पेनड्राइव बूटेबल (Pendrive Bootable) कैसे बनाये यह प्रश्न उन लोगों के मन में जरूर आता है जिनकी सीडी ड्राइव या तो खराब हो गई है या है ही नहीं बहुत सारे लैपटॉप ऐसे आते हैं जिनमें सीडी और डीवीडी ड्राइव होती ही नहीं है तो अगर उन लोगों को विंडोज इंस्टॉल करनी है तो पेनड्राइव बूटेबल (Pendrive Bootable) बनानी होती है इस पोस्ट में हम जानेंगे कि आप बिना किसी सॉफ्टवेयर के बूटेबल पेन ड्राइव कैसे बना सकते हैं साथ ही अगर आपके पास इंटरनेट है और ज्यादा आप टेक्निकल नहीं हैं तो आप पेनड्राइव बूटेबल (Pendrive Bootable) कैसे बना सकते हैं -
पेन ड्राइव बूटेबल कैसे बनाये - How to Create A Bootable Pendrive
👉 कंप्यूटर में बूटिंग क्या होती हैकमांड प्रॉन्प्ट की मदद से बूटेबल पेनड्राइव बनाने का तरीका
सबसे पहले जानते हैं अगर आपके कंप्यूटर में इंटरनेट कनेक्शन नहीं है और कोई ऐसा सॉफ्टवेयर भी नहीं है जिसकी मदद से आप बूटेबल पेनड्राइव बना पाएं तो आप केवल कमांड प्रॉन्प्ट की मदद से ही बूटेबल पेनड्राइव बना सकते हैं उसके लिए आपको क्या करना होगा आइए जानते हैं -
- सबसे पहले अपने कंप्यूटर में अपनी पेन ड्राइव को लगाइए
- अब अपने कीबोर्ड के विंडोज बटन के साथ और बटन को प्रेस कीजिए जिससे RUN कमांड ओपन हो जाएगी अब यहां पर CMD टाइप कीजिए और एंटर कर दीजिए इससे Command Prompt window ओपन हो जाएगा
- अब यहां diskpart टाइप कीजिये
- डिस्क पार्ट टाइप करते ही न्यू कमांड लाइन विंडो ओपन हो जाएगी
- अब यहां पर आपको एक और command टाइप करनी है जिसका नाम है list disk स्पेलिंग का विशेष ध्यान रखना है अगर आप की स्पेलिंग गलत होगी तो कोई भी कमांड काम नहीं करेगी
- list disk टाइप करने के बाद आपकी कंप्यूटर से जुड़ी हुई सभी डेस्क की लिस्ट आ जाएगी जिसमें आप की हार्ड डिस्क और आपकी पेन ड्राइव दोनों शामिल होंगी अब दोनों को अलग-अलग जांचने के लिए सामने उनका साइज़ लिखा होगा अगर हार्डडिस्क होगी तो जाहिर सी बात है वह पेनड्राइव से ज्यादा साइज की होगी और पेन ड्राइव कम साइज की होगी दोनों की आगे disk 0 या disk 1 लिखा होगा जो भी disk पेन ड्राइव के आगे लिखी हो आपको वही याद रखनी है या नहीं इसका नाम आपको आगे टाइप करना है अब आपको आगे लिखना है select disk और अपनी पेन ड्राइव का नाम उदाहरण के लिए अगर आप की पेनड्राइव के नाम के आगे disk 1 लिखा हो तो आपको यहां पर लिखना है select disk 1 और एंटर कर देना है
- अगरआपकी डिस्क सेलेक्ट हो चुकी है तो आपको मैसेज दिखाई देगा अब आपको टाइप करना है cleanऔर एंटर कर देना है इससे आपकी पेनड्राइव क्लीन हो जाएगी और सारा डाटा डिलीट हो जाएगाइसके बाद आपको टाइप करना है Create Partition Primary और एंटर प्रेस करना है
- अब select Partition 1 टाइप करें और एंटर प्रेस करें
- अब आपकी डिस्क पार्टीशन वन सिलेक्ट हो चुका है अब इसे हमें फॉर्मेट करना है फॉर्मेट हम करेंगे NTFS में इसके लिए आपको टाइप करना होगा format fs=ntfs quick
- अब आप की पेनड्राइव एक बूटेबल पेनड्राइव बन चुकी है अब हमेशा एक्टिव करना है तो इसके लिए हमें अगली कमांड टाइप करनी होगी active और एंटर करना होगा
- अब इसके बाद सिंपल आपको Exit टाइप करना होगा और बाहर निकल जाना है
- आप की बूटेबल पेनड्राइव बन के तैयार हो चुकी है अब आपके पास ऑपरेटिंग सिस्टम का जो भी सेटअप है आप अपनी पेन ड्राइव में कॉपी कर लीजिए और अपने सिस्टम को बूट करा लीजिए
सॉफ्टवेयर द्वारा बूटेबल पेनड्राइव बनाने का तरीका
दूसरा तरीका बहुत आसान है जो लोग ज्यादा टेक्निकल नहीं है वह इस तरीके से बड़ी आसानी से अपनी पेन ड्राइव को बूटेबल पेनड्राइव में कन्वर्ट कर सकते हैं इसके लिए आपको जाना होगा https://rufus.ie/ और यहां पर आपको एक छोटी सी एप्लीकेशन जो केवल एक एमबी की है उसे डाउनलोड कर लेना होगा यहां पर आपकोअपने सिस्टम में पेनड्राइव लगानी है और केवल सिलेक्ट के ऑप्शन पर जाकर डिस्क इमेज को सेलेक्ट करना है जो भी आपके कंप्यूटर में सेव हो और स्टार्ट पर क्लिक कर देना है कुछ ही सेकंड में आप की बूटेबल पेनड्राइव बनकर तैयार हो जाएगी
Microsoft Excel का कोर्स करें और Free सर्टिफिकेट भी प्राप्त करें अभी विजिट करें https://pcskill.in/ पर
Other Computer tips and tricks
- कम्प्यूटर सीखें हिन्दी में - Learn Computer In Hindi
- सीसीसी कंप्यूटर कोर्स क्या है - What is CCC Computer Course Hindi- New *
- सीसीसी कंप्यूटर कोर्स इन हिंदी- CCC Computer Course in Hindi
- 31 फ्री फुल एक्सेल वीडियो ट्यूटोरियल
- कंप्यूटर टिप्स और ट्रिक्स
- प्रमुख तकनीकी आविष्कार और आविष्कारक
- हमें यूट्यूब पर जॉइन करें और पायें फ्री डेली टेक अपडेट
- बेस्ट वेबसाइट सभी के लिये - Best Website For Allदेखना ना भूलें 👈
- A to Z कंप्यूटर टर्म्स, डिक्शनरी और शब्दावली - A to Z Computer Terms, Dictionary
- PDF Tricks and Tips - पीडीएफ ट्रिक्स और टिप्स
- Internet Tips and Tricks - इंटरनेट टिप्स अौर ट्रिक्स
- YouTube Tips and Tricks - यूट्यूब टिप्स और ट्रिक्स
- Printing Tips - प्रिंटिंग टिप्स
- Parental Control Tips - पेरेंटल कंट्रोल टिप्स
- How To Guide In Hindi - हाउ टू गाइड हिन्दी में
- Google Search Tips and Tricks -गूगल सर्च के टिप्स और ट्रिक्स
- Google Now Tips and Tricks गूगल नॉउ टिप्स और ट्रिक्स हिन्दी में
- Google Map Tricks and Tips - गूगल मैप के टिप्स अौर ट्रिक्स
- Google Drive Tips and Tricks- गूगल ड्राइव के टिप्स अौर ट्रिक्स
- Google Chrome Tips and Tricks - गूगल क्रोम के टिप्स और ट्रिक्स
- Gmail Tips and Tricks - जीमेल के टिप्स और ट्रिक्स
- Cloud computing tips and tricks - क्लाउड कंप्यूटिंग के टिप्स और ट्रिक्स
- Facebook Tips and Tricks - फेसबुक के टिप्स और ट्रिक्स
- Android tips and tricks - एड्राइड के टिप्स अौर ट्रिक्स
- Blogger Tips and Tricks - ब्लागर टिप्स और ट्रिक्स
हमें सोशल मीडिया पर फॉलों करें - Facebook, Twitter, Google+, Pinterest, Linkedin, Youtube
हमारा ग्रुप जॉइन करें - फेसबुक ग्रुप, गूगल ग्रुप अन्य FAQ पढें हमारी एड्राइड एप्प डाउनलोड करें
Post a Comment
Blogger Facebook