वैसे तो  अभी तक विंडोज के बहुत सारे वर्जन आ चुके हैं और अभी कुछ समय पहले ही माइक्रोसॉफ्ट ने विंडोज 11 को मार्केट में लॉन्‍च किया है, इसके रिलीज होते ही माइक्रोसॉफ्ट ने यह बोल दिया है कि अब जल्‍द ही विंडोज 12 को लॉन्‍च करने वाले हैं, अब आप सोच रहे होंगे कि आखिर विंडोज 12 में ऐसे कौन से फीचर्स आएंगे जो विंडोज के पुराने वर्जन में नहीं थे तो आइए जानते हैं कि विंडोज 12 में नया क्‍या होगा
विंडोज क्‍या है

विंडोज 12 में क्‍या है नया What is New in Windows 12 in Hindi 

विंडोज क्‍या है

विंडोज 12 को जानने से पहले यह जानना बहुत जरूर है कि आखिर विंडोज होती क्‍या है, विंडोज़ एक सिस्टम सॉफ्टवेयर होता है विंडोज़ शब्‍द का प्रयोग पहली बार माइक्रोसॉफ्ट के GUI ऑपरेटिंग सिस्टम में किया गया था यह भी कह सकते हैं कि माइक्रोसॉफ्ट ने अपने पहले Graphical user interface operating system का नाम विंडोज़ रखा था

Windows को माइक्रोसॉफ्ट ने बनाया था इस वजह से इस ऑपरेटिंग सिस्टम का नाम Microsoft Windows पड़ा माइक्रोसॉफ्ट विंडोज वर्तमान में सबसे कॉमन और ज्यादा प्रयोग किए जाने वाला ऑपरेटिंग सिस्टम है यह पूरी दुनिया में सबसे ज्यादा बिकने वाला ऑपरेटिंग सिस्टम भी है ऐसा मानना है कि दुनिया भर के 90% कंप्यूटर में माइक्रोसॉफ्ट विंडोज ऑपरेटिंग सिस्टम ही काम करता है

Windows का अर्थ होता है खिड़कियां वह इसलिए क्योंकि इस ऑपरेटिंग सिस्टम के ग्राफिक चौकोर और आयताकार होते हैं बिल्कुल किसी खिड़की की तरह और जब आप उन्हें मिनीमाइज और मेक्सिमाइज करते हैं तो बिल्कुल किसी खिड़की की तरह ही खुलते हैं और बंद होते हैं इसलिए इस ऑपरेटिंग सिस्टम का नाम Windows रखा गया माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ बिल गेट्स ने Windows के विकास में एक बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है और इसे दुनिया का सबसे लोकप्रिय ऑपरेटिंग सिस्टम बनाया है

क्‍या विंडोज 12 बन रही है

अगर आप ऐसा सोच रहे हैं कि विंडोज 12 आ चुकी है तो आप गलत है पर हां ये कहना गलत नहीं होगा कि इसपर माइक्रोसॉफ्ट ने काम करना स्‍टार्ट कर दिया है, अब ये तो आप जानते हैं कि विंडोज 10 काफी पुरानी हो चुकी है और इसका सपोर्ट अक्‍टूबर 2025 तक ही रहेगा, यही ट्रेड माइक्रोसॉफ्ट का रहा है अभी विंडोज 11 चल रही है जिसका सपोर्ट सन् 2031 से 2033 तक रह सकता है

इसी बात से अंदाजा लगाया जा सकता है कि जल्‍द ही विंडोज 12 आने वाली है, एक जर्मन वेबसाइट के मुताबिक माइक्रोसॉफ्ट मार्च 2022 में इसपर काम करना स्‍टार्ट कर सकता है
windows 12 में कैसे अपडेट करना होगा

विंडोज 12 में कैसे अपडेट किया जाएंगा

आप लोग यह जरूर जानना चाहते हैं कि आखिर विंडोज 12 को किस तरह से स्‍टार्ट किया जाएंगा
  1. सबसे पहले अपने सिस्‍टम को ऑन करे जो सिस्‍टम के लेफ्ट में होता है
  2.  इसके बाद सेटिंग में जाए
  3.  इसके बाद अपडेट और सिक्‍योरिटी आइकन को सलेक्‍ट करें
  4.  इसके बाद साइड बार में विंडोज अपडेट टैब को Choose करें
  5.  इसके बाद अपडेट को चेक करें अगर अपडेट आता है तो वो अपने आप अपडेट हो जाता है
windows 12 कब रिलीज होगी

विंडोज 12 को कब‍ रिलीज किया जाएगा

अब आप लोग यह जरूर सोच रहे होंगे कि आखिर विंडोज 12 को रिलीज कब किया जाएंगा तो इस बात का जवाब मैं आपको दे देता हूं कि विंडोज 12 को रिलीज होने में अभी बहुत समय लगने वाला है क्‍योंकि माइक्रोसॉफ्ट ने अभी यह कहा है कि वो जल्‍द ही इस पर काम शुरू करने वाले हैं

यह भी कह सकते हैं कि जिस प्रकार माइक्रोसॉफ्ट ने विंडोज 11 को लाकर सभी को Surprise किया था उसी प्रकार विंडोज 12 को भी लाकर माइक्रोसॉफ्ट सभी को Surprise करने वाला है

क्‍या विंडोज 12 सभी के लिए फ्री होगी

जिस प्रकार माइक्रोसॉफ्ट ने विंडोज 10 से विंडोज 11 में अपग्रेड करने के लिए यूजर्स के लिए फ्री अपग्रेड दिया था  उसी प्रकार हो सकता है कि जो लोग विंडोज 11 का इ्रस्‍तेमाल कर रहे हैं उनको भी माइक्रोसॉफ्ट अपग्रेड करने का मौका दे पर अभी ये कहना जल्‍दबाजी होगी कि माइक्रोसॉफ्ट आगे क्‍या करने वाला है क्‍योंकि अभी तो विंडोज 12 पर काम शुरू हुआ है

ये कहना बहुत जल्‍दबाजी होगी कि माइक्रोसॉफ्ट की विंडोज 12 किस तरह की हो सकती है और  उसके फीचर्स में क्‍या-क्‍या अपडेट करने वाले हैं

आशा है आप लोगों को जो मैंने विंडोज 12 के बारे में जानकारी दी है वो आपको जरूर पसंद आई होगी अगर हां तो कमेंट करके जरूर बताएं हमें आपके कमेंट का इंतजार रहेगा

इसके अलावा मैं आपको यह भी बताना चाहता हूं कि यदि आप एक प्रोफेशनल कंप्यूटर कोर्स करना चाहते हैं, तो मैं आपको मेरी एक ई-लर्निंग प्लेटफॉर्म PCSKILL.IN के बारे में जरूर बताना चाहूंगा।

जहां से आप डीसीए (Diploma In Computer Application) कोर्स कर सकते है। यह काफी प्रोफेशनल और यूज़फुल कोर्स है। जिसकी मदद से आप कंप्यूटर के बारे में ढेर सारी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं जैसे कि


  1. कंप्यूटर फंडामेंटल (Computer Fundamental)
  2. माइक्रोसॉफ्ट वर्ड (Microsoft Word)
  3. माइक्रोसॉफ्ट एक्सल (Microsoft Excel (Beginners to Advance)
  4. माइक्रोसॉफ्ट पावर पॉइंट (Microsoft PowerPoint)
  5. माइक्रोसॉफ्ट एक्सेस (Microsoft Access)
  6. माइक्रोसॉफ्ट पब्लिशर (Microsoft Publisher)
  7. माइक्रोसॉफ्ट आउटलुक (Microsoft Outlook)
  8. टैली प्राइम + जीएसटी रिटर्न्स (Tally Prime with GST Returns)
  9. फोटोशॉप (Photoshop Full Course)
  10. कोरल ड्रॉ (CorelDraw Full Course)
  11. एक्सेल एम आई एस (Excel MIS Full Course)
  12. एक्सेल पावर क्वेरी (Excel Power Query Full Course)
  13. गूगल शीट्स (Google Sheets Full Course)
  14. वीडियो एडिटिंग (Video Editing Full Course)
  15. एचटीएमएल (HTML Full Course)

इस कोर्स में आप ऊपर बताए गए सारे सॉफ्टवेयर और टॉपिक के बारे मे पूरे विस्तार से जानकारी पाएंगे। साथ ही हर सब्जेक्ट के अंदर प्रैक्टिस करने के लिए प्रैक्टिस फाइल भी प्राप्त करेंगे।

अगर आप इंटरेस्टेड है इस कोर्स को करने के लिए तो एक बार मेरी वेबसाइट PCSKILL.IN पर जरूर जाए। जहां पर आप को इस समय काफी अच्छा खासा डिस्काउंट मिल सकता है। तो एक बार हमारी वेबसाईट पे जरूर जाए और इस कोर्स को जरूर चेक चेक करे।
Microsoft Excel का कोर्स करें और Free सर्टिफिकेट भी प्राप्‍त करें अभी विजिट करें https://pcskill.in/ पर

Other Computer tips and tricks

  1. कम्प्यूटर सीखें हिन्दी में - Learn Computer In Hindi
  2. सीसीसी कंप्यूटर कोर्स क्या है - What is CCC Computer Course Hindi- New *
  3. सीसीसी कंप्यूटर कोर्स इन हिंदी- CCC Computer Course in Hindi
  4. 31 फ्री फुल एक्सेल वीडियो ट्यूटोरियल
  5. कंप्यूटर टिप्स और ट्रिक्स
  6. प्रमुख तकनीकी आविष्कार और आविष्कारक
  7. हमें यूट्यूब पर जॉइन करें और पायें फ्री डेली टेक अपडेट
  8. बेस्ट वेबसाइट सभी के लिये - Best Website For Allदेखना ना भूलें 👈
  9. A to Z कंप्यूटर टर्म्स, डिक्शनरी और शब्दावली - A to Z Computer Terms, Dictionary
  10. PDF Tricks and Tips - पीडीएफ ट्रिक्स और टिप्स
  11. Internet Tips and Tricks - इंटरनेट टिप्स अौर ट्रिक्स
  12. YouTube Tips and Tricks - यूट्यूब टिप्स और ट्रिक्स
  13. Printing Tips - प्रिंटिंग टिप्स
  14. Parental Control Tips - पेरेंटल कंट्रोल टिप्स
  15. How To Guide In Hindi - हाउ टू गाइड हिन्दी में
  16. Google Search Tips and Tricks -गूगल सर्च के टिप्स और ट्रिक्स
  17. Google Now Tips and Tricks गूगल नॉउ टिप्स और ट्रिक्स हिन्दी में
  18. Google Map Tricks and Tips - गूगल मैप के टिप्स अौर ट्रिक्स
  19. Google Drive Tips and Tricks- गूगल ड्राइव के टिप्स अौर ट्रिक्स
  20. Google Chrome Tips and Tricks - गूगल क्रोम के टिप्स और ट्रिक्स
  21. Gmail Tips and Tricks - जीमेल के टिप्स और ट्रिक्स
  22. Cloud computing tips and tricks - क्लाउड कंप्यूटिंग के टिप्स और ट्रिक्स
  23. Facebook Tips and Tricks - फेसबुक के टिप्स और ट्रिक्स
  24. Android tips and tricks - एड्राइड के टिप्स अौर ट्रिक्स
  25. Blogger Tips and Tricks - ब्लागर टिप्स और ट्रिक्स




हमें सोशल मीडिया पर फॉलों करें - Facebook, Twitter, Google+, Pinterest, Linkedin, Youtube
हमारा ग्रुप जॉइन करें - फेसबुक ग्रुप, गूगल ग्रुप अन्‍य FAQ पढें हमारी एड्राइड एप्‍प डाउनलोड करें

Post a Comment

Blogger