एफिलिएट मार्केटिंग क्‍या है What is Affiliated Marketing in Hindi

अगर आप लोग डिजिटल मार्केटिंग के बारे में जानते हैं तो आप अपने ऑनलाइन एवं ऑफलाइन व्‍यवसाय को इंटरनेट के माध्‍यम से डिजिटल मार्केटिंग का प्रयोग करके बढा सकते हैं डिजिटल मार्केटिंग में अपने प्रोडक्‍ट को Customer तक पहुंचाने के लिए एफिलिएट मार्केटिंग का बहुत बडा हाथ होता है, बहुत सारे लोग वर्तमान में एफिलिएट मार्केटिंग के माध्‍यम से लाखों रूपये कमा रहे हैं चाहे वह ब्‍लागर हो, यूटयूवर हो या कोई आम व्‍यक्ति हो, एफिलिएट मार्केटिंग सभी के लिए समान रूप से काम करती है अगर आप भी जानना चाहते हैं कि एफिलिएट मार्केटिंग क्‍या है एवं किस तरह से काम करती है इसके क्‍या लाभ होते हैं तो आगे पढते रहिए






Text Block with Bulb and Link


💡
क्या आप जानते हैं?


एफिलिएट मार्केटिंग क्‍या है

एफिलिएट मार्केटिंग क्‍या है What is Affiliated Marketing in Hindi

एफिलिएट मार्केटिंग क्‍या है

एफिलिएट मार्केटिंग डिजिटल मार्केटिंग का एक ऐसा तरीका है जिसमें सीधे-सीधे विज्ञापन न करके किसी वेबसाइट या किसी ब्‍लागर या किसी यूटयूव के माध्‍यम से प्रोडक्‍ट के लिंक शेयर किये जाते हैं लिंक शेयर करने वाले व्‍यक्ति को एक निश्चित कमीशन दिया जाता है यह कमीशन उसे तब मिलता है जब उसके लिंक पर क्लिक करके वेबसाइट से कोई प्रोडक्‍ट खरीदा जाता है इस लिंक को एफिलिएट लिंक और इस तरीके को एफिलिएट मार्केटिंग कहते हैं

एफिलिएट मार्केटिंग का फायदा तभी उठाया जा सकता है जब एफिलिएट मार्केटिंग करने वाले व्‍यक्ति के पास ज्‍यादा फालोअर्स हो यानी ज्‍यादा से ज्‍यादा लोगों के पास एफिलिएट लिंक को शेयर किया जाए आइए जानते हैं एफिलिएट मार्केटिंग किस तरह से काम करती है

एफिलिएट मार्केटिंग किस तरह काम करती है

एफिलिएट मार्केटिंग किस तरह से काम करती है

एफिलिएट मार्केटिंग पूरी तरह से कमीशन बेस्‍ड बिज़नेस होता है कई सारी ई-कामर्स वेबसाइट और कंपनियां अपने प्रोडक्‍ट की पहुंच ज्‍यादा से ज्‍यादा लोगों के बीच में बनाने के लिए एफिलिएट मार्केटिंग का इस्‍तेमाल करती हैं इसके लिए यह कंपनी एफिलिएट प्रोग्राम शुरू करती है जब कोई ब्‍लागर, यूटयूबर इस प्रोग्राम को ज्‍वाइन करता है तो उसे उस कंपनी की तरफ से एक विशेष प्रकार का लिंक उपलब्‍ध कराया जाता है इस लिंक को एफिलिएट लिंक कहते हैं इस लिंक के माध्‍यम से ही एफिलिएट से होने वाली कमाई को ट्रैक किया जाता है

एफिलिएट लिंक को यूटयूबर या ब्‍लागर अपनी वेबसाइट या चैनल पर पब्लिश करता है अब जब कोई व्‍यूअर वेबसाइट या यूटयूब चैनल पर विजिट करता है और वहां दिये गये एफिलिएट लिंक पर क्लिक करके संबंधित वेबसाइट से उस प्रोडक्‍ट को खरीदता है तो कंपनी द्वारा ब्‍लागर या यूटयूबर को पहले से निश्चित कमीशन दिया जाता है यह कमीशन प्रोडक्‍ट की कीमत का 01 प्रतिशत से लेकर 10 प्रतिशत तक हो सकता है इस तरह से काम करता है एफिलिएट मार्केटिंग का पूरा चक्र

