बेस्‍ट 5 रोजगार परक कंप्‍यूटर कोर्स – Top 5 Job Oriented Computer Course in Hindi

आज के समय में कंप्‍यूटर कोर्स की बहुत ज्‍यादा डिमांड है, अगर आपने अभी 10वीं या 12वीं की है और आप कंप्‍यूटर कोर्स करने के बारे में सोच रहे हैं और आप समझ नहीं पा रहे हैं कि आपको कौन-सा कंप्‍यूटर कोर्स करना चाहिए तो ये पोस्‍ट आपके लिए है, मैं आपको बताउंगा कि आपको 10वीं और 12वीं के बाद के बाद कौन-से कंप्‍यूटर कोर्स करने चाहिए जो आपके लिए रोजगार के अवसर पैदा करने में मददगार साबित हो सकते हैं






Text Block with Bulb and Link


💡
क्या आप जानते हैं?


बेस्‍ट 5 रोजगार परक कंप्‍यूटर कोर्स – Top 5 Job Oriented Computer Course in Hindi

दोस्‍तों कहा जाता है कि इंतजार करने वालों को केवल उतना ही मिलता है जितना कोशिश करने वाले छोड देते हैं और अगर आप जिन्‍दगी में कुछ सीख रहे हैं तो आपकी मेहनत कभी बेकार नहीं जाती है, मैं आपको कंप्‍यूटर के 5 ऐसे कोर्स बताउंगा जो आपको जरूर करने चाहिए इन कोर्स को करने से आपको जॉब मिलने में आसानी होती है और अगर आप जॉब नहीं कर रहे हैं या फिर किसी जॉब की तैयारी कर रहे हैं तो भी इन कोर्स को करने से आपको बहुत ज्‍यादा फायदा मिलने वाला है

1- DCA Course ( डीसीए कोर्स )

डिप्‍लोम इन कंप्‍यूटर एप्‍लीकेशन को DCA भी कहा जाता है, डिप्‍लोमा इन कंप्‍यूटर एप्‍लीकेशन एक Best Job Oriented कोर्स है जिसको करने के बाद जॉब मिलने में आसानी होती है, Diploma in Computer Application Course में आपको बहुत सारी चीजे सिखाई जाती है, ये एक डिप्‍लोमा कोर्स है, अगर आपने अभी-अभी 10वीं पास की है या फिर आप 12वीं कर रहे हैं तो आप इस कोर्स को कर सकते हैं

इस कोर्स में आपको कंप्‍यूटर फंडामेंटल, एम एस ऑफिस (Microsoft Office) का पूरा कोर्स, फोटोशॉप, कोरल ड्रॉ, टैली ईआरपी 9 इत्‍यादि रोजगार परक कोर्स कराए जाते हैं

डीसीए का कोर्स ज्‍वाइन करने के लिए यहां क्लिक करें 

2- Microsoft Office Course ( माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस कोर्स )

माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस को MS Office भी कहा जाता है, एम एस ऑफिस सबसे ज्‍यादा Popular कोर्स है, अगर आप किसी भी जॉब की तैयारी कर रहे हैं या फिर किसी जॉब में पहले से है और अगर आपको एम एस ऑफिस आता है तो आपका घंटो का काम मिनटों में हो सकता है यानि आपको बहुत ज्‍यादा मेहनत नहीं करनी होती है बस आपको स्‍मार्ट वर्क करना होता है

अगर आप एम एस ऑफिस को सीख जाते हैं तो आप ऑफिस से रिलेटेड सारे कामों को आसानी से कर सकते हैं दूसरी बात अगर आप MS Office जानते हैं जिसमें आपको एम एस वर्ड, एम एस एक्‍सेल, एम एस पावरप्‍वांइट, एम एस एक्‍सेस, एम एस आउटलुक, एम एस पब्लिसर जैसे कोर्स कराए जाते हैं, जब आप इस कोर्स को कर लेते हैं तो आपके अंदर  Confidence बढने लग जाता है

अगर आपके पास आपका पर्सनल कंप्‍यूटर है तो आप उस पर एम एस ऑफिस सीख सकते हैं और प्रैक्टिस कर सकते हैं और अपना कोई छोटा-मोटा व्‍यापार शुरू कर सकते हैं और अगर आप ऑफिस मे काम करते हैं तो वहां आप बहुत सारे कामों को आसानी से कर सकते हैं, जिन लोगों को एम एस ऑफिस आता है वो घंटो के काम को मिनटों में कर सकते हैं

 एमएस ऑफिस का कोर्स ज्‍वाइन करने के लिए यहां क्लिक करें

3- Coral Draw Course ( कोरल ड्रॉ कोर्स )

कोरल ड्रॉ का उपयोग ग्राफिक्‍स डिजाइनिंग के लिए किया जाता है जिसमें Logo, Visiting Card, Letter Pad, Graphic Template, Wedding Invitation डिजाइन तैयार किए जाते हैं,  जैसे मान लीजिए आप लोगों ने बुक देखी होगी उसके ऊपर जो डिजाइन बनाई जाती है वो कोरल ड्रॉ से बनाई जाती है, आज के समय में ग्राफिक डिजाइन के क्षेत्र में लगभग 90 प्रतिशत डिजाइन कोरल ड्रॉ में तैयार किए जाते हैं, अगर आपको कोई बैनर बनाना है या कोई विजिटिंग कॉर्ड बनाना है या पेप्‍लेट का डिजाइन बनाना है तो कोरल ड्रॉ का उपयोग करके आप आसानी से बना सकते हैं

कोरल-ड्रॉ का उपयोग प्रिटिंग प्रेस या ऑफसेट प्रिटिंग में बहुत ज्‍यादा होता है, आपने अखबार में अक्‍सर  अलग-अलग तरह के डिजाइन और ऐड देखे होंगे वे सभी डिजाइन कोरल ड्रॉ के माध्‍यम से बनाए जाते हैं यह कोर्स अगर आप ज्‍वाइन करते हैं तो ये आपके लिए बहुत उपयोगी सिद्ध होगा

कोरल ड्रॉ का कोर्स ज्‍वाइन करने के लिए यहां क्लिक करें  

4- Photoshop Course ( फोटोशॉप कोर्स )

फोटोशॉप एक ग्राफिक्‍स डिजाइन सॉफ्टवेयर है जिसमें फोटो एडिट किए जाते हैं, अगर आप फोटो को एडिट करना चाहते हैं तो उसके लिए फोटोशॉप का कोर्स सबसे सही कोर्स होता है जिसमें फोटो को एडिट करने के संबंध में बहुत सारी चीजे सिखाई जाती है

अगर आप अपना पर्सनल बिजनेस कर रहे हैं जैसे अगर आपका फोटोग्राफी का काम है या फिर अगर आप फोटोशॉप को ग्राफिक डिजाइन के लिए सीखना चाहते हैं तो ये कोर्स आपके लिए बहुत अच्‍छा साबित हो सकता है

इस कोर्स को करने के बाद आप अपना खुद का काम भी खोल सकते हैं क्‍योंकि आज के समय में फोटोग्राफी करने वालों के लिए अच्‍छा स्‍कोप है, इसे करने के बाद आप अपनी शॉप भी खोल सकते हैं और पैसे कमा सकते हैं

फोटोशॉप का कोर्स ज्‍वाइन करने के लिए यहां क्लिक करें 

 

5- Video Editing Course ( वीडियो एडिटिंग कोर्स )  

Video Editing Course की डिमांड आज के समय में बहुत ज्‍यादा हो गई है, अगर आप एक अच्‍छे वीडियो एडिटर है और वीडियो को अच्‍छी तरह से एडिट कर लेते हैं तो आपकी मार्केट में बहुत डिमांड होगी, अब आप सोच रहे होंगे कि वीडियो एडिटर की डिमांड कहां पर होती है, देखिए ऐसे बहुत सारे Youtubers है जो अपने वीडियोज को यूट्यूब पर अपलोड करते हैं उनके वीडियो को एडिट करके आप अच्‍छे खासे पैसे कमा सकते हैं

इसके अलावा अगर आप अपना यूट्यूब चैनल बनाना चाहते हैं तो आपको वीडियो को एडिट करने की जरूरत जरूर होगी वहां पर वीडियो एडिटिंग कोर्स आपके बहुत काम आ सकता है, कैसे वीडियो को बनाया जाता है, कैसे वीडियो को एडिट किया जाता है ये सब आप वीडियो एडिटिंग के कोर्स में सीख सकते हैं, इसमें ऐसे बहुत सारे Elements होते हैं जिनका इस्‍तेमाल बहुत ज्‍यादा किया जाता है, एक अच्‍छे वीडियो एडिटर की मार्केट में बहुत ज्‍यादा डिमांड है ये कोर्स आपको जरूर करना चाहिए

वीडियो एडिटिंग कोर्स ज्‍वाइन करने के लिए यहां क्लिक करें 

ये सभी कोर्स कहां से करें

आप MY BIG GUIDE के ई-लर्निंग प्‍लेटफॉर्म PCSKILL से सभी प्रकार के Job Oriented Course घर बैठे कर सकते हैं साथ ही Course Completion Certificate भी प्राप्‍त कर सकते हैं –

कोर्स ज्वाइन करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप फॉलो करें – 

यदि आपको और या कोर्स के बारे में मदद चाहिए तो हमारे नंबर – 7217294034 पर निसंकोच कॉल करें

Leave a Comment

Close Subscribe Card