कंप्यूटर विज्ञान / कंप्यूटर साइंस क्या है – Computer Science in Hindi

कंप्यूटर विज्ञान/कंप्यूटर साइंस  (Computer Science) क्‍या है यह प्रश्‍न उन सभी विद्यार्थी के मन में आता है जो इसे सीखने की इच्‍छा रखते हैं इस पोस्‍ट में हम कंप्यूटर विज्ञान/कंप्यूटर साइंस (Computer Science) के बारे में पूरी जानकारी लेने वाले हैं कि कंप्यूटर विज्ञान क्या है और क्‍या कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग में करियर बनाया जा सकता है तो आईये जानते हैं कंप्यूटर विज्ञान/कंप्यूटर साइंस क्या है – Computer Science in Hindi 
computer science in hindi, computer engineering information in hindi, what is computer engineering called in hindi, what is computer science engineering called in hindi, bsc computer science kya hai in hindi, computer science engineering kya hota hai, computer science and engineering in hindi, computer science hindi

कंप्यूटर विज्ञान / कंप्यूटर साइंस क्या है – Computer Science in Hindi 

कंप्यूटर विज्ञान (Computer Science) या कहें तो कंप्यूटर साइंस में कंप्‍यूटर के दो अलग-अलग हिस्‍सों के बारे में विस्‍तार से जानकारी लेना होता है जैसा कि आप जानते हैं कंप्‍यूटर दो भागों से मिलकर बना होता है सॉफ्टवेयर और हार्डवेयर यही दो क्षेत्र हैं जो आपको जिसमें आपको जानकारी लेनी होती है और बाद में आप कंप्यूटर साइंटिस्ट या कंप्यूटर वैज्ञानिक बन सकते हैं जिसमें सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग या कंप्यूटर इंजीनियरिंग और हार्डवेयर इंजीनियरिंग के लिये अलग-अलग कोर्स होते हैं कंप्यूटर वैज्ञानिकों और कंप्यूटर इंजीनियर के लिए नौकरी की संभावनाएं बहुत हैं – 
अब यह कंप्‍यूटर के क्षेत्र कौन कौन से होते हैं यह जान लेते हैं – 
  1. कम्प्यूटर अभियान्त्रिकी (Computer Engineering)
  2. सॉफ्टवेयर अभियान्त्रिकी (Software engineering)

कम्प्यूटर अभियान्त्रिकी (Computer Engineering)

जैसा कि हम जानते हैं कि कंप्यूटर दो भागों से मिलकर बना होता है सॉफ्टवेयर और हार्डवेयर तो जिस कंप्यूटर विज्ञान में आपको कंप्यूटर के रिसर्च डिज़ाइन और टेस्टिंग सिस्टम की जानकारी प्राप्त होती है उस कंप्यूटर विज्ञान को हम कंप्यूटर अभियंत्रिकी कहते हैं इसमें सभी हार्डवेयर, साफ्टवेयर एवं प्रचालन तंत्र की डिजाइन, रचना, निर्माण, परीक्षण, रखरखाव आदि का अध्ययन किया जाता है। इसे सीखने के बाद या इससे संबंधित कोर्स करने के बाद आप एक कंप्यूटर हार्डवेयर इंजीनियर कहलाते हैं कंप्यूटर हार्डवेयर में निम्‍न लिखित विषय आते हैं-

सॉफ्टवेयर अभियान्त्रिकी (Software engineering)

कंप्यूटर केवल हार्डवेयर से ही नहीं चल सकता इसे चलाने के लिए एक प्रचालन तंत्र यानी ऑपरेटिंग सिस्टम की भी आवश्यकता होती है जिसे हम सिस्टम सॉफ्टवेयर एंड एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर भी कहते हैं इन सभी विषयों का अध्ययन कंप्यूटर विज्ञान की किस शाखा के अंतर्गत किया जाता है उसे सॉफ्टवेयर अभियंत्रिकी कहते हैं-

कम्प्यूटर साइंस इंजीनियरिंग बनने के लिए कोर्स

  1. डिप्लोमा इन कंप्यूटर साइंस एंड टेक्नोलॉजी (Diploma in Computer Science and Technology)
  2. मास्टर ऑफ़ इंजीनियरिंग इन कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग (Master of Engineering in Computer Science and Engineering)
  3. डिप्लोमा इन कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग (Diploma in Computer Science and Engineering)
  4. पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन कंप्यूटर नेटवर्किंग (Post Graduate Diploma in Computer Networking)
  5. बैचलर ऑफ़ इंजीनियरिंग इन कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग (Bachelor of Engineering in Computer Science and Engineering)
  6. बैचलर ऑफ़ इंजीनियरिंग इन कंप्यूटर इंजीनियरिंग (Bachelor of Engineering in Computer Engineering)
  7. मास्टर ऑफ़ इंजीनियरिंग इन कंप्यूटर इंजीनियरिंग (Master of Engineering in Computer Engineering)
Tag – computer science in hindi, computer engineering information in hindi, what is computer engineering called in hindi, what is computer science engineering called in hindi, bsc computer science kya hai in hindi, computer science engineering kya hota hai, computer science and engineering in hindi, computer science hindi

Leave a Comment

Close Subscribe Card