आइए एफिलिए से संबंधित कुछ शब्‍दों के बारे में जानकारी ले लेते हैं

एफिलिएटस

एफिलिएटस उन व्‍यक्तियों को कहा जाता है जो किसी कंपनी द्वारा दिये गये एफिलिएट प्रोग्राम को ज्‍वाइन करते हैं अपने वेबसाइट या ब्‍लाग पर एफिलिएट लिंक को शेयर करते हैं

एफिलिएट लिंक

एफिलिएट लिंक एफिलिएट प्रोग्राम ज्‍वाइन करने के बाद एफिलिएटस को प्रदान किये जाते हैं यह एक प्रकार के ट्रैफिक लिंक होते हैं जिससे क्लिक करके कोई भी व्‍यक्ति जब किसी प्रोडक्‍ट को खरीदता है तो एफिलिएट की कमाई को आसानी से ट्रैक किया जा सकता है

एफिलिएट आईडी

जब आप किसी एफिलिएट प्रोग्राम को ज्‍वाइन करते हैं तो आपको यह यूनिक एफिलिएट आईडी दी जाती है यह एक तरह से यूजर आईडी की तरह ही होती है एफिलिएट कंपनी इस यूनिक आईडी का प्रयोग करके ही एफिलिएट लिंक जनरेट करती है और इसी के माध्‍यम से वह यह भी ट्रैक कर पाती है कि आपके एफिलिएट लिंक से कितनी सेल हुई है ताकि आपका कमीशन आपको दिया जाए

एफिलिएट कमीशन

जब एफिलिएट कोई प्रोडक्‍ट अपने एफिलिएट लिंक के माध्‍यम से सेल करता है तो कंपनी द्वारा पहले से निश्चित कुछ धनराशि एफिलिएटस को दी जाती है यह धनराशि एफिलिएट कमीशन कहलाती है

यूआरएल शार्टनर्स

एफिलिएट वेबसाइट पर दिये गये यूआरएल बहुत बडे होते हैं ऐसे यूआरएल को छोटा करने के लिए एक ऐप का इस्‍तेमाल किया जाता है जिसे यूआरएल शार्टनर कहते हैं यह उस लिंक को छोटा कर देता है जिसे आप आसानी से किसी भी सोशल मीडिया प्‍लेटफार्म पर या वेबसाइट पर उस यूआरएल का लिंक दे सकते हैं

एफिलिएट मैनेजर

किसी-किसी कंपनी द्वारा एफिलिएटस को उनका एकाउंट मैनेज करने के लिए एक एफिलिएट मैनेजर उपलब्‍ध कराया जाता है जो व्‍यक्तिगत रूप से एफिलिएटस को टिप्‍स एण्‍ड ट्रिक्‍स देता है कि कैसे वह अपने सेल को और अधिक बढा सकते हैं

पेमेंट मोड

सभी एफिलिएट कंपनियां एफिलिएटस को एक निश्चित धनराशि इकटठा होने पर ही पेमेंट करती हैं यह पेमेंट आपको कैसे मिलेगा इसके लिए अलग-अलग तरीके दिये गये होते हैं यदि आप चाहें तो गिफ्ट कार्ड के रूप में सीधे बैंक अकाउण्‍ट में या Pay Pal के माध्‍यम से अपने कमीशन को प्राप्‍त कर सकते हैं

एफिलिएट मार्केटिंग से कितना कमा सकते हैं

एफिलिएट मार्केटिंग से कितने पैसे कमाये जा सकते हैं

इस प्रश्‍न का उत्‍तर देना आसान नहीं है आज के समय में बहुत सारे एफिलिएटस 10000 रू0 प्रतिमाह से लेकर लाखों रूपये माह एफिलिएट मार्केटिंग से कमा रहे हैं एफिलिएट मार्केटिंग की आय इस बात पर निर्भर करती है कि आपके ब्‍लाग, वेबसाइट या यूटयूव चैनल पर ट्रैफिक यानी विजिटरर्स की संख्‍या कितनी है और वह विजिटर्स आपके एफिलिएट लिंक से कितनी खरीददारी करते हैं उसी हिसाब से आपका कमीशन तय होता है यह एक साथ बढने वाला बिजनेस नहीं है इसमें धीरे-धीरे निरंतर रूप से काम करना होगा और एफिलिएटस पर अपना भरोसा बनाये रखना होगा लंबे समय में यह बिजनेस आपको बहुत फायदा दे सकता है

एफिलिएट मार्केटिंग करने के लिए आपके पास अगर एक ब्‍लाग या वेबसाइट है या आपका कोई यूटयूव चैनल है तो आपका काम बहुत आसान हो सकता है, क्‍योंकि अंत में सेल तो आपको विजिटर्स के माध्‍यम से ही मिलने वाली है यदि आप चाहें तो अन्‍य सोशल मीडिया प्‍लेटफार्म के माध्‍यम से भी एफिलिएट मार्केट शुरू कर सकते हैं

