Excel में change case और round figure कैसे करें

Excel में वैसे ताे बहुत Formula हैं लेकिन कुछ Excel Formula एेसे हैं जो बहुत छोटे और बहुत काम के हाेते हैं ऐसे ही दो Formula हैं Change Case और Round Figure, Change Case से तो आप ms word में मिल चुके हैं जहां Text को 5 तरह से Change Case किया जाता है Sentence case, lowercase, UPPERCASE, Capitalize Each Word और tOGGLE cASE तो आईये जानते हैं Excel में change case और round figure कैसे करें 

अगर आप हिंदी में और भी तकनीकी जानकारी प्राप्‍त करना चाहते हैं तो यूट्यूब पर माय बिग गाइड यूट्यूब चैनल को सबस्‍क्राइब करें और पाते रहें डेली अपडेट –  

How to change the case of text in Excel

  • Excel में change case करने के लिये आपकाे जिस भी सेल में लिखे Text को UPPERCASE में convert करना है उसके सामने वाले सेल में यह Formula टाइप कीजिये – 
  • =upper(सेल का नाम)
  • मान लीजिये आपने A1 सेल में mybigguide टाइप किया है और इसे आप UPPERCASE में convert करना चाह रहें हैं तो आपको टाइप करना हाेगा 
  • =upper(A1) 
  • इसी प्रकार Excel में Text को lowercase में convert करने के लिये आपको यह Formula टाइप करना होगा
  • =lower(सेल का नाम)
  • =lower(A1)

How to Round Figures in Excel

  • मान लीजिये आपके पास A1 सेल में 25.75 फिगर है और आप इसे Round Figures में कनवर्ट करना चाहते हैं तो इसके लिये आपको Formula टाइप करना होगा
  • =Round(A1,0)
  • ऐसा करने से जो दशमलव के बाद के अंक हैं यदि वह 50 से कम हैं तो यह Result आयेगा 25 और 50 से अधिक हैं तो Result आयेगा 26 
Tag – How to round a range of cells in Excel, how to use round function in excel with formula, Ways to Change from Lowercase to Uppercase in Excel

Leave a Comment

Close Subscribe Card