LibreOffice क्या है

लिब्रे ऑफिस (Libre Office) क्‍या है लिब्रे ऑफिस के बारे में जानना क्‍यों जरूर है और LibreOffice को CCC Course के Syllabus में भी शामिल किया गया है लिब्रे ऑफिस (Libre Office) में वह क्या खास बातें हैं जो इसको Microsoft Office से अलग बनाती हैं आखिर Libre Office को ही क्यों गवर्नमेंट ने CCC Exam के लिए चुना इस पोस्ट में हम जाने वाले हैं लिब्रे ऑफिस (LibreOffice) के बारे में Complete Information और उससे जुड़े हुए महत्वपूर्ण तथ्य – Kya Hai Libreoffice
अगर आप Government Job के लिए आवेदन कर रहे होंगे तो आपको एक Computer Course जरूर करना होगा “Course On Computer Concept” जिसे हिंदी में “कंप्यूटर अवधारणा पर कोर्स” कहते है CCC के syllabus में कुछ वर्षों से लिब्रे ऑफिस (LibreOffice) को जोड़ा गया है तो अगर आप CCC Exam एग्जाम देने जा रहे हैं तो आपको  Libre Office के संबंधित सारे महत्वपूर्ण प्रश्नों के उत्तर मालूम होने चाहिए
LibreOffice in Hindi, Libreoffice writer, Libreoffice calc, Libreoffice impress, Libreoffice base, Libreoffice draw Libreoffice math,

लिब्रे ऑफिस क्‍या है – What is Libre Office in Hindi

Libre Office माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस की तरह ही एक Office Suite है लेकिन लिब्रे ऑफिस बिल्कुल मुफ्त है यह एक Open Source Software है इसका मतलब इसे लिब्रे ऑफिस को इसकी Official Website “www.LibreOffice.org” से Free download किया जा सकता है
लिब्रे ऑफिस सभी प्रकार के GUI Based Operating System पर काम करता है जैसे Microsoft Windows, Linux, Apple Mac OS इत्यादि Libre Office में Microsoft Word की तरह Word Processing के लिए Libreoffice Writer दिया गया है इसी तरह Microsoft Excel के स्थान पर Libreoffice calc और Power Point के स्थान पर Libreoffice Impress,  Microsoft access के स्थान पर Libreoffice base इसके अलावा Drawing बनाने के लिए Libreoffice draw साथ ही अगर आपको Mathematical Equation लिखनी है तो इसके लिए इसमें Libreoffice math प्रोग्राम भी शामिल है

लिब्रे ऑफिस का इतिहास – History of LibreOffice

लिब्रे ऑफिस को द डॉक्यूमेंट फाउंडेशन द्वारा विकसित किया गया है इसे पहली बार 25 जनवरी 2011 को लांच किया गया था लिब्रे ऑफिस की Programming सी प्लस प्लस जावा और पाइथन Programming Languages में की गई है यह बिल्कुल निशुल्क और ओपन सोर्स सॉफ्टवेयर है

Libre Office suite के Components

  1. Libreoffice writer
  2. Libreoffice calc
  3. Libreoffice impress
  4. Libreoffice base
  5. Libreoffice draw
  6. Libreoffice math

Libreoffice Writer क्या है

MS Office के Ms word के जैसा Libreoffice में “Libreoffice Writer” के नाम से Program होता हैं। Libreoffice Writer एक Word Processor (शब्द संसाधक) है जिसमें किसी भी Document को Edit करने Format और Print करने के लिए प्रोग्राम किया गया है इसमें वह सभी Option मौजूद हैं जो एक Word Processor में होने चाहिए Libreoffice Writer का File Extension “.odt” है
Word processor के अन्‍य उदाहरण ये हैं –
  • Ms Word
  • Open Office
  • Google Document

Libreoffice Calc क्या है

MS Office के Ms Excel के जैसा Libreoffice में “Libreoffice Calc” के नाम से प्रोग्राम होता हैं। Libreoffice Calc Spread Sheet Program है, जो Numerical Data को Tabular Format में Open, Create, Edit, Formatting, Calculate और print करने का कार्य करता है जैसा कि आप जानते हैं Microsoft Office में Excel एक Spreadsheet software है उसी तरह से Libreoffice में “Calc” एक Spreadsheet Software है जो सारे काम आप Microsoft excel में कर सकते हैं वह सभी काम आप “Libreoffice Calc” में कर सकते हैं Libreoffice Calc का File Extension “.ods” है
Spreadsheet Software के अन्‍य उदाहरण ये हैं –
  • Microsoft excel
  • Google Spreadsheet

Libreoffice Impress क्‍या है

Microsoft Office में Office Presentation के लिए Slide Show तैयार करने के लिए बनाने के लिए Microsoft Power Point के समान ही Libreoffice में Libreoffice Impress प्रोग्राम को जोड़ा गया है Libreoffice Impress के माध्यम से सूचनाओं को Graphics और Multimedia के माध्यम से प्रस्तुत किया जाता है जिससे उन्हें बड़ी आसानी से समझा जा सकता है Libreoffice Impress का File Extension “.odp” है
Slide Show Software के अन्‍य उदाहरण ये हैं –
  • Microsoft Power point
  • Google Slide

माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस और लिब्रे ऑफिस में अंतर

  1. लिब्रे ऑफिस एक फ्री और ओपन सोर्स सॉफ्टवेयर है
  2. माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस आप को खरीदना पड़ता है इसके लिए आपको मासिक या वार्षिक शुल्क देना पड़ता है
  3. लिब्रे ऑफिस सभी प्रकार के ऑपरेटिंग सिस्टम्स में काम करता है
  4. माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस सिर्फ विंडोज और एप्पल OS ऑपरेटिंग सिस्टम में ही काम करता है
  5. दोनों सॉफ्टवेयर को प्रयोग करना लगभग एक समान ही है
  6. माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस सुइट को डाउनलोड किया जाता है तो उसकी एप्लीकेशन के लिए अलग-अलग लिंक दिए गए हैं
  7. लिब्रे ऑफिस का एक डैशबोर्ड दिया गया है जहां से आप सभी एप्लीकेशन को साथ देख सकते हैं और रन करा सकते हैं
  8. माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस की तुलना में लिब्रे ऑफिस का जल्दी-जल्दी अपडेट किया जाता है जिससे सॉफ्टवेयर में नये नये फीचर हर दो-तीन महीने के अंदर जुड़ते रहते हैं
  9. माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस महंगा होने की वजह से बहुत कम लोग खरीदते हैं और माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस के पायरेटेड वर्जन आपके कंप्यूटर को नुकसान पहुंचा सकते हैं
  10. लिब्रे ऑफिस क्योंकि समय-समय पर अपडेट होता है और उसकी पायरेसी नहीं होती है क्योंकि वह फ्री है और एक ओपन सोर्स सॉफ्टवेयर है इस वजह से यह आपके कंप्यूटर को नुकसान नहीं पहुंचाता है और हर किसी की पहुंच में आसानी से आ जाता है
  11. लिब्रे ऑफिस का एप्‍लीकेशन साइज भी बहुत छोटा है जिसे आप आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं
  12. लिब्रे ऑफिस आपके कंप्यूटर की रैम और प्रोसेसर कम होने पर भी यह बहुत अच्छे से काम करता है
तो आशा है आप समझ गए होंगे लिब्रे ऑफिस को इतना महत्व क्यों दिया जा रहा है और क्यों सरकारी ऑफिसों में भी इसका इस्तेमाल किए जाने पर जोर दिया जा रहा है

Leave a Comment

Close Subscribe Card