एफिलिएट मार्केटिंग कोर्स

वैसे तो कोई जरूरी नहीं है कि आप कोई एफिलिएट मार्केटिंग कोर्स करें एफिलिएट मार्केटिंग करने के लिए आपको इंटरनेट और तकनीक की थोडी सी जानकारी होना आवश्‍यक है कि किस तरह से अकाउण्‍ट बनाया जाता है, लिंक कैसे तैयार किये जाते हैं और उनको कैसे शेयर किया जाता है समय के साथ-साथ आप खुद में ही एक्‍सपर्ट बनते जाते हैं शुरूआती ज्ञान के लिए आप कोई भी वीडियो यूटयूव पर देख सकते हैं जो एफिलिएट मार्केटिंग से संबंधित हो

एफिलिएट लिंक को ब्‍लाग या वेबसाइट पर अन्‍य विज्ञापन नेटवर्क के साथ भी यूज किया जा सकता है जैसे ज्‍यादातर ब्‍लागर गूगल एडसेंस का इस्‍तेमाल करते हैं अपने ब्‍लाग से आय जनरेट करने के लिए आप एफिलिएट मार्केटिंग का इस्‍तेमाल गूगल एड नेटवर्क के साथ में बडी आसानी से कर सकते हैं

निष्‍कर्ष

वैसे तो ऊपर एफिलिएट मार्केटिंग के बारे में समस्‍त जानकारी देने की कोशिश की गई है लेकिन फिर भी कोई पाइण्‍ट अगर छूट गया है तो आप हमसे कमेण्‍ट करके पूछ सकते हैं हम आशा करते हैं कि एफिलिएट मार्केटिंग के बारे में दी गई यह जानकारी आपको जरूर पसंद आई होगी और आप भी एफिलिएट मार्केटिंग के क्षेत्र में अपने हाथ जरूर आजमाइये आपका दिन शुभ हो

इसके अलावा मैं आपको यह भी बताना चाहता हूं कि यदि आप एक प्रोफेशनल कंप्यूटर कोर्स करना चाहते हैं, तो मैं आपको मेरी एक ई-लर्निंग प्लेटफॉर्म PCSKILL.IN के बारे में जरूर बताना चाहूंगा।

जहां से आप डीसीए (Diploma In Computer Application) कोर्स कर सकते है। यह काफी प्रोफेशनल और यूज़फुल कोर्स है। जिसकी मदद से आप कंप्यूटर के बारे में ढेर सारी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं जैसे कि

Diploma in Computer Application in Hindi

  • कंप्यूटर फंडामेंटल (Computer Fundamental)
  • माइक्रोसॉफ्ट वर्ड (Microsoft Word)
  • माइक्रोसॉफ्ट एक्सल (Microsoft Excel (Beginners to Advance)
  • माइक्रोसॉफ्ट पावर पॉइंट (Microsoft PowerPoint)
  • माइक्रोसॉफ्ट एक्सेस (Microsoft Access)
  • माइक्रोसॉफ्ट पब्लिशर (Microsoft Publisher)
  • माइक्रोसॉफ्ट आउटलुक (Microsoft Outlook)
  • टैली प्राइम + जीएसटी रिटर्न्स (Tally Prime with GST Returns)
  • फोटोशॉप (Photoshop Full Course)
  • कोरल ड्रॉ (CorelDraw Full Course)
  • एक्सेल एम आई एस (Excel MIS Full Course)
  • एक्सेल पावर क्वेरी (Excel Power Query Full Course)
  • गूगल शीट्स (Google Sheets Full Course)
  • वीडियो एडिटिंग (Video Editing Full Course)
  • एचटीएमएल (HTML Full Course)


इस कोर्स में आप ऊपर बताए गए सारे सॉफ्टवेयर और टॉपिक के बारे मे पूरे विस्तार से जानकारी पाएंगे। साथ ही  हर सब्जेक्ट के अंदर प्रैक्टिस करने के लिए प्रैक्टिस फाइल भी प्राप्त करेंगे।

अगर आप इंटरेस्टेड है इस कोर्स को करने के लिए तो एक बार मेरी वेबसाइट PCSKILL.IN पर जरूर जाए। जहां पर आप को इस समय काफी अच्छा खासा डिस्काउंट मिल सकता है। तो एक बार हमारी वेबसाईट पे जरूर जाए और इस कोर्स को जरूर चेक करें

Leave a Comment

Close Subscribe Card