वेब सर्वर क्‍या होता है और किस प्रकार काम करता है

वेब सर्वर क्‍या होता है और किस प्रकार काम करता है, जी हां यह प्रश्‍न आपके दिमाग में अक्‍सर आता होगा जब भी आप इंटरनेट पर कोई वेबसाइट ओपन करते हैं तो आप जरूर सोचते होंगे कि आखिर यह वेबसाइट कहां सेव रहती होगी और यह हमारे कंप्‍यूटर तक कैसे पहुॅचती होगी आपके सभी प्रश्‍नाें के उत्‍तर यहां मिलने वाले हैं आईये जानते हैं वेब सर्वर क्‍या होता है और किस प्रकार काम करता है –
What is a web server, Web Server kya hai

वेब सर्वर क्‍या होता है और किस प्रकार काम करता है

वेब सर्वर को समझने से पहले हम समझते हैं कि सर्वर क्‍या होता हैं सर्वर एक प्रकार का कंप्‍यूटर सिस्‍टम होता हैं जो कि नेटवर्क से कनेक्‍ट रहता हैं और जरूरत पडने पर किसी दूसरे सिस्‍टम को डाटा सर्विस या प्रोग्राम उपलब्‍ध कराता हैं अगर सीधी भाषा में कहे तो अगर कोई कंप्‍यूटर किसी दूसरे कंप्‍यूटर को कोई रिर्सोस शेयर करता हैं तो शेयर करने वाला कंप्‍यूटर शेयर कहलाता हैं और दूसरा वाला कंप्‍यूटर क्‍लाइंट कहलाता हैं अलग अलग कामों को करने के लिए अलग अलग सर्वर बनाये जाते हैं जैसे ई मेल सर्वर, वेब सर्वर, चैट सर्वर इत्‍यादि

चलिए अब जानते हैं सर्वर कितने प्रकार के होते हैं –






Text Block with Bulb and Link


💡
क्या आप जानते हैं?


एफटीपी सर्वर (FTP Server )

FTP यानि File Transfer Protocol जो एक बहुत पुराना इंटरनेट प्रोटोकॉल सर्वर हैं जिसकी मदद से इंटरनेट पर एक फाइल को एक स्‍थान से दूसरे स्‍थान पर ले जाया जाता हैं FTP सर्वर यूजर को File safety, File Transfer, file को Organize करने की सुविधा करता हैं

मेल सर्वर (Mail Server)

आप दिन में कई बार ई मेल भेजते होगें और receive भी करते होंगे इसके अलावा आपके इनबॉक्‍स में पुराने ई मेल भी आपकों दिखाई देते होंगे ये सारे ई मेल एक मेंल सर्वर पर स्‍टोरेज रहते हैं और यह मेंल सर्वर SMTP Protocol का इस्‍तेमाल करते हैं जिसकी Full form होती है (Secure Mail Transfer Protocol) जो आपके ई मेल को एक यूजर से दूसरे यूजर तक भेजने में मदद करता हैं

फाइल सर्वर (File Server)

जब आप एक से अधिक कंप्‍यूटरों के बीच में नेटवर्किंग करते हैं और एक लोकल एरिया नेटवर्क बनाते हैं और उस नेटवर्क में फाइल शेयर करते हैं तो फाइल सर्वर नेटवर्क उस फाइल की कॉपी दूसरे कंप्‍यूटर को भेज देता हैं और इस प्रक्रिया में वह File Transfer Protocol का इस्‍तेमाल करता हैं

ऑडियो वीडियो सर्वर (Audio and Video Server)

आजकल ऐसे बहुत सारे प्‍लेटफॉर्म हैं जो म्‍यूजिक और वीडियो Streaming करने की सुविधा प्रदान करते है जैसे म्‍यूजिक के लिए Spotify और वीडियो के लिए Netflix का इस्‍तेमाल किया जाता हैं एक तरह से ये दोनों ही Multimedia Streaming Service हैं जो मल्‍टीमीडिया फाइल को बिना डाउनलोड किए Direct Play करने की सुविधा प्रदान करती हैं इसके लिए यह सारे डाटा को एक सर्वर पर स्‍टोर करके रखते हैं और यूजर के request करने पर यह उसे Play करते हैं

चैट सर्वर (Chat Server)

Chat Server एक ऐसा सर्वर है जिसकी मदद से हम कुछ ही seconds में एक दूसरे से बात कर सकते हैं फिर वो चाहे कितनी भी दूरी पर क्‍यों न हो जैसे फेसबुक, WhatsApp इत्‍यादि के माध्‍यम से हम किसी से और कहीं भी बात कर सकते हैं और वो सारी chats chat server पर स्‍टोर रहती हैं

प्रॉक्सी सर्वर (Proxy Server )

Proxy Server एक कंप्‍यूटर होता हैं,जो यूजर के कंप्‍यूटर या इंटरनेट के मध्‍य Gateway की तरह कार्य करता हैं इसके द्वारा क्‍लांइट कंप्‍यूटर व अन्‍य नेटवर्क से Indirect नेटवर्क कनेक्‍शन स्‍थापित करता हैं अगर किसी स्‍कूल, कॉलेज या ऑफिस में किसी वेबसाइट को ब्‍लॉक कर दिया जाए तो हम Proxy Server के माध्‍यम से बडी आसानी से खोल सकते हैं इसी प्रकार हम किसी Website को अपने कंप्‍यूटर सिस्‍टम पर देख तो सकते हैं लेकिन Website के Server से Connect होने वाला System कोई और ही होता है जिसे Proxy Server कह जाता हैं

अब समझते हैं वेबसर्वर क्‍या होता है –

वेब सर्वर (Web Server )

वेब सर्वर एक प्रकार का सॉफ्टवेयर होता है जो किसी भी वेबसाइट के वेबपेज को सर्व करने का काम करता है जब भी आप इंटरनेट पर किसी वेबपेज के लिए रिक्वेस्ट सेंड करते हैं तो वेब सर्वर ही वेब पेज को यूज़र तक पहुंचाता है जैसा कि Server से हम समझ चुके हैं कि Server एक प्रकार की मशीन होता है और इसी सर्वर पर वेब सर्वर नाम का सॉफ्टवेयर इंस्टॉल रहता है
आप देख रहे है इंटरनेट पर हजारों लाखों वेबसाइट हर रोज बनायी जाती हैं जिनपर लाखों फाइलें अपलोंड की जाती हैं यह फाइलें इंटरनेंट पर एक वेब सर्वर पर Store रहती हैं असल में यह एक प्रकार के कंप्‍यूटर ही होते हैं जो 24×7 एक हाई स्‍पीड नेटवर्क से जुडे रहते हैं और दुनिया भर में जब भी कोई यूजर वेब ब्राउजर से जब किसी वेब साइट को एक्‍सेस करता हैं तो वेब सर्वर वेबसाइट का डाटा यूजर को कुछ ही सेकेंड से पहुंचा देता हैं यह वेब सर्वर कभी बंद नहीं होते 24 घंटे चलते रहते हैं और इनका काम डाटा स्‍टोरेज ही होता हैं
निष्‍कर्ष – इस आर्टिकल में हमने जाना कि वेब सर्वर क्‍या होता है और कितने प्रकार के होते हैं हमने जाना कि इन सर्वरों का उपयोग हम किस प्रकार कर सकते हैं और कहॉं कर सकते हैं तो आशा है कि आपको ये आर्टिकल जरूर पसंद आया होगा

Leave a Comment

Close Subscribe Card