Windows 10 में Use करें Sticky Notes – Computer User Must Know

अक्सर हमें Computer पर सर्च करने की जरुरत पडती रहती है और उन चीजों को तुरन्त नोट करने की भी जरुरत पडती है आप भी जब ऑफिस में काम करते होंगे तब आप को भी तुरन्त नोट करने की जरुरत पडती होगी जिसके लिये आप MS वर्ड की फाइल या  Notepad की फाइल खोलते होंगे  लेकिन आज हम आपको एक  विंडोज के एक ऐसे ख़ास फीचर के बारे में बात करने वाले है जो आपके बहुत काम आएगा – Windows 10 में Use करें Sticky Notes – Computer User Must Know






Text Block with Bulb and Link


💡
क्या आप जानते हैं?


वो फीचर है स्टिकी नोट (Sticky Notes) सबसे पहले स्टिकी नोट (Sticky Notes) को ओपन करने के लिये आप जाइये विंडोज(Windows) के सर्च बार में और वहां टाइप कीजिये STI तो वहां सबसे पहले आपको स्टिकी नोट का आइकन दिखाई देगा इसे ओपन कर लीजिये इसे ओपन करते है आपकी कम्प्यूटर स्क्रीन पर पीले रंग का नोट्स आ जाएगा

स्टिकी नोट की सबसे ख़ास बात है की इसे सेव करने की जरुरत नहीं पड़ती है यह कम्प्यूटर स्क्रीन पर रहता है अगर आप इस स्टिकी नोट पर कोई भी जानकारी टाइप करके कम्प्यूटर सट डाउन भी कर देंगे और जब भी अपने कम्प्यूटर को ओपन करेंगे तो आपको स्टिकी नोट वही मिलेगा जहाँ आपने उसे छोड़ा था इससे आपको यह याद रखने की जरुरत नहीं पड़ेगी की आपने स्टिकी नोट को किस ड्राइव में सेव किया था

यह हमेशा डेस्कटॉप पर ही रहता है यदि हम किसी भी वेबसाइट से यदि कुछ भी कॉपी करके स्टिकी नोट पर डालेंगे तो उस पर हिंदी या इंग्लिश दोनों ही भाषा आराम से कॉपी हो जाएगी  हमें कोई फॉण्ट चेंज करने की जरुरत नहीं पड़ेगी 

लेकिन यहां जो हिंदी आपको दिखाई देगी वो युनिकोड फॉण्ट की ही डिस्प्ले होगी यहाँ पर कृतिदेव और देवलेश फॉण्ट आपको डिस्प्ले नहीं होगा यहाँ स्टिकी नोट के अलग अलग कलर के स्टिकी नोट का भी ऑप्शन दिया गया है यहाँ आपको पिक, स्काईब्लू, व्हाइट, आदि कई कलरों के ऑप्शन  मिलते है आप एक बार में कई स्टिकी नोट बना सकते है उसके लिये आपको सिर्फ कण्ट्रोल N प्रेस करना है और एक नया स्टिकी नोट खुलते चले जाएंगे जितने भी  स्टिकी नोट  की आपको जरुरत हो आप बना सकते है

यदि आपको स्टिकी नोट को बंद करना चाहते है तो आपको कण्ट्रोल के साथ W को प्रेस  करना होगा यदि आप एक एक नोट को चेक करके बंद करना चाहते है तो आपको कंट्रोल सिफ्ट के साथ में टेब को को प्रेस करना है इससे आपके एक एक करके स्टिकी नोट सामने आते जायेंगे अधिक जानकारी के लिए आप ऊपर दिया गया वीडियो देख सकते है

Tag – my big guide,windows 10 sticky notes,sticky notes windows 10,sticky notes for windows,abhimanyu bhardwaj,माय बिग गाइड,windows sticky notes,sticky notes,computer user,computer,internet,learn computer,hindi technology,internet user,excel user,ms office user,कम्प्यूटर,computer hindi,learn computer hindi,कंप्यूटर,technology gyan hindi,windows 10,windows 10 features,windows 10 tutorial,windows 10 tips and tricks

1 thought on “Windows 10 में Use करें Sticky Notes – Computer User Must Know”

Leave a Comment

Close Subscribe Card