विंडोज 10 के 8 बेहतरीन टिप्‍स और ट्रिक्‍स

अगर आप विंडोज 10 का इस्‍तेमाल करते हैं तो आप जरूर सोचते होंगे कि आपको कुछ ऐसे ट्रिक्‍स पता हो जिससे आप अपने काम को आसानी से और जल्‍दी कर सकें तो इस पोस्‍ट में मैं आपको 8 ऐसे बेहतरीन ट्रिप्‍स और ट्रिक्‍स बताउंगा जो आपके बहुत काम में आने वाले हैं, इन ट्रिक्‍स को सीखने के बाद आप अपने ऑफिस में किसी भी काम को जल्‍दी और आसानी से कर पाएंगे या फिर अगर आप एक टीचर है तो आप अपने Students को उन ट्रिक्‍स को सीखा सकते हैं विंडोज 10 के 8 बेहतरीन टिप्‍स और ट्रिक्‍स 8 Tip’s and Trick’s of Windows 10 in Hindi






Text Block with Bulb and Link


💡
क्या आप जानते हैं?


विंडोज 10 के 8 बेहतरीन टिप्‍स और ट्रिक्‍स 8 Tips and Tricks of Windows 10 in Hindi

1- How to Screen Record in Windows 10

अगर आप एक टीचर है तो आपको अलग से किसी भी स्‍क्रीन रिकॉर्डिंग की कोई जरूरत नहीं है क्‍योंकि विंडोज 10 और विंडोज 11 में Inbuilt Screen Recorder होता है अब आप सोच रहे होंगे कि आखिर इस Screen Recorder को चलाते कैसे हैं जैसे अगर आपको एम एस वर्ड एप्‍लीकेशन को रिकॉर्ड करना है तो आप सबसे पहले अपने कंप्‍यूटर में एम एस वर्ड को ओपन करें उसके बाद कीबोर्ड से Windows+Alt+R को प्रेस करें

ये करने से आप देखेंगे कि आपकी स्‍क्रीन की रिकॉर्डिंग शुरू हो चुकी होगी अब आप जो भी काम करेंगे वो रिकॉर्ड होने लग जाएंगा अब जो स्‍क्रीन रिकॉर्ड हुई हैं वों कहीं न कहीं जरूर सेव होती है अब आखिर आप इस रिकॉर्डिंंग को कैसे रोक सकते हैं, स्‍क्रीन रिकॉर्डिंग को रोकने के लिए आप Windows+Alt+R को फिर से प्रेस करें इससे पुरानी रिकॉर्डिंग रूक जाएंगी और नई रिकॉर्डिंग स्‍टार्ट हो जाएंगी

एप्‍लीकेशन को जैसे ही बंद किया जाएंगा वैसे ही रिकॉर्डिंग अपने आप बंद हो जाएंगी जो स्‍क्रीन रिकॉर्ड हुई हैं उसे ढूढने के लिए आपको Windows+G को एक साथ प्रेस करना होगा इससे विंडोज का Gaming Bar ओपन हो जाएंगा तो ये जो रिकॉर्डिंग हो रही थी वो Gaming का ही एक फीचर होता है

जब आप Windows+G को प्रेस करते हैं तो इसमें आपको बहुत सारे ऑप्‍शन दिखाई देते हैं इसमें आपको Capture का ऑप्‍शन भी मिलता है इसमें आप Show All Captures पर जैसे ही क्लिक करेंगे तो आपको वह सभी रिकॉर्डिंग मिल जाएंगी जो आपने रिकॉर्ड की है अगर आप यह देखना चाहते हैं कि आपके कंप्‍यूटर में ये सभी फाइल किस Location पर है तो आप Open File Location पर क्लिक करें इससे आपके सामने विंडोज का Explorer आ जाएंगा यहां आपको विंडोज की रिकॉर्डिंग मिल जाएंगी इससे आप कम मेहनत में  किसी भी चीज की रिकॉर्डिंग आसानी से कर सकते हैंं

2- How Voice Typing in Windows 10

आप इंटरनेट पर तो बोलकर टाइप कर ही सकते हैं पर क्‍या आपने सोचा है कि अब आप विंडोज में भी बोलकर टाइप कर सकते हैं इसके लिए आपको सबसे पहले एम एस वर्ड को ओपन करना होगा उसके बाद आप Windows+H को एक साथ प्रेस करें इससे आपको एक छोटा सा बार दिखाई देगा उसमें आपको एक Mike का आइकन दिखाई देगा उस पर आप क्लिक करें और बोलकर टाइप करें

इसमें सबसे बडी समस्‍या यह है कि ये हिंदी में टाइपिंग नहीं करता है अगर आप अंग्रेजी में बोलकर टाइप करना चाहते हैं तो आप आसानी से कर सकते हैं

3- How to Zoom and Magnify Desktop Apps in Windows 10

वीडियो को शूट करते समय अक्‍सर आपको कई बार जूम करना पडता है इससे आपको एडिटिंग की समस्‍या नहीं रहती है इसको करने के लिए सबसे पहले आपको रिकॉर्डिंग को ऑन करना होगा रिकॉर्डिंग को कैसे ऑन करते हैं उसके बारे में ऊपर बताया गया है इसके बाद आपको Windows+Plus को एक साथ प्रेस करना होगा इससे वो हिस्‍से जूम होने लग जाएंगे जो आपको स्‍क्रीन की रिकॉर्डिंग में दिखाने हैं

अब आप चाहे Filmora से या फिर किसी और सॉफ्टवेयर से रिकॉर्डिंग कर रहे हो आपको जूम इन करने के लिए Windows+Plus प्रेस करना होगा और जूम आउट करने के लिए Windows+Minus को प्रेस करना होगा

4- How Do You Take A Screenshot On Window 10

अक्‍सर जब आप कोई नोट्स तैयार करते हैं या फिर आप बुक तैयार करते हैं तो आपको स्‍क्रीन को कैप्‍चर करने की जरूरत पडती है और आप स्‍क्रीन को रिकॉर्ड करने के लिए PrintScreen का इस्‍तेमाल करते हैं पर मैं आपको एक ऐसी ट्रिक बताउंगा जो विंडोज 10 में भी काम करेगी और विंडोज 11 में भी काम करेगी इस शॉर्टकट के लिए आपको Windows+Shift+S को एक साथ प्रेस करना होगा इससे आपके सामने कैप्‍चर बार ओपन हो जाएंगा

इसमें स्‍क्रीन को कैप्‍चर करने के अलग-अलग ऑप्‍शन दिए गए हैं, आपको जिस जगह का स्‍क्रीनशॉर्ट लेना है उस जगह को सलेक्‍ट करें और छोड दें इसके बाद आपको Snip Saved to Clipboard का ऑप्‍शन मिलेगा उस पर क्लिक करें इससे आपके सामने एक विंडो आ जाएंगी उसमें आपको Save करने का ऑप्‍शन मिलेगा आपको Copy करने का ऑप्‍शन मिलेगा

इसमें आपको एडिटिंग के ऑप्‍शन भी मिलते हैं जिनके जरिए आप एडिटिंग भी कर सकते हैं इसमें आपको प्रिंट और शेयर करने के ऑप्‍शन भी मिलते हैं आप उनका इस्‍तेमाल कर सकते हैं

5- How To Open Windows Explorer Shortcut

अक्‍सर विंडोज में काम करते वक्‍त Explorer को ओपन करने की जरूरत होती है तो आप Windows+E को प्रेस करें इससे विंडोज का Explorer ओपन हो जाएंगा यहां से आप किसी भी ड्राइव में जा सकते हैं

6- Open Windows And Even Multiple Desktops

अगर आप Windows+Tab को प्रेस करेंगे तो आपको आपके सिस्‍टम की पूरी History दिखाई देने लग जाती है कि आपने किस-किस टैब में क्‍या-क्‍या काम किया है इसमें आपको ऊपर Desktop Create करने का ऑप्‍शन भी मिलता है ये बहुत ही बढिया होता है जैसे आपने अपने Desktop की स्‍क्रीन पर बहुत सारे सॉफ्टवेयर ओपन कर रखे हैं और आप एक नई स्‍क्रीन चाहते हैं जिस पर कोई भी सॉफ्टवेयर न हो वो स्‍क्रीन बिलकुल साफ हो तो आप उसे यहां से Create कर सकते हैं

7- How To Open Windows Settings

अगर आप कंप्‍यूटर में काम करते समय जल्‍दी से विंडोज की सेटिंग को ओपन करना चाहते हैं तो आप Windows+I को प्रेस करें इससे विंडोज की सेटिंग ओपन हो जाएंगी इसमें आपको और भी ऑप्‍शन मिलते हैं आप उनका इस्‍तेमाल कर सकते हैं

8- How To Quickly Lock Windows

अगर आप ऑफिस में काम कर रहे हैं और अचानक आपको Emergency में कहीं बाहर जाना है और आप चाहते हैं कि आपके सिस्‍टम से आपके जाने के बाद कोई भी छेड़छाड़ न करें तो इसके लिए आप अपनी सिस्‍टम को Lock करें इसके लिए आप Windows+L को प्रेस करें इससे आपका सिस्‍टम Lock हो जाएंगा और कोई भी व्‍यक्ति बिना पासवर्ड डालें आपके सिस्‍टम की फाइलों को नहीं देख सकता हैं

आशा है मेरे द्वारा जो आपको विंडोज की बेहतरीन ट्रिक्‍स और टिप्‍स बताई गई हैं वो आपको जरूर पसंद आई होगी अगर हां तो कमेंट करके जरूर बताएं हमें आपके कमेंट का इंतजार रहेगा

इसके अलावा मैं आपको यह भी बताना चाहता हूं कि यदि आप एक प्रोफेशनल कंप्यूटर कोर्स करना चाहते हैं, तो मैं आपको मेरी एक ई-लर्निंग प्लेटफॉर्म PCSKILL.IN के बारे में जरूर बताना चाहूंगा।

जहां से आप डीसीए (Diploma In Computer Application) कोर्स कर सकते है। यह काफी प्रोफेशनल और यूज़फुल कोर्स है। जिसकी मदद से आप कंप्यूटर के बारे में ढेर सारी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं जैसे कि

Diploma in Computer Application in Hindi

  1. कंप्यूटर फंडामेंटल (Computer Fundamental)
  2. माइक्रोसॉफ्ट वर्ड (Microsoft Word)
  3. माइक्रोसॉफ्ट एक्सल (Microsoft Excel (Beginners to Advance)
  4. माइक्रोसॉफ्ट पावर पॉइंट (Microsoft PowerPoint)
  5. माइक्रोसॉफ्ट एक्सेस (Microsoft Access)
  6. माइक्रोसॉफ्ट पब्लिशर (Microsoft Publisher)
  7. माइक्रोसॉफ्ट आउटलुक (Microsoft Outlook)
  8. टैली प्राइम + जीएसटी रिटर्न्स (Tally Prime with GST Returns)
  9. फोटोशॉप (Photoshop Full Course)
  10. कोरल ड्रॉ (CorelDraw Full Course)
  11. एक्सेल एम आई एस (Excel MIS Full Course)
  12. एक्सेल पावर क्वेरी (Excel Power Query Full Course)
  13. गूगल शीट्स (Google Sheets Full Course)
  14. वीडियो एडिटिंग (Video Editing Full Course)
  15. एचटीएमएल (HTML Full Course)

इस कोर्स में आप ऊपर बताए गए सारे सॉफ्टवेयर और टॉपिक के बारे मे पूरे विस्तार से जानकारी पाएंगे। साथ ही हर सब्जेक्ट के अंदर प्रैक्टिस करने के लिए प्रैक्टिस फाइल भी प्राप्त करेंगे।

अगर आप इंटरेस्टेड है इस कोर्स को करने के लिए तो एक बार मेरी वेबसाइट PCSKILL.IN पर जरूर जाए। जहां पर आप को इस समय काफी अच्छा खासा डिस्काउंट मिल सकता है। तो एक बार हमारी वेबसाईट पे जरूर जाए और इस कोर्स को जरूर चेक करें।

Leave a Comment

Close Subscribe Card