फ़ॉन्ट और कीबोर्ड लेआउट में अंतर – Differences in Font And Keyboard Layout

जो लोग Hindi Typing Test की तैयारी कर रहे हैं उनको अक्‍सर Hindi Font और Keyboard Layout को लेकर Confusion रहता है, क्‍योंकि Hindi Keyboard layout कई तरह के होते हैं जैसे Remington typewriter Hindi Keyboard, Remington GAIL Hindi Keyboard, Inscript Hindi Keyboard और इसके अलावा Font भी कई सारे हैं जैसे Krutidev, Devlys और mangal तो आखिर किसेे ध्‍यान में रखकर Exam की तैयारी करें तो इस Video में Hindi Keyboard Layout को लेकर जो भी Confusion है वह हमने दूर करने की कोशिश की है
Font अक्षरों की बनावट को कहते हैं लेकिन टाइपिंग टेस्‍ट में Font से ज्‍यादा आपको गौर करना है Keyboard Layout पर क्‍योंकि परीक्षा कीबोर्ड लेआउट के आधार पर हाेती है, चलिये थोडा और जानते हैं Font तो हजारों और लाखों तरह के हो सकते हैं लेकिन Hindi Keyboard Layout मुख्‍य रूप से जो परीक्षाओं में आतेे हैं चार प्रकार के होते हैं – 

रेमिंग्टन टाइपराइटर हिंदी कीबोर्ड लेआउट – Remington (typewriter) Hindi Keyboard Layout 

जब परीक्षायेें टाइपराइटर पर ली जाती थीं और जो लोग अभी भी टाइपराइटर पर Hindi Typing की तैयारी कर रहें हैं यह वह रेमिंग्टन टाइपराइटर हिंदी कीबोर्ड लेआउट पर कर रहे हैं, इस लेआउट को कंप्‍यूटर पर टाइप करने के लिये Krutidev, Devlys Font को बनाया गया है, जिसमें कुछ शब्‍द Alt शार्टकट की के साथ बनाये जाते हैं, लेकिन Krutidev, Devlys Font  केवल देखने में Hindi Font हैं जब इनको किसी ईमेल या इंटरनेट पर इस्‍तेमाल किया जाता है तो यह काम नहीं करते हैं या मान लीजिये जिस कंप्‍यूटर ये Font नहीं हैंं उन कंप्‍यूटर में ये Font दिखाई नहीं देते हैं इस समस्‍या को दूर करने के लिये इसी कीबोर्ड लेआउट पर यूनिकोड Font को सेट किया गया और बनाया गया रेमिंग्टन गेल हिंदी कीबोर्ड लेआउट
यह भी पढें – 

रेमिंग्टन गेल हिंदी कीबोर्ड लेआउट – Remington (GAIL) Hindi Keyboard Layout 

रेमिंग्टन गेल हिंदी कीबोर्ड लेआउट के लिये यूनिकाेड फॉण्ट मंगल, उत्‍साह, उत्‍तरा और चंदस जैसे फॉण्ट को बनाया गया, यानि जब आप मंगल फांण्‍ट पर काम कर रहे है तो आप यूनिकोड पर ही टाइपिंग सीख रहें हैं ये दोनों एक ही हैं रेमिंग्टन गेल ले आऊट मे किसी भी अक्षर को आधा करने के लिए हलंत का उपयोग करना होता है जो शिफ्ट के साथ प्लस बटन दबाने से बनता है, इसमें Alt वाले शार्टकट की काम नहीं करते हैं

इन्स्क्रिप्ट-की बोर्ड लेे आउट (Inscript Hindi Keyboard Layout )

इनस्क्रिप्ट यानि इण्डियन स्क्रिप्ट से हिंदी के अलावा दूसरी भारतीय भाषाओं को कंप्यूटर पर टाइप करने के लिए सीडेक द्वारा विकसित किया गया है, इसे भारत सरकार द्वारा भारतीय लिपियों के लिये मानक के रूप में स्‍वीकार किया गया है,  इनस्क्रिप्ट कीबोर्ड हर आपरेटिंग सिस्टम में मौजूद होता चाहे वह विंडोज हो या लिनक्स हो, यहां तक कि मोबाइल में भी, इसे इंस्‍टॉल करने की जरूरत नहीं होती है, कुछ परीक्षओं में इन्स्क्रिप्ट-की बोर्ड लेे आउट पर भी परीक्षा ली जाती है यह भी यूनिकोड पर ही आधारित है 
तो सबसे पहले किसी भी टाइपिंग परीक्षा का फार्म भरते समय उसकाे ध्‍यान से पढें कि उसमें किस कीबोर्ड लेआउट पर टाइपिंग मॉगी गयी है और उसी की तैयारी करें ताकि आपका समय बर्बाद न हो 
Tag – remington gail keyboard, mangal hindi font keyboard free download, inscript keyboard, mangal font keyboard layout pdf, hindi typing keyboard kruti dev chart pdf, hindi typing keyboard chart photo, mangal font keyboard shortcut, hindi typing keyboard chart download, Learn Hindi Typing, Keyboard Layout for Typing Hindi Unicode Using Krutidev Font Layout

Leave a Comment

Close Subscribe Card