Computer और Mobile में ऐसे बहुत सारे Technical Term होते हैं, जिन्हें जानना बहुत जरूरी होता है यह शब्दावली बहुत बडी है सभी को एक बार में बताना बहुत कठिन है इसलिये इस पोस्ट में केवल Computer Glossary के “P” से शुरू होने वाले प्रमुख Computer और Mobile के technical term के बारे में जानकारी दे रहे हैं यह किसी भी Exam के लिये बहुत उपयोगी हैं – कंप्यूटर शब्दावली “P” (PDF) Computer Glossary Start With Letter “P” Hindi
कंप्यूटर शब्दावली “P” (PDF) Computer Glossary Start With Letter “P” Hindi
यह भी देखें – A to Z कंप्यूटर टर्म्स, डिक्शनरी और शब्दावली
- प्रोटोकॉल (Protocol) – जब दो कंप्यूटरों को आपस में नेटवर्किग (Networking) के माध्यम से जोडा जाता है तो यहां पर कुछ उन Computers के बीच कम्न्युकेशन (Communication) के कुछ नियम होते हैं और इन्हीं नियम (Rule) के संग्रह को प्रोटोकॉल (Protocol) जाता है
- यह भी देखें – क्या होता है फाइल ट्रांसफर प्रोटोकॉल (एफटीपी)
- प्रोग्रामिंग लैंग्वेजेज (Programming Language) – प्रोग्रामिंग लैंग्वेजेज (Programming Language) एक स्पेशल कैरेक्टर का सेट होती है जिसे केवल Computer ही समझ सकते हैं, यह Computer को निर्देश देने के काम आती है, सीधे शब्दों में कहा जाये तो कोई भी Software Programs, प्रोग्रामिंग लैंग्वेजेज (Programming Language) सेे तैयार निर्देशाेें का एक सेट होता है, कुछ प्रोग्रामिंग लैंग्वेजेज (Programming Language) उदाहरण हैं C,C++,JAVA ,Visual Basic आदि
- यह भी देखें – क्या होता है इंटरनेट प्रोटोकॉल
- पीसीआई (PCI) – पीसीआई (PCI) का पूरा नाम peripheral Controller Interface होता है, इसका प्रयोग कंप्यूटर मदरबोर्ड के साथ अलग से ग्राफिक कार्ड, साउण्ड कार्ड, लेनकार्ड, इंस्टॉल करने में किया जाता है, पीसीआई (PCI) एक यह 32 बिट का इनपुट आउटपुट स्लॉट होता है
- यह भी देखें – क्या है 32 बिट और 64 बिट
- प्रिंटर (Printer) – प्रिंटर (Printer) एक आउटपुट डिवाइस (Output Device) होती है, इसका प्रयोग कंप्यूटर के डेटा यानि सॉफ्ट कॉपी (Soft Copy) की हार्डकॉपी (Hard Copy) बनाने के लिये किया जाता है।
- यह भी देखें – 11 प्रोफेशनल लेज़र प्रिंटर टिप्स और ट्रिक्स
- प्राइमरी स्टोरेज डिवाइस (Primary Storage Device) – प्राइमरी स्टोरेज डिवाइस (Primary Storage Device) कंप्यूटर की मुख्य मैमारी होती है जो सीधे तौर पर सेंट्रल प्रोसेसिंग यूनिट (Central Processing unit) से जुडा रहता है और यूजर द्वारा इनपुट किये डाटा और प्रोसेस डाटा को संगृहीत करने का कार्य करता है, इसका सबसे अच्छा उदाहरण है हार्डडिस्क
- यह भी देखें – हार्डडिस्क के बारे में कुछ चौकाने वाली बातें
- पावर सप्लाई (Power supply) – पावर सप्लाई (Power Supply) को SMPS यानि स्विच मोड पॉवर सप्लाई (Switch-mode power supply) के नाम से जाना जाता है, सीपीयूू में मदरबोर्ड, हार्डडिस्क, प्रोसेसर को काम करने के लिए बिजली की जरुरत को पूरा करती है
- यह भी देखें – प्रोसेसर में गीगाहर्ट्ज़ क्या होता है
Tag – Computer Terms that Start with the Letter P, Computer, Telephony and Electronics Glossary and Dictionary, Browse Terms starting with P, Words that Start with the Letter P in Hindi