पिक्‍चर को एक्‍सेल में बदलने की जादुई ट्रिक्‍स Magic Tricks to Convert Picture to Excel in Hindi

अगर आपके घर जाते वक्‍त आपके ऑफिस मे एक्‍सेल की कुछ फाइलों के डेटा को टाइप करने के लिए आपको दे दिया जाए तो आप उस डेटा को किस तरह से जल्‍दी एंट्री कर सकते हैं इस पोस्‍ट में मैं आपको एक्‍सेल की कुछ बेहतरीन टिप्‍स और ट्रिक्‍स बताउंगा जिनके जरिए आप एक्‍सेल के डेटा को जल्‍दी और आसानी से फीड कर सकते हैं आप ये तो जानते हैं कि एक्‍सेल एक ऐसा टूल है जो आपके घंटों के काम को मिनटों में कर सकता है इसलिए एक्‍सेल को जानना आपके लिए बहुत जरूरी हो जाता है पिक्‍चर को एक्‍सेल में बदलने की जादुई ट्रिक्‍स Magic Tricks to Convert Picture to Excel in Hindi






Text Block with Bulb and Link


💡
क्या आप जानते हैं?


एक्‍सेल की जादुई ट्रिक्‍स

पिक्‍चर को एक्‍सेल में बदलने की जादुई ट्रिक्‍स Magic Tricks to Convert Picture to Excel in Hindi

  1. मान लीजिए कि आपको एक शीट प्रिंट करके दे दी गई हैं और आपको उस डेटा को एक्‍सेल में एडिट करना है
  2. आपको सबसे पहले अपने फोन में प्‍ले स्‍टोर से एक्‍सेल को डाउनलोड करना होगा
  3. इसमें आपको पहले से और डॉक्‍युमेंट दिखाई देंगे पर आपको प्‍लस (+) के आइकन पर क्लिक करना है
  4. यहां आपको Blank Document दिखाई देगा आप उसे ओपन करें
  5. इसके बाद आपको एक Blank Shell दिखाई देगा आपको उस पर टैब करना है टैब करते ही आपको नीचे कुछ ऑप्‍शन दिखाई देंगे
  6. इनमें से आपको टेबल वाले ऑप्‍शन पर क्लिक करना है क्लिक करते ही आपके फोन में कैमरा ओपन होगा आपको उस डेटा का एक फोटो खींचना है
  7. इसके बाद आप Continue पर क्लिक करें
  8. Continue करते ही डेटा को टेबल में Convert होने लग जाएंगा
  9. इसके बाद आपको ओपन पर क्लिक करना है और आपका डेटा एक्‍सेल की शीट में आ जाएंगा
  10. अब आपको ये शीट अपने मेल पर भेजनी है इसके लिए आपको शेयर वाले ऑप्‍शन पर जाना है
  11. अब Share As Attachment पर क्लिक करें उसके बाद वर्कबुक पर टैब करें और फिर जीमेल का ऑप्‍शन मिलेगा उस पर क्लिक करके इस डेटा को आप अपने मेल पर सेड कर सकते हैं
  12. इससे ये डेटा आपको अपने कंप्‍यूटर पर मिल जाएंगा आप उसे ओपन कर सकते हैं

अगर आपको फोन में सॉफ्टवेयर डालना और उसके जरिए डेटा ट्रांसफर करना कठिन लग रहा है तो उसके लिए दूसरा तरीका भी है उसके लिए आपको Scanner की आवश्‍यकता होगी

  1. आपको Scanner में डेटा वाले पेज को लगाना होगा और उसे Scan करना होगा
  2. इसके बाद आपको अपने कंप्‍यूटर को ओपन करना होगा और इमेज वाले सेक्‍शन पर जाकर इमेज को Scan करना है
  3. इसके बाद आप देखेंगे कि इमेज Scan होकर आपके सामने आ जाएंगी आपको उसे सेव करना है
  4. इसके बाद आपको वर्ड में Blank Document ओपन करना होगा और उस इमेज को Insert कराएं उसके लिए आपको Insert वाले ऑप्‍शन पर जाना है वहां आपको Picture का ऑप्‍शन मिलेगा वहां से आप इमेज को Insert कराएं
  5. अगर आप चाहे तो इमेज को Crop कर सकते हैं
  6. इसके बाद आपको Save As के ऑप्‍शन पर जाना है उसके बाद Browse फोल्‍डर में आप इस फाइल को पीडीएफ में सेव करें
  7. अब आपको पीडीएफ फाइल को ओपन करना है उसके लिए आपको ऑफिस वाले बटन पर क्लिक करना है वहां आपको ओपन का ऑप्‍शन मिलेगा वहां से आप ब्राउज करके फाइल को ओपन करें
  8. आपसे पूछा जाएंगा कि Word Will Now Convert Your PDF to an Editable Word Document आपको Ok पर क्लिक करना है इसमें थोडा समय लगता है तो आप इंतजार करें
  9.  इतना करने पर आप देखेंगे कि आपकी पीडीफ OCR के जरिए Convert हो गई हैं
  10. अगर आपको इस फाइल को एक्‍सेल में ले जाना है तो आप इसे वर्ड में से कॉपी करें और एक्‍सेल की नई शीट में पेस्‍ट करें

ये ऐसे तरीके हैं जिनके जरिए आप अपनी किसी भी टेबल को एडिटेबल डॉक्‍यूमेंट में बदल सकते हैं और अपने घंटों के काम को मिनटों में कर सकते हैं

आशा है मेरे द्वारा जो आपको जानकारी दी गई हैं वो आपको जरूर पसंद आई होगी अगर हां तो कमेंट करके जरूर बताएं हमें आपके कमेंट का इंतजार रहेगा

इसके अलावा मैं आपको यह भी बताना चाहता हूं कि यदि आप एक प्रोफेशनल कंप्यूटर कोर्स करना चाहते हैं, तो मैं आपको मेरी एक ई-लर्निंग प्लेटफॉर्म PCSKILL.IN के बारे में जरूर बताना चाहूंगा।

जहां से आप डीसीए (Diploma In Computer Application) कोर्स कर सकते है। यह काफी प्रोफेशनल और यूज़फुल कोर्स है। जिसकी मदद से आप कंप्यूटर के बारे में ढेर सारी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं जैसे कि

Diploma in Computer Application in Hindi

  1. कंप्यूटर फंडामेंटल (Computer Fundamental)
  2. माइक्रोसॉफ्ट वर्ड (Microsoft Word)
  3. माइक्रोसॉफ्ट एक्सल (Microsoft Excel (Beginners to Advance)
  4. माइक्रोसॉफ्ट पावर पॉइंट (Microsoft PowerPoint)
  5. माइक्रोसॉफ्ट एक्सेस (Microsoft Access)
  6. माइक्रोसॉफ्ट पब्लिशर (Microsoft Publisher)
  7. माइक्रोसॉफ्ट आउटलुक (Microsoft Outlook)
  8. टैली प्राइम + जीएसटी रिटर्न्स (Tally Prime with GST Returns)
  9. फोटोशॉप (Photoshop Full Course)
  10. कोरल ड्रॉ (CorelDraw Full Course)
  11. एक्सेल एम आई एस (Excel MIS Full Course)
  12. एक्सेल पावर क्वेरी (Excel Power Query Full Course)
  13. गूगल शीट्स (Google Sheets Full Course)
  14. वीडियो एडिटिंग (Video Editing Full Course)
  15. एचटीएमएल (HTML Full Course)

इस कोर्स में आप ऊपर बताए गए सारे सॉफ्टवेयर और टॉपिक के बारे मे पूरे विस्तार से जानकारी पाएंगे। साथ ही हर सब्जेक्ट के अंदर प्रैक्टिस करने के लिए प्रैक्टिस फाइल भी प्राप्त करेंगे।

अगर आप इंटरेस्टेड है इस कोर्स को करने के लिए तो एक बार मेरी वेबसाइट PCSKILL.IN पर जरूर जाए। जहां पर आप को इस समय काफी अच्छा खासा डिस्काउंट मिल सकता है। तो एक बार हमारी वेबसाईट पे जरूर जाए और इस कोर्स को जरूर चेक करें।

1 thought on “पिक्‍चर को एक्‍सेल में बदलने की जादुई ट्रिक्‍स Magic Tricks to Convert Picture to Excel in Hindi”

  1. Namste Sir,
    And Thank you so much for your guidance.
    Sir mera y question h ki koi pdf s data copy krte then use excel me pest krte h to us data me kuch numbers hote h alphabates hote h to use arrenge kaise kre.
    Please help sir.

    Reply

Leave a Comment

Close Subscribe Card