव भी कर सकते हैं जिस दिन Paytm की शुरूआत हुई थीं उसी दिन इस कंपनी के यूजर 1 मिलियन से ज्‍यादा हो गए थे इस कंपनी की शुरूआत सन् 2010 में हुुई थी और अभी इस कंपनी के CEO Vijay Shekar Sharma है इस कंपनी का Headquarter Greater Noida में स्थित है जो कि उत्‍तर प्रदेश में है

Razorpay Payment Gateway

Razor pay एक इंडियन पेमेंट गेटवे है जो किसी भी ऑनलाइन पेमेंट को आसानी से रिसीव कर सकता है यह डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, यूपीआई इत्‍यादि हर प्रकार के पेमेंट को रिसीव करता है इसकी शुरूआत सन् 2014 में हुई थी इसका Headquarter Bangalore में स्थित है इस कंपनी के Founder का नाम Shashank Kumar Harshil Mathur है

आशा है मेरे द्वारा जो आपको  पेमेंट गेटवे (Payment Gateway) की जानकारी दी गईं है वो आपको जरूर पसंद आई होगी अगर हां तो कमेंट करके जरूर बताएं हमें आपके कमेंट का इंतजार रहेगा

इसके अलावा मैं आपको यह भी बताना चाहता हूं कि यदि आप एक प्रोफेशनल कंप्यूटर कोर्स करना चाहते हैं, तो मैं आपको मेरी एक ई-लर्निंग प्लेटफॉर्म PCSKILL.IN के बारे में जरूर बताना चाहूंगा।

जहां से आप डीसीए (Diploma In Computer Application) कोर्स कर सकते है। यह काफी प्रोफेशनल और यूज़फुल कोर्स है। जिसकी मदद से आप कंप्यूटर के बारे में ढेर सारी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं जैसे कि

 

Diploma in Computer Application in Hindi

  1. कंप्यूटर फंडामेंटल (Computer Fundamental)
  2. माइक्रोसॉफ्ट वर्ड (Microsoft Word)
  3. माइक्रोसॉफ्ट एक्सल (Microsoft Excel (Beginners to Advance)
  4. माइक्रोसॉफ्ट पावर पॉइंट (Microsoft PowerPoint)
  5. माइक्रोसॉफ्ट एक्सेस (Microsoft Access)
  6. माइक्रोसॉफ्ट पब्लिशर (Microsoft Publisher)
  7. माइक्रोसॉफ्ट आउटलुक (Microsoft Outlook)
  8. टैली प्राइम + जीएसटी रिटर्न्स (Tally Prime with GST Returns)
  9. फोटोशॉप (Photoshop Full Course)
  10. कोरल ड्रॉ (CorelDraw Full Course)
  11. एक्सेल एम आई एस (Excel MIS Full Course)
  12. एक्सेल पावर क्वेरी (Excel Power Query Full Course)
  13. गूगल शीट्स (Google Sheets Full Course)
  14. वीडियो एडिटिंग (Video Editing Full Course)
  15. एचटीएमएल (HTML Full Course)

इस कोर्स में आप ऊपर बताए गए सारे सॉफ्टवेयर और टॉपिक के बारे मे पूरे विस्तार से जानकारी पाएंगे। साथ ही हर सब्जेक्ट के अंदर प्रैक्टिस करने के लिए प्रैक्टिस फाइल भी प्राप्त करेंगे।

अगर आप इंटरेस्टेड है इस कोर्स को करने के लिए तो एक बार मेरी वेबसाइट PCSKILL.IN पर जरूर जाए। जहां पर आप को इस समय काफी अच्छा खासा डिस्काउंट मिल सकता है। तो एक बार हमारी वेबसाईट पे जरूर जाए और इस कोर्स को जरूर चेक चेक करे।

Leave a Comment

Close Subscribe Card