कंप्यूटर शब्दावली “U” ( PDF ) Computer Glossary Start With “U” Hindi

Computer और Mobile में ऐसे बहुत सारे Technical Term होते हैं, जिन्‍हें जानना बहुत जरूरी होता है यह शब्‍दावली बहुत बडी है सभी को एक बार में बताना बहुत कठिन है इसलिये इस पोस्‍ट में केवल Computer Glossary के “U” से शुरू होने वाले प्रमुख Computer और Mobile के technical term के बारे में जानकारी दे रहे हैं यह किसी भी Exam के लिये बहुत उपयोगी हैं – कंप्यूटर शब्दावली “U” (PDF) Computer Glossary Start With Letter “U” Hindi

कंप्यूटर शब्दावली “U” ( PDF ) Computer Glossary Start With “U” Hindi

  • यूआरएल (URL) – यूआरएल (URL) की फुलफार्म होती है यूनिफ़ॉर्म रिसोर्स लोकेटर (Uniform Resource Locator) यह किसी बेवपेज के पते यानि डोमेन नेम को भी यूआरएल (URL) कहते हैं यह यूआरएल (URL) एक युनिक आईपी एड्रेस से जुडा रहता है
  • यूएसबी (USB) – USB यानी Universal Serial Bus एक ऐसी टेक्नोलॉजी है जिसकी मदद से हम पॉवर को या डाटा को आसानी से एक device से दुसरे device में भेज पाते है अगर आप कंप्यूटर use हैं तो आपने इसका इस्तेमाल किया ही होगा। इस टेक्नोलॉजी की मदद से लगभग हर device को जिनमे डाटा या पॉवर रहती है को एक दुसरे से कनेक्ट किया जा सकता है। 
  • यूजर नेम (Username) – यूजरनेम (username) ऑनलाइन आपकी पहचान हैं, जब भी आप ऑनलाइन कुछ भी करते है, तो यूजरनेम ही वही माध्यम जिसके जरिये अन्य लोग आपको जानते हैं जैसे फेसबुक, जीमेल, यूट्यूब और इंस्‍टाग्राम पर बिना यूजरनेम के आपको कोई जान नहीं पायेगा
  • अपग्रेड (Upgrade) – जब आप कंप्यूटर हार्डवेयर में सुधार या उसकी क्षमता बढाने के उद्देश्‍य से कोई नया हार्डवेयर जोडते हैं या बदलते हैं तो इस प्रक्रिया को तकनीकी भाषा में हार्डवेयर अपग्रेड (Hardware Upgrade) करना कहते हैं और जब आप सॉफ्टवेयर के एक वर्शन (version) यानि संस्करण काे दूसरे वर्शन को बदलते हैं, तो आप असल में सॉफ्टवेयर अपग्रेड कर रहे होते हैं
  • अपडेट (Update) – अपडेट उस सॉफ्टवेयर (Software) की छोटी से फाइल होती है, जिसे आपने इंंस्‍टॉल कर रखा है, इस अपडेट फाइल में सम्‍बन्धित सॉफ्टवेयर (Software) में अन्‍य यूजर्स या सॉफ्टवेयर डेवलपर द्वारा पायी गयी समस्‍याओं का फिक्‍स होता है। 
  • यूएसएसडी (USSD) एसएसडी कोड (USSD code) की Full Form है अनस्ट्रक्चर्ड सप्लीमेंट्री सर्विस डाटा (Unstructured Supplementary Service Data), यह सर्विस किसी भी फोन में चल सकती है और वह भी बिना किसी Data Plan और बिना इंटरनेट (Without Internet) के, चाहे आपके पास कोई भी फोन हो इससे फर्क नहीं पडता है

Leave a Comment

Close Subscribe